01 नवंबर 2024 हिंदी न्यूज़: 25 नवंबर से शुरू हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र, दिवाली के अगले ही दिन LPG सिलिंडर के बढ़े दाम
01 नवंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: दिल्ली में दीवाली की रात जमकर आतिशीबाजी हुई, जबकि पटाखे जलाने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई थी। जमकर हुई आतिशबाजी के कारण दिल्ली का वायु प्रदूषण काफी खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। चारों तरफ धुएं के बादल छाए हुए हैं और सांस की बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ गया है। आतिशबाजी के कारण दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 900 तक पहुंच गया। राजधानी दिल्ली के ही शाहदरा इलाके में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र सिंह राणा का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। राणा के भाई जितेन्द्र सिंह केन्द्रीय मंत्री हैं। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दावा किया है कि रूस ने कुर्स्क क्षेत्र में 8000 से ज्यादा उत्तर कोरियाई सैनिक तैनात किए हैं। आगे पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें...
- दिल्ली में रोक के बावजूद जमकर हुई आतिशीबाजी, AQI खतरनाक श्रेणी में पहुंचा।
- दिल्ली में सांस की बीमारियों का खतरना बढ़ा, छाई धुएं की चादर।
- जम्मू कश्मीर भाजपा नेता व विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन।
- स्पेन में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 158 हुई।
- अमेरिका का दावा- रूस ने कुर्स्क में तैनात किए 8000 उत्तर कोरियाई सैनिक।
पटाखा फोडऩे को लेकर विवाद होने पर गोली चली, एक की मौत
बिहार के शेखपुरा जिले में सिरारी थानाक्षेत्र के महसार गांव में दीपावली की रात बच्चों के पटाखा फोडऩे को लेकर विवाद होने पर एक सेवानिवृत फौजी के कथित रूप से अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला देने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने शुक्रवार को बताया बृहस्पतिवार रात्रि दीपावली के अवसर पर गांव में पटाखा जलाने के दौरान बच्चों के बीच विवाद हो गया और उसी बीच फौजी अजय यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। चौधरी ने बताया कि गोली लगने से शिव शंकर महतो (45) की मौत हो गई जबकि किरण देवी नामक एक महिला घायल हो गई। उन्होंने बताया कि गांव में पुलिसबल तैनात किया गया है तथा प्राथमिकी दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है क्योंकि घटना के बाद वह फरार हो गया।भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक में गश्त शुरू की
पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले दो बिंदुओं से भारतीय और चीनी सैनिकों की पूरी तरह वापसी के कुछ दिन बाद भारतीय सेना ने शुक्रवार को डेमचोक में गश्त शुरू कर दी। सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देपसांग में गश्त जल्द ही फिर शुरू हो सकती है। सेना के सूत्रों ने बुधवार को बताया था कि भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौते के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध वाले दो स्थानों-डेमचोक और देपसांग में सैनिकों की वापसी पूरी हो गई है और जल्द ही इन जगहों पर गश्त शुरू कर दी जाएगी। इसके एक दिन बाद दिवाली के मौके पर एलएसी पर कई सीमा बिंदुओं पर भारत और चीन के सैनिकों ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। मिठाइयों के परंपरागत आदान-प्रदान से एक दिन पहले दोनों देशों के सैनिकों ने टकराव वाले दोनों बिंदुओं से वापसी की प्रक्रिया पूरी की थी जिसे चीन-भारत संबंधों में नये सकारात्मक आयाम के रूप में देखा जा रहा है। सेना के सूत्रों ने बताया कि डेमचोक में गश्त शुरू हो गई है। सूत्रों ने पहले कहा था कि क्षेत्रों और गश्त का स्तर अप्रैल 2020 के पहले के स्तर पर पहुंच सकता है। सूत्रों ने बुधवार को कहा था कि सैनिकों के पीछे हटने के बाद सत्यापन प्रक्रिया जारी है और कमांडरों के बीच गश्त के तौर-तरीकों पर फैसला किया जाना है। सूत्रों ने कहा था, ‘‘स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत जारी रहेगी।’’ विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को दिल्ली में कहा कि पिछले कई हफ्तों की बातचीत के बाद भारत और चीन के बीच एक समझौते को अंतिम रूप दिया गया है और इससे 2020 में उपजे मुद्दों का समाधान निकलेगा। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गश्त और सैनिकों को पीछे हटाने के लिए दोनों देशों के बीच बनी सहमति को चार साल से अधिक समय से जारी गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। जून 2020 में गलवान घाटी में हुई भीषण झड़प के बाद से पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर गतिरोध बरकरार था और भारत-चीन संबंध निचले स्तर पर पहुंच गए थे।मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने विधायक देवेंद्र राणा के निधन पर शोक जताया
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया। राणा कभी अब्दुल्ला के विश्वासपात्र हुआ करते थे। उन्होंने राणा के साथ बिताए गए ‘अच्छे पलों’ की तस्वीरें भी साझा कीं। अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कल देर रात की भयानक खबर पर वास्तव में यकीन नहीं हो रहा है। मैं जानता हूं कि पिछले कुछ वर्षों में हमारे बीच मतभेद रहे हैं, लेकिन मैं राणा के साथ बिताए अच्छे पलों, साथ में किये बेहतरीन काम और अन्य यादों पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप बहुत जल्दी ही हमसे दूर चले गए और आपकी याद आएगी। अब आपकी आत्मा को शांति मिले। मेरी संवेदनाएं आपके परिवार के साथ हैं, लेकिन मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए शब्द ढूंढ़ने में संघर्ष कर रहा हूं।’’ अब्दुल्ला ने राणा के साथ 2009 में ली गई अपनी तस्वीरें भी साझा कीं। नगरोटा से भाजपा विधायक और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई राणा का बृहस्पतिवार को हरियाणा के फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी गुंजन राणा, उनकी बेटियां देवयानी और केतकी तथा बेटा अधिराज सिंह हैं। राणा की मौत की खबर मिलते ही राजनीतिक नेताओं सहित सैकड़ों लोग जम्मू के गांधीनगर इलाके में उनके आवास पर एकत्र हो गए। जितेंद्र सिंह भी उनके घर पहुंचे। इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक बयान जारी कर राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया।अदालत ने कमल नाथ के भांजे रतुल पुरी को विदेश यात्रा की अनुमति दी
दिल्ली की एक अदालत ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के भांजे रतुल पुरी को विदेश यात्रा की अनुमति दे दी है। पुरी कथित उर्वरक घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में आरोपी हैं। न्यायाधीश जितेंद्र सिंह ने पुरी को 16 से 25 नवंबर तक जापान, 25 नवंबर से एक दिसंबर तक ओमान और 20 दिसंबर से चार जनवरी, 2025 तक थाईलैंड की यात्रा की अनुमति दी है। न्यायाधीश ने पुरी को देश छोड़ने से पहले अदालत के समक्ष एक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया, जिसमें उनकी विदेश यात्रा और ठहरने का पूरा विवरण, उनका फोन नंबर और ईमेल आईडी शामिल हो। न्यायाधीश ने पुरी को अदालत के समक्ष 25 लाख रुपये की सावधि जमा रसीद पेश करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, ‘‘वह अपनी विदेश यात्रा के दौरान सबूतों से कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे और न ही वर्तमान मामले से जुड़े किसी गवाह को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।’’ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आशंका जताई कि अगर पुरी को विदेश यात्रा की अनुमति दी गई तो वह भारत नहीं लौटेंगे। एजेंसी ने यह दावा भी किया कि वह गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं और सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं। एजेंसी ने कहा कि आर्थिक अपराधों की जड़ें काफी गहरी होती हैं, जिनमें सार्वजनिक धन का भारी नुकसान होता है और इन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है। साथ ही, इन्हें पूरे देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले अपराध के तौर पर देखा जाना चाहिए। ईडी ने कहा कि ऐसे अपराधों के आरोपी व्यक्तियों के प्रति नरमी से समाज में गलत संदेश जाता है। पुरी को 18 जनवरी, 2023 को इस शर्त के साथ जमानत मिली थी कि वह अदालत की मंजूरी के बिना देश से बाहर नहीं जाएंगे। इसके साथ ही, उन्हें सबूतों से छेड़छाड़ न करने और गवाहों को प्रभावित न करने का निर्देश दिया गया था। अदालत ने 29 अक्टूबर को अपने आदेश में पुरी को यह मंजूरी दी।पत्नी और सास की प्रताडऩा से तंग आकर शख्स ने की आत्महत्या
