आज की ताजा खबर, 03 अगस्त 2024 हिंदी न्यूज़: मनु भाकर तीसरे मेडल से चूकीं; बलात्कार के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर चला बुलडोजर
आज की ताजा खबर, 27 अगस्त2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी सरकार द्वारा आठ ‘हाई-स्पीड’ सड़क गलियारा परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने को भारत के बुनियादी ढांचे के परिदृश्य के लिए “परिवर्तनकारी प्रोत्साहन” बताया। इस संबंध में जारी एक बयान के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को देश भर में लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 936 किलोमीटर लंबी आठ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय ‘हाई-स्पीड’ सड़क गलियारा परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन पर कुल 50,655 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले के प्रेम नगर कॉलोनी में डीजे को लेकर हुए विवाद के बाद डाक कांवड़ियों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि झड़प में छह कांवड़िये घायल हो गए। इनमें से तीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि बाकी तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि यह झड़प 27 जुलाई को राजीव नगर और प्रेम नगर के झुग्गी इलाके के दो डाक कावंड़ियों के समूह के बीच डीजे के विवाद से शुरू हुई। हालांकि, मामला सुलझ गया था। पीएम मोदी ने सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने को बताया परिवर्तनकारी प्रोत्साहन गुरुग्राम में कावंडियों के दो गुटों में झड़प, 6 घायल रेल पटरी पर सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाली वस्तुएं रखने के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार भाजयुमो के सदस्य की हत्या: एनआईए ने दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया शॉटपुट में फाइनल के लिये क्वालीफाई करने से चूके तूर
वियतनाम के राष्ट्रपति कम्युनिस्ट पार्टी के नये प्रमुख चुने गए
वियतनाम के राष्ट्रपति तो लाम को देश की कम्युनिस्ट पार्टी का नया प्रमुख चुना गया है। वह गुयेन फू त्रोंग की जगह लेंगे, जिनका इस साल 19 जुलाई को निधन हो गया था।बिहार में कार से 10 करोड़ रुपये कीमत की चरस बरामद
बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट से पुलिस ने एक कार से बड़ी मात्रा में चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।पुलिस के मुताबिक, शनिवार को बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस वाहनों की तलाशी कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार से कुल 71 किलोग्राम चरस बरामद की गई।चंडीगढ़ जिला कोर्ट में चली गोली
चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आज गोली चलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी ने अपने दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था।बागपत में दो व्यक्तियों की हत्या
बागपत जिले के चांदीनगर थानाक्षेत्र में खैला-मंसूरपुर गांव के जंगल में दो व्यक्तियों की कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार दोनों के शव एक नलकूप के पास पड़े मिले। दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे।दिल्ली में बढ़ाई गई इजराइली दूतावास की सुरक्षा
हरान में इस्लामी चरमपंथी संगठन हमास के नेता की हत्या के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने इजराइली दूतावास और ‘चबाड़ हाउस’ की सुरक्षा की समीक्षा की है।राजस्थान में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश
राजस्थान में कई जगहों पर बीते चौबीस घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला बरकरार रहने का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में कोलायत मगरा (बीकानेर) में सबसे अधिक 195.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।'राहुल गांधी अब कुछ नहीं बोलेंगे', डीएमके नेता के बयान पर बीजेपी का हमला
तमिलनाडु के मंत्री एसएस शिवशंकर के राम मंदिर पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हमेशा से ही राम मंदिर के अस्तित्व को ठुकराया है। इसके लिए इस देश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। पूनावाला ने कहा, ये लोग अब अपनी हदें पार कर रहे हैं। अगर इन्हें लगता है कि ये अपने बयानों से राजनीतिक फायदा उठा लेंगे, तो मैं याद दिला दूं कि इनकी यह गलतफहमी है।बलात्कार के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर पुलिस बल के साथ पहुंचा बुलडोजर
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने पर कमला हैरिस ने कहा, बस 95 दिन और
जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से पीछे हटने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की आधिकारिक रूप से उम्मीदवार बन गई हैं। कमला हैरिस ने इस पर खुशी जताई है और कहा है कि बस 95 दिन और। उन्होंने कहा, “मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अगले सप्ताह आधिकारिक तौर पर नामांकन स्वीकार करूंगी।” कमला हैरिस ने एक बयान में कहा, “मैं सभी दोस्तों और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी को धन्यवाद देना चाहती हूं। आपके भविष्य के राष्ट्रपति के रूप में मुझे पता है कि हम इस लड़ाई के लिए तैयार हैं। इस लड़ाई को जब हम लड़ेंगे तो हर कोई एक ही स्वर में कहेगा कि हम जीतेंगे। आप सभी का धन्यवाद। मैं शिकागो में आपसे मिलने का और इंतजार नहीं कर सकती।”वायनाड भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 344 हुई, रेस्क्यू पांचवें दिन भी जारी
केरल के वायनाड में हुए भस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 344 हो गई और 206 लोग अभी भी लापता हैं। रेस्क्यू टीम का शनिवार को पांचवें दिन भी ऑपरेशन जारी है। रक्षा बलों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन सेवा और स्वयंसेवकों के 1,500 से अधिक कर्मियों वाली बचाव टीम ने शनिवार सुबह चार सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों चूरलमाला, वेल्लारीमाला, मुंडकाईल और पुंचिरीमाडोम में तलाशी शुरू कर दी है। अब तक 146 शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि 74 की पहचान होनी बाकी है। मृतकों में 30 बच्चे भी शामिल हैं। मलबे से बड़ी संख्या में क्षत-विक्षत शरीर के अंग भी बरामद किये गए हैं।केदारनाथ में भारी बारिश के कारण मार्ग हुए क्षतिग्रस्त, 2 शव मिले; 700 से अधिक यात्री केदारनाथ में फंसे
केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुई भारी बारिश के बाद से डेढ़ सौ से अधिक यात्रियों व कुछ स्थानीय लोगों का तीसरे दिन भी अपने परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है। अभी भी सात सौ से अधिक यात्रियों का रेस्क्यू किया जाना है यह सभी यात्री केदारनाथ में ही फंसे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि शनिवार तक रेस्क्यू कार्य पूरा होने की उम्मीद है। बता दें, अब तक कुल 7234 यात्रियों को हेलीकॉप्टर एवं मैनुअल तरीके से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वन विभाग, संबंधित जिला पुलिस और फायर एवं इमरजेंसी सेवाओं की टीमें बचाव कार्य में जुटीं हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरभारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल बने लेफ्टिनेंट वीपीएस कौशिक
लेफ्टिनेंट जनरल वीपीएस कौशिक भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल बने है। शुक्रवार को प्रमुख नियुक्ति संभालने से पहले वीपीएस कौशिक त्रिशक्ति कोर में जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के रूप में कार्यरत थे। यहां पढ़ें पूरी खबरइजरायल ने सीरिया में अल-दबा सैन्य एयरपोर्ट पर किया हमला
इजरायल और ईरान के बीच चल रहे विवाद के बीच इजरायल ने सीरिया के सैन्य हवाई अड्डे पर हवाई हमले किये है। हिजबुल्लाह से सम्बद्ध समाचार पत्र अल-अखबार के अनुसार, शुक्रवार दोपहर उत्तरी सीरिया के हवाई क्षेत्र में दो इंटरसेप्टर मिसाइलें फट गईं। ये विस्फोट लेबनान-सीरिया सीमा के निकट अल-क़सर और मुतरिबा कस्बों के ऊपर हुए। यहां पढ़ें पूरी खबरकृषि अर्थशास्त्रियों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह करीब 9.30 बजे राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (एनएएससी) परिसर, नई दिल्ली में कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईसीएई) का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल बने लेफ्टिनेंट जनरल वीपीएस कौशिक
शॉटपुट में फाइनल के लिये क्वालीफाई करने से चूके तूर
दो बार के एशियाई खेलों के चैम्पियन भारत के तेजिंदर पाल सिंह तूर पेरिस ओलंपिक में पुरूषों के शॉटपुट के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सके । जकार्ता और हांगझोउ एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पंजाब के मोगा के 30 बरस के तूर ने पहले प्रयास में 18 . 05 मीटर का थ्रो फेंका लेकिन बाकी दोनों प्रयास फाउल रहे । क्वालीफिकेशन दौर में 21 . 35 मीटर का थ्रो फेंकने या शीर्ष बारह स्थानों पर रहने वाले खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई । वहीं महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में हांगझोउ एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पारूल चौधरी कुल 24वें और अंकिता ध्यानी 40वें स्थान पर रही और फाइनल में जगह नहीं बना सकीं ।भाजयुमो के सदस्य की हत्या: एनआईए ने दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने दो साल पहले कर्नाटक के बेल्लारे में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता को कथित रूप से शरण देने के मामले में शुक्रवार को दो लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि मंसूर पाशा और रियाज एचवाई ने कथित तौर पर मुस्तफा पैचर को शरण दी थी। उन्होंने बताया कि मुस्तफा पीएफआई सेवा दल का मास्टर ट्रेनर माना जाता है और आरोप है कि उसने लोगों में आतंक फैलाने के इरादे से 27 जुलाई 2022 को सार्वजनिक स्थान पर नेट्टारू की हत्या की साजिश रची। कर्नाटक पुलिस से मामला अपना हाथ में लेने के बाद एनआईए ने चार अगस्त 2022 को यूएपीए अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला फिर से दर्ज किया था।गुरुग्राम में कावंडियों के दो गुटों में झड़प, 6 घायल
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले के प्रेम नगर कॉलोनी में डीजे को लेकर हुए विवाद के बाद डाक कांवड़ियों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि झड़प में छह कांवड़िये घायल हो गए। इनमें से तीन का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि बाकी तीन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने बताया कि यह झड़प 27 जुलाई को राजीव नगर और प्रेम नगर के झुग्गी इलाके के दो डाक कावंड़ियों के समूह के बीच डीजे के विवाद से शुरू हुई। हालांकि, मामला सुलझ गया था।पीएम मोदी ने सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने को बताया परिवर्तनकारी प्रोत्साहन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपनी सरकार द्वारा आठ ‘हाई-स्पीड’ सड़क गलियारा परियोजनाओं को मंजूरी दिए जाने को भारत के बुनियादी ढांचे के परिदृश्य के लिए “परिवर्तनकारी प्रोत्साहन” बताया। इस संबंध में जारी एक बयान के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को देश भर में लॉजिस्टिक दक्षता में सुधार और कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 936 किलोमीटर लंबी आठ महत्वपूर्ण राष्ट्रीय ‘हाई-स्पीड’ सड़क गलियारा परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन पर कुल 50,655 करोड़ रुपये की लागत आएगी।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited