आज का मौसम, 10 July 2024: यूपी में रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून, दिल्ली में अगले पांच दिन बारिश का अलर्ट, नोएडा में बरसे बादल
आज का मौसम, 10 July 2024: यूपी में रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून, दिल्ली में अगले पांच दिन बारिश का अलर्ट, नोएडा में बरसे बादल
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 10 July 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में अगले पांच दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से मॉनसून धीमी चाल से चल रहा था। लेकिन आज से मॉनसून में फिर तेजी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले तीन से चार दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है।
आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या नहीं? क्या आज बारिश होगी?, आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी, क्या आज बारिश होगी, आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इनके अलावा राज्यों के मौसम से जुड़ी अपडेट ये हैं :
राजस्थान में भारी बारिश
राजस्थान के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि डूंगरपुर, बांसवाड़ा और राजसमन्द जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है।दिल्ली में हल्की बारिश के आसार
दिल्ली में बुधवार की सुबह अच्छी धूप खिली। हालांकि, मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में बुधवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और दिन में हल्की बारिश होने की भी आशंका है। मंगलवार को दिल्ली में भारी बारिश हुई थी, जिससे शहर के विभिन्न हिस्सों में जलभराव की स्थिति रही।राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सामान्य है। शहर में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 86 प्रतिशत रहा।मुंबई में घने बादल छाये, हल्की बारिश के आसार
मुंबई में बुधवार को सुबह घने बादल छाए रहे और पश्चिमी उपनगरों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अधिकारियों के अनुसार, यातायात व्यवस्था सामान्य है और कहीं कोई समस्या नहीं आई। मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली कुछ क्षेत्रीय ट्रेनें थोड़ी देर से चलीं जबकि अन्य ट्रेनें निर्धारित समय पर आ-जा रही हैं। स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए बादलों के साथ मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।मध्य प्रदेश आज का मौसम 10 जुलाई 2024 लाइव : MP के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आज का मौसम, 10 जुलाई 2024: मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।बिहार आज का मौसम, 10 जुलाई 2024: बिहार में कमजोर पड़ा मॉनसून
बिहार में मानसून की चाल फिलहाल धीमी पड़ गई है। मानसून के कमजोर होने के बावजूद प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ने के आसार हैं। वहीं मध्य बिहार के कुछ इलाके में स्थानीय कारणों से हल्की बारिश होने की संभावना है।राजस्थान आज का मौसम Live: राजस्थान में आज गरज के साथ होगी बारिश
राजस्थान आज का मौसम Live: मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दक्षिणी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां होने तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना है। विभाग ने बताया कि 11 जुलाई को मानसून ट्रफ लाइन के हिमालय की ओर जाने से भारी बारिश में कुछ कमी होने की संभावना है। इस दौरान भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश व शेष भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसी तरह 12-13 जुलाई के दौरान केवल छुटपुट स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने व अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।देशभर में एक्टिव मॉनसून
दिल्ली में बारिश से बदला मौसम, आज से 4 दिन तक झूमकर बरसेंगे बदरा, देशभर में एक्टिव मॉनसूनदिल्ली आज का मौसम 10 जुलाई 2024 : दिल्ली में अगले पांच दिन बारिश का अलर्ट
दिल्ली आज का मौसम 10 जुलाई 2024 : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि देश भर में मानसून सक्रिय अवस्था में है। दिल्ली में मंगलवार की तुलना में बुधवार को कम बारिश होने का पूर्वानुमान है, लेकिन अगले दिन इसकी तीव्रता बढ़ जाएगी। आईएमडी ने बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली में अगले पांच दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।दिल्ली में अचानक बारिश से जलजमाव
दिल्ली में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ आई अचानक बारिश के कारण कई इलाकों में लोगों को यातायात और जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ा। शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से अपराह्न ढाई बजे के बीच 30.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। वहीं लोधी रोड और रिज स्थित मौसम केंद्रों ने क्रमशः 34.8 मिमी और 11.1 मिमी बारिश दर्ज की। आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सापेक्ष आर्द्रता 74 प्रतिशत से 98 प्रतिशत के बीच रही।यूपी आज का मौसम 10 जुलाई 2024 : यूपी में आज फिर रफ्तार पकड़ेगा मॉनसून
यूपी आज का मौसम 10 जुलाई 2024 : उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से मॉनसून धीमी चाल से चल रहा था। लेकिन आज से मॉनसून में फिर तेजी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले तीन से चार दिनों तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है। आज कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर और इसके आसपास के इलाके शामिल हैं।पश्चिम बंगाल आज का मौसम 10 जुलाई 2024 लाइव: पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में अधिक बारिश का पूर्वानुमान
पश्चिम बंगाल आज का मौसम 10 जुलाई 2024 लाइव: पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में 11 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, सक्रिय मानसून और असम में चक्रवाती परिसंचरण के कारण 11 जुलाई तक पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि साथ ही कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 12 और 13 जुलाई को क्षेत्र में बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आने की संभावना है। जलपाईगुड़ी जिले के गजलडोबा में मंगलवार सुबह साढ़े बजे तक तक बीते 24 घंटे में राज्य की सबसे अधिक 180 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई।कर्नाटक आज का मौसम 10 जुलाई 2024 लाइव : कर्नाटक में बारिश से 3,714 मकान क्षतिग्रस्त
कर्नाटक आज का मौसम 10 जुलाई 2024 लाइव : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि राज्य में भारी बारिश की वजह से 3,714 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं और इन मकानों के मालिकों को राज्य आपदा मोचन कोष (एसडीआरएफ) से मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में डेंगू से सात लोगों की मौत हुई है जबकि मच्छर से फैलने वाली इस बीमारी से 703 लोग संक्रमित हुए हैं।अनशन पर बैठे PK को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मेडिकल के लिए ले गई, अब कोर्ट में होगी पेशी
त्रिपुरा में पिकनिक बस में लगी आग, 13 छात्र घायल, बस में रखे जनरेटर में धमाके से हुआ हादसा
'दिल्ली की CM ने अपना 'सरनेम' बदल डाला', प्रियंका गांधी के बाद आतिशी पर भी रमेश बिधुड़ी के बिगड़े बोल
LIVE आज की ताजा खबरें 6 जनवरी 2025: प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार...जम्मू-कश्मीर में एक ही परिवार के 5 लोगों की दम घुटने से मौत
प्रशांत किशोर को उठा ले गई पटना पुलिस, BPSC परीक्षा मुद्दे पर कर रहे थे आमरण अनशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited