आज की ताजा खबर, 25 अक्टूबर, 2022 : सुएला ब्रेवरमैन की फिर वापसी ऋषि सुनक कैबिनेट में बनीं गृह मंत्री
आज की ताजा खबर, 25 अक्टूबर, 2022 : सुएला ब्रेवरमैन की फिर वापसी ऋषि सुनक कैबिनेट में बनीं गृह मंत्री
आज की ताजा खबर 25 अक्टूबर 2022, Aaj Ki Taza Khabar, Hindi News Live, Hindi Samachar Today Live Updates: सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप को अपनी सेवाओं में मंगलवार को व्यवधान का सामना करना पड़ा। कई उपयोगकर्ता मेटा के स्वामित्व वाले मंच पर संदेश भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे, जबकि यूपी के कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में गुल्लक खरीदने गई 12 साल की लड़की एक सरकारी गेस्ट हाउस परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ हालत में पाई गई। वहीं, गुजरात के वड़ोदरा शहर में आतिशबाजी को लेकर दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 19 लोगों को हिरासत में ले लिया। उधर, दिवाली के बाद की सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, लेकिन अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों ने प्रदूषक तत्वों को तेजी से जमा होने से रोका और स्थिति पिछले वर्षों से अपेक्षाकृत बेहतर रही। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि शहर में प्रदूषण के प्रकोप को थामने के लिए राजधानी वासियों द्वारा किये जा रहे प्रयास उत्साहजनक हैं, लेकिन अभी लंबी दूरी तय करनी है। बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार-शॉ ने कहा कि वह पति के निधन से टूट गई हैं और उन्हें हमेशा याद करती रहेंगी। पढ़ें, देश-दुनिया से जुड़ी अहम और बड़ी खबरें:
Rishi Sunak Cabinet:सुएला ब्रेवरमैन की फिर वापसी सुनक कैबिनेट में बनीं गृह मंत्री, की थी प्रवासी भारतीयों की आलोचना
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण नियुक्तियों के साथ अपनी शीर्ष टीम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। हाल ही में प्रवासी भारतीयों की आलोचना करके सुर्खियों में आईं सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) सुनक कैबिनेट (Sunak cabinet) में ब्रिटेन की गृह मंत्री बनीं हैं, इससे पहले वो पिछली लिज ट्रस सरकार में भी देश की गृह मंत्री थीं, उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।शपथ लेने के बाद ऋषि सुनक ने कैबिनेट का विस्तार करते हुए सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी से नवाजा है।Rishi Sunak बने ब्रिटेन के PM, रूस की मुश्किलें बढ़नी तय, यूक्रेन के लिए भारत समेत अन्य देशों से चर्चा
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने कार्यभार संभालने के बाद अपनी भाषण में यूक्रेन को सहयोग देने की बात कही, इससे पहले बोरिस जॉनसन भी यूक्रेन का साथ देने का संकल्प लिया था। इतना ही नहीं ऋषि सुनक के पीएम बनते ही यूके के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली भारत, सिंगापुर, यूक्रेन, यूएई और टर्की से बात कर युद्ध में यूक्रेन के सहयोग की बात कही। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम ऋषि सुनक को बधाई देते हुए यूक्रेन के लिए दोनों देशों के समर्थन को जारी रखने के लिए कहा। जो बाइडन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बनने पर ऋषि सुनक को बधाई। साथ ही कहा कि मैं यूक्रेन के लिए हमारे मजबूत समर्थन को जारी रखने सहित वैश्विक सुरक्षा और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए तत्पर हूं।'हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की PM बनेगी', असदुद्दीन ओवैसी ने सुनक के बहाने जताई इच्छा
भारतीय मूल के ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि मेरी इच्छा है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की प्रधानमंत्री बनेगी, बताते हैं कि जब उनसे ऋषि सुनक को लेकर सवाल किया गया, जो ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री हैं, इसके साथ वो हिंदू भी हैं। ओवैसी ने कहा कि 'मैंने तो बोला है ना इंशाअल्लाह मेरी जिंदगी में या मेरी जिंदगी के बाद एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की हिंदुस्तान की प्रधानमंत्री बनेगी'सिद्धू मूसेवाला केस में अफसाना खान से 5 घंटे हुई पूछताछ, बंबीहा गैंग से संबंध को लेकर हो रही जांच
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। अब बिग बॉस फेम और पंजाबी गायिका अफसाना खान को NIA ने तलब किया है। लॉरेंस गैंग और हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों ने खुलासा किया है कि अफसाना खान बंबीहा गैंग की करीबी है। अफसाना का बंबीहा गैंग से क्या तालुकात है और कब-कब अफसाना की बंबीहा गैंग से बात हुई इन सभी बातों पर जांच एजेंसियां काम कर रही है। इसी मामले को लेकर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने अफसाना खान को तलब किया। यहां तक कि इस सिलसिले में अफसाना से 5 घंटे पूछताछ की गई है।बिहार में Nitish Kumar का फरमान! Chhath Puja के दिन भी खुले रहेंगे रजिस्ट्रेशन ऑफिस, कर्मचारियों में आक्रोश
सूर्य उपासना का सबसे बड़ा पर्व छठ पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया जाता है। इसे बिहार का सबसे बड़ा त्योहार भी कहा जाता है। इस मौके पर पूरे प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में छुट्टी रहती है। लेकिन इस साल छठ पूजा (Chhath Puja) के दिन निबंधन कार्यालय (Registration office) खुला रखने का आदेश दिया गया है। इस पर बीजेपी शासित राज्य त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक और तुगलकी फरमान जारी किया है।सीएम योगी ने टेलिस्कोप और विशेष चश्मे से देखा सूर्य ग्रहण का नजारा, लोगों की दी ये नसीहत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार शाम तारामंडल स्थित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला पहुंचकर आंशिक सूर्यग्रहण (Surya Grahan) का नजारा देखा। टेलिस्कोप और विशेष चश्मे से खगोलीय घटना का अवलोकन करने के साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों से ग्रहण की आवृत्ति, समय और ग्रहों को लेकर जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री मौजूद लोगों को यह भी समझाते रहे कि कोई भी नंगी आंखों से सूर्यग्रहण न देखे।ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के PM,लोग बधाई दे रहे क्रिकेटर आशीष नेहरा को, क्या है मामला
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के यूनाइटेड किंगडम (UK) यानी ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं, ये एक ऐतिहासिक घटना है, वहीं ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद ट्विटर पर लोग पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी बधाइयां दे रहे हैं, निवर्तमान पीएम लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद सोमवार को सुनक ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के नए नेता के तौर पर चुना गया वे ब्रिटेन के पीएम बनने वाले पहले भारतवंशी बन गए हैं। ऋषि सुनक पर कई मीम्स बन रहे हैं साथ ही इंडियन क्रिकेटर आशीष नेहरा (Indian Cricketer ashish nehra)को भी बधाई दी जा रही है, दरअसल एक जैसा लुक और कद-काठी होने की वजह से लोग इसे लेकर मजा ले रहे हैं, और मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।Surya Grahan: देश के विभिन्न हिस्सों में दिखा सूर्य ग्रहण, श्रद्धालुओं ने सरोवरों, नदियों में लगाई डुबकी
वर्ष 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) 25 अक्टूबर को देश के कई हिस्सों में देखा गया। शाम 4.30 बजे से ये ग्रहण देश के अलग अलग हिस्सों में दिखाई दिया। सबसे पहले श्रीनगर में सूर्य ग्रहण देखा गया। दिल्ली में ग्रहण की शुरुआत शाम 4:29 बजे हुई। यह ग्रहण शाम में लगा इसलिए इस खगोलीय घटना का अंत दिखाई नहीं दिया क्योंकि यह सूर्यास्त के बाद होगा। खगोल विज्ञान प्रेमियों ने चंद्रमा द्वारा सूर्य के प्रकाश को ढक देने के इस खगोलीय घटना को टकटकी लगा कर बड़ी रुचि के साथ देखा। दिल्ली, नोएडा, जम्मू, मुंबई, अमृतसर और लखनऊ में लोगों ने सूर्य ग्रहण को देखा।Surya Grahan:आपकी राशि पर सूर्य ग्रहण का कैसा असर, काम बनाएगा या बिगाड़ेगा?
साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) 25 अक्टूबर यानी आज लगा है। भारत में भी ये सूर्य ग्रहण (Solar eclipse) देखा गया है। ये सूर्य ग्रहण देश के उत्तर पश्चिम भाग में दिखाई दिया। सूर्य ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है। वहीं आज चंद्रमा आंशिक रूप से सूर्य पर गहरी छाया डाला। शाम 4 बजकर 28 मिनट से 5 बजकर 30 मिनट तक ये सूर्य ग्रहण लगा। देश में सूर्य ग्रहण कुल 1 घंटा 13 मिनट के लिए रहा। भारत में सूर्य ग्रहण का समापन सूर्यास्त के आस-पास ही हुआ। इस दौरान करीब 40 से 50 प्रतिशत सूर्य...चंद्रमा से ढका।ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के पीएम, भारत के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने क्यों कहा, यह ऐतिहासिक घटना है?
भारत के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने मंगलवार को ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के यूनाइटेड किंगडम (UK) यानी ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने को 'ऐतिहासिक घटना' बताया। उन्होंने ने एएनआई को बताया कि यह एक ऐतिहासिक घटना है। इसके अलावा, वह केवल सात साल के लिए हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य रहे। वह असाधारण व्यक्ति हैं। पहले वह ट्रेजरी के चांसलर थे और उस समय वह बहुत छोटे थे।पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि यह देखते हुए कि कंजर्वेटिव पार्टी के पास एक गैर-श्वेत (गौरों के बीच काले) नेता है, यह असाधारण है, यह ब्रिटेन में हुए बदलाव को दर्शाता है। हालांकि सिंह का मानना है कि कंजरवेटिव पार्टी में अव्यवस्था से निपटने के साथ-साथ ब्रिटेन में वर्तमान आर्थिक और राजनीतिक स्थिति के कारण सुनक बहुत कठिन समय में प्रधानमंत्री बने हैं।अयोध्या में बन रहे Ram Mandir की नई तस्वीरें आईं सामने, देखिए Exclusive तस्वीरें
अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। इसकी नई तस्वीरें सामने आई हैं। आप EXCLUSIVE तस्वीरें देख सकते हैं। इसको लेकर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा है कि मंदिर निर्माण का 50% कार्य पूरा हो चुका है और कार्य की प्रगति संतोषजनक है। ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने मीडिया को बताया कि मेन राम मंदिर का 40% और कुल मिलाकर परिसर में 50% कार्य पूरा हो चुका है। हम निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता से संतुष्ट हैं।पति की मानहानि, बिना सबूत ‘‘ व्याभिचारी और शराबी' कहना क्रूरता के समान : बंबई उच्च न्यायालय
बंबई उच्च न्यायालय ने एक मामले में कहा कि पति की मानहानि, उसे बिना सबूत व्याभिचारी और शराबी कहना क्रूरता के समान है। इसके साथ ही अदालत ने पुणे के दंपति के विवाह विच्छेद के परिवार अदालत के आदेश को बरकरार रखा। न्यायमूर्ति नितिन जामदार और न्यायमूर्ति शर्मिला देशमुख की खंडपीड ने यह आदेश 50 वर्षीय महिला की अपील को खारिज करते हुए 12 अक्टूबर को सुनाया। महिला याचिकाकर्ता ने पुणे की परिवार अदालत द्वारा नवंबर 2005 में दिए गए फैसले को चुनौती दी थी जिसमें उसके और उसके पति के विवाह संबंध के विच्छेद की अनुमति दी गई थी। महिला का पति सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी था जिसकी उच्च न्यायालय में सुनवाई लंबित रहने के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद अदालत ने उसके कानूनी उत्तराधिकारी को मामले में प्रतिवादी के तौर पर शामिल करने का निर्देश दिया।विवाह में अपनी पसंद की स्वतंत्रता निजी आजादी का मूलतत्व : अदालत
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि विवाह में पसंद की स्वतंत्रता संविधान का एक आंतरिक हिस्सा है और आस्था के सवालों का जीवनसाथी चुनने की स्वतंत्रता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि पुलिस से उम्मीद की जाती है कि वह ऐसे जोड़ों की सुरक्षा के लिए त्वरित एवं संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करे जिन्हें अपने परिवार के सदस्यों सहित अन्य लोगों से खतरे की आशंका है। अदालत ने यह टिप्पणी शिकायतकर्ता व्यक्ति पर हत्या के कथित प्रयास और शारीरिक हमले से जुड़े मामले से संबंधित जमानत याचिकाओं पर गौर करते हुए की। शिकायतकर्ता ने जिस महिला से शादी की थी, उसके परिवार के लोगों ने उस पर कथित तौर पर हमला किया था। महिला ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। शिकायत के अनुसार, शिकायतकर्ता की पत्नी के परिवार के सदस्यों ने उसका अपहरण कर लिया था और बेरहमी से उसकी पिटाई की व धारदार हथियारों से भी हमला किया।केन्या से लाया जा रहा है पाकिस्तानी पत्रकार का शव
केन्या में छिपकर रहने के दौरान नैरोबी पुलिस की गोली का शिकार हुए पाकिस्तान के एक पत्रकार का शव मंगलवार को इस्लामाबाद लाया जा रहा है। इस घटना से पाकिस्तान का पत्रकारिता जगत स्तब्ध है और उसने घटना के मामले में विस्तृत जांच की मांग की है। अरशद शरीफ की रविवार रात को गोली लगने से मौत हो गयी थी। वह केन्या की राजधानी के बाहरी क्षेत्र में एक चौकी से तेजी से एक गाड़ी से गुजर रहे थे, तभी पुलिस ने उन पर गोली चला दी। नैरोबी पुलिस ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि बच्चे के अपहरण की एक घटना में शामिल इसी तरह की कार की उसे तलाश थी और गलती से पत्रकार पर गोली चला दी गयी।ईएसआईसी योजना से अगस्त में 14.62 लाख नये अंशधारक जुड़े
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की सामाजिक सुरक्षा योजना से अगस्त, 2022 में लगभग 14.62 लाख नये अंशधारक जुड़े। आधिकारिक आंकड़ों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। ‘भारत में पे-रोल रिपोर्टिंग- रोजगार परिदृश्य -अगस्त-2022’ शीर्षक से राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईएसआईसी की योजना से वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 1.49 करोड़ अंशधारक जुड़े। यह आंकड़ा 2020-21 में 1.15 करोड़, 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था। ईएसआईसी की योजनाओं में सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 तक लगभग 83.35 लाख नए अंशधारक शामिल हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया कि सितंबर, 2017 से अगस्त, 2022 तक ईएसआईसी की योजना से कुल 7.22 करोड़ अंशधारक जुड़े।हिमाचल चुनाव: कांग्रेस ने हमीरपुर से पुष्पेंद्र वर्मा को बनाया उम्मीदवार
कांग्रेस ने 12 नवंबर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को हमीरपुर सीट से डॉ पुष्पेंद्र वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया। वह राज्य के पूर्व उद्योग मंत्री रंजीत सिंह वर्मा के बेटे हैं। राज्य की 68 विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की गयी थी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।पुणे में दीपावली के मौके पर आग लगने की 15 घटनायें, मकान जल कर खाक
महाराष्ट्र के पुणे शहर में दीपावली के मौके पर आग लगने की 15 घटनायें हुयी और एक घटना में पूरा मकान जल गया, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पुणे नगर निगम के अधिकारी ने दमकल विभाग के हवाले से कहा कि सोमवार की देर रात शहर के औंध इलाके में स्थित एक मकान में आग लग गयी, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पुणे में शाम सात बजे से रात 11 बजे तक आग लगने की 15 घटना हुयी। उन्होंने बताया कि आग लगने की ये घटनाएं संभवत: पटाखों के कारण हुयी हैं। अधिकारी ने बताया कि ऐसी ही एक घटना में 12 मंजिला इमारत के पहले तल पर स्थित एक फ्लैट में आग लग गयीबाज जैसी आंख नहीं आपकी', पाकिस्तान की हार से खिसियाए अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ आखिरी ओवर में दी गई नो-बॉल को लेकर अंपायर पर अपनी खीझ निकाली है। जब स्पिनर मोहम्मद नवाज ने नो-बॉल फेंकी, तब भारत को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2022 में विजयी आगाज किया। भारत ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 4 विकेट से शिकस्त दी। यह मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसका रिजल्ट आखिरी गेंद पर आया। विराट कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली। भारत की टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह छठी जीत है। हालांकि, मेलबर्न का मुकाबला विवाद से अछूता नहीं रहा। स्पिनर मोहम्मद नवाज द्वारा आखिरी ओवर में डाली गई नो-बॉल पर कंट्रोवर्सी हो गई। कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, जो हार को पचा नहीं पा रहे, वो नो-बॉल को मुद्दा बना रहे हैं। इस कड़ी में अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का नाम भी जुड़ गया है।मध्य रेलवे जल्द ही चार और स्टेशनों पर रेल बोगी के अंदर रेस्तरां खोलेगा
मध्य रेलवे रेल कोच के अंदर भोजन करने वालों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए जल्द ही महाराष्ट्र में चार और स्टेशनों पर रेस्तरां स्थापित करेगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मध्य रेलवे ने पिछले साल मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) में इस तरह का एक रेस्तरां खोला था जबकि दूसरा रेस्तरां इस साल की शुरुआत में नागपुर स्टेशन पर स्थापित किया गया था। ये रेस्तरां रेल बोगी के अंदर बने होते हैं। इसमें एक साथ 40 से अधिक लोग भोजन कर सकते हैं। मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जल्द ही इसी तरह के रेस्तरां अकुर्दी, चिंचवड़, बारामती (पुणे) और मिराज (सांगली) स्टेशनों पर खोले जाएंगे।व्हाट्सऐप उपयोगकर्ताओं को सेवाओं में व्यवधान का सामना करना पड़ा
सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप को अपनी सेवाओं में मंगलवार को व्यवधान का सामना करना पड़ा। कई उपयोगकर्ता मेटा के स्वामित्व वाले मंच पर संदेश भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे। ट्विटर पर 'हैशटैग व्हाट्सऐप डाउन' ट्रेंड कर रहा था और कई उपयोगकर्ताओं ने इस मुद्दे पर मजेदार मीम शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। सेवाओं में व्यवधान पर व्हाट्सऐप की ओर से खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी।न्यू जलपाईगुड़ी में ट्रेन के पुराने कोच में बनाया गया रेस्तरां
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के एक पुराने कोच को रेस्तरां में तब्दील कर दिया गया है और इसमें लोगों को तरह-तरह के पकवान परोसे जा रहे हैं। न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन के अतिरक्त मंडल रेलवे प्रबंधक संजय चिलवरवार ने बताया कि ‘रेल कोच रेस्तरां’ में 32 मेहमानों के बैठने की व्यवस्था है और यहां लोगों को उत्तर भारतीय से लेकर दक्षिण भारतीय तथा चाइनीज भोजन भी परोसा जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘इस रेस्तरां से न केवल रेलवे का राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि यात्रियों को ट्रेन के डिब्बे में खाने का अनोखा अनुभव भी मिलेगा।’’ चिलवरवार के अनुसार इस रेस्तरां में केवल यात्री ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।चांदी का वायदा भाव 192 रुपये चढ़ा
मजबूत हाजिर मांग से कारोबारियों के अपने सौदे बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमत 192 रुपये चढ़कर 57,940 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 192 रुपये या 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,940 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 17,664 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.25 डॉलर प्रति औंस हो गई।बीएसई ने इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट किया पेश
देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने अपने मंच पर इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसिप्ट (ईजीआर) की पेशकश की है, जिससे इस बहुमूल्य धातु की प्रभावी और पारदर्शी कीमत का पता लगाने में मदद मिलेगी। एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि उसने दिवाली पर मुहूर्त कारोबार के दौरान 995 और 999 शुद्धता के दो नए उत्पाद पेश किए। इसके तहत कारोबार एक ग्राम के गुणकों में और आपूर्ति 10 ग्राम तथा 100 ग्राम के गुणकों में होगी। पिछले महीने एक्सचेंज को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने ईजीआर पेश करने की अंतिम मंजूरी दी थी। इसके बाद यह घोषणा हुई।बाल विवाह निषेध संशोधन विधेयक पर विचार संबंधी समिति को तीन महीने का विस्तार
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने ‘बाल विवाह निषेध संशोधन विधेयक 2021’ पर विचार करने वाली संसद की स्थायी समिति का कार्यकाल 24 अक्टूबर से तीन महीने के लिये बढ़ाने को मंजूरी प्रदान कर दी। लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन के अनुसार, ‘बाल विवाह निषेध संशोधन विधेयक 2021’ पर विचार करने वाली शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी संसद की स्थायी समिति को रिपोर्ट पेश करने के लिये तीन महीने का वि स्तार दिया गया है और यह 24 अक्टूबर 2022 से प्रभावी होगा। इसमें कहा गया है कि राज्यसभा के सभापति ने समिति को तीन महीने की अवधि के लिये कार्य विस्तार प्रदान किया। बाल विवाह निषेध संशोधन विधेयक 2021 को पिछले वर्ष संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पेश किया गया था । कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध करते हुए विधेयक को स्थायी समिति को भेजने की मांग की थी जिसके बाद इसे विचारार्थ संसद की स्थायी समिति को भेजा गया था।अमेरिका के सेंट लुइस में स्कूल में गोलीबारी ; दो लोगों की मौत
अमेरिका के सेंट लुइस में एक बंदूकधारी ने एक हाई स्कूल में घुसकर एक शिक्षका व एक किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में छह अन्य लोग घायल हो गए। इसके बाद पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान वह खुद भी मारा गया। हमला सोमवार सुबह नौ बजे से कुछ देर पहले ‘सेंट्रल विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स हाई स्कूल’ में हुआ। इस दौरान स्कूल में अफरा-तफरी मच गई और छात्र अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हमले से भयभीत एक लड़की ने बताया कि हमलावर उसके ठीक सामने आ गया था, लेकिन उस दौरान उसकी पिस्तौल जाम हो गई और उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस प्रमुख माइकल सैक ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमलावर की आयु लगभग 20 वर्ष है। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है और हमले का संभावित कारण अभी पता नहीं चला है।हमें ऋषि सुनक पर गर्व है : नारायण मूर्ति
इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने ऋषि सुनक को यूके के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। दामाद सुनक की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मूर्ति ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उन पर गर्व है और उन्होंने उनकी सफलता की कामना की। उन्होंने कहा, "ऋषि को बधाई। हमें विश्वास है कि वह यूनाइटेड किंगडम के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।" मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ऋषि सनक के उत्थान पर प्रसन्नता व्यक्त की। बोम्मई ने कहा कि अंग्रेजों ने 200 से अधिक वर्षो तक भारत पर शासन किया और उन्होंने कभी भी इतने बड़े विकास की उम्मीद नहीं की होगी। उन्होंने कहा, "आज, भारतीय सभी मोर्चो पर हैं और कई देशों में सांसद चुने गए हैं। अब, ऋषि सनक ब्रिटेन के नए पीएम के रूप में चुने गए हैं। भाग्य का पहिया पूरी तरह से बदल गया है।"अमेरिका ने भारत में एक और अस्थायी दूत किया नियुक्त
