आज की ताजा खबर, 23 अक्टूबर, 2022 Highlights: 15.76 लाख दीपों से जगमगाई प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या
आज की ताजा खबर, 23 अक्टूबर, 2022 Highlights: 15.76 लाख दीपों से जगमगाई प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या
आज की ताजा खबर 23 अक्टूबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News, Hindi Samachar Today Highlights: अयोध्या में दीपोत्सव में बना रिकॉर्ड, जलाए गए 15.76 लाख दीप। टी 20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, विराट कोहली रहे मैन ऑफ द मैच। केरल के राज्यपाल ने सोमवार सुबह तक राज्य के नौ विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का इस्तीफा मांगा। धनतेरस के दो दिन तक चले पर्व पर खूब बिका सोना, चांदी। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनक की वापसी। ऋषि सुनक की उम्मीदवारी के समर्थन में आईं पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन। गृह मंत्रालय ने सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले दो एनजीओ के एफसीआरए लाइसेंस रद्द किए। सोमालिया के किसमायो शहर में आतंकवादियों ने होटल पर हमला किया। यहां पढ़िए देश और दुनिया से जुड़ी Latest और Breaking News-
'विराट ने अकेले ही पटाखा फोड़ दिया', कोहली की पारी का दीवाना हुआ खेल जगत, सचिन से लेकर छेत्री तक ने पढ़े कसीदे
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में खेल जगत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की ऐतिहासिक पारी की तारीफ की। मेलबर्न क्रिकेट मैदान में 90,000 से अधिक दर्शकों के सामने कोहली ने विपरीत परिस्थितियों में 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की खेल कर रविवार को भारत को चार विकेट की यादगार जीत दिलाई। तेंदुलकर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोहली की पारी को अद्भुत करार दिया। पढ़ें पूरी खबरHimachal Election: वीरभद्र के बिना कितनी मजबूत है कांग्रेस, इतिहास बदलेगा या पंजे की हार रहेगी जारी?
हिमाचल में ऐसे तो कई दशकों से इतिहास रहा है कि हर चुनाव में सत्ता परिवर्तन हो जाता है, लेकिन इस बार ये इतिहास बदलेगा या पीएम मोदी के दम पर भाजपा नया इतिहास लिखेगी? कांग्रेस के लिए ये चुनाव काफी मुश्किल होने वाला है। कारण है उसके सबसे बड़े नेता वीरभद्र सिंह इस चुनाव में नजर नहीं आएंगे, वो अब इस दुनिया में नहीं है, हालांकि उनके परिवार के भरोसे ही कांग्रेस चुनावी मैदान में है। पढ़ें पूरी खबर'दीपावली शुरू...', अमित शाह समेत बीजेपी नेताओं ने पाक के खिलाफ भारत की जीत पर ऐसे जताई खुशी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मेलबर्न में टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की जीत और विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार पारी की सराहना की। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि टी20 वर्ल्ड कप शुरू करने का एक सही तरीका...दीपावली (Deepawali) शुरू। क्या शानदार पारी है विराट कोहली। पूरी टीम को बधाई। पढ़ें पूरी खबरअयोध्या के भव्य और ऐतिहासिक दीपोत्सव के गवाह बने पीएम मोदी, 15.76 लाख दीपों से सजे सरयू के घाट
अद्भुत, अलौकिक, अविस्मरणीय...कल्पनातीत सौंदर्य। 15.76 लाख दीपों से जगमगाती रामनगरी को जिसने भी देखा, अपलक निहारता ही रह गया। श्रद्धालु हों या सैलानी, सभी अवधपुरी के कण-कण, रज-रज में अपने राम को निहार रहे थे यानी हर ओर राम, सब में राम, जय श्रीराम। रविवार को अयोध्या दीपोत्सव में आस्था, आह्लाद और आत्मीयता के दीप जले। श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण कार्य 50 फीसदी पूरे होने के उपरांत सहज आह्लाद के साथ आत्मीयता के भावों को संजोए हुए आराध्य प्रभु के प्रति आस्था निवेदित करते हुए सरयू तीरे जल रहे 15.76 लाख दीपों के बीच निहाल श्रद्धालुओं का हर्ष, उमंग और उल्लास देखते ही बन रहा था। पढ़ें पूरी खबरAyodhya Deepotsav: दीपोत्सव रामराज्य के संकल्प का महा उत्सव- अयोध्या में बोले CM योगी, विपक्ष को घेरा
अयोध्या में रविवार को भव्य दीपोत्सव मनाया गया। पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने ही दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज दिव्य रामरस के अमृत प्रकाश से दीप्त होकर मां सरयू का तट 'राममय' हो गया है। पढ़ें पूरी खबरInd - PAK T20 Match: विराट कोहली की शानदार पारी पर पत्नी अनुष्का का इमोशनल पोस्ट, बोलीं- मेरी जिंदगी का बेस्ट मैच...
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीत लिया। हर कोई भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ कर रहा है। अभिषेक बच्चन, कार्तिक आर्यन से लेकर सुष्मिता सेन तक ने भारत की जीत पर खुशी जताई है। अब विराट कोहली की पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पोस्ट लिखा है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में पति की तारीफ करते हुए लिखा है कि ये मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट मैच था। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने इंस्टा पर टीवी पर मैच देखते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं। पढ़ें पूरी खबरIND vs PAK: 'उसने मुझे बताया कि...', कोहली का खुलासा, मैच विनिंग पारी पर अनुष्का ने यूं किया रिएक्ट
दिग्गज भारतीय बल्लेबबाज विराट कोहली रविवार को एख बार फिर अपने रंग में नजर आए। उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली। कोहली ने मुश्किल हालात में 53 गेंद में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। कोहली ने हार्दिक पांड्या (40) के साथ पांचवें विकेट के लिए 113 रन की अहम साझेदारी की। पाकिस्तान ने 160 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने आखिरी गेंद पर हासिल किया। कोहली की पारी की फैंस, पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट विशेषज्ञ जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं, कोहली ने खुद अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के रिएक्शन के बारे में बताया है। पढ़ें पूरी खबरकैब अध्यक्ष पद की दौड़ से हटे सौरव गांगुली, उनके भाई के चुने जाने का रास्ता साफ
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली रविवार को बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद की दौड़ से हट गए जिससे उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली का 31 अक्टूबर को वार्षिक आम बैठक में शीर्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया। गांगुली ने नामांकन के आखिरी दिन अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र नहीं भरा। उन्होंने ईडन गार्डंस पर पत्रकारों से कहा,‘‘ मैंने कहा था कि मैं तभी अपनी दावेदारी पेश करूंगा जब चुनाव होंगे। चुनाव नहीं हो रहे हैं और इसलिए सभी को निर्विरोध चुना जाएगा।’’ पढ़ें पूरी खबरT20 World Cup: अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान विराट कोहली ने तोड़े रोहित शर्मा के दो रिकॉर्ड
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद में 82 रन की नाबाद पारी खेली। इस विराट पारी के बल पर भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2022 में विजयी आगाज करने के साथ पाकिस्तान पिछले साल मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया। विराट कोहली ने अपनी धमाकेदारी के बल पर हिटमैन रोहित शर्मा के दो रिकॉर्ड तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबरIND vs PAK T20: विराट की आतिशी पारी के कप्तान बाबर आजम भी हुए मुरीद, बोले- आज कोहली ने जो किया...
भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान का विजयी आगाज किया है। विराट कोहली की पारी ने मेबलर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया। पाकिस्तान ने 160 रन का लक्ष्य दिया और भारत ने 6 विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर जीत अपने नाम कर ली। कोहली ने हार्दिक पांड्या (40) के साथ पांचवें विकेट के लिए 113 रन की पार्टनरशिप की, जो निर्णयाक साबित हुई। 'चेज मास्टर' कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर15.76 लाख दीपों से जगमगाई प्रभु श्रीराम की अयोध्या, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अयोध्या के प्रति प्रतिबद्धता ने एक बार फिर इस प्राचीन नगरी को वैश्विक रिकॉर्ड सूची में दर्ज कराया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के इस 'भव्य दीपोत्सव' को देखा-परखा और अंततः एक साथ एक स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में दीप प्रज्ज्वलन को नवीन विश्व कीर्तिमान का दर्जा दिया। कीर्तिमान रचने में अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के शिक्षकों व छात्रों की बड़ी भूमिका रही। पढ़ें पूरी खबरपाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाने के बाद बोले किंग कोहली, 'ये है मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी'
विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेलकर टीम को 4 विकेट से यादगार जीत दिला दी। भारतीय टीम ने जीत के लिए 31 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और बेहद दबाव में थी। ऐसे में विराट ने हार्दिक पांड्या के साथ शतकीय साझेदारी करके टीम पहले तो मुश्किल से निकाला और टीम को जीत की दहलीज पार कराकर ही दम लिया। टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत के साथ शुरुआत की है। पढ़ें पूरी खबरPM Modi in Ayodhya: आज अयोध्या जी, दीपों से दिव्य हैं, भावनाओं से भव्य हैं- दीपोत्सव कार्यक्रम को शुरू कर बोले पीएम
पीएम मोदी दिवाली की पूर्व संध्या यानि कि छोटी दिवाली के अवसर पर अयोध्या में हैं। इस दौरान उन्होंने दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भगवाम राम की पूजा-अर्चना की और राम मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। पढ़ें पूरी खबरIND vs PAK T20: 'वह मैदान पर आ जाते', दिवंगत पिता को यादकर इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, छलक पड़े दौड़कर आंसू
भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप 2022 में विजयी आगाज किया। भारत ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। भारत की रोमांचक जीत में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तीन विकेट चटकाने के अलावा मुश्किल वक्त में 37 गेदों में 40 रन की पारी खेली। हार्दिक ने विराट कोहली (53 गेंदों में नाबाद 82) के साथ पांचवें विकेट के लिए 113 रन की निर्णायक साझेदारी की। हार्दिक मैच के बाद अपने दिवंगत पिता हिमांशु पांड्या को यादकर इमोशनल हो गए। हिमांशू का पिछले साल दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। पढ़ें पूरी खबरशिवसेना खत्म...उद्धव के चार और विधायक पाला बदलने के लिए तैयार- नारायण राणे का दावा, खुद भी थे कभी ठाकरे के साथ
महाराष्ट्र में शिवसेना खत्म हो जाएगी...ऐसा दावा केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे ने किया है। राणे ने दावा किया है कि उद्धव गुट के और चार विधायक कभी भी पाला बदल सकते हैं। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े के चार विधायक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ समूह में शामिल होने के लिए उनके संपर्क में हैं। राणे ने दावा किया कि शिवसेना नहीं बची है और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाला गुट लगभग खत्म हो चुका है। राणे ने कहा- "शिवसेना अब अस्तित्व में नहीं है। 56 विधायकों में से मुश्किल से पांच से छह विधायक बचे हैं। वे भी रास्ते में हैं। चार विधायक मेरे संपर्क में हैं। वे किसी भी समय शामिल हो सकते हैं।" पढ़ें पूरी खबरविराट ने PAK को किया पस्तः बने 'प्लेयर ऑफ दि मैच', गावस्कर लगे उछलने; भज्जी बोले- जहां 'मैटर' बड़े, वहां कोहली खड़े
दिवाली (Diwali) से ठीक एक रोज पहले (छोटी दिवाली पर) पाकिस्तान (Pakistan)के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने आक्रामक पारी खेलकर टीम इंडिया (India) को चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में हुए इस सुपर-12 वाले मुकाबले में उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेली, जिसमें उनका 154.74 का स्ट्राइक रेट रहा। पढ़ें पूरी खबरGujarat Election: अब तक 13 चुनाव हुए, लेकिन महिला उम्मीदवारों का हाल रहा बेहाल; नौ फीसदी भी नहीं पहुंच सकीं विधानसभा
गुजरात में महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए बेटी बचाओ और गौरव नारी नीति जैसी करीब डेढ़ दर्जन योजनाएं लंबे समय से चल रही हैं। कई क्षेत्रों में इसके अच्छे परिणाम भी दिखे हैं, लेकिन जब बात चुनावी राजनीति की आती है तो यहां महिलाएं आज भी पीछे ही हैं। पढ़ें पूरी खबरऋषि सुनक ने पीएम पद की दावेदारी पेश करने का किया ऐलान, ट्वीट कर बताया अपना प्लान
भारतीय मूल के पूर्व ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री के रूप में लिज ट्रस की जगह नए नेता के चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा कर दी और अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रतिबद्धता जताई। 42 साल के सुनक संसद में कम से कम 128 टोरी सदस्यों के समर्थन के साथ कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। उधर पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के समर्थकों का दावा है कि जॉनसन को कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में जरूरी आवश्यक 100 सांसदों का समर्थन हासिल है। पढ़ें पूरी खबरIND vs PAK T20: 'उड़ती आफत' लील गई पाक टीम का कैच, भड़के रोहित, हार्दिक भी यूं झल्लाए; देखें VIDEO
टीम इंडिया (India) के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) रविवार (23 अक्टूबर, 2022) को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ हुए मैच में उस वक्त निराश और नाराज आए, जब स्पाइडर कैम ने अहम मौके पर उनका कैच का मौका गंवा दिया था। पढ़ें पूरी खबरIND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने अपनाई ये अनोखी रणनीति, बनी हार जीत का अंतर
भारत ने पाकिस्तान को अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है। इंडिया बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) के मैनेजमेंट ने एक बेहतरीन रणनीति अपनाई है। जो गेंदबाजी के दौरान टीम इंडिया के काफी काम आई है। भारतीय टीम मैनेजमेंट (Team India Management) ने समय और खिलाड़ियों की एनर्जी के लिए एमसीजी की बाउंड्री पर अपने सहयोगी स्टाफ और एक्स्ट्रा खिलाड़ियों को तैनात किया कर दिया है। जब भी गेंद बाउंड्री पर जाती तो वहां तैनात व्यक्ति उसे वापस खिलाड़ी की तरफ फेंक देता है। पढ़ें पूरी खबर'हारा मैच' जिता कर कोहली बने बाज़ीगर, जीत के बाद आसमान में किया इशारा; लोग बोले- छोटी दीपावली पर ये बड़ा धमाका और गिफ्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने छोटी दिवाली पर पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों और अपने फैंस को बड़ा धमाकेदार तोहफा दिया। रविवार (23 अक्टूबर, 2022) को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के मुकाबले में उनकी आक्रामक पारी ने टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे कोहली 154.72 के स्ट्राइक रेट के साथ खेले। 53 गेंदों पर 82 रनों की धुआंधार नाबाद पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े। पढ़ें पूरी खबरIND vs PAK T20: रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। वो साल 2007 से 2022 तक खेले गए टी20 विश्व कप के सभी 8 संस्करणों में खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू वर्ल्ड कप के दौरान किया था। उसके बाद से वो लगातार टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबरJharkhand: तो क्या झारखंड में राजनीतिक तूफान आने से पहले की है ये खामोशी! क्या होगा इस रस्साकशी का अंजाम?
तकरीबन 22 साल 11 महीने पहले राज्य के तौर पर अस्तित्व में आए झारखंड (Jharkhand) में अब तक दस राज्यपाल (Governor) नियुक्त हुए हैं। इनमें से वर्ष 2004 से 2009 के बीच राज्यपाल रहे सैयद सिब्ते रजी और अब दसवें राज्यपाल के रूप में कार्यरत रमेश बैस (Ramesh Bais) का कार्यकाल राजनीतिक विवादों के लिए याद किया जाएगा। पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी की भूमिका पर वर्ष 2005 में उस वक्त तीव्र विवाद खड़ा हुआ था, जब उन्होंने विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद सबसे बड़ी पार्टी BJP के नेता के बजाय यूपीए के लीडर शिबू सोरेन (Shibu Soren) को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी थी। बहुमत साबित न कर पाने के कारण नौ दिनों बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था और तब अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने सीएम पद की शपथ ली थी। पढ़ें पूरी खबरराहुल गांधी को शरद पवार का बड़ा समर्थन, भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल
पिछले डेढ़ महीने से कांग्रेस की चल रही भारत जोड़ो यात्रा को अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार का साथ मिल गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा है कि वह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा 7 नवंबर को महाराष्ट्र में पहुंचेगी। पवार उसके बाद यात्रा से जुड़ेंगे। पवार का यह कदम राहुल गांधी के लिए बड़ा बूस्ट होगा, क्योंकि इससे यह भी साफ होगा कि आने वाले विधान सभा चुनावों में कांग्रेस के साथ दूसरे दलों का गठबंधन को लेकर क्या रुख रहेगा। इसके पहले महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी सरकार में कांग्रेस, शिव सेना और एनसीपी साथ थे। जो कि एकनाथ शिंदे गुट की बगावत के बाद जून 2022 में गिर गई थी। पढ़ें पूरी खबरIND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी में फिर बरपाया कहर, मिडिल ऑर्डर को किया तहस-नहस
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए टी20 विश्व कप 2022 के महामुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम को अर्शदीप सिंह ने शानदार शुरुआत दिलाई और 15 रन के स्कोर तक सलामी बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को चलता कर दिया। इसके बाद बीच के ओवरों में हार्दिक पांड्या ने कहर परपाया और 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। पढ़ें पूरी खबरAndhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में पटाखों की दुकानों में लगी आग, 2 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में रविवार तड़के विजयवाड़ा में पटाखों की कई दुकानों में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आग की चपेट में आने वाली तीन दुकानों में से एक दुकान में मजदूर सो रहे थे। आग लगन से पटाखों की तीन दुकानें पूरी तरह से जल गईं। पुलिस और दमकलकर्मियों को अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पढ़ें पूरी खबर<b>मध्य प्रदेश के 3 जिलो में पटाखों पर बैन</b>
मध्य प्रदेश सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए तीन जिलों में पटाखों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके तहत ग्वालियर, सिंगरौली और कटनी में पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लागू रहेगा। वहीं जिन जिलों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स मीडियम या उससे निचली की कैटेगरी का होगा, वहां पर दो घंटे के लिए ग्रीन पटाखे जलाए जा सकेंगे। इसके तहत रात 8 बजे से 10 बजे के बीच पटाखे जलाए जा सकेंगे। पूरी खबर पढ़ें<b>कर्नाटक के 'थप्पड़बाज' मंत्री का वीडियो वायरल</b>
बड़ी खबर कर्नाटक से है जहां बोम्मई सरकार के मंत्री वी. सोमन्ना ( V Somanna) का शर्मनाक कारनामा सामने आया है। वी. सोमन्ना की इस हरकत ने विपक्ष को बोम्मई सरकार पर हमलावर होने का मौका दे दिया है। कर्नाटक में हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्री वी. सोमन्ना का एक महिला को सरेआम थप्पड़ मारने का वीडियो (Viral Video) सामने आया है। चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तालुक की ये घटना बताई जा रही है। शनिवार को, आवास मंत्री वी सोमन्ना, जो चामराजनगर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं, गुंडलुपेट तालुक के हंगला गांव में कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। पूरी खबर पढ़ेंIndia vs Pak मैच पर नहीं पडे़गी मौसम की मार!
भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न (Melbourne) में रविवार (23 अक्टूबर, 2022) को होने वाला मुकाबला समय पर सही से होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि मेलबर्न शहर में सुबह से फिलहाल बारिश नहीं हुई है। वहां धूप निकली और मैदान के नजदीक वाले इलाके में अच्छी-खासी सूर्य की किरणें देखी गईं। पढ़ें पूरी खबरअमिताभ बच्चन हुए KBC के सेट पर घायल
हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर एक दुर्घटना हो गई और जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन के बाएं पैर की नस कट गई थी, जिसके लिए उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था।अमिताभ बच्चन को लगा कट इतना गहरा था कि खून का बहाव रोकने के लिए डॉक्टरों को कई टांके लगाने पड़े थे। चोट के कुछ दिन बाद अब अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इस घटना का खुलासा किया है। पढ़ें पूरी खबरदिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण, जानें सूतक लगेगा या नहीं?
साल 2022 का ये आखिरी सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को भारत समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में दिखाई देगा। धार्मिक मान्यताओं अनुसार ग्रहण लगना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए ग्रहण के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। ग्रहण से पहले उसके सूतक काल की शुरुआत हो जाती है। सूतक काल वो अवधि होती है जिस दौरान किसी भी तरह के शुभ काम नहीं किए जाते हैं। जानिए क्या इस सूर्य ग्रहण का लगेगा सूतक और ग्रहण का क्या रहेगा समय। पढ़ें पूरी खबर<b>इस राज्य सरकार के कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा! CM ने 4% DA बढ़ोतरी का किया ऐलान</b>
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने त्योहारों के इस सीजन में अपने कर्मचारियों को तोहफा दिया है। उन्होंने रविवार को राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों/अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों के लिए 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ते (DA Hike) की घोषणा की। डीए वृद्धि 1 जुलाई 2022 से प्रभावी होगी। पूरी खबर पढ़ेंमहंगाई डायन ने वित्त मंत्रालय को डराया ! 2023 में भी दिख रहा है ये खतरा
वित्त मंत्रालय द्वारा सितंबर माह के लिए मंथली इकोनॉमिक रिव्यू में कहा गया है कि अगर वैश्विक चुनौतियां (रूस-यूक्रेन के बाद बदले समीकरण) बढ़ती हैं, तो 2023 में महंगाई चुनौती बनी रहेगी। लगातार मजबूत होते डॉलर, ऊंची ब्याज दरें जैसी नई चुनौतियां खड़ी कर सकती हैं। वित्त मंत्रालय के अनुसार वैश्विक ऊर्जा संकट और सप्लाई चेन को लेकर चिंता बनी हुई है। पढ़ें पूरी खबरशी जिनपिंग रिकॉर्ड तीसरी बार ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना' के महासचिव चुने गए
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पांच साल के कार्यकाल के लिए रविवार को रिकार्ड तीसरी बार ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना’ का महासचिव चुना गया। पार्टी संस्थापक माओ जेदोंग के बाद वह ऐसे पहले चीनी नेता हैं, जो इस पद पर तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए हैं।शी जिनपिंग (69) को सीपीसी के महासम्मेलन (कांग्रेस) में एक दिन पहले शक्तिशाली केंद्रीय समिति में चुना था, जबकि वह आधिकारिक सेवानिवृत्त आयु यानी 68 वर्ष की सीमा पार कर चुके हैं और उनका 10 साल का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।पार्टी में नंबर दो के नेता एवं प्रधानमंत्री ली क्विंग समेत अधिकतर वरिष्ठ नेता या तो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या वे केंद्रीय समिति में जगह नहीं बना पाए, जिसके कारण चीन की राजनीति एवं सरकार में बड़ी उथल-पुथल हुई।पांच साल में एक बार होने वाले महासम्मेलन में केंद्रीय समिति की बैठक में रविवार को 25 सदस्यीय ‘पॉलिटिकल ब्यूरो’ को चुना गया, जिसने देश पर शासन करने के लिए स्थायी समिति सदस्यों को चुना।Diwali से पहले लड़के ने अपनी कार पर बिछाए एक लाख पटाखे और लगा दी आग
राजस्थान के रहने वाले अमित शर्मा नाम के एक यूट्यूबर ने अपनी कार पर एक लाख से ज्यादा पटाखे बिछा दिए और फिर पटाखों में आग लगा दी। इसके बाद जो नजारा दिखा उसे देखकर आपकी आत्मा कांप जाएगी। वहीं पटाखे फूटने के बाद कार की जो हालत होती है, वह देखकर आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़के ने अपने दोस्तों की मदद से अपनी पूरी कार का कबाड़ा कर डाला। पढ़े पूरी खबर<b>आज इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकते हैं भारत और पाकिस्तान</b>
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में बड़े फेरबदल की बिल्कुल संभावना नहीं है। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे और दमदार शुरुआत देने की कोशिश करेंगे।। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे। कोहली इन दिनों फॉर्म में हैं। टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। पूरी खबर पढ़ेंसुकेश चंद्रशेखर ने जेल से लिखी चिट्ठी में जैकलीन को लेकर खोले कई राज
सैकड़ों करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी और जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर की एक चिट्ठी सामने आई है जिसमें उसने जैकलीन फर्नाडीज को लेकर भी राज खोले हैं। अपनी चिट्ठी में सुकेश ने लिखा है मुझ पर जो चार्जेज लगाए गए हैं वो महज अभी आरोप है। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से जारी मीडिया के लिए एक हस्तलिखित पत्र में सुकेश ने कहा, 'यह बहुत, बहुत ही दुर्भाग्यशाली है कि जैकलीन को PMLA मामले में आरोपी बनाया गया है।' पूरी खबर पढ़ेंतो क्या BSF बिरयानी खाकर सो रही?' ओवैसी के बयान से मचा घमासान
BSF को लेकर दिए गए असदुद्दीन ओवैसी के बयान का कांग्रेस नेता उदित राज ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कहीं ना कही केंद्र के दवाब में BSF कमजोर पड़ रही है। इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि बांग्लादेशी घुसकर आ रहे हैं तो क्या आपकी BSF बिरायनी खाकर सो रही है। इसके बाद से ही ओवैसी के विवादित बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। आज ओवैसी के खिलाफ दिल्ली में हिंदूवादी संगठन हल्ला बोलेंगे। बीजेपी ने ओवैसी के बयान को घातक राजनीति बताया तो वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने ओवैसी के सुर से सुर मिलाया। दरअसल, ओवैसी ने कहा था कि जनसंख्य़ा बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से बढ़ रही है और BSF बिरयानी खाकर सो रही है। पढ़ें पूरी खबरकर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष आनंद ममानी का निधन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एवं कर्नाटक विधानसभा के उपाध्यक्ष आनंद ममानी का शनिवार की रात एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि ममानी किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। वह 56 वर्ष के थे। सौदत्ती सीट से तीन बार विधायक रहे ममानी के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट मे लिखा है कि “हमारी पार्टी के विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष आनंद चंद्रशेखर ममानी के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुख हुआ। उनकी आत्मा को शांति मिले और ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे। ओम शांति।”आनंद ममानी के पिता चंद्रशेखर एम. ममानी भी 1990 के दशक में उपाध्यक्ष रहे थे।जम्मू में जमानती पिस्तौलधारी ने तड़तड़ाई गोलियां! पुरानी रंजिश में दो युवक घायल
मालदीव के अपने समकक्ष से मिले राजनाथ सिंह, आपसी रिश्ते को और मजबूत बनाने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई
Sambhal Mosque Row: स्थानीय अदालत 5 मार्च को करेगी जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर मामले की सुनवाई
रमेश बिधूड़ी के 'गाल' वाली विवादित टिप्पणी पर सामने आया प्रियंका गांधी का बयान, कही यह बात
PM आवास में AAP नेताओं को नहीं मिली एंट्री, सौरभ भारद्वाज बोले-हम 'तेरा घर, मेरा घर' की बहस खत्म करने आए थे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited