03 नवंबर 2024 हिंदी न्यूज़: श्रीनगर में TRC के पास खरीदारी कर रहे लोगों पर ग्रेनेड हमला, ब्लास्ट में 6 लोग हुए घायल; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया BJP का 'संकल्प पत्र'
03 नवंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आज घोषणापत्र जारी करेगी। इसके लिए अमित शाह रांची पहुंच चुके हैं। घोषणापत्र में भाजपा कई बड़े चुनावी वादे कर सकती है। वहीं, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आज वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे। यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी, जिसके बाद प्रियंका गांधी यहां से चुनावी मैदान में हैं। दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसके बाद करीब 35 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इजराइली सेना ने कहा है कि लेबनान में कमांडो ऑपरेशन के दौरान सीनियर हिजबुल्लाह ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया गया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से 8 नवंबर तक आस्ट्रेलिया और सिंगापुर दौरे पर रहेंगे।
- झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी घोषणापत्र।
- राहुल व प्रियंका गांधी आज वायनाड में करेंगे चुनाव प्रचार।
- लेबनान में कमांडो ऑपरेशन में सीनियर हिजबुल्लाह ऑपरेटिव गिरफ्तार।
- दिल्ली के अलीपुर में गोदाम में लगी भीषण आग।
- विदेश मंत्री जयशंकर आज से ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर दौरे पर होंगे रवाना।
आपत्तिजनक वीडियो मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बागपत कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी का कथित तौर पर एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस ने चौधरी को पद से हटा दिया है। बड़ौत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज चहल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 19 वर्षीय पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर यूनुस चौधरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75(1) (यौन उत्पीड़न कर महिला के सम्मान को ठेस पंहुचाना) व 79 (महिला की निजता में दखल) के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।” सार्वजनिक हुए वीडियो में ज़िलाध्यक्ष पीड़ित युवती के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में चौधरी को पद से हटाए जाने की जानकारी थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से चौधरी को बागपत जिलाध्यक्ष पद से हटाए जाने का पत्र जारी किया है।महाराष्ट्र में किसान सबसे ज्यादा उपेक्षित: कांग्रेस
कांग्रेस ने रविवार को महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन ‘विश्वासघात’ के आधार पर बना है और राज्य की जनता वादे पूरे नहीं करने के लिए उन्हें माफ नहीं करेगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि राज्य में किसान सबसे ज्यादा उपेक्षित हैं, क्योंकि उनसे किए गए बड़े-बड़े वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘महायुति एक ऐसी सरकार है जो विश्वासघात पर बनी हुई है - भरोसे से विश्वासघात, विचारधारा से विश्वासघात और स्वयं महाराष्ट्र के लोगों से विश्वासघात पर। किसान इनके राज में सबसे ज्यादा उपेक्षित रहे हैं। सरकार ने उन्हें सिर्फ बड़े-बड़े वादे दिए हैं, हासिल कुछ भी नहीं हुआ है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ जिन लोगों ने जलयुक्त शिवार का वादा किया था, उन्होंने केवल जलमुक्त शिवार ही दिया है। महाराष्ट्र उन्हें माफ नहीं करेगा।’’ उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2019 में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मराठवाड़ा से एक जल ग्रिड बनाने के लिए 20,000 से 25,000 करोड़ के पैकेज का वादा किया था। कहा गया था कि इससे हर गांव में पाइप से पीने का पानी पहुंचाया जाएगा। रमेश ने कहा, ‘‘इस साल गर्मियों में इस वादे के पांच साल पूरे हो गए - और यह मराठवाड़ा में सबसे अधिक पानी की कमी वाले वर्षों में से एक था। मराठवाड़ा में 600 से अधिक गांव और 178 बस्तियां पीने के पानी की भारी कमी के कारण पानी के टैंकरों पर निर्भर थे।’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पिछले वर्ष के 40 प्रतिशत की तुलना में जलाशयों में केवल 19 प्रतिशत पीने का पानी बचा था। रमेश ने आरोप लगाया, ‘‘मराठवाड़ा की जीवन रेखा गोदावरी नदी का भी गला घोंट दिया गया है। वर्ष 2022 में इसकी सफाई के लिए 88 करोड़ रुपए कथित तौर पर आवंटित किए गए थे लेकिन पानी की गुणवत्ता में कोई सार्थक सुधार नहीं हुआ।’’माहिम सीट को लेकर महायुति में कोई मतभेद नहीं: आठवले
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को मुंबई में माहिम विधानसभा सीट को लेकर सत्तारूढ़ महायुति में मतभेद की खबरों का खंडन किया। माहिम विधानसभा सीट पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अमित ठाकरे का मुकाबला शिवसेना के सदानंद सरवणकर से होगा। ‘रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले)’ प्रमुख ने कहा कि तीन बार के विधायक सरवणकर अमित ठाकरे से अधिक मजबूत उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा कि अमित ठाकरे की एकमात्र योग्यता यह है कि वह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के पुत्र हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) महायुति की सहयोगी है, जिसमें भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना शामिल हैं। अमित ठाकरे पहली बार चुनावी मैदान में हैं, जबकि सरवणकर माहिम से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। शिवसेना नेता सरवणकर ने कहा है कि वह मैदान से पीछे नहीं हटेंगे, जबकि भाजपा ने मनसे उम्मीदवार का समर्थन करने की इच्छा जताई है। 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत के दौरान आठवले ने कहा, "बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक और इंदु मिल माहिम निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं और मुझे नहीं लगता कि सरवणकर पर दबाव डालना अच्छा है। वह मौजूदा विधायक हैं तथा अमित ठाकरे से मजबूत उम्मीदवार हैं और वह जीतेंगे।" मनसे उम्मीदवार के प्रति भाजपा के समर्थन पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि सरवणकर महायुति के आधिकारिक उम्मीदवार हैं। आठावले ने कहा, "अमित ठाकरे ने निर्वाचन क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है और उनकी एकमात्र योग्यता यह है कि वह राज ठाकरे के बेटे हैं। वह अभी राजनीति में आए हैं और भविष्य में उन्हें बहुत कुछ करना है।" महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।बिहार के कटिहार में गंगा नदी में नाव पलटने से दो बच्चे लापता
बिहार के कटिहार जिले में रविवार को गंगा नदी में नाव पलटने से कम से कम दो बच्चे लापता हो गए । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि यह हादसा जिले के मनिहारी प्रखंड के हाटकोला गांव के पास हुआ। रविवार सुबह 12 लोगों को ले जा रही नाव गंगा में पलट गयी। कटिहार के जिला मजिस्ट्रेट मनेश कुमार मीणा ने बताया, ‘‘अभी तक दस लोगों को बचा लिया गया है, जबकि दो बच्चे अब भी लापता हैं।’’ उन्होंने बताया कि लापता बच्चों का पता लगाने के लिए राज्य आपदा राहत बल ने तलाश अभियान शुरू किया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर मौजूद हैं।’’ मनिहारी विधानसभा सीट से विधायक मनोहर प्रसाद सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं।जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में पांच लोग घायल
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर शहर के एक भीड़-भाड़ वाले बाजार में रविवार को आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड फेंके जाने की घटना में पांच लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।ृ श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराए जाने के एक दिन बाद, व्यापक सुरक्षा वाले पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी) के निकट यह हमला हुआ। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने और आतंकवादियों की तलाश के लिए खोजबीन अभियान शुरू करने के वास्ते पुलिस और अर्धसैनिक बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।तलवार से सिर कलम कर हत्या करने के मामले में आरोपी दारोगा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव का तलवार से सिर कलम कर हत्या करने के मामले में आरोपी एक दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार उपनिरीक्षक राजेश यादव इस मामले के मुख्य अभियुक्त रमेश यादव का भाई है। हत्या के मामले में वह भी सह-अभियुक्त है। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने रविवार को बताया कि मेरठ के मवाना थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात राजेश यादव को पूछताछ के लिए शनिवार को गौराबादशाहपुर थाने बुलाया गया था और पूछताछ में राजेश के मोबाइल नम्बर से घटना से एक दिन पहले और बाद में नामजद अभियुक्तों से कई बार बातचीत किये जाने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि इससे घटना की साजिश में दारोगा राजेश यादव के शामिल होने की बात प्रमाणित हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले इस मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त रमेश यादव समेत दो आरोपियों को पकड़ा था। पिछली 30 अक्टूबर को कबीरुद्दीनपुर गांव में लालता यादव और रामजीत यादव के बीच जमीन के विवाद के कारण 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव का सिर तलवार से कलम कर दिया गया था। घटना उस समय हुई जब लालता का बेटा रमेश दिवाली की सफाई के बहाने से विवादित जमीन पर घास साफ कर रहा था। दूसरे पक्ष द्वारा इसका विरोध किये जाने पर विवाद बढ़ गया और रमेश ने मौके पर मौजूद रामजीत के बेटे अनुराग पर तलवार से हमला कर दिया। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था।ईरानी-अमेरिकी पत्रकार को ईरान में हिरासत में रखा गया: अमेरिका
ईरान पर इजराइल के हमले के बाद से बढ़े तनाव के बीच, एक ईरानी-अमेरिकी पत्रकार को तेहरान द्वारा हिरासत में रखे जाने की जानकारी मिली है। अमेरिकी प्राधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को पत्रकार रेजा वलीजादेह को हिरासत में रखे जाने की जानकारी दी। यह जानकारी ऐसे समय में मिली जब ईरान द्वारा अमेरिकी दूतावास पर कब्जा किए जाने और लोगों को बंधक बनाए जाने की घटना के 45 साल पूरे हुए हैं। वलीजादेह ‘रेडियो फर्दा’ के लिए काम करते थे। ‘रेडियो फर्दा’ अमेरिकी सरकार द्वारा वित्त पोषित ‘रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी’ के अंतर्गत एक संस्थान है। वलीजादेह ने फरवरी में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा था कि उन्हें ईरान वापस लाने के प्रयास के तहत उनके परिवार के सदस्यों को हिरासत में लिया गया। वलीजादेह ने इसके बाद अगस्त में दो संदेश साझा किए थे जिनसे पता चला कि वह ईरान लौट आए हैं, जबकि ईरान का धर्मतंत्र ‘रेडियो फर्दा’ को शत्रु संस्थान के रूप में देखता है।गुजरात में बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए 12 नदी पुलों का निर्माण पूरा
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारे के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुल में से 12 का निर्माण पूरा हो गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन गलियारा कुल 508 किलोमीटर लंबा है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने कहा कि गुजरात के नवसारी जिले में खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबा पुल हाल में पूरा हुआ। इसके साथ ही 12 पुल का निर्माण पूरा हो गया है। बुलेट ट्रेन परियोजना में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भड़ूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन की योजना है।सुनील शर्मा जम्मू-कश्मीर में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए
पूर्व मंत्री सुनील शर्मा को रविवार को जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल का नेता चुना गया। किश्तवाड़ जिले के पद्दर नागसेनी से विधायक शर्मा का जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष का नेता बनना तय है। भाजपा के एक प्रवक्ता ने यहां विधायक दल की बैठक के बाद कहा, ‘‘सुनील शर्मा को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। वह विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे।’’ जम्मू कश्मीर विधानसभा में भाजपा नेता शर्मा (47) का यह दूसरा कार्यकाल होगा। शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश में 2022 के परिसीमन प्रक्रिया के बाद नव गठित निर्वाचन क्षेत्र पद्दर नागसेनी से मामूली अंतर से जीत हासिल की।श्रीनगर में TRC के पास खरीदारी कर रहे लोगों पर ग्रेनेड हमला, ब्लास्ट में 6 लोग हुए घायल
श्रीनगर के रविवार बाजार में ग्रेनेड हमले में कम से कम 6 लोग घायल हो गए है। सभी की स्थिति स्थिर है और क्षेत्र को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबरदिल्ली चुनाव: केजरीवाल राजौरी गार्डन से फिर से शुरू करेंगे ‘पदयात्रा'
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दिन में पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन से अपनी ‘पदयात्रा’ फिर से शुरू करेंगे। पार्टी ने रविवार को यह जानकारी दी। फरवरी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले आप नेता दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पैदल मार्च कर रहे हैं। आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल राजौरी गार्डन से अपनी पदयात्रा फिर से शुरू करेंगे। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, ‘‘त्योहारों के कारण पदयात्रा रोक दी गई थी। आज अरविंद केजरीवाल राजौरी गार्डन से अपनी पदयात्रा फिर से शुरू करने जा रहे हैं और नवंबर एवं दिसंबर में पदयात्रा जारी रहेगी।’’नाइजीरिया में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी, सेना ने मार गिराए 187 खूंखार आतंकी
नाइजीरियाई सेना देशभर में आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत सेना को एक हफ्ते में बड़ी कामयाबी मिली है। सेना ने आतंकी विरोधी अभियान के तहत 187 से अधिक संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया है। यहां पढ़ें पूरी खबरनवाब मलिक की उम्मीदवारी से ‘महायुति' पर कोई असर नहीं पड़ेगा: राकांपा अध्यक्ष
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी द्वारा नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाए जाने से राज्य में अन्य जगहों पर ‘महायुति’ पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मलिक को धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन पर गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी लोगों से संबंध रखने का भी आरोप है। वह राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से राकांपा के आधिकारिक उम्मीदवार हैं। पटेल ने गोंदिया में संवाददाताओं से कहा कि मलिक के खिलाफ आरोप अदालत में साबित नहीं हुए हैं। राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘वह लंबे समय से हमारे सहयोगी हैं। अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) या शिवसेना उनकी उम्मीदवारी का समर्थन नहीं करना चाहतीं या उनके खिलाफ अपना उम्मीदवार खड़ा करना चाहती हैं, तो वे ऐसा कर सकती हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में कहीं और ‘महायुति’ पर इसका कोई विपरीत असर न पड़े।’’अमेरिकी लोग कमला हैरिस को चुनकर इतिहास रचेंगे: नील मखीजा
अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता नील मखीजा ने देश में होने वाले आम चुनाव से पहले कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2020 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में अमेरिकी लोगों ने खारिज कर दिया था और वे अब भी उन पर भरोसा नहीं करते। हार्वर्ड से शिक्षा प्राप्त मखीजा भारतीय मूल के हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रमुख चेहरे के रूप में उभर रहे हैं। वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी की उम्मीदवार एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पेन्सिल्वेनिया में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाल रहे हैं। मखीजा ने ‘पीटीआई’ से एक साक्षात्कार में कहा कि यह सोचना भी चिंताजनक है कि ट्रंप ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में वापस आने के करीब भी पहुंच सकते हैं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया BJP का 'संकल्प पत्र', किया ये बड़ा ऐलान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव- 2024 के लिए पार्टी का 'संकल्प पत्र' (घोषणापत्र) जारी कर दिया है। इस दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, संजय सेठ, भाजपा झारखंड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संथाल परगना सहित पूरे झारखंड में सख्त कानूनी प्रक्रिया लागू कर अवैध घुसपैठ पर पूर्ण विराम लगाएंगे। घुसपैठियों द्वारा कब्जाई आदिवासी जमीन को वापस लौटाने के लिए कानून बनाएंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि आदिवासी महिलाओं से शादी करने वाले घुसपैठियों के बच्चों को आदिवासी दर्जा न दिया जाये ताकि आदिवासी समुदायों की भावी पीढ़ी अपने अधिकारों का वास्तविक लाभ ले सके। यहां पढ़ें पूरी खबरछत्तीसगढ़ के बलरामपुर में कार के तालाब में गिरने से आठ लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में रविवार सुबह एक कार के तालाब में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने बताया कि कार में सवार लोग लारिमा से सूरजपुर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।दिल्ली के कीर्ति नगर में फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगने से 2 लोगों की मौत
दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में रविवार को एक फर्नीचर फैक्ट्री और गोदाम में आग लग गई , जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने बताया। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी अतुल राय और बिहार के गया निवासी नंद किशोर दुबे के रूप में हुई है। राय उसी परिसर में मजदूर के रूप में काम करता था और वहीं सोता था, जबकि नंद किशोर रिक्शा चलाने का काम करता था।हिजाब के विरोध में छात्रा ने उतार दिए कपड़े, ईरान की यूनिवर्सिटी में लड़की की बगवात पर मचा बवाल
ईरान में एक छात्रा ने हिजाब का विरोध किया है। इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने अपने कपड़े उतारकर विरोध जताया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लड़की को इस हरकत के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरUS हो या इजराइल सबको दिया जाएगा 'मुंह तोड़ जवाब', खामेनेई ने दी धमकी
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच इजराइल और अमेरिका को धमकी दी है। खामेनेई ने कहा है कि यदि ईरान और उसके सहयोगियों पर हमले बंद नहीं किए गए तो कड़ा जवाब दिया जाएगा। यहां पढ़ें पूरी खबरदिल्ली : एक ट्रक से 787 किलोग्राम गांजा जब्त, एक गिरफ्तार
राजधानी के स्वरूप नगर इलाके से दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो ट्रक में 787 किलोग्राम गांजा कथित तौर पर छिपाकर ले जा रहा था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) निधिन वलसन ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को स्वरूप नगर में नांगली पूना के निकट उत्तर प्रदेश के पंजीकरण नंबर वाले एक ट्रक को रोका। उन्होंने बताया कि ट्रक को बरेली निवासी मोहम्मद जाबिर नामक व्यक्ति चला रहा था। वलसन ने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को 787 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
इजराइल ने लेबनान में घुसकर किया कमांडो ऑपरेशन
इजराइली सैन्य अधिकारी ने बताया कि लेबनान के तटीय शहर बटरून में कमांडो ऑपरेशन के दौरान 'वरिष्ठ हिजबुल्लाह ऑपरेटिव' को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे इजराइली क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरअमित शाह आज जारी करेंगे BJP का संकल्प पत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करेंगे। इसके साथ ही वह तीन जनसभाओं को संबोधित भी करेंगे। झारखंड में दो चरणों में चुनाव है।अमृतसर-हावड़ा मेल में में धमाका
पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के नजदीक शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे चलती ट्रेन में धमाका हो गया। धमाका अमृतसर से चली हावड़ा मेल के जनरल डिब्बे में हुआ। धमाका बाल्टी में रखे पटाखों के कारण हुआ। धमाके की आवाज सुनकर चलती ट्रेन से करीब 20 यात्री कूद गए। इनमें से 4 यात्री घायल हो गए।पाकिस्तान में वाहन के खाई में गिरने से सात लोगों की मौत
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में शनिवार को एक वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।झारखंड चुनाव: बीजेपी आज जारी करेगी घोषणापत्र
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आज घोषणापत्र जारी करेगी। इसके लिए अमित शाह रांची पहुंच चुके हैं।दिल्ली : एक ट्रक से 787 किलोग्राम गांजा जब्त
राष्ट्रीय राजधानी के स्वरूप नगर इलाके से दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो ट्रक में 787 किलोग्राम गांजा कथित तौर पर छिपाकर ले जा रहा था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।दिल्ली के अलीपुर में फैक्टरी में भीषण आग लगी
बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में शनिवार शाम एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए अग्निशमन सेवा विभाग के 34 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।राहुल-प्रियंका आज वायनाड में करेंगे चुनाव प्रचार
वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार करेंगे। राहुल गांधी के इस सीट को छोड़ने के बाद प्रियंका गांधी यहां चुनावी मैदान में हैं।लेबनान में कमांडो ऑपरेशन के दौरान हिजबुल्लाह का बड़ा लीडर गिरफ्तार
इजरायली सैन्य अधिकारी ने बताया कि लेबनान के तटीय शहर बटरून में कमांडो छापे के दौरान 'वरिष्ठ हिजबुल्लाह ऑपरेटिव' को गिरफ्तार किया गया है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited