Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड में तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ भूस्खलन, देखें ये Video

Uttarakhand Landslide News:उत्तराखंड में तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरबाधार में सोमवार को भूस्खलन हुआ, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

Uttarakhand Landslide Latest News: उत्तराखंड से भूस्खलन ( Landslide) की खबर सामने आई है, इस बार ये उत्तराखंड के तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरबाधार में सामने आया है, भूस्खलन की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, वहीं प्रशासन इस खबर के बाद से अलर्ट मोड में है।

पिथौरागढ़ जिले में धारचूला को चीन सीमा से जोड़ने वाली सड़क में गरबाधार में ये भयंकर भूस्खलन हुआ है, बताते हैं कि पिछले चार दिनों से गरबाधार में सड़क पर भूस्खलन होने के कारण बंद थी, सीमा सड़क संगठन के द्वारा इसको खोलने की कोशिश की जा रही थी, सोमवार को सड़क खोल दी गई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही यहां पर भयंकर भूस्खलन हो गया।

हाईवे पर मलबा आने से तवाघाट-लिपुलेख मोटर मार्ग बंद हो गया

End Of Feed