Jammu Kashmir: आतंकियों ने फिर बनाया गैर-कश्मीरी को निशाना, यूपी के श्रमिक को मारी गोली

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा त्राल में आज सुबह यूपी के श्रमिक प्रीतम सिंह को आतंकवादियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कश्मीर में आतंकी हमला (File Photo)

Terrorist Attack in Tral: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाया। आतंकियों ने त्राल में यूपी के एक श्रमिक को गोली मार दी। हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है और अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है। सोनमर्ग के बाद दक्षिण कश्मीर में प्रवासी मजदूरों पर आतंकी हमले की ये दूसरी घटना है।

अस्पताल में इलाज जारी

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा त्राल में आज सुबह यूपी के श्रमिक को आतंकवादियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि बटागुंड गांव में आतंकवादियों ने बिजनौर के रहने वाले शुभम कुमार पर गोली चलाई जिसमें वह घायल हो गया। उन्होंने बताया कि कुमार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान जारी है। पिछले एक हफ्ते में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है।

गांदरबल में डॉक्टर सहित 7 की हत्या

बता दें कि रविवार 20 अक्टूबर को आतंकियों ने गांदरबल जिले के गुंड में एक निर्माणाधीन सुरंग में हमला कर कश्मीर के एक डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूरों समेत सात लोगों की जान ले ली थी। हमल में पांच लोग घायल हु थे। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार को इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन आतंकी नहीं मिले।

End Of Feed