आज का मौसम, 06 July 2024 Highlight: बिहार में झमाझम बरसेंगे मेघ, यूपी के 51 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; जानें आपके शहर में मौसम का हाल
मानसून अपडेट्स
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 06 July 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं यूपी और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के 51 जिलों में और बिहार के 32 जिलों में आज भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश हो रही है। इसके अलावा अन्य शहरों में मौसम के हाल इस प्रकार हैं -
उत्तराखंड में आज और कल भारी बारिश के आसरा
उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने 6 और 7 जुलाई को ज्यातार हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इन दिनों घर से न निकलने और नदी, नालों और झरनों से दूर रहने की सलाह दी है।रास्जथान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है। शुक्रवार को कई जगहों पर तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को भी कई जिलों में भारी बारिश होगी। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटउत्तराखंड के 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, और उधम सिंह नगर भारी बारिश के रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पौड़ी गढ़वाल, चमोली, तेहरी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम और बालटाल से हर दिन 52 दिनों की अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना किया जाता है। लेकिन भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा को कुछ समय के स्थगित किया गया है। बताया जा रहा है कि पवित्र गुफा और आस-पास के रास्तों फिसलन भरे हैं।MP Weather: मध्य प्रदेश में बारिश
मध्य प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, सागर, दतिया, गुना, अशोकनगर, विदिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है।झारखंड के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने झारखंड के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गढ़वा,पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज शामिल है।यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम केंद्र, लखनऊ की रिपोर्ट के अनुसार, 30 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मुजफ्फरनगर, ज्योतिबाफुले नगर, बदायूं, मेरठ, महामायानगर, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कांशीराम नगर, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और गाजीपुर शामिल हैं।Delhi Rain: 7 दिनों तक बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अगले सात दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। इससे मौसम सुहावना बना रहेगा और और उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।UP Rain Alert: 51 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र, लखनऊ की रिपोर्ट के अनुसार, आज यूपी के 10 या 15 जिलों में नहीं, बल्कि 51 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, तो वहीं अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोरखपुर, मथुरा व अन्य जिले शामिल हैं।Bihar Rain: 1 में ऑरेंज और 31 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारीBihar Rain: 1 में ऑरेंज और 31 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिहार के 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें किशनगंज में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। पटना, बेगूसराय, समस्तीपुर समेत अन्य 31 जिलों में ये बारिश, आंधी और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।Gurugram: गुरुग्राम में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज हरियाणा के गुरुग्राम जिले में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। गुरुग्राम में बारिश के बाद से तापमान कूल-कूल बना हुआ है। आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम 32 डिग्री रह सकता है।Noida: नोएडा में हल्की बारिश की संभावना
आईएमडी की रिपोर्ट के के अनुसार, आज गौतमबुद्ध नगर में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान शहर में हवाएं भी चलेंगी, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।संभल से सपा सांसद बर्क के घर पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'! प्रशासन ने जारी किया नोटिस, हिंसा भड़काने का था आरोप
मुंबई और कोच्चि जाने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने घेरा, रुक-रुक कर गोलीबारी
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited