DJ साउंड से गई नवजात बच्चे की जान, अब गांव में नहीं बजेगा डीजे, हरियाणा में खाप पंचायत का फैसला-Video

Haryana's DJ Sound New Born Baby Death: हरियाणा के बेरी के एक घर में डीजे की साउंड से गई नवजात की जान चली गई, इस दर्दनाक घटना के बाद अब 16 गांव में कभी डीजे नहीं बजेगा, खाप पंचायत ने ये फैसला लिया है।

Haryana's DJ Sound Ban: हरियाणा के बेरी के एक घर में बेटे के जन्म दसोटन पार्टी में डीजे लगाया गया। डीजे की आवाज से नवजात ने प्राण त्याग दिए इसी तरह डीजे पर नाचने के दौरान युवाओं में झगड़ा हुआ तो गोली सीने में उतार दी मांगावास के युवक की मौत हो गई। इस तरह भविष्य में नशा और डीजे के कारण नुकसान ना हो उसके लिए कादयान खाप ने मुहिम चला दी है। कादयान खाप गांव गांव जाकर लोगों से सम्पर्क कर रही है।

हरियाणा बेरी के वजीरपुर गांव में एक ज्वलंत मुद्दे को लेकर खाप पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें काद‌यान खाप के प्रधान राजपाल की अध्यक्षता में गांव मांगावास व वजीरपुर में खाप पंचायत द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए कि खुशी के मौके पर लोग डीजे बजवाते हैं जिसमें डीजे की साउंड इतनी अधिक होती है जो बच्चों से लेकर बड़ों के दिल पर आघात पहुंचती है।

जैसे ही DJ बजा नवजात ने अपने प्राण त्याग दिए

ताजा उदाहरण वजीरपुर गांव के एक घर में लड़का पैदा होने की खुशी में डीजे बजाया गया था जैसे ही डीजे बजा नवजात ने अपने प्राण त्याग दिए यही नहीं डीजे पर आए दिन दंगे फसाद होते हैं गोलियां चलती हैं और खुशी के मौके मातम में बदल जाते हैं।

End Of Feed