हरियाणा में जींद जिले के बराह खुर्द गांव निवासी एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और सास की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बराह खुर्द गांव निवासी धर्मबीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि करीब डेढ़ साल पहले उनके बेटे देवेंद्र का विवाह करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव की महक के साथ हुआ था और शादी के कुछ दिन बाद से ही देवेंद्र की पत्नी तथा सास मुकेश उसे प्रताडि़त करने लगी थीं। पुलिस प्रवक्ता ने शिकायत के हवाले से बताया कि पत्नी और सास देवेंद्र पर बराह खुर्द गांव के बजाय शहर में रहने का दबाव बना रही थीं, इससे देवेंद्र काफी परेशान रहने लगा। उन्होंने बताया कि देवेंद्र एक कंपनी में टीम लीडर के पद पर कार्यरत था, 30 अक्टूबर को दोपहर में उनके पास देवेंद्र के सहकर्मी साहिल का फोन आया और उसने बताया कि देवेंद्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। उसे जींद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया सिविल लाइन थाना पुलिस ने देवेंद्र की पत्नी तथा सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।गोली मारकर व्यक्ति की हत्या, हत्यारा सगा भतीजा निकला
जौनपुर जिले में रामपुर थाना क्षेत्र के पचुरुखी गांव में 45 वर्षीय एक युवक की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि जब युवक पर गोली चलायी गयी तब वह अपनी मड़ई में सोया हुआ था। इस घटना के सिलसिले में उसके भतीजे को पकड़ा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार दीपावली की रात रामजीत पटेल और उसकी पत्नी अपने घर के पास मड़ई (छप्पर के नीचे) में सोए थे। पत्नी तड़के करीब ढाई-तीन बजे के बीच नित्यक्रिया के लिए गई । थोड़ी देर बाद जब वह लौटी, तो उसने देखा कि रामजीत की कनपटी पर गोली लगी थी और खून बह रहा था। यह देखकर पत्नी घबरा गई और उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी सिंह ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और तब पुलिस रामजीत को रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। पुलिस के मुताबिक रामजीत पटेल रामपुर-परियत मार्ग पर गाड़ी धुलाई का कार्य करता था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि हत्या के कुछ घन्टे बाद ही पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली और जांच में सामने आया कि सगे भतीजे ने चाचा रामजीत पटेल की हत्या की है। शर्मा के अनुसार पुलिस ने आरोपी भतीजे विनोद पटेल को हत्या में प्रयुक्त असलहे के साथ किया गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच-पड़ताल कर हत्या के कारणों का पता लगाने जुटी है।इसरो का ‘एनालॉग अंतरिक्ष मिशन' लद्दाख के लेह से शुरू
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को कहा कि उसका ‘एनालॉग’ अंतरिक्ष मिशन लद्दाख के लेह में शुरू किया गया है। अंतरिक्ष एजेंसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह मिशन पृथ्वी से परे स्थित किसी ‘बेस स्टेशन’ की चुनौतियों से निपटने के लिए अंतरग्रहीय निवासस्थल की तरह काम करेगा। इसरो ने कहा, 'भारत का पहला एनालॉग अंतरिक्ष मिशन लेह से शुरू हुआ।' बयान में कहा गया है, 'मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र, इसरो, एएकेए स्पेस स्टूडियो, लद्दाख विश्वविद्यालय, आईआईटी बंबई और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के सहयोग से यह मिशन अंतरग्रहीय आवास की तरह काम करेगा जो पृथ्वी से परे बेस स्टेशन की चुनौतियों से निपटेगा।'देवेंद्र राणा का असामयिक निधन गहरी व्यक्तिगत क्षति है: जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनके छोटे भाई और जम्मू कश्मीर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक देवेंद्र सिंह राणा का असामयिक निधन गहरी व्यक्तिगत अपूरणीय क्षति है। सिंह ने ऐसे कठिन समय में परिवार के साथ खड़े रहने के लिए लोगों का आभार भी व्यक्त किया। राणा (59) ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र से जम्मू कश्मीर में सबसे अधिक अंतर से जीत हासिल की थी।हरियाणा के फरीदाबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था जहां बृहस्पतिवार देर रात उनका निधन हो गया।
