आज का मौसम, 13 July 2024: महाराष्ट्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट, हिमाचल के कई स्थानों पर बरसे मेघ
महाराष्ट्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट
महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी में भारी बारिश की चेतावनी जताई गई है। 14 जुलाई के लिए यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है।नोएडा में बारिश के बाद उमस
नोएडा में शाम 5 बजे के आसपास हल्की बूंदाबादी हुई, जिसके बाद वातावरण में उमस का एहसास हो रहा है।हिमाचल के कई स्थानों पर हल्की बारिश, 15 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहने के कारण राज्य में 15 सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार शाम से बैजनाथ में 32 मिलीमीटर, धर्मशाला में 22.6 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 21.5 मिमी, मनाली में 20 मिमी, कांगड़ा में 19.2 मिमी, जोगिंदरनगर में 19 मिमी, सलोनी में 18.3 मिमी, पंडोह में 15.5 मिमी और पालमपुर में 14.4 मिमी बारिश हुई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद मंडी में आठ, शिमला में चार और कांगड़ा जिलों में कुल 15 सड़कें बंद हैं, जबकि 47 ट्रांसफार्मर काम नहीं कर रहे हैं। मौसम विभाग कार्यालय ने 19 जुलाई तक, अगले छह दिनों के लिए ‘आरेंज अलर्ट’ जारी कर अलग-अलग स्थानों पर आंधी और वज्रपात की चेतावनी दी है।दिल्ली में सुबह हुई बारिश ने तापमान में लायी गिरावट
दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह बारिश होने के चलते उमस से राहत मिली और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े पांच से साढ़े आठ बजे के बीच शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 2.9 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, लोधी रोड पर 3 मिमी, रिज में 0.4 मिमी और एसपीएस मयूर विहार में 15.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।हरियाणा के सात जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हरियाणा में एक बार फिर से मानसून एक्टिव मोड में आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को रोहतक और नूंह में बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि बाकी जिलों में आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने फिलहाल हरियाणा के 7 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।हिमाचल में झमाझम बरस रहे मेघ
हिमाचल के कई जिलों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों पर आज बारिश और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के बाद शिमला में चार सड़के बंद हैं। वहीं मंडी और कांगड़ा जिले में तीन-तीन सड़कें बंद हैं।तिरुवनंतपुरम के कुछ हिस्सों में हुई भारी बारिश
उत्तराखंड के बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर और हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच तेज हवाओं के साथ सभी जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं।शाहजहांपुर के बरेली रोड पर बाढ़ की स्थिति
VIDEO | Uttar Pradesh: Visuals of flood-like situation in Bareilly road, Shahjahanpur.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 13, 2024
(Full video available at PTI Videos - https://t.co/dv5TRARJn4 ) pic.twitter.com/5YGsGvF08F
असम में बाढ़
Assam: Seven more people dead in flood-related incidents, death toll touches 90
— ANI Digital (@ani_digital) July 13, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/57nOnkGCjn #Assam #Floods #ASDMA pic.twitter.com/fFqkAi8xrf
बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव
ग्रेटर नोएडा में बारिश
ग्रेटर नोएडा में वीकेंड की शुरुआत बारिश के साथ हुई है। आज शहर में रुक-रुक कर कई बार बारिश होने की संभावना है। सुबह-सुबह हुई बारिश से शहर का मौसम सुहावना हो गया है। बारिश से यहां के लोगों के चेहरे खिले हुए हैं।दिल्ली में बारिश
गाजियाबाद में बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज गाजियाबाद में बारिश होने की संभावना जताई गई थी। सुबह करीब 5:40 बजे लोनी क्षेत्र में हल्की बारिश की दर्ज की गई है और हवाएं भी चल रही है। बारिश के साथ हवाएं चलने से यहां उमस वाली गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।यूपी में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बदायूं, कांशीराम नगर, एटा, फर्रुखाबाद और कन्नौज के अलावा पूरे यूपी में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।बिहार में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे बिहार में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी चंपारण से लेकर कटिहार और कैमूर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि करीब 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश की राजधानी पटना, जुमई समेत 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।Rajasthan: जयपुर-सीकर समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा और भरतपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राजस्थान को करीब 29 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।मुंबई के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश
J&K: उधमपुर में बारिश के कारण रोड क्षतिग्रस्त
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited