आज का मौसम, 07 July 2024 Highlights: उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट, बिहार के खतरे के निशान पर पहुंची कई नदियां
मानसून अपडेट्स
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 07 July 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज पूरे उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश कई इलाकों में अपने साथ तबाही भी लाई है। कहीं बिजली गिरने की संभावना है तो वहीं कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है। इस बीच यूपी के 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य शहरों में मौसम के हाल इस प्रकार हैं -
भारी बारिश से बिहार के कई नदियां खतरे के स्तर पर पहुंची
बिहार के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान लगातार बारिश से कोसी, महानंदा, बागमती, गंडक, कमला बलान और कमला सहित अन्य प्रमुख नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। जल संसाधन विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। इसमें कहा गया है कि कई स्थानों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जबकि कुछ स्थानों पर वे चेतावनी के स्तर पर पहुंच गई हैं। बागमती नदी का जल स्तर सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, औराई, सुप्पी और अन्य आसपास के क्षेत्रों में खतरे के निशान पर पहुंच गया है। रविवार सुबह आठ बजे सीतामढ़ी और सुप्पी में बागमती नदी का जलस्तर 71.16 मीटर था, जो खतरे के निशान से 0.16 मीटर ऊपर है।’’राजस्थान के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश
पूर्वी राजस्थान में पिछले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। जयपुर मौसम केंद्र के प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस दौरान चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, करोली, जयपुर और डूंगरपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी एवं अत्यधिक भारी वर्षा हुई। उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश करोली के सुरोठ में (137 मिलीमीटर) और पश्चिमी राजस्थान में चूरू के तारानगर में (141 मिलीमीटर) दर्ज की गई है। चूरू के सिद्धमुख में 122 मिमी, करौली के श्री महावीर जी में 116 मिमी, चूरू के राजगढ में 106 मिमी, जयपुर तहसील में 98 मिमी, हनुमानगढ के संगरिया में 97 मिमी, डूंगरपुर के देवल में 90 मिमी और अन्य कुछ स्थानों पर 83 मिमी से लेकर 65 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।भारी बारिश के कारण मुंबई उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कसारा और टिटवाला स्टेशन के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं भारी बारिश और एक पेड़ गिरने के कारण रविवार सुबह बाधित हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे भारी बारिश के कारण आटगांव और तानशेट स्टेशन के बीच पटरियों पर मिट्टी आ गई और वाशिंद स्टेशन के पास एक पेड़ गिरने से पटरियां अवरुद्ध हो गईं, जिससे कल्याण-कसारा मार्ग पर रेल यातायात अवरूद्ध हो गया।ठाणे में बारिश के कारण जलमग्न हुआ रिसॉर्ट
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश के कारण जलमग्न हुए एक रिसॉर्ट में फंसे 49 लोगों को रविवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम ने शाहपुर क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट में फंसे लोगों को बचाने के लिए नावों और 'लाइफ जैकेट' का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि मानसून के मद्देनजर एनडीआरएफ के दलों को मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई, ठाणे, पालघर, सातारा, सांगली, कोल्हापुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में एनडीआरएफ के 13 दलों को तैनात किया गया है।राजस्थान के 4 जिलों में भारी बारिश के आसार
राजस्थान में बारिश के दौर चल रहा है। वहीं कई इलाकों में बारिश का असर अब कमजोर पड़ा रहा है। वहीं विभाग ने आज 7 जुलाई को जयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर में भारी बारिश के आसार जताएं हैं और यलों अलर्ट जारी किया है।दिल्ली में हल्की बारिश के आसार
राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।हरियाणा में बारिश का यलो अलर्ट
हरियाणा में हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। यहां हो रही बारिश से कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज रविवार 7 जुलाई को भी कई जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं, जिसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटबिहार के इन जिलों में आज तड़क-गरज के साथ बारिश के आसार
बिहार मॉनसून का दौर जारी है। कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज 7 जुलाई को भी भारी बारिश के आसार हैं। आज बिाहर के मधुबनी, अररिया, सुपौल, कटिहार और किशनगंज में तड़क के साथ बारिश होगी।भारी बारिश के कारण चार धाम यात्रा रद्द
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में लैंडस्लाइड भी हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए चार धाम की यात्रा को मौसम सही होने तक स्थगित किया गया है।गाजियाबाद में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना
मौसम विभाग ने आज गाजियाबाद में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। शहर में धूप खिली हुई है और हवाएं चल रही है। दोपहर या शाम तक में बूंदाबांदी और बारिश की संभावना है।मुरादाबाद में भारी बारिश के बाद जलजमाव
#WATCH | Moradabad, UP: A resident says, "This is Bholanath Colony... Tenants are shifting from this place due to the waterlogging issue..." https://t.co/rQakocFaRH pic.twitter.com/82SkTavyWs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 7, 2024
राजस्थान में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जयपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, सीकर और नागौर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरन तेज हवाओं के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर
हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में 150 सड़कें सुरक्षा के लिहाज से बंद की गई है। सबसे अधिक सड़कें मंडी जिले में बंद की गई हैं।हल्द्वानी में भारी बारिश के चलते बाढ़ का खतरा
मौसम विभाग ने नैनीताल के हल्द्वानी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। दोनों क्षेत्रों में शनिवार से हो रही बारिश के बीच नदी किनारे रह रहे लोगों को पुलिस ने निकालना शुरू किया गया है। साथ ही आसपास के प्रभावित क्षेत्रों पर लोगों को आवश्यक न होने पर यात्रा से बचने के लिए कहा गया।दिल्ली में बारिश की संभावना
दिल्ली में मौसम विभाग ने 7 जुलाई से 12 जुलाई तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। दिल्ली के कई इलाकों में बीते दिनों हल्की बारिश दर्ज की गई थी। दिल्ली के लोग अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।उत्तराखंड में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट
पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 13 के 13 जिलों में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं 8 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आंधी और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है।बिहार में मानसून मेहरबान
बिहार में मानसून मेहरबान नजर आ रहा है। बिहार के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने खगड़िया, मुंगेर, जुमई, बांका और भागलपुर को छोड़कर पूरे बिहार में आंधी, बिजली और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।UP के 24 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून की शुरुआत से ही लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने रविवार को बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत,शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।झारखंड में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने झारखंड के 24 जिलों में भारी आंधी-तूफान, आकाशीय बिजली और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।MP में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उसके अलावा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है और कई हिस्सों में आंधी-वज्रपात और बारिश की बौछार का येलो अलर्ट जारी किया गया है।कांग्रेस ने सर्वदलीय बैठक में उठाई मांग- संसद में अडानी मुद्दे पर हो चर्चा; जानें किसने क्या कहा
Parliament Winter Session: संसद सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, जोरदार हंगामे के आसार; ये बिल किए जा सकते हैं पेश
दिल्ली में लगेगा युवा विचारों का महाकुंभ, NCC दिवस की शुभकामनाएं; मन की बात में पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बातें
महाराष्ट्र के विदर्भ में सब पर भारी ‘भाजपा’, जानें कैसे 29 से 34 सीटों तक पहुंची भगवा ब्रिगेड
कौन हैं कैलाश मकवाना? जो बनाए गए मध्य प्रदेश के नए डीजीपी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited