Aaj Ka Mausam: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, उत्तराखंड में अलर्ट, जानिए हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों का मौसम

Aaj Ka Mausam: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिससे राज्य के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम सुहान हो रखा है। रविवार को भी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की बात कही गई है।

जी20 सम्मेलन के बीच दिल्ली एनसीआर में बारिश

Aaj Ka Mausam: जी 20 सम्मेलन के बीच दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में शनिवार से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही है। वहीं उत्तराखंड में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश का संभावना व्यक्त की गई है। हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं। इसके अलावा, मौसम कार्यालय ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश की भविष्यवाणी की है। इन जिलों में मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली (हरियाणा) सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकारपुर, पहासू, डिबाई, नरौरा, अतरौली, इगलास, राया, हाथरस, मथुरा, जलेसर, सादाबाद, आगरा, शामिल हैं।

दिल्ली में झमाझम बारिश

दिल्ली में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने भविष्यवाणी की है कि रविवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा- "पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, गुरुग्राम, मानेसर, बल्लभगढ़ फरीदाबाद) के आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश जारी रहेगी। आईएमडी के एक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 और 24 डिग्री सेल्सियस रहा है।

End Of Feed