कुनो राष्ट्रीय पार्क में मादा चीता ‘दक्षा’ की मौत, 40 दिनों में तीसरे चीते की गई जान

इससे पहले 23 अप्रैल को 'उदय' (Cheetah Uday) नाम के चीते की मौत हो गई थी। उसे दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था।

कूनो पार्क में चीता की मौत

Cheetah Died in Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय पार्क में मादा चीता ‘दक्षा’ की मौत हो गई है। वन अधिकारी ने कहा कि करीब 40 दिनों में तीसरे चीते की मौत हुई है। मार्च और अप्रैल में दो चीतों की मौत हो चुकी है।

चीता पुनर्स्थापन परियोजना के तहत सितंबर 2022 में नामीबिया से आठ चीतों और इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के केएनपी में स्थानांतरित किया गया था। इन 20 चीतों में से तीन चीतों की मौत हो गई है, जिससे इनकी संख्या घटकर 17 रह गई है।

End Of Feed