आज की ताजा खबर: Aaj Ki Taza Khabar, 03 जुलाई 2023: शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाला
आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 03 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 03 जुलाई (सोमवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार :

आज की ताजा खबर: Aaj Ki Taza Khabar, 03 जुलाई 2023: शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाला
आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज 03 जुलाई 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 03 जुलाई (सोमवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार: महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक जारी है। एक तरह एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने अपने बागी सांसदों प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया है, तो दूसरी तरफ कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने सुनील तटकरे को महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है।
महाराष्ट्र तो महज़ ट्रेलर! मिशन 2024 के लिए इन सूबों पर है BJP की पैनी नज़र
दक्षिण भारत के कर्नाटक में करारी हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सुपर एक्टिव मोड में है। आने वाले इलेक्शंस (पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव 2024) को लेकर वह किसी प्रकार की चूक नहीं करना चाहती है। यही वजह है कि विपक्षी एकता की पुरजोर कोशिशों के बीच वह फूंक-फूंक कर अपने कदम बढ़ा रही है। रविवार (तीन जुलाई, 2023) को इसी कड़ी में भाजपा ने विपक्षी एकता को तगड़ा झटका देते हुए शरद पवार की एनसीपी की असल क्रीम को झपट लिया। हालांकि, महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर (शरद पवार के भतीजे अजित पवार की ओर से) महज एक ट्रेलर था, क्योंकि बीजेपी का ध्यान इस संदर्भ में पूरी पिक्चर बनाने से है। यही वजह है कि उसकी कुछ सूबों पर पैनी निगाह है। पढ़ें पूरी खबरकैबिनेट में फेरबदल की अटकलों के बीच PM ने ली बड़ी बैठक
Modi Cabinet Reshuffle: चुनावी सीजन को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल किया जा सकता है। ऐसी अटकलों के बीच सोमवार (तीन जुलाई, 2023) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की। देश की राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित नवनिर्मित सम्मेलन कक्ष में हुई इस मीटिंग में साल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी (भाजपा) की रणनीति पर भी चर्चा की गई। पढ़ें पूरी खबरFEMA केस में ED के आगे हाजिर हुए अनिल अंबानी
Anil Ambani Latest News: रिलायंस एडीए ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अंबानी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आगे हाजिर हुए। सोमवार (तीन जुलाई, 2023) को महाराष्ट्र के दक्षिणी मुंबई में संघीय एजेंसी के दफ्तर में इस दौरान उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। पढ़ें पूरी खबरLand for Job scam केस में CBI ने लालू परिवार के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
Land For Job Scam: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू परिवार (Lalu Family) बड़ी मुश्किल में फंसता दिख रहा है। इस मामले में अगर सीबीआई की जीत हुई तो लालू के साथ-साथ तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भी जेल जा सकते हैं। सीबीआई ने लालू परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ दिल्ली की एक अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। पढ़ें पूरी खबरअब सरकार नहीं बेचेगी पवन हंस कंपनी
सरकार ने हेलिकॉप्टर सेवा देने वाली कंपनी पवन हंस के विनिवेश की प्रक्रिया निरस्त कर दी है। इसकी सफल बोली लगाने वाले समूह स्टार9 मोबिलिटी पर लंबित कानूनी मामले और उसे अयोग्य घोषित किए जाने के बाद यह कदम उठाया है। पवन हंस सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी का एक संयुक्त उपक्रम है। इसमें सरकार के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि बाकी हिस्सेदारी ओएनजीसी के पास है। पढ़ें पूरी खबरशरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाला
NCP Crisis: महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक जारी है। एक तरह एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने अपने बागी सांसदों प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया है, तो दूसरी तरफ कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने सुनील तटकरे को महाराष्ट्र का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबरगोरखा रेजिमेंट्स में 10 हजार से ज्यादा नेपाली गोरखा सैनिकों की कमी
Indian Army: भारतीय सेना में 200 साल पुरानी गोरखा रेजिमेंट (Gorkha Regiment) में नेपाली गोरखा सैनिकों की भारी कमी दर्ज की गई है। पिछले 3 सालों में भारतीय सेना की गोरखा पलटनो में 10,000 से 12,000 गोरखा जवानों की कमी दर्ज कीपे जा रही है। 2020 में कोविड-19 के बाद सेना में जवानों की भर्ती रैलियों पर रोक लग गई थी, जिसकी वजह से कोई भी नई भर्ती नहीं हो सकी और यह बैकलॉग बढ़ता गया। पढ़ें पूरी खबरमहाराष्ट्र जैसी बिहार में भी दिखेगी 'झांकी'?
Bihar Politics: महाराष्ट्र के बाद बिहार भी सियासी उठापटक का अखाड़ा बन सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां भी बगावत और टूट की आशंका है और ऐसा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, बीजेपी नेता और सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के नेता चिराग पासवान को लगता है। पढ़ें पूरी खबर'Beach' पर वॉलीबॉल खेलते नजर आई टीम इंडिया
12 जुलाई से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया का दूसरा बैच भी वेस्टइंडीज पहुंच गया है। पहले बैच में रोहित शर्मा सहित यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी गए थे। दूसरे बैच में ईशान किशन और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बारे में जानकारी साझा की है। पढ़ें पूरी खबरआज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: मनीष सिसोदिया को राहत नहीं
दिल्ली उच्च न्यायालय से मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने सोमवार को आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धनशोधन मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी।आज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: सपा के कई विधायक भाजपा में होंगे शामिल- राजभर
एसबीएसपी प्रमुख ओपी राजभर ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में जो हुआ वह उत्तर प्रदेश में दोहराया जाने वाला है। समाजवादी पार्टी के कई नेता पार्टी छोड़कर यूपी सरकार में शामिल होने जा रहे हैं और मंत्री पद की शपथ लेंगे।आज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: महाराष्ट्र में जाति के नाम पर दरार पैदा की जा रही - शरद पवार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी। देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ। आज देश और महाराष्ट्र में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। मैं लोकतंत्र के लिए अकेला लड़ता रहूंगा।आज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: एकनाथ शिंदे को सीएम पद से हटाया जाएगा- संजय राउत
महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने के बाद उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही भाजपा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पद से हटा देगी।आज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: दिल्ली में 300 रुपए के लिए हत्या
दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में 300 रुपये के पीछे युवक की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी जान निकल गई। जानकारी के मुताबिक, यह हत्या जुएं में हारे रुपये के कारण हुई है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।आज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: जैक मा की सीक्रेट पाकिस्तान यात्रा
चीनी अरबपति और अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) के को-फाउंडर जैक मा (Jack Ma) ने अपनी अचानक की गई पाकिस्तान यात्रा से हलचल पैदा कर दी है। जैक मा लाहौर में 29 जून को पहुंचे और उन्होंने 23 घंटे पाकिस्तान में गुजारे। यात्रा के दौरान जैक मा ने सरकारी अधिकारियों और मीडिया से बातचीत करने से परहेज किया। वह एक प्राइवेट लोकेशन पर रहे और 30 जून को जेट एविएशन (Jet Aviation) के वीपी-सीएमए (VP-CMA) नाम से रजिस्टर्ड एक प्राइवेट जेट के जरिए चले गए।आज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: पीएम मोदी के आवास के ऊपर दिखा ड्रोन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के ऊपर कथित रूप से ड्रोन देखे जाने की खबर है। ड्रोन देखे जाने की खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और घटना की जांच शुरू कर दीं। बताया जा रहा है कि पीएम आवास के ऊपर सुबह करीब पांच बजे ड्रोन देखा गया। पीएम की सुरक्षा देखने वाले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने पीएम आवास के ऊपर ड्रोन दिखने की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। बता दें कि पीएम का आवास नो फ्लाइंग जोन में आता है।आज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: विपक्षी दलों की बैठक टली
महाराष्ट्र में आए सियासी भूचाल का असर विपक्षी एकता पर देखने को मिल रहा है। अब खबर है कि 13-14 जुलाई को होने वाली विपक्षी दलों की टाल दी गई है। इसके पीछे संसद सत्र का हवाला दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, अब यह बैठक संसद के मानसून सत्र के बाद होगी। यह बैठक बेंगलुरू में होनी थी।आज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: अजित की बगावत के बाद शरद पवार का शक्ति प्रदर्शन
अजित पवार की बगावत के एक दिन बार एनसीपी नेता शरद पवार आज सतारा के कराड में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। वह आज एक रैली को संबोधितआज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: भाजपा वॉशिंग मशीन है- वारिस पठान
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता वारिस पठान ने अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद कहा, भारतीय जनता पार्टी एक वॉशिंग मशीन है, जो कोई भी इसमें जाता है, उसे अपने गलत कामों से क्लीन चिट मिल जाती है।आज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: अजित पवार के साथ नहीं बदलेगा मेरा रिश्ता: सुप्रिया सुले
एनसीपी नेता अजित पवार की बगावत के बाद सुप्रिया सुले ने कहा, जो कुछ भी हुआ वह दुखद है। शरद पवार ने सभी के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार किया और वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उनकी प्रतिक्रिया थी कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं, जहां हर किसी को अपनी बात कहने और अपनी बात रखने का अधिकार है। अजित पवार का यह कदम उनका अपना फैसला है। अजित पवार के साथ मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे।आज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: जेलेंस्की को सता रहा अमेरिका का समर्थन खोने का डर
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका से द्विदलीय समर्थन खोने का डर है, जिसे उन्होंने कुछ रिपब्लिकन से आने वाले खतरनाक संदेश कहा है।ज़ेलेंस्की ने शनिवार को कीव में स्पेनिश मीडिया के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, माइक पेंस ने हमसे मुलाकात की है, और वह यूक्रेन का समर्थन करते हैं। सबसे पहले, एक अमेरिकी के रूप में, और फिर एक रिपब्लिकन के रूप में।आज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: उड़ीसा में 1500 KG गांजा जब्त
त्रिपुरा के उनाकोटि जिले के कुमारघाट थाना पुलिस ने 60 पैकेटों में पैक 1,500 किलोग्राम कैनबिस जब्त किया, जिसका बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रुपये है।आज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: NCP ने नौ विधायकों के खिलाफ अयोग्यता खाचिका दायर की
एनसीपी नेता अजित पवार और पार्टी के आठ अन्य नेताओं के महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन में शामिल होने के बाद, पार्टी ने अपने नौ नेताओं के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के पास अयोग्यता याचिका दायर की। एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा, हमने विधानसभा अध्यक्ष के पास अयोग्यता याचिका दायर की है और हम जल्द से जल्द इसकी हार्ड कॉपी भेजेंगे। यह अयोग्यता याचिका नौ नेताओं के खिलाफ दायर की गई है।आज की ताजा खबर 03 जुलाई 2023 LIVE: राहुल गांधी का TRS पर हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना के खम्मम में जनसभा को संबोधित करते हुए टीआरएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब हमने संसद में किसानों का मुद्दा उठाया TRS ने बीजेपी की पूरी मदद की। जो भी नरेंद्र मोदी चाहते हैं, आपके मुख्यमंत्री कर देते हैं क्योंकि आपके मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में है। राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना गरीबों, किसानों और मजदूरों का सपना था। जिसे TRS ने कुचलने का काम किया और फिर अपना नाम भी बदल दिया। अब TRS का नया नाम है BRS यानी 'BJP रिश्तेदार समिति'। तेलंगाना के CM सोचते हैं कि वे तेलंगाना के राजा हैं। जो जमीन इंदिरा अम्मा और कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों और गरीबों को दी थी, उसे TRS वापस ले रही है। लेकिन ये जमीन और आपका हक कांग्रेस आपको वापस करेगी।
Lalu Yadav News: 'लालू ने कोई गलत काम नहीं किया, लेकिन उन्हें सजा मिली...' बोलीं राबड़ी देवी

River Dolphin: पीएम मोदी ने पहली बार 'नदी डॉल्फिन' अनुमान रिपोर्ट की जारी

'पंजाब बंद किसी समस्या का हल नहीं...', बैठक को बीच में छोड़कर चले गए 'नाराज' CM; किसान विरोध प्रदर्शन पर अड़े

दिल्ली में मिली हार के बाद पहली बार बाहर निकलेंगे केजरीवाल, विपश्यना पर जाएंगे पंजाब; जानें पूरा कार्यक्रम

'कौन उन्हें मना करेगा...?' केजरीवाल की संभावित राज्यसभा उम्मीदवारी पर बोले AAP सांसद संजीव अरोड़ा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited