रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को मिला धमकी भरा ईमेल, RBI को बम से उड़ाने की धमकी, मामला दर्ज

भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

Reserve Bank of India

आरबीआई को धमकी

Threatening Email To RBI: देश में ईमेल से धमकियों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। अब भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एक धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जोन 1 डीसीपी, मुंबई पुलिस ने बताया कि ईमेल रूसी भाषा में है, जिसमें बैंक को उड़ाने की धमकी दी गई है। माता रमाबाई मार्ग (एमआरए मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

बम धमकियों का सिलसिला

बता दें कि पिछले साल 23 दिसंबर को भी आरबीआई को को बम की धमकी भरा ईमेल मिला था। इस ईमेल में तत्कालीन गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई थी। वहीं, आज दिल्ली के 6 स्कूलों को भी बम की धमकी मिली जिससे अफरातफरी फैल गई। साल भर से स्कूलों, हवाई जहाज व अन्य संस्थानों को धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। अधिकतर ईमेल देश के बाहर से आ रहे हैं जिसके कारण पुलिस के लिए आरोपियों का पता लगाना भी संभव नहीं हो पा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited