होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Reactions on Rahul Speech: लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर छिड़ा संग्राम, योगी से लेकर जेपी नड्डा तक सबने ऐसे जताया विरोध

Reactions on Rahul Gandhi Speech: लोकसभा में 1 जुलाई को राहुल गांधी के बयान पर बवाल मचा हुआ है, बीजेपी के कई सांसदों और मंत्रियों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विरोध जताया है।

reactions on rahul gandhi speechreactions on rahul gandhi speechreactions on rahul gandhi speech

लोकसभा में राहुल गांधी के बयान पर मचा है बवाल

लोकसभा में नेता विपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर संग्राम छिड़ गया। राहुल ने धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान राहुल ने हर धर्म का हवाला देते हुए बीजेपी, आरएसएस को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वही सबसे अधिक हिंसा करते हैं। राहुल के इसी बयान पर सदन में संग्राम छिड़ा गया और खुद प्रधानमंत्री मोदी अपनी सीट से उठ खड़े हुए कहा कि ये एक गंभीर विषय है और पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गलत है।

राहुल ने कहा, मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने कभी किसी पर हमला नहीं किया। इसका कारण है कि हिंदुस्तान अहिंसा का देश है, यह डरता नहीं है। हमारे महापुरुषों ने संदेश दिया कि डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं- डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत करते हैं। आप हिंदू हैं ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए।

देखें राहुल गांधी के बयान पर नेताओं के कैसे रहे रिएक्शन्स-

End Of Feed