महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
Mahakumbh 2025: महाकुंभ ने अपनी भव्यता और दिव्यता से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अलग-अलग राज्यों से तो तीर्थयात्री प्रयागराज पहुंच ही रहे हैं, लेकिन रूस, अमेरिका, स्पेन समेत दुनिया के कई अन्य देशों के नागरिक भी यहां पर 'अमृत स्नान' करने पहुंचे हैं और लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है।
महाकुंभ 2025 (फोटो साभार: @MahaKumbh_2025)
Mahakumbh 2025: महाकुंभ ने अपनी भव्यता और दिव्यता से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। रूस, अमेरिका, स्पेन सहित दुनिया के कई देशों के लोगों ने 'अमृत स्नान' किया। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इन तमाम लोगों के ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्थाएं भी की हैं और यह हम नहीं, बल्कि महाकुंभ में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु बता रहे हैं।
टाइम्स नाऊ नवभारत की टीम प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को कवर करने पहुंची, जहां पर संवाददाता मुनीष देवगन ने रैन बसेरा में कड़ाकड़ाती ठंड में रात गुजार रहे तीर्थ यात्रियों से बात की। इस दौरान रैन बसेरा में मौजूद एक विदेशी नागरिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और एकोमोडेशन (रुकने की जगह) को एकदम परफेक्ट बताया।
रैन बसेरा की उत्तम व्यवस्था
बिहार के बक्सर से आए एक तीर्थयात्री ने बताया कि गंगा स्नान से लेकर ठहरने तक की बढ़िया व्यवस्था है। रैन बसेरा में मोबाइल चार्जिंग की भी व्यवस्था की गई है। एक अन्य तीर्थयात्री ने कहा कि हम लोग फोन से लोगों को बता रहे हैं कि यहां पर बहुत बढ़िया व्यवस्था है। हम लोग सोच रहे थे कि यहां पर लेटने इत्यादि कि व्यवस्था होगी या नहीं? लेकिन जब यहां पहुंचे और देखा तो हमने फोन करके सभी को जानकारी दी। यहां की व्यवस्थाओं के लिए हम 100 के 100 नंबर दे रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Caste Survey: 'नीतीश सरकार का जाति सर्वेक्षण बिहार के लोगों को मूर्ख बनाने के लिए, राहुल गांधी का आरोप
J&K में रहस्यमयी बीमारी को लेकर डर के साए में जी रहे लोग; बोले- पहले कभी इतना नहीं डरे...
Saif Ali Stabbing: सैफ अली खान पर हमला मामले में रेलवे पुलिस ने मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया संदिग्ध
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited