Aaj Ka Mausam: यूपी में जारी रहेगा बारिश का दौर, उत्तराखंड के सभी जिलों में अलर्ट, बिहार में भी बरसेंगे बदरा; पढ़िए आज का मौसम
Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से शुरू हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और बारिश संबंधित घटनाओं में पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हो गई। कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई और हजारों मकान और दफ्तर कई फुट तक पानी में डूब गए।
कैसा होगा आज का मौसम
Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई जिलों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं दिल्ली में भी आज हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। बिहार के तीन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया तो वहीं उत्तराखंड में सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से शुरू हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और बारिश संबंधित घटनाओं में पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हो गई। कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई और हजारों मकान और दफ्तर कई फुट तक पानी में डूब गए। हालात के मद्देनजर राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कुछ जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ और उससे सटे बाराबंकी, हरदोई कानपुर, बहराइच और उन्नाव समेत करीब 22 जिलों में जोरदार बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 22 जिलों मुरादाबाद, संभल, कन्नौज, रामपुर, हाथरस, बाराबंकी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, बहराइच, लखनऊ, बदायूं, मैनपुरी, हरदोई, फिरोजाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, सीतापुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी और फतेहपुर में 40 मिमी से अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 14 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है जबकि 17 तारीख तक हल्की बारिश जारी रहेगी। राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में भी 17 तारीख तक बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है। 15 सितंबर तक राज्य में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पूरे दिन पारा स्तर 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, हवा की गति 2.87 के आसपास रहेगी। हवा 4.77 की रफ्तार के साथ 164 डिग्री के आसपास चलेगी। दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश भी हो सकती है।
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में भी बारिश जारी है। मंगलवार के लिए उत्तराखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में आज देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है।
बिहार का मौसम
उत्तरी बिहार के तीन जिलों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। हालांकि बिहार के बाकी जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद है, साथ ही उमस जरूर बढ़ सकती है। बिहार में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पूरे दिन पारा का स्तर 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और हवा की गति 3.01 के आसपास रहने की उम्मीद है।
बाकी राज्यों का मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 15 सितंबर तक भारत के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की। 12 सितंबर को असम और मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, यनम और माहे में आज बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Maharashtra: पथराव और आगजनी, दो समूहों के बीच नंदुरबार में झड़प के बाद तनाव; जानें फिलहाल कैसे हैं हालात
सैफ अली खान ही नहीं, इन सेलिब्रिटीज के घर की भी एक दिन पहले ही आरोपी ने की थी रेकी; अब हुआ बड़ा खुलासा
सैफ अली खान हमले मामले में मुंबई कोर्ट में जमकर ड्रामा, हमलावर का केस लड़ने को लेकर भिड़े दो वकील, फिर ये फैसला हुआ
आज की ताजा खबर Live 20 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: अमेरिका में ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आज, ठंड के बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब'- AQI पहुंचा 349; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
बिहार के बेतिया में 'जहरीली शराब' पीने से सात लोगों की मौत, जांच के आदेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited