Slap Viral Video: स्पाइसजेट की महिला स्टाफ ने जयपुर एयरपोर्ट पर CISF जवान को जड़ दिया थप्पड़

जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच को लेकर हुई बहस में स्पाइसजेट कर्मचारी ने सीआईएसएफ जवान को थप्पड़ मार दिया, इस घटना का वीडियो सामने आया है।

सीआईएसएफ कर्मी को थप्पड़

जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है, पुलिस और सीआईएसएफ अधिकारियों ने बताया कि स्पाइसजेट की एक कर्मचारी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। उसने सुरक्षा जांच को लेकर हुई बहस में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एक जवान को कथित तौर पर थप्पड़ मारा।

उन्होंने बताया कि एयरलाइन की फूड सुपरवाइजर अनुराधा रानी सुबह करीब 4 बजे अन्य कर्मचारियों के साथ 'वाहन गेट' से एयरपोर्ट में प्रवेश कर रही थीं, तभी सहायक उपनिरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने उन्हें रोक दिया क्योंकि उनके पास उस गेट का उपयोग करने की वैध अनुमति नहीं थी।

End Of Feed