एक ऐसा घर जिसका किचन महाराष्ट्र में, तो दूसरे कमरे हैं तेलांगना में; जानिए कैसा है दो राज्यों में फैला यह अनूठा घर
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक ऐसा घर है जिसके कुछ कमरे महाराष्ट्र में हैं तो कुछ कमरे तेलांगना में हैं। इस घर के मालिक का कहना है कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं हुई बल्कि वो दोनों राज्यों की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
दो राज्यों में फैला है यह अनूठा घर
Maharashtra News: एक तरफ महाराष्ट्र और कर्नाटक (Karnataka) के बीच सीमा विवाद (Border Dispute) का मसला केंद्र तक पहुंचा चुका है और दोनों राज्यों के नेता गृह मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक घर दो राज्यों में फैला हुआ है। महाराष्ट्र के चंद्रपुर के महाराजगुड़ा गांव में एक घर दो राज्यों - तेलंगाना और महाराष्ट्र में फैला हुआ है। दो राज्यों में फैले इस घर की हर तरफ चर्चा हो रही है। घर के चार कमरे तेलांगना में हैं तो चार महाराष्ट्र में हैं।
दो राज्यों का मिलता है लाभहालांकि, राज्य के नेताओं के विपरीत, घर के मालिक को इससे कोई समस्या नहीं है क्योंकि उसे दोनों राज्यों का सर्वोत्तम लाभ मिल रहा है। मालिक उत्तम पवार ने कहा कि उनके घर में आठ कमरे हैं, जिनमें से चार तेलंगाना में हैं जबकि बाकी महाराष्ट्र में हैं। इस घर के बारे में बताते हुए पवार कहते हैं: 'हम लगभग 12-13 लोग इस घर में रहते हैं। तेलंगाना में मेरी रसोई हैं और बैठक रूम महाराष्ट्र में है।"
पवार बताते हैं, 'जब 1969 में सीमा का सर्वेक्षण किया गया था, तो हमें बताया गया था कि हमारा आधा घर महाराष्ट्र में है जबकि दूसरा आधा तेलंगाना में है। हमें कोई परेशानी नहीं हुई है। हम दोनों राज्यों की ग्राम पंचायतों के लिए करों का भुगतान कर रहे हैं और तेलंगाना सरकार की योजनाओं के तहत अधिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं।'
विदेश में हैं ऐसे घरइसी तरह का एक घर नागालैंड के मोन जिले के लोंगवा गांव में है जहां एक गांव के मुखिया अंग का घर आधा भारत में है जबकि दूसरा हिस्सा म्यांमार में है जोअंतरराष्ट्रीय सीमा से होकर गुजरता है। लोंगवा के ग्रामीण दोहरी नागरिकता रखते हैं और दोनों देशों में स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं। नीदरलैंड और बेल्जियम सीमा पर एक ऐसा ही घर है जो बेल्जियम और नीदरलैंड की सीमा पर बना है। इसमें दो डोरबेल हैं, एक नीदरलैंड की ओर और दूसरी बेल्जियम की तरफ है। हालांकि, यह इस इलाके का एकमात्र घर नहीं है। कई दुकानें, कैफे और रेस्तरां हैं, जो नीदरलैंड और बेल्जियम के बीच आते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, साथ में केरल के सांसद भी, वायनाड के लिए की ये डिमांड
क्या संसद में गूंजेगा गोवा के 'कैश फॉर जॉब स्कैम' का मुद्दा? संजय सिंह का बड़ा आरोप- CM प्रमोद सावंत की पत्नी भी इसमें शामिल
Golden Temple के बाहर सुखबीर बादल पर गोली चलाने का कोशिश, देखिए इस केस के कई 'अनसुने पहलू'-Video
Assam Beef Ban: असम में होटलों, रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस परोसने और खाने पर बैन, सीएम हिमंता का ऐलान
'राहुल गांधी सदन में क्यों नहीं हैं?', LoP की लोकसभा में गैमौजूदगी पर कार्यवाहक स्पीकर ने उठाए सवाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited