आज का मौसम, 08 July 2024 Highlight: गोवा में मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न, नैनीताल में जारी भारी बारिश
दिल्ली में इस दिन होगी बारिश, अलर्ट जारी
दिल्ली में करीब 4 दिनों से लोगो अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटे में दिल्ली में हल्की बारिश होने की उम्मीद है। जिसके लिए विभाग ने यलों अलर्ट भी जारी कर दिया है।हरियाणा में थम गई मॉनसून की रफ्तार
हरियाणा में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन, अभी यहां मॉनसून थम गया है। अभी यहां मॉनसून की पूरी बारिश नहीं हो पाई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले हफ्ते 12 जुलाई से फिर से मॉनसून एक्टिव हो जाएगा।गोवा में मूसलाधार बारिश से कई इलाके जलमग्न
गोवा में सोमवार को लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए उत्तर और दक्षिण गोवा जिलों में कई स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। पणजी में सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में सबसे अधिक 360 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी जबकि क्वेपम में सबसे कम 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। दक्षिण गोवा में कैनाकोना तालुक के कई इलाके रविवार रात से ही जलमग्न हैं।मुंबई में छह घंटे में हुई 300 मिमी बारिश
महाराष्ट्र के मुंबई में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।रविवार को कल्याण-कसारा सेक्शन में खडावली और टिटवाला के बीच लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुईं हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि मुंबई में आज सुबह 1 बजे से 7 बजे तक यानि कुल छह घंटे में विभिन्न स्थानों पर 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। कुछ निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया और ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। सड़कों पर पानी भर जाने के कारण यातायात बाधित हुआ है।यूपी में बांधों से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी
नेपाल और उत्तराखंड के बांधों से छोड़े गये लाखों क्यूसेक पानी ने उत्तर प्रदेश के तराई और मैदानी इलाकों में बाढ़ के रूप में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जलभरण क्षेत्रों में व्यापक वर्षा और बांधों से पानी छोड़े जाने से उफनाई नदियों की बाढ़ से प्रदेश में छह जिलों के अनेक गांव प्रभावित हुए हैं। राहत आयुक्त कार्यालय से सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखण्ड के बनबसा बांध से रविवार रात करीब तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से पीलीभीत जिले में शारदा नदी उफान पर है और उसकी बाढ़ का पानी 20 गांवों में घुस गया है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिये राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम 32 नौकाओं की मदद से काम कर रही है।राजस्थान के भरतपुर व दौसा में कई जगह भारी बारिश
राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है और अनेक इलाकों में बारिश का दौर जारी है। बीते चौबीस घंटे में राज्य में सबसे अधिक 91 मिलीमीटर बारिश बांदीकुई में हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा तथा भरतपुर और दौसा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक 91 मिलीमीटर बारिश दौसा के बांदीकुई में , सिकराय में 76 मिलीमीटर व भरतपुर के भुसावर 91 मिलीमीटर हुई। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में सबसे अधिक 38 मिलीमीटर बारिश छतरगढ़ में हुई।भारी बारिश से कोसी नदी उफान पर, सहरसा में बाढ़
बिहार के सहरसा में कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। नेपाल में भारी बारिश के बाद कोसी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसके बाद सहरसा में कई घरों में पानी भर गया है। जिससे लोगों के घरों का सामान बर्बाद हो रहा है। साथ ही सड़कों पर पानी भरने से आवाजाही भी प्रभावित हो रही है।हरियाणा में धीमी पड़ी मानसून की चाल
हरियाणा में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद मानसून की चाल धीमी पड़ गई है। इस बीच मौसम विभाग ने 12 जुलाई से मानसून के हरियाणा में फिर एक्टिव होने की जानकारी दी है। विभाग के अनुसार हरियाणा के कई हिस्सों में 12 जुलाई के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा।भारी बारिश के बाद मुंबई की सड़कों पर भरा पानी
Mumbai Rain: भारी बारिश के कारण बदले BEST बसों के रूट
मुंबई में जलभराव
उत्तराखंड के चमोली समेत 8 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। चमोली, नैनीताल, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ बहुत भारी बारिश, आंधी और वज्रपात की संभावना जताई गई है। भारी बारिश के कारण इन जिलों में नदियां और नाले उफान पर है। नदियों के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है।यूपी के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश की सिलसिला जारी है। प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रयागराज, रायबरेली और मेठी सहित 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।Jharkhand में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी
झारखंड में मानसून ने पैर पसार लिए हैं। मौसम विभाग ने झारखंड के सभी जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, सागर, टीकमगढ़ और राजगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।मुंबई में भारी बारिश के बाद जलजमाव से परेशान लोग
#WATCH महाराष्ट्र: मुंबई में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखा गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024
(वीडियो वर्ली से है।) pic.twitter.com/Fy7F67utA9
उत्तराखंड में 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार, उत्तराखंड के नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उसके अलावा अलमोड़ा और चमोली समेत 9 जिलों में भारी आंधी, वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।दिल्ली में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने दिल्ली में 12 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। दिल्ली में बादल छाए हुए हैं और कुछ क्षेत्रों में हल्की हवाएं चल रही हैं। मौसम उमस से भरा हुआ है।चंपावत में भारी बारिश के बीच जंगल में फंसी महिला को बचाया गया
#WATCH उत्तराखंड: चंपावत में भारी बारिश के कारण जंगल में फंसी महिलाओं को SDRF और चंपावत पुलिस ने सुरक्षित बचाया। (07.07)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024
(सोर्स: चंपावत पुलिस) pic.twitter.com/1GzRiGnSk9
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited