Aaj Ka Mausam: दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान से मध्यप्रदेश तक झमाझम बारिश के आसार, जानिए आज का मौसम

Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून मेहरबान है। लखनऊ समेत कई जिलों में रविवार से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

Aaj Ka Mausam: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। जाते-जाते मॉनसून दिल्ली समेत कई राज्यों को भींगा रहा है। आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराकंड के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को रातभर हुई बारिश के बाद रविवार सुबह मौसम सुहाना रहा और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत रही और इस अवधि तक 39 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की आशंका व्यक्त की है। उसने शहर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून मेहरबान हो रहा है। लखनऊ समेत कई जिलों में रविवार से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। लखनऊ में बिजली कड़कने और भारी वर्षा के मद्देनजर परामर्श जारी किया गया है।डीएम की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है कि लखनऊ में कोई अनावश्यक बाहर खुले में ना घूमें। भीषण बिजली कड़कने की संभावना है। असुरक्षित भवनों व पेड़ों के संपर्क में आने से बचें। जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज