गलती से पाकिस्तान गए शख्स की हुई वतन वापसी, बताया क्या अत्याचार हुआ उसके साथ-Video

दो साल पहले भूलवश अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके पाकिस्तान गए सीमावर्ती बाड़मेर क्षेत्र के युवक गेमराराम मेघवाल की रिहाई और सुरक्षित भारत वापसी सुनिश्चित होने के बाद उसे भारत पाकिस्तान वाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया था।

करीब 28 माह के बाद भारत के गेमराराम की वतन वापसी हो गई है, पाकिस्तान की जेल से रिहाई के बाद शनिवार को गेमराराम को बाड़मेर लाया गया, दरअसल नवम्बर 2020 को गेमराराम अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, परिजनों के डर के कारण गेमराराम भारत की अंतरराष्ट्रीय तारबंदी पारकर पाकिस्तान चला गया गया था इसके बाद से ही लगातार गेमराराम के वतन वापसी की गुहार लगा रहे थे।

ऐसे में करीब 28 माह बाद गेमराराम की वतन वापसी हो गई है, भारत मे प्रवेश करते ही गेमराराम को बीजराड़ पुलिस पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर बाड़मेर लायी है।

पुलिस कस्टडी में रो रहा गेमराराम बोला -पाकिस्तान में बहुत ज्यादती होती है, 6 महीने तक उससे बहुत कड़ी पूछताछ की गई, उल्टा लटका कर मारा गया और खाना भी नहीं दिया जाता था, उसने कहा कि वहां करीब 700 कैदी हैं उन्हें बचा लो...

End Of Feed