आज की ताजा खबर, हिंदी समाचार, 02 अप्रैल 2024: ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 112 उम्मीदवारों की घोषणा की, सुप्रीम कोर्ट से लगी रामदेव को फटकार
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taja Khabar), हिंदी न्यूज़ 02 अप्रैल 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 02 अप्रैल (मंगलवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की ताजा खबर, हिंदी समाचार, 02 अप्रैल 2024: ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 112 उम्मीदवारों की घोषणा की, सुप्रीम कोर्ट से लगी रामदेव को फटकार
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 02 अप्रैल 2024 और बड़ी खबरें: भाजपा ने ओडिशा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने 112 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की अंतिम मुहर लगने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने मंगलवार को ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। उच्चतम न्यायालय ने भ्रामक विज्ञापन मामले में अनुपालन को लेकर उचित हलफनामा दायर नहीं करके और ‘‘हर सीमा को तोड़कर पूरी तरह से अवज्ञा’’ करने के लिए योग गुरु रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक (एमडी) आचार्य बालकृष्ण के प्रति मंगलवार को कड़ी नाराजगी जताई। न्यायालय ने पतंजलि के प्रबंध निदेशक के इस बयान को भी खारिज कर दिया कि औषधि एवं प्रसाधन सामग्री (जादुई उपचार) अधिनियम पुराना है। न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने मंगलवार को कहा, ‘‘केवल उच्चतम न्यायालय ही नहीं, इस देश की सभी अदालतों द्वारा पारित हर आदेश का सम्मान किया जाना चाहिए... यह पूरी तरह से अवज्ञा है।’’ आगे पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरों को ताजा अपडेट्स...
RCB vs LSG Live Score Today Match
pseb.ac.in, 5th Result 2024 Link Activated Today
दिल्ली जल बोर्ड ठेके के बदले मिली रिश्वत अधिकारियों,
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ भ्रष्टाचार के नए आरोप लगाए। केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के एक पूर्व मुख्य अभियंता ने विभाग में अपने सहयोगियों और दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी को रिश्वत के दो करोड़ रुपये चुनावी चंदे के रूप में ‘हस्तांतरित’ किए थे।जम्मू कश्मीर में प्रवर्तन निदेशालय ने 1.56 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में 1.56 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जांच एजेंसी ने कहा कि कुर्क संपत्तियों में 6,000 वर्ग फुट से अधिक की जमीन, दो मंजिला आवासीय इमारत और नियामत अली भट का एक वाहन शामिल है।बंगाल: खदान में हादसे में दो श्रमिकों की हुई मौत
पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कंपनी की एक खदान में मंगलवार को काम करने के दौरान एक हादसे में दो संविदा कर्मियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह घटना दोपहर में रानीगंज के सोदपुर क्षेत्र में चिनाकुरी खदान नंबर एक में हुई।जनता का मिजाज बदल गया है, यह अब मोदी के खिलाफ है : शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि जनता का मिजाज बदल गया है और अब यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ है। पवार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी ने एक ‘‘छोटे’’ द्वीप (कच्चातिवु) पर दावा छोड़ने और इसे श्रीलंका को देने के लिए तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार पर हमला किया, लेकिन वह चीन द्वारा भारतीय भूमि के बड़े हिस्से का अतिक्रमण करने पर चुप्पी साधे हुए हैं।आगरा सुरक्षित सीट से सुरेशचंद्र कर्दम सपा प्रत्याशी घोषित
समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगरा सुरक्षित सीट से सुरेशचंद्र कर्दम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा ने प्रो.एसपी सिंह बघेल को और बसपा ने पूजा अमरोही को इस सीट से प्रत्याशी बनाया है। सपा-कांग्रेस गठबंधन से आगरा सुरक्षित सीट सपा को मिली है। सपा ने सोमवार रात को आगरा सुरक्षित सीट से सुरेशचंद्र कर्दम को प्रत्याशी घोषित किया। सुरेशचंद्र कर्दम वर्ष 2000 में बहुजन समाज पार्टी से आगरा नगर निगम के महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं ओर दूसरे स्थान पर रहे थे।कितनी है अरुण गोविल की संपत्ति
Arun Govil Net Worth: रामानंद सागर के रामायण में राम का किरदार निभाकर मशहूर हुए अरुण गोविल इस बार बीजेपी के टिकट पर मेरठ से चुनावी मैदान में हैं। अरुण गोविल ने अपना नामंकन पत्र भरकर जमा कर दिया है। अरुण गोविल ने अपने हलफनामे में संपत्ति से लेकर अपनी शिक्षा तक की सारी जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबरअरुणाचल : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया
अरुणाचल प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने घोषणापत्र में युवाओं के लिए नौकरियों का वादा करने के अलावा स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है। घोषणापत्र जारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नबाम तुकी ने कहा कि इसे लोगों के विचारों, राय और शिकायतों पर विचार करने के बाद तैयार किया गया है।गोवा सरकार ने लू को लेकर परामर्श जारी किया
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गोवा के आठ अप्रैल तक प्रचंड लू की चपेट में रहने की संभावना जताई है, जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने मंगलवार को लोगों के लिए परामर्श जारी किया।सरकार ने कहा, ‘‘ गोवा के स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय ने प्रचंड गर्मी/लू संबंधी परामर्श जारी किया है। यदि आप लू लगने के लक्षणों को महसूस कर रहे हैं तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल से सहायता लें।’’सिद्धरमैया व अमित शाह में तकरार
केंद्र द्वारा कर्नाटक को कथित तौर पर सूखा राहत राशि जारी नहीं करने को लेकर मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच तीखी नोकझोंक हुई।सिद्धरमैया ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर राज्य के लोगों को धोखा देने और उनके साथ अन्याय करने का आरोप लगाया, वहीं शाह ने राहत के लिए प्रस्ताव भेजने में राज्य की कांग्रेस सरकार की ओर से देरी का आरोप लगाया।निर्वाचन आयोग ने ओडिशा सरकार को दो डीएम, पांच एसपी के तबादला का निर्देश दिया
भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को ओडिशा सरकार को दो जिलाधिकारियों, पांच पुलिस अधीक्षकों और एक पुलिस महानिरीक्षक समेत आठ अधिकारियों का तबादला करने का आदेश दिया। आयोग के सचिव राकेश कुमार ने ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना को लिखे पत्र में कहा कि उक्त अधिकारियों का तबादला चुनाव से अतिरिक्त कार्यों के लिए किया जाए।उत्तर प्रदेश के मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने किया नामांकन
दूरदर्शन पर पूर्व में प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने मंगलवार को मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर नामांकनपत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान गोविल के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा : मोदी
विपक्ष पर भ्रष्टाचारियों को बचाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि चुनाव के बाद उनके तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करते हुए यहां 'विजय शंखनाद' रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ''तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा। यह गारंटी मैं आपको देने आया हूं।''कांग्रेस ने 17 और प्रत्याशी घोषित किए
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 17 और उम्मीदवार घोषित किए जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर एवं एम एम पल्लम राजू तथा पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की 11वीं सूची में आंध्र प्रदेश से पांच, बिहार से तीन, ओडिशा से आठ और पश्चिम बंगाल से एक उम्मीदवार का नाम शामिल है। पार्टी ने बिहार के कटिहार से एक बार फिर अनवर को उम्मीदवार बनाया है। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार दुलालचंद गोस्वामी ने पराजित किया था। एक बार फिर से उनका मुकाबला गोस्वामी से होगा।संजय सिंह को मिली बेल
आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को उत्पाद शुल्क नीति अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुकदमे की सुनवाई के दौरान जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया है। पढे़ं पूरी खबरआम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक आज सुनीता केजरीवाल से करेंगे मुलाकात
आम आदमी पार्टी (पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा के विधायक मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आप नेता जल्द ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचेंगे। कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, सुनीता उसी तरह डिजिटल ब्रीफिंग कर रही हैं, जो हिरासत में लिए जाने से पहले वह किया करती थीं।पिछले 10 सालों में उत्तराखंड में जितना विकास हुआ, उतना आजादी के बाद भी नहीं हुआ- पीएम मोदी
#WATCH | "Niyat sahi toh nateeje bhi sahi," says PM Modi as he talks about the development of Uttarakhand and various government schemes which have benefitted the state, in Rudrapur. pic.twitter.com/6VN1t0axq8
— ANI (@ANI) April 2, 2024
11 बजे लंच, 3 लोगों से 30 मिनट मुलाकात, जानें केजरीवाल का तिहाड़ शेड्यूल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पहले ED ने दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy Case) में PMLA के तहत गिरफ्तार किया। अब कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत पर दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरOdisha Assembly Elections : ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने किया उम्मीदवारों का एलान
BJP releases its list of candidates for the Odisha Assembly elections pic.twitter.com/xFWGlikFpL
— ANI (@ANI) April 2, 2024
AAP नेता आतिशी का दावा, 'बीजेपी में शामिल हो जाओ वरना ED कर लेगी गिरफ्तार
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने उनसे शामिल होने के लिए संपर्क किया था। आतिशी ने कहा कि ऐसा ना करने पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करने की बात कही गई थी। यहां पढ़ें पूरी खबरभ्रामक विज्ञापनों पर बाबा रामदेव को SC से फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भ्रामक विज्ञापनों पर दिए गए अपने आदेश का पालन नहीं करने पर योग गुरु बाबा रामदेव को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि अदालत के आदेश को गंभीरता से लीजिए। आप देश की सेवा करने का बहाना मत बनाइए। कोर्ट ने पतंजलि के रवैये से नाराजगी जताते हुए कहा कि वह उसके जवाब से संतुष्ट नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबरसुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को लगाई फटकार, कहा- अदालत के आदेश को गंभीरता से लीजिए
सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने एक्ट का उलंघन कैसे किया? आपने कोर्ट को अंडरटेकिंग देने के बाद भी उलंघन किया। आप परिणाम के लिए तैयार हो जाए। जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट पतंजलि के जवाब से संतुष्ट नहीं, पतंजलि के रवैए पर नाराजगी जताते हुए SC ने कोरोना की दवा कोरोनिल को लेकर सवाल खड़े किये। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप देश की सेवा करने का बहाना मत बनाइए।तिहाड़ जेल में ऐसे गुजरी केजरीवाल की पहली रात, जानिए मिली कौन सी सुविधाएं
केजरीवाल के स्वास्थ्य खासकर उनके डायबिटीज को देखते हुए उन्हें घर का बना खाना खाने की इजाजत दी गई है। जेल सूत्रों ने हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ को बताया कि केजरीवाल जिस कमरे में रहेंगे उसमें कोई दूसरा कैदी नहीं होगा। यहां पढ़ें पूरी खबरVistara Airlines की 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, केंद्र सरकार ने मांगा जवाब
पिछले हफ्ते टाटा ग्रुप की विस्तारा (Vistara) की कई फ्लाइट कैंसिल हो गई। वहीं कई फ्लाइट ने देरी के साथ उड़ान भरी। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विस्तारा से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट में मंत्रालय ने एयरलाइन फ्लाइट लेट और कैंसिल होने की वजह पूछी है।छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, चार नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए। इसके अलावा सात नक्सली घायल हुए है।मध्य प्रदेश: मुरैना में बस पलटी, कम से कम 30 घायल
ग्वालियर से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रही एक बस मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर पलट गई, पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, हादसे में कम से कम 30 यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।जेल में रमायण और गीता की डिमांड पर अनिल विज ने सीएम केजरीवाल पर कसा तंज
हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस तरह किसी न किसी का कोई आराध्य होता है इसी तरह केजरीवाल के दिमाग में भी प्रधानमंत्री है और जेल में भी केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश छोड़ना नहीं चाहते। केजरीवाल ने यदि पवित्र ग्रंथ गीता व रामायण पहले पढ़ी होती तो शायद यह नौबत ही नहीं आती। यहां पढ़ें पूरी खबरमणिपुर में BJP को बड़ा झटका, याइस्कुल पूर्व विधायक समेत 4 भाजपा नेताओं ने पार्टी छोड़ी
Lok Sabha Election- 2024: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। याइस्कुल के पूर्व विधायक एलंगबाम चंद सिंह के साथ सगोलसेम अचौबा सिंह, वकील ओइनम हेमंत सिंह और थौदम देबदत्त सिंह ने बीजेपी का साथ छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबरवरुण गांधी का टिकट कटने पर आई मां मेनका गांधी की प्रतिक्रिया
Lok Sabha Election 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी ने कहा कि उनका चुनाव लड़ना तय था, लेकिन निर्वाचन क्षेत्र तय करने के कारण घोषणा में देरी हुई। वरुण गांधी का टिकट कटने पर मेनका गांधी ने कहा, 'चुनाव के बाद देखते हैं, अभी लंबा समय है। मैं बीजेपी में हूं और बहुत खुश हूं कि मैं बीजेपी में हूं।'तूफान प्रभावित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से शाह ने की बातचीत
गृह मंत्री अमित शाह ने तूफान प्रभावित तीन प्रदेशों बंगाल, असम और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की और यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया। शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों को यथासंभव मदद मुहैया कराने की भी अपील की।फर्जी मुठभेड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा
मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने 2006 के फर्जी मुठभेड़ मामले में बांबे हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने पांच उपद्रवियों पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला किया दर्ज
जम्मू-कश्मीर की बारामूला पुलिस ने पांच उपद्रवियों पर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें जिला जेल उधमपुर और सेंट्रल जेल कोट भलवाल जम्मू में बंद कर दिया है।अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। कन्नौज लोकसभा सीट से वे अपने भतीजे व पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को चुनाव लड़ा सकते हैं।Earthquake in Japan: भूकंप के तेज झटकों से कांपी जापान की धरती
जापान में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार को उत्तरी जापान के इवाते और आओमोरी प्रान्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई।दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited