Self Immolation: मुस्लिम दंपति ने कर्नाटक विधानसभा के बाहर आत्मदाह का किया प्रयास

Family Self Immolation Attempt:एक बैंक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाले एक मुस्लिम दंपति के आत्मदाह के प्रयास को कर्नाटक पुलिस ने विफल कर दिया है।

एक मुस्लिम दंपति के आत्मदाह के प्रयास को कर्नाटक पुलिस ने विफल कर दिया

Self Immolation in Karnataka: कर्नाटक पुलिस ने बुधवार को विधान सौध के सामने एक बैंक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाले एक मुस्लिम दंपति के आत्मदाह के प्रयास को विफल कर दिया।दंपति की पहचान जे.जे. नगर निवासी 48 वर्षीय शाहिस्ता बानो और उसके पति मोहम्मद मुनेयद उल्ला के रूप में हुई है। उन्होंने दावा किया कि बेंगलुरु सहकारी बैंक ने उन्हें धोखा दिया है और आवास, मुज़ाराई और वक्फ मंत्री ज़मीर अहमद खान तक पहुंचने के उनके प्रयास व्यर्थ गए।

दंपति अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पर आए थे। मीडिया को बयान देने के बाद, दंपति ने अचानक केरोसिन से भरी बोतलें निकालीं और अपने ऊपर उड़ेल लिया।इससे पहले कि वे आगे कुछ करते, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़कर हिरासत में ले लिया।

'बैंक ने उसके परिवार के साथ धोखाधड़ी की है'

शाहिस्ता ने आरोप लगाया कि बैंक ने उसके परिवार के साथ धोखाधड़ी की है। बैंक ने उनकी तीन करोड़ रुपये की बिल्डिंग को महज 1.41 करोड़ रुपये में नीलाम कर दिया था। उसने कहा, 'हमें न्याय चाहिए। बैंक प्रबंधन कोई जवाब नहीं दे रहा है। दो साल से हम ज़मीर अहमद खान से मिल रहे हैं, हमें न्याय नहीं मिला।'

End Of Feed