Aaj Ka Mausam: हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में आज भारी बारिश की संभावना, यूपी-दिल्ली में उमस बरकरार, उत्तरी बिहार में बाढ़

Aaj Ka Mausam: यूपी ​और दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहेगा। उमस से लोग परेशान रहेंगे। यूपी के कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है। नोएडा और गाजियाबाद में भी आसमान के साफ रहने का अनुमान है।

Aaj Ka Mausam: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश की वापसी होने लगी है। कुछ दिनों तक राहत मिलने के बाद आज एक बार फिर से कई इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं उत्तरप्रदेश और दिल्ली का मौसम उमस भरा ही रहने का अनुमान है। उत्तरी बिहार के निचले इलाकों में बारिश के कारण कई क्षेत्रों में पानी भर गया है।

हिमाचल प्रदेश का मौसम

कमजोर हो चुका मॉनसून सितंबर में कुछ राज्यों में फिर से सक्रिय होने लगा है। जिसके कारण हिमाचल प्रदेश में आज झमाझम बारिश का अनुमान जताया गया है। अगले कुछ दिनों तक यहां बारिश का दौरा जारी रह सकता है।

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड के कुछ जिलों में जहां आज मौसम साफ रहेगा, वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल जिले में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आज हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है।

End Of Feed