भारत में राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी का नामांकन सीनेट में लंबित है, मगर अमेरिका एलिजाबेथ जोन्स को नई दिल्ली में अपने दूत के रूप में कार्य करने के लिए भेज रहा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने सोमवार को घोषणा की कि जोन्स, जो अगस्त 2021 में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से अमेरिका के निकलने के बाद वहां के नागरिकों को स्थानांतरित करने के प्रयासों के समन्वयक थे, चाणक्यपुरी दूतावास में डी'अफेयर प्रभारी होंगे। भले ही नई दिल्ली ने कई क्षेत्रों में वाशिंगटन के लिए रणनीतिक महत्व हासिल कर लिया है, लेकिन यूक्रेन मामले पर भारत की तटस्थता और रूस के साथ उसके ऊर्जा व्यापार के मामले में भारत के रुख में बदलाव लाने का प्रयास करने के लिए अमेरिका के पास वहां राजनीतिक रूप से कोई सशक्त सूत्रधार नहीं है।गुजरात विधानसभा चुनाव में नए चेहरों को 25 फीसदी टिकट देगी भाजपा : शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि गुजरात विधानसभा के आगामी चुनाव में पार्टी नए चेहरों को 25 फीसदी टिकट देगी। हालांकि उम्मीदवार की जीत की क्षमता पर विचार किया जाएगा। रविवार शाम वड़ोदरा में मीडियाकर्मियों के साथ अनौपचारिक बातचीत में शाह ने कहा कि टिकट के लिए उम्मीदवार के जीतने की क्षमता ही एकमात्र मापदंड है, पार्टी का संसदीय बोर्ड उम्मीदवारों को अंतिम रूप देगा। लेकिन पार्टी नए चेहरों को कम से कम 25 फीसदी टिकट देगी। चुनाव में पार्टी 45 से 46 नए चेहरों को टिकट दे सकती है। शाह ने कहा कि पार्टी अगर अन्य उम्मीदवारों की अपेक्षा जीतने की क्षमता होगी तो पार्टी तीन-चार बार से निर्वाचित हो रहे उम्मीवारों को टिकट दे सकती है। राज्य में विधानसभा की 182 सीटें हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीटें जीती थीं।‘धोनी एंटरटेनमेंट‘ तमिल फिल्म जगत में उतरने की तैयारी में
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी का फिल्म प्रोडक्शन हाउस तमिल फिल्म जगत में उतरने की तैयारी में है। एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘धोनी एंटरटेनमेंट‘ तमिल भाषा में पहली फिल्म बनाएगा। फिल्म की अवधारणा साक्षी सिंह धोनी की है, जो प्रोडक्शन हाउस की प्रबंध निदेशक हैं। फिल्म का निर्देशन रमेश थामिलमणि करेंगे जो ‘अथर्वा- द ओरिजिन’ के लेखक हैं। फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के नामों की जल्द घोषणा की जाएगी। विज्ञप्ति में थामिलमणि के हवाले से कहा गया है, “मैंने साक्षी की लिखी अवधारणा पढ़ी। मुझे पता था कि यह खास है। अवधारणा नई है और इसमें एक मजेदार पारिवारिक मनोरंजक फिल्म बनने की पूरी क्षमता है।”अमेरिका : सेंट लुइस में उच्च विद्यालय में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत
अमेरिका के सेंट लुइस शहर के एक उच्च विद्यालय में गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस आयुक्त माइकल साक ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि घटना में एक लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ‘सेंट्रल विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स हाई स्कूल’ में सुबह 9 बजे के बाद हुई गोलीबारी के बाद छात्रों ने दरवाजे को बंद कर लिया। इस दौरान कुछ छात्र कक्षा में कोने में छिप गए, जबकि कुछ खिड़कियों से कूदने और जान बचाने की कोशिश में इमारत से बाहर भागने के लिए मजबूर हुए। विद्यालय ने ट्विटर पर बताया कि पुलिस ने हमलावर को तुरंत काबू में कर लिया। पुलिस विभाग के एक ट्वीट में बताया गया कि हमलावर को हिरासत में ले लिया गया। बाद में पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में छह लोग घायल हुए हैं।भारतीय नेताओं ने सुनक को दी बधाई, कहा-भारत के लिए गौरवशाली पल
भारतीय मूल के ऋषि सुनक के दिवाली के दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ होने के बाद भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और राजनीतिक नेताओं ने उन्हें बधाई दी तथा इसे भारत के लिए गौरवशाली क्षण बताया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ब्रिटेन ने 200 साल तक भारत पर शासन किया, लेकिन उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि भविष्य में ऐसा भी कुछ हो जाएगा।उन्होंने कहा, “आज कई देशों में भारतीय सांसद हैं। अब, ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। भाग्य का चक्र पूरी तरह से घूम गया है।” भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन इतिहास रचेंगे। ठीक दिवाली के दिन पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने की घोषणा के बाद सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुन लिया गया है।जातीय समूह के समारोह के दौरान म्यांमा की सेना के हवाई हमलों में 80 लोगों की मौत
म्यांमा की सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में गायकों और संगीतकारों सहित 80 से अधिक लोग मारे गए, जो काचिन जातीय अल्पसंख्यक समूह के मुख्य राजनीतिक संगठन के एक वर्षगांठ समारोह में शामिल हुए थे। समूह के सदस्यों और एक बचावकर्मी ने सोमवार को यह जानकारी दी। काचिन कला संघ के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार रात हुए हवाई हमले में 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 100 अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि समारोह स्थल पर सैन्य विमान से चार बम गिराए गए थे। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब तीन दिन बाद दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के विदेश मंत्री म्यांमा में व्यापक हिंसा पर चर्चा करने के लिए इंडोनेशिया में एक विशेष बैठक करने वाले हैं।सीडीएस जनरल चौहान ने जम्मू कश्मीर में अग्रिम चौकियों का दौरा किया, जवानों के साथ मनाई दिवाली
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अग्रिम चौकियों का दौरा किया और क्षेत्र में तैनात सैनिकों से कहा कि वे अभियानगत तैयारियों को बनाए रखें। जनरल चौहान ने जवानों के साथ दिवाली मनाई। सेना ने एक बयान में कहा कि राजौरी सेक्टर के फील्ड कमांडर ने सीडीएस को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया। सीडीएस ने क्षेत्र में चुनौतीपूर्ण इलाके और मौसम की स्थिति के बावजूद रक्षा बुनियादी ढांचे के विकास और अभियानगत तैयारियों की भी समीक्षा की।दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद कई इलाकों में दिवाली पर हुई आतिशबाज़ी
राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे चलाने पर लगी पाबंदी का उल्लंघन करते हुए दिल्लीवासियों ने दिवाली की रात न सिर्फ आतिशबाज़ी की, बल्कि तेज़ आवाज़ वाले पटाखे फोड़े। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल की सजा और 200 रुपये का जुर्माना लग सकता है। रात के परवान चढ़ने के साथ ही पटाखों की आवाज़ तेज़ होती गई और इसने अनुमति प्राप्त डेसिबल सीमा का भी उल्लंघन किया। लोगों को पटाखे चलाने से रोकने के लिए नियम बनाए जाने के बावजूद शाम होते ही दक्षिण से लेकर उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिम दिल्ली समेत शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों ने आतिशबाज़ी शुरू कर दी। देश भर में दिवाली का त्यौहार सोमवार को मनाया गया। इस दिन पटाखे फोड़ना पुरानी परंपरा है, लेकिन शहर के अधिकारियों ने कहा कि आतिशबाज़ी पर पाबंदी लगाने का फैसला पर्यावरणीय और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं की वजह से लिया गया है। पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं और वायु प्रदूषण बढ़ाने में मददगार अनुकूल मौसमी दशाओं के बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता के सोमवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में चली गई।उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दे दी मंजूरी, सीएम धामी बोले- वादा पूरा किया
कोलकाता रेप-मर्डर केस: दोषी संजय बोला- मैंने कोई अपराध नहीं किया, मुझे फंसाया जा रहा है
अमित शाह मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे पर लगाई रोक
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, वाशिंगटन में अपराधियों ने ले ली जान
महिला डॉक्टर के गुनहगार को कितनी सजा मिलेगी? आरजी कर मामले में अदालत आज सुनाएगी दोषी की सजा पर फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited