हुबली में PM मोदी की सुरक्षा में चूक, माला पहनाने प्रधानमंत्री के करीब पहुंचा शख्स

PM Modi security breach : कर्नाटक के हुबली में रोड शो कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। रोड शो के दौरान एक शख्स प्रधानमंत्री की कार तक पहुंच गया और उन्हें माला पहनाया। पीएम मोदी के साथ चल रहे एसपीजी के जवान उस व्यक्ति को पकड़कर दूर ले गया।

PM Modi security breach : कर्नाटक के हुबली में गुरुवार को रोड शो कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई। रोड शो के दौरान एक शख्स प्रधानमंत्री की कार तक पहुंच गया, बताते हैं कि शख्स प्रधानमंत्री तक फूलों की माला पहुंचाना चाहता था, इसके लिए उसने बिना सोचे समझे एसपीजी का घेरा तक तोड़ दिया और पीएम मोदी तक पहुंच गया, इसे देखते ही एसपीजी कमांडो हरकत में आए और पीएम मोदी के साथ चल रहे एसपीजी का जवान उस व्यक्ति को पकड़कर दूर ले गया।

गौर हो कि पीएम मोदी कर्नाटक के हुबली में अपनी कार से एक रोड शो में हिस्सा ले रहे थे, इस दौरान प्रधानमंत्री कार का दरवाजा खोलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। वहीं उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा की तरह एसपीजी का घेरा साथ चल रहा था, जो इस शख्स की हरकत के बाद तुरंत ही एक्टिव हो गया।

वहीं इस इस घटना पर हुबली के पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा में सेंधमारी से इनकार किया है और उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है।

End Of Feed