Suicide Attempt: संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की, मचा हड़कंप
नई दिल्ली में 25 दिसंबर को संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की, इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, जिस शख्स ने खुद को आग लगाई है वह बुरी तरह झुलस गया है।
संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की
नई दिल्ली में 25 दिसंबर यानी बुधवार को संसद भवन के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की। इस घटना के बाद मौके पर हडकंप मच गया। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और जांच में जुटी है, जानकारी जुटाई जा रही है कि उसने ऐसा क्यों किया इसके पीछे की वजह क्या है।
घटना के बाद संसद भवन के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दी गई है, जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मौके पर पेट्रोल भी मिला है हालांकि उसने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।
मौके से पेट्रोल बरामद हुआ है
मौके से पेट्रोल बरामद हुआ है, जिससे लग रहा है कि इस घटना को पहले से प्लॉन करके अंजाम दिया गया फोरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है वहीं आत्मदाह करने वाले शख्स को गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में अस्पताल ले जाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Jhunjhunu में चौका देने वाली घटना, कार को आग लगाने के बाद बुजुर्ग ने किया आत्मदाह, जांच में जुटी पुलिस
आत्मदाह के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है
पुलिस ने बताया कि फिलहाल आत्मदाह के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस शख्स ने रेल भवन के पास आग लगाई और फिर संसद की ओर दौड़ा वहीं गिर पड़ा। घटनास्थल से दो पन्ने का अधजला नोट मिला है जिसे पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है।
वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि 'आज उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले जितेंद्र नामक व्यक्ति ने रेल भवन के गोल चक्कर में खुद को आग लगा ली। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ सिविल लोगों के साथ मिलकर आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। हम समझ सकते हैं कि मामला बागपत में आपसी रंजिश का है, आगे की जांच जारी है'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited