Kanwar Yatra 2024: 'एक नयी नाम पट्टिका पर लिखा जाए- सौहार्दमेव जयते', सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी सलाह

Kanwar Yatra 2024: उच्चतम न्यायालय ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित भोजनालयों पर उनके मालिकों के नाम प्रदर्शित करने संबंधी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर अंतरिम रोक लगा दी।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

Kanwar Yatra Route 2024: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले भोजनालयों पर उनके मालिकों के नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर उच्चतम न्यायालय की ओर से सोमवार को अंतरिम रोक लगाये जाने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एक नयी नाम पट्टिका पर 'सौहार्दमेव जयते' लिखा जाना चाहिये।

यादव ने उच्चतम न्यायालय का आदेश आने के बाद सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'एक नयी नाम पट्टिका पर लिखा जाए : सौहार्दमेव जयते।' न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एस. वी. एन. भट्टी की पीठ ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश सरकारों को नोटिस जारी किया और उनसे निर्देश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जवाब देने को कहा।

शीर्ष अदालत ने राज्य सरकारों के निर्देश को चुनौती देने वाली गैर सरकारी संगठन 'एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स', सांसद एवं तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा और अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया।अदालत मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को करेगी।

End Of Feed