Aaj Ka Mausam: गुजरात में बारिश का कहर तो दिल्ली में होगी बूंदाबांदी; मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश में भी बरसेंगे बदरा
Aaj Ka Mausam: गुजरात में रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण वडोदरा, भरूच, नर्मदा, दाहोद, पंचमहल, आनंद और गांधीनगर जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले 11,900 लोगों को आश्रय घरों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि 270 फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
Aaj Ka Mausam: गुजरात इस समय भारी बारिश के कहर का सामना कर रहा है। कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं और उनसे संपर्क टूट गया है। वहीं मध्य प्रदेश में भी हालात खराब है। आज दिल्ली में बूंदाबांदी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Rain: राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश, कई ट्रेनें रद्द; डूंगरपुर के निठुवा में 205 मिलीमीटर पानी बरसा
गुजरात में बारिश का कहर
गुजरात में रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण वडोदरा, भरूच, नर्मदा, दाहोद, पंचमहल, आनंद और गांधीनगर जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले 11,900 लोगों को आश्रय घरों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि 270 फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आईएमडी ने मंगलवार को पूरे गुजरात में कई स्थानों पर 'हल्की से मध्यम' बारिश की भविष्यवाणी की है।
मध्य प्रदेश में बारिश
मध्य प्रदेश में एक सप्ताह से जारी बारिश से निमांड-मालवा सहित अन्य हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और हेलीकाप्टर तक की मदद की जरुरत पड़ सकती है। राज्य की राजधानी भोपाल सहित कई हिस्सों में लगभग पांच दिनों से बारिश का दौर जारी है। इसके चलते इंदौर, बुरहानपुर अलीराजपुर खरगोन, बड़वानी ,धार जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। इससे नदी नाले तो उफान पर आए ही हैंं, साथ में बांध का जलस्तर भी बढ़ा है। आज भी मध्य प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में मध्य से हल्की बारिश हो सकती है।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पूरे दिन पारा का स्तर 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, हवा की गति 6.36 के आसपास रहेगी। आज दिल्ली में बूंदाबांदी हो सकती है। नोएडा और गाजियाबाद का मौसम भी ऐसा ही रहने वाला है।
बाकी राज्यों का मौसम
आज उत्तर प्रदेश के भी कई हिस्सों में बारिश हो सकती है । मंगलवार को राज्य में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, ओडिशा, असम, मेघायल, त्रिपुरा में बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited