Suicide Attempt: संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की, मचा हड़कंप

नई दिल्ली में 25 दिसंबर को संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की, इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, जिस शख्स ने खुद को आग लगाई है वह बुरी तरह झुलस गया है।

संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की

नई दिल्ली में 25 दिसंबर यानी बुधवार को संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की। इस घटना के बाद मौके पर हडकंप मच गया। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और जांच में जुटी है, जानकारी जुटाई जा रही है कि उसने ऐसा क्यों किया इसके पीछे की वजह क्या है।

घटना के बाद संसद भवन के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी गई है, जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मौके पर पेट्रोल भी मिला है हालांकि उसने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।

मौके से पेट्रोल बरामद हुआ है

मौके से पेट्रोल बरामद हुआ है, जिससे लग रहा है कि इस घटना को पहले से प्लॉन करके अंजाम दिया गया फोरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है वहीं आत्मदाह करने वाले शख्स को गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

End Of Feed