ताजा खबर, Taza Khabar, 05 नवंबर 2023: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा, छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए प्रचार समाप्त, 7 को वोटिंग
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज 05 नवंबर 2023 और बड़ी खबरें: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स।
Aaj Ki Taza Khabar 05 November 2023
ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 05 नवंबर 2023 और बड़ी खबरें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने वादों की झड़ी लगा दी है। कांग्रेस ने 200 यूनिट तक फ्री बिजली, केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा और सस्ता सिलेंडर देने का वादा किया है वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें कुछ नए चेहरे शामिल हैं। सूची में एक विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार बदल दिया गया है उधर पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर तापमान सबसे उच्च स्तर पर है। इस बीच मध्य प्रदेश के सिवनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने 2014 से पहले कांग्रेस का एक-एक घोटाला लाखों-करोड़ों का हुआ करता था, अब भाजपा सरकार में घोटाले नहीं होते, देशभर की और खास खबरें जाने के लिए नीचे पढ़ें-
राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट
कांग्रेस ने नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के खिलाफ मिर्धा परिवार के अन्य सदस्य हरेंद्र मिर्धा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है, पढ़ें पूरी खबरसांप वाले केस में नोएडा पुलिस के SHO पर गिरी गाज
UP के Noida में हुए Elvish Yadav केस में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। इस मामले में यूपी Police के एक SHO को लाइन हाजिर कर दिया गया है, पढें पूरी खबरIndia vs South Africa, World Cup 2023: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से रौंदा
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराया। टीम की यह मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत है, पढ़ें पूरी खबरछत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए प्रचार हुआ समाप्त, 7 को वोटिंग; तैयारियां पूरी
: प्रथम चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार हैं जिनमें 198 पुरुष तथा 25 महिलाएं हैं। इस चरण में 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता हैं जिनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष , 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं तथा 69 थर्ड जेडर हैं, पढ़ें पूरी खबरआपराधिक कानूनों को बदलने का प्लान तैयार?
मौजूदा आपराधिक कानूनों को बदलने के लिए तीन विधेयकों की जांच कर रही एक संसदीय समिति सोमवार को मसौदा रिपोर्ट अपनाने के लिए बैठक करेगी, पढें पूरी खबरसिंधिया राजघराने की कुछ यूं हुई राजनीति में एंट्री
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) के लिए नामांकन के बाद जनसभाएं कर प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं, पढें पूरी खबरElvish Yadav News: एक्सर्टस से जानिए कैसे होता सांप के ज़हर से नशा
बिगबॉस ओटीटी-2 के विनर रहे मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों विवादों में हैं, बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स ऑफर एनिमल की ओर से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, पढ़ें पूरी खबरसुकमा में बोले CM योगी, 'अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण राम राज्य की उद्घोषणा'
छत्तीसगढ़ के सुकमा में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में 'राम मंदिर का निर्माण भारत के अंदर राम राज्य की उद्घोषणा' की शुरुआत है, पढ़ें पूरी खबरWorld Cup 2023: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया विशाल लक्ष्य
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पढ़ें पूरी खबरलखीमपुर में 'Love Jihad' के आरोपी के घर पर योगी सरकार ने चलवाया बुलडोजर
यूपी के लखीमपुर में लड़की की आत्महत्या के बाद आरोपी के पिता की दुकान पर बुलडोजर चलाया गया है, पढ़ें पूरी खबरदेर से खोला दरवाजा तो पति ने बच्चों के सामने ही पत्नी को चाकू से गोद डाला
लखनऊ में महानगर थानाक्षेत्र में अलाया अपार्टमेंट में युवक ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी, घटना के बाद पति ने भागने की कोशिश की लेकिन बॉलकनी से गिर गया, पढ़ें पूरी खबरछत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने खोला वादों का पिटारा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने वादों की झड़ी लगा दी है। कांग्रेस ने 200 यूनिट तक फ्री बिजली, केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा और सस्ता सिलेंडर देने का वादा किया है, पढ़ें पूरी खबरPM मोदी ने कांग्रेस पर लगाए ये 6 गंभीर आरोप
पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर तापमान सबसे उच्च स्तर पर है। इस बीच मध्य प्रदेश के सिवनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने 2014 से पहले कांग्रेस का एक-एक घोटाला लाखों-करोड़ों का हुआ करता था, अब भाजपा सरकार में घोटाले नहीं होते। पीएम ने आगे कहा कि मैं गरीब के दर्द को महसूस करता हूं...। पूरी खबर पढे़ं'सबसे बड़ी ठग है कांग्रेस'
मध्य प्रदेश में चुनावी पारा हाई है, भाजपा बनाम कांग्रेस की जंग में दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है, "कांग्रेस सबसे बड़ी 'ठग' है। लोगों को धोखा देकर कांग्रेस सत्ता में आई। उनकी गारंटी फेल हो गई है।" पूरी खबर पढ़ेंराम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी तेज
राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट आज अक्षत पूजन किया जा रहा है। आज पूजित अक्षत विश्व हिंदू परिषद के 45 से ज्यादा इकाइयों के द्वारा देश के 5 लाख से ज्यादा मठ मंदिर और राम भक्तों के लिए भेजा जाएगा। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पूजित अक्षत सौंप कर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए निवेदन करेंगे। पूरी खबर पढ़ेंभूकंप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
भूकंप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी सामने आई है। उत्तर प्रदेश में बड़े झटके की संभावना है। आईआईटी कानपुर के एक भूकंप एक्सपर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों में भूकंप के झटके निकट भविष्य में और अधिक तीव्र होने की संभावना है क्योंकि शुक्रवार को नेपाल में भूकंप के चार झटके आए, जिससे दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर जावेद मलिक ने कहा कि गंगा के किनारे के शहरी केंद्रों को भविष्य में अधिक शक्तिशाली झटके महसूस हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भूकंप के ऐतिहासिक पैटर्न से पता चलता है कि निकट भविष्य में एक शक्तिशाली भूकंप आने की संभावना है। अधिक तीव्रता वाले भूकंपों के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील शहरों के बारे में एक सवाल के जवाब में प्रोफेसर मलिक ने कहा कि गंगा के किनारे बसे शहर भूकंप का खामियाजा भुगतेंगे। इन क्षेत्रों में इसका प्रभाव अधिक दिखेगा क्योंकि ये इलाका रेतीला है। जिसके कारण भूकंपीय घटनाओं के दौरान इमारतों को अधिक नुकसान होता है। पूरी खबर पढ़ें10 नवंबर तक बंद रहेंगे दिल्ली के स्कूल
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है। उन्होंने कहा, कक्षा 6-12 के लिए, स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में स्थानांतरित करने का विकल्प दिया जा रहा है। हालांकि, अभी तक एनसीआर के स्कूलों पर कोई अपडेट नहीं है। इसलिए अपने स्कूल से कॉन्टेक्ट करना न भूलें। पूरी खबर पढ़ेहिजबुल्लाह को नेतन्याहू ने दी चेतावनी
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को लेबनान स्थित हिजबुल्लाह समूह को उसके प्रमुख हसन नसरल्ला के क्षेत्रीय युद्ध बयान के बाद चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह ग्रुप इजरायल पर हमला करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यह बात नसरल्लाह के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सेनाएं पहले से ही लेबनान-इजरायल सीमा पर अभूतपूर्व लड़ाई में लड़ रही है और उन्होंने और भी "यथार्थवादी वृद्धि" की धमकी दी है क्योंकि इजरायल-हमास युद्ध एक महीने के करीब पहुंच गया है। पूरी खबर पढ़ेंजर्मनी में आतंकी हमला!
जर्मनी के एयरपोर्ट पर आतंकी हमले जैसी घटना हुई। एक हथियाबंद व्यक्ति ने अपने वाहन से हैम्बर्ग एयरपोर्ट के गेट पर टक्कर मारकर तोड़ दिया। गोलियां चलाने के बाद व्यक्ति ने दो जलती हुई बोतलें वाहन से बाहर फेंक दीं। रूसी समाचार एजेंसी टीएएसएस ने जर्मनी के बिल्ड एम सोनटैग का हवाला देते हुए बताया कि जर्मनी में हैम्बर्ग के एयरपोर्ट पर शनिवार को एक हथियारबंद व्यक्ति ने अपने वाहन से गेट तोड़ दिया और परिसर में गोलीबारी की। जिसके बाद सभी उड़ानें रोक दी गईं और सभी टर्मिनलों के प्रवेश द्वार सील कर दिए गए। जर्मन अखबार के मुताबिक टर्मिनल वन के सामने एक कार में एक अज्ञात शख्स देखा गया था। वह सुरक्षा अवरोध को तोड़कर विमान रखरखाव क्षेत्र में घुस गया था। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। टीएएसएस की रिपोर्ट में कहा गया है कि आदमी के अलावा, कार में दो बच्चे भी थे। पूरी खबर पढ़ेंदिल्ली में 3 दिन और नहीं मिलेगी प्रदूषण से राहत
दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप छाया हुआ है। यहां के लोग जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर है। राजधानी की हवा आज भी गंभीर स्थिति में ही दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में आज भी एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। दिल्ली के द्वारका में एक्यूआई 486, आईजीआई एयरपोर्ट में 480, आया नगर में 464 और जहांगीरपुरी में 464 एक्यूआई दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 7 नवंबर तक प्रदूषण के गंभीर स्थिति में बने रहने का अनुमान है, इसके बाद प्रदूषण से हल्की राहत मिलने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ेंआज अपने जन्मदिन को खास बना सकते हैं कोहली
वर्ल्ड कप के 37वें मुकाबले में पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। भारत के लिए खासकर विराट कोहली के लिए यह मुकाबला बेहद खास होने वाला है। रविवार को विराट कोहली 35 साल के हो जाएंगे और वह अपने इस जन्मदिन को यादगार बनाना चाहेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में विराट के सामने कई रिकॉर्ड हैं जो वह तोड़ सकते हैं। विराट कोहली मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े मैदान में सचिन के इस रिकॉर्ड से केवल 12 रन दूर रह गए थे और इस खास मौके पर उनसे पास इस उपलब्धि को हासिल करने का सुनहरा मौका है। पूरी खबर पढ़ेंBJP के लिए 'सारी बाधाएं' तोड़ेगी जनता- बोले PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा किया है कि जनता 2024 के आम चुनावों में भाजपा के समर्थन के लिए ‘‘सभी बाधाएं तोड़ देगी।’’ शनिवार (चार नवंबर, 2023) को नई दिल्ली में ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’में पीएम ने इस बात पर बल दिया कि उनकी सरकार ने समृद्ध भारत के निर्माण की नींव रखते हुए कई वास्तविक, धारणागत और अतिरंजित बाधाओं को तोड़ दिया है। पूरी खबर पढ़ेंतेलंगाना में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से 480 करोड़ रुपए की जब्ती
तेलंगाना में नौ अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से शनिवार तक प्रवर्तन एजेंसियां राज्य में 480 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, सोना, शराब और अन्य लुभावनी चीजें जब्त कर चुकी हैं। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कुल मिलाकर 170.7 करोड़ रुपये से अधिक नकदी, 281.3 किलोग्राम सोना, 1,167 किलोग्राम चांदी, 175.3 करोड़ रुपये से अधिक का अन्य कीमती सामान, 55.7 करोड़ रुपये से अधिक की शराब, 27.8 करोड़ रुपये का गांजा और 50 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं जब्त की गई हैं। बयान में कहा गया है कि नौ अक्टूबर (तेलंगाना विधानसभा चुनाव की घोषणा का दिन) से चार नवंबर तक, कानून प्रवर्तन एजेंसियां कुल 480 करोड़ रुपये की जब्ती कर चुकी हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा।आज बयान दर्ज करा सकते हैं एल्विस यादव
बिग बॉस विजेता एल्विस यादव राजस्थान से दिल्ली पहुंचे। राजस्थान पुलिस के छोड़ने के बाद सीधे दिल्ली में अपने परिचित के घर पहुंचे थे। सूत्रों की माने तो आज नोएडा के थाना 49 में किसी भी वक्त गोपनीय तरीके से एलविश पहुंच कर अपना बयान दर्ज करा सकते हैं।राजस्थान में कांग्रेस vs ED है, बीजेपी नहीं- गहलोत
राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भाजपा कहीं नहीं है। राजस्थान में कांग्रेस vs ED है। ED प्रदेश में हमारे पीछे पड़ी हुई है। मेरे बेटे को दिल्ली बुला लिया। कोई मामला नहीं, कोई शिकायत नहीं, कोई FIR नहीं, झूठी शिकायत कराने वाले भाजपा वाले हैं। सरकारें गिराने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल किया जा रहा है। ईडी के माध्यम से लड़ रहे हैं, अगर आप(BJP) में दम है तो आओ मुकाबला करो।पंजाब के लुधियाना में होजरी फैक्ट्री में आग, 3 लोग झुलसे
पंजाब के लुधियाना में डिवीजन नंबर-3 के निकट एक होजरी फैक्ट्री में अचानक आग लगने से 3 लोग झुलस गए, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन अधिकारी आतिश ने बताया कि करीब रात 11 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पा लिया गया है। तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह रिहायशी इलाका है। जांच की जाएगी।पंजाब के फिरोजपुर में एक कंपनी में आग
पंजाब के फिरोजपुर के गांव करी कलां में देर रात प्राइवेट कंपनी में बने पराली स्टोरेज हाउस में आग लग गई। फायर ऑफिसर हरप्रीत सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।अफगानिस्तान में भी भूकंप
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि अफगानिस्तान में फैजाबाद के 328 किमी उत्तर पूर्व में रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।नेपाल में फिर भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि नेपाल में रविवार तड़के 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भारत में भूकंप के झटके महसूस नहीं किये गए। भूकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू के 169 किमी उत्तर-पश्चिम में था। हालांकि आज किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। इससे एक दिन बाद शनिवार को नेपाल में 4.2 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया। शनिवार दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर जाजरकोट जिले में यह झटका दर्ज किया गया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप के बाद का झटका 4.2 तीव्रता का था और इसका केंद्र रामिदंडा था। यह झटका शुक्रवार रात आए भूकंप के बाद महसूस किया गया। नेपाल में शुक्रवार रात आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण देश के सुदूर पर्वतीय क्षेत्र में 157 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 160 से अधिक लोग घायल हैं, जबकि सैकड़ों मकान तबाह हो गए। यह नेपाल में 2015 के बाद से सबसे विनाशकारी भूकंप था। नेपाल में 2015 में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में लगभग 9,000 लोगों की मौत हो गई थी और 22,000 से अधिक लोग घायल हुए थे। पूरी खबर पढ़ेंदुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited