अद्भुत मिसाल कायम की है- उत्तराखंड सुरंग से मजदूरों के सुरक्षित बाहर आने पर बोले PM Modi

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है।

उत्तराखंड सुरंग से मजदूरों के सुरक्षित बाहर आने पर पीएम मोदी ने बचाव कर्मियों का किया धन्यवाद

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फंसे सभी 41 मजदूर सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए हैं। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने बचाव दल को बधाई देते हुए कहा कि एक अद्भुत मिसाल कायम हुई है।

पीएम मोदी का ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

End Of Feed