तेज रफ्तार ट्रक ने कार और ट्रक को मारी टक्कर, ड्राइवर की जलकर दर्दनाक मौत-Video

road accident on jhansi kanpur highway:झांसी कानपुर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई।

झांसी कानपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर मारते हुए दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक से जाकर भिड़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रक में तेज आग की लपटे निकलने लगीं। आग मैं जलकर ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई।

ट्रक की टक्कर की चपेट में आई हुई कार उरई के जेलर की बताई जा रही है। कार में जेलर सहित कांस्टेबल मौजूद थे,पुलिस के अनुसार जेलर व कांस्टेबल मामूली रूप से घायल हैं।

मौके पर दमकल की गाड़ी व पुलिस बल मौजूद था जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

End Of Feed