ओडिशा में आम की गुठली का दलिया खाने से दो लोगों की मौत, छह बीमार
ओडिशा के कंधमाल जिले में कथित तौर पर आम की गुठली से बना दलिया खा लेने से कम से कम दो महिलाओं की मौत हो गई और छह अन्य बीमार हो गईं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दारिंगबाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत मंडीपांका गांव से आम की गुठली का बना दलिया खाने के संबंध में सूचना मिली है। यह दलिया दूध या पानी में उबालकर बनाया जाता है। गदापुर की सरपंच कुमारी मलिक ने बताया कि दो महिलाओं में से एक की बृहस्पतिवार रात गजपति जिले के मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई। पंचायत सदस्य ने बताया कि एक अन्य महिला को भी बीमार पड़ने के बाद शुक्रवार सुबह एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।कोलकाता में विस्फोट; 9वीं कक्षा का एक छात्र घायल
कोलकाता के दक्षिणी पाटुली इलाके में हुए विस्फोट में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाला एक बच्चा घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छात्र एक वस्तु से खेल रहा था और अचानक उसमें विस्फोट हो जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि छात्र को खेल के मैदान में यह वस्तु मिली थी और उसने सोचा कि यह एक गेंद है। लड़के को बाघाजतिन स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें नहीं पता कि किस चीज में विस्फोट हुआ। हो सकता है कि यह कोई पटाखा हो। हम मामले की जांच कर रहे हैं। लड़का स्थानीय निवासी है और उसकी हालत गंभीर है।’’ इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और शिकायत की कि क्षेत्र में पुलिस की अपर्याप्त सतर्कता के कारण ऐसी घटना हुई।
डोनाल्ड ट्रंप अस्थिर, बदले और जलन की भावना से भरे हुए हैं: कमला हैरिस
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने देश में अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तेजी से संतुलन खोते जा रहे हैं, उनमें बदला लेने की भावना है और वह बेलगाम सत्ता चाहते हैं। भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक नेता हैरिस ने लास वेगास में एक रैली के दौरान कहा कि ट्रंप केवल ‘‘घृणा’’ और विभाजन के बारे में सोचते हैं।उन्होंने कहा कि यदि ट्रंप चुनाव जीत जाते हैं तो वह ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में ‘‘दुश्मनों की सूची’’ लेकर आएंगे, जबकि यदि वह चुनाव जीतती हैं तो वह ‘‘किए जाने वाले कार्यों की सूची’’ लेकर आएंगी। गायिका जेनिफर लोपेज भी रैली में डेमोक्रेटिक नेता के साथ शामिल हुईं।
किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो : नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि धान अधिप्राप्ति का कार्य तेजी और बेहतर ढंग से करें, जिससे किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कृषि कार्य से जुड़े हुए लोगों को धान अधिप्राप्ति में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र डीजीपी पर लगाए फोन टैपिंग के आरोप
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की डीजीपी रश्मि शुक्ला पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि शुक्ला ने महाअघाड़ी पार्टी के दिग्गजों के फोन टैप करवाए हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि "राज्य की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला पर गंभीर आरोप हैं। 2019 में जब हमारी सरकार बन रही थी, तो यह पुलिस पुलिस महानिदेशक सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रही थीं। वे हमारे फोन टैप कर रही थीं और देवेंद्र फडणवीस को हमारे सभी कदमों की जानकारी दे रही थीं। मेरा फोन, शरद पवार का फोन, उद्धव ठाकरे का फोन और नाना पटोले जी का फोन, उन्होंने यह सब टैप किए। क्या आप ऐसी व्यक्ति से निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कर सकते हैं? हमने कहा कि उन्हें चुनाव के काम में नहीं होना चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग ने कहा कि यह उनके अधिकार में नहीं है। लेकिन झारखंड के डीजी को बदलना उनके अधिकार में है। यह कौन सा खेल चल रहा है? महाराष्ट्र का चुनाव पुलिस के दबाव तंत्र पर चल रहा है, और इसकी जिम्मेदार रश्मि शुक्ला हैं।संजय राउत पर भड़के नितेश राणे, रश्मि शुक्ला को सचिन वाजे न समझने की दी हिदायत
भाजपा विधायक और पार्टी के कणकवली सीट से उम्मीदवार नितेश राणे ने शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत को ललकारा है। उन्हें 'मर्द' बनकर चुनावी समर में खुद को आजमाने की चुनौती दी है। राणे ने एक वीडियो संदेश जारी कर नाराजगी जाहिर की है। डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर दिए विवादास्पद बयान पर संजय राउत को नसीहत दी है। अपने संदेश में राणे ने कहा, चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत संजय राजाराम राउत पर चरितार्थ होती है। महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला पर टिप्पणी की। रश्मि शुक्ला की वजह से महाअघाड़ी वालों की नींद उड़ गई है। आखिर कुछ किया नहीं है तो डर क्यों रहे हैं। ऐसे कोई फायदा नहीं होना है।गोपालगंज में भूमि विवाद में चार लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला, एक की मौत
बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में कथित तौर पर एक विवादित जमीन पर दीपक जलाने को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में चार लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह पूरा मामला पाकोपाली गांव का है, जहां दीपावली की रात नवल किशोर गोंड के परिवार के लोग एक खेत में दीपक जलाने गए थे। उक्त जमीन को लेकर गांव के ही लोगों से उनका विवाद चल रहा था।5 साल में 7 साल बढ़ गई CM हेमंत सोरेन की उम्र, BJP ने नामांकन पत्र पर उठाए सवाल
झारखंड के विधानसभा चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन एक बार फिर बरहेट विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने इसी सीट पर चुनाव जीता था। हालांकि इस बार उनकी उम्र को लेकर विवाद पैदा हो गया है। पांच साल के दौरान उनकी उम्र में सात साल का इजाफा हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर25 नवंबर से शुरू हो सकता है संसद का शीतकालीन सत्र
संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा।दिवाली पर दिल्ली में आग लगने संबंधी 318 सूचनाएं मिलीं
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) को इस साल दिवाली में आग लगने से संबंधित 300 से अधिक घटनाओं को लेकर फोन आए जो पिछले 13 साल में सबसे अधिक है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।राजेश कुमार सिंह बने भारत के नए रक्षा सचिव
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश कुमार सिंह देश के नए रक्षा सचिव बनाए गए हैं। राजेश कुमार सिंह ने 1 नवंबर को नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक स्थित रक्षा मंत्रालय में रक्षा सचिव का पदभार संभाला।पाकिस्तान में विस्फोट में पांच स्कूली बच्चों समेत सात लोगों की मौत
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को रिमोट संचालित विस्फोट में पांच स्कूली बच्चों और एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली।न्यूजीलैंड के लंच तक तीन विकेट पर 92 रन
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक तीन विकेट 92 रन पर गंवा दिये ।अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय का निधन
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष और अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय का 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया।प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा विधायक देवेंद्र राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया
धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया और कहा कि उस पूर्ववर्ती राज्य में भाजपा को मजबूत बनाने में उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।बांग्लादेश में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का एक नया उदाहरण सामने आया है। चिटगांव जिल में बुधवार को इस्कॉन ग्रुप के प्रमुख चेहरों में से एक चिन्मय दास के खिलाफ राष्ट्रदोह का मामला दर्ज किया गया है। चिन्मय दास ब्रह्मचारी सहित 19 अन्य संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद बांग्लादेशी हिंदू संगठनों ने सड़क पद उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।कर्मशियल LPG गैस सिलिंडर की कीमतें बढ़ीं
तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत आज से 1,802 रुपये हो गई है। 5 किलोग्राम वाले एफटीएल सिलेंडर की कीमतों में भी 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।बृजभूषण सिंह ने पप्पू यादव पर कसा तंज
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व BJP सांसद बृजभूषण सिंह ने बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने पप्पू यादव का बिना नाम लेते हुए कहा कि एक सांसद हैं, बाहुबली बनते हैं और अब सुरक्षा मांग रहे हैं। ऐसा बयान देते ही क्यों हैं जो सुरक्षा मांगनी पड़े। दरअसल, पप्पू यादव को बीते दिनों कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर जान की धमकी मिली थी। इसके बाद उन्होंने बिहार डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।हिजबुल्ला के हमले में 7 इजरायली नागरिकों की मौत
, उत्तरी इजरायल पर हिज़्बुल्लाह के रॉकेट हमलों के परिणामस्वरूप मेटुला और हाइफा के पास कृषि क्षेत्रों में सात लोगों की जान चली गई है। अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार सुबह सीमावर्ती शहर मेटुला के पास त्रासदी हुई जब लेबनान से दागा गया एक रॉकेट सेब के बाग में जा गिरा, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। टाइम्स ऑफ इजरायल ने बताया कि कुछ घंटे बाद, किर्यत अता के हाइफा उपनगर के बाहर एक जैतून के बाग में दो और लोग मारे गए , क्योंकि हिज़्बुल्लाह ने इस इलाके में दर्जनों रॉकेट दागे।मुंबई में 10.8 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त
र्वाचन आयोग की ‘स्टेटिक सर्विलांस टीम’ (एसएसटी) और पुलिस ने यहां एक कार से 10.8 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पूरे राज्य में एसएसटी तैनात कर दी गई है।दिल्ली में यमुना नदी में फिर दिखा झाग
श्रीनगर के लाल चौक पर भव्य तरीके से मनाई गई दिवाली
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर स्थित ऐतिहासिक घंटाघर के पास बृहस्पतिवार को पहली बार भव्य तरीके से दिवाली मनाई गई। इस दौरान सैकड़ों स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने दीये जलाए। श्रीनगर के केंद्र में स्थित लाल चौक दिन के समय पर्यटकों से गुलजार रहा और, शाम को जीवंत हो गया तथा पूरा बाजार दिवाली की वजह से रोशनी से जगमगा उठा। यहां भी दिवाली के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।दिल्ली के शाहदरा में दो लोगों की गोली मारकर हत्या
दिल्ली के शाहदरा में बृहस्पतिवार को दो हथियारबंद लोगों ने 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसका बेटा घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना में आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उसके भतीजे ऋषभ शर्मा (16) की मौत हो गई जबकि कृष शर्मा (10) गोली लगने से घायल हो गया।स्पेन में बाढ़ के कारण 158 लोगों की मौत
स्पेन में इस सदी में आई सबसे भीषण बाढ़ से कई गांव तबाह हो गये और कम से कम 158 लोगों की मौत हो गई। अकेले पूर्वी वेलेंशिया प्रांत में ही 155 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। स्पेन में बाढ़ के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि अधिकारी वाहनों से शवों को निकालने में जुटे हुए हैं तथा तलाशी अभियान जारी है और अज्ञात संख्या में लोग अभी भी लापता हैं।भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह राणा का निधन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक देवेंद्र सिंह राणा का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। भाजपा के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। राणा के भाई जितेन्द्र सिंह केन्द्रीय मंत्री हैं।दिल्ली में रोक के बावजूद जमकर जले पटाखे
देश की राजधानी दिल्ली में पटाखों पर बैन के बावजूद दीवाली पर जमकर पटाखे जलाए गए। इसके बाद दिल्ली के वायु प्रदूषण में भारी इजाफा हुआ। आलम ये है कि पीएम 2.5 का स्तर 900 तक पहुंच गया है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited