हिंदी समाचार, 06 अप्रैल 2024: पीएम मोदी ने गाजियाबाद में किया रोड शो, सड़कों दिखा हुजूम; राहुल गांधी ने कांग्रेस की 5 गारंटी को बताया मैनिफेस्टो की आत्मा
हिंदी न्यूज़ 06 अप्रैल 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 06 अप्रैल (शनिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
CUET PG Answer Key 2024 Released | UP Board 10th 12th Result Latest Updates | RR vs RCB Live Score Today Match
पीएम मोदी ने गाजियाबाद में किया रोड शो, सड़कों दिखा हुजूम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को गाजियाबाद के मालीवाड़ा चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अतुल गर्ग के समर्थन में रोड शो की शुरुआत की, जो चौधरी मोड़ तक पहुंचकर समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री मोदी जिस वाहन पर सवार हुए उसे फूलों से सजाया गया है। पढ़ें पूरी खबरकांग्रेस की 5 गारंटी को मैनिफेस्टो की आत्मा बता रहे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हैदराबाद में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हमारे मैनिफेस्टो की आत्मा हमारी 5 गारंटी में है। राहुल गांधी ने कहा कि यह हिंदुस्तान के चेहरे को बदलने वाला क्रांतिकारी मैनिफेस्टो है। यह हमारा नहीं बल्कि आपका, हिंदुस्तान की आत्मा का मैनिफेस्टो है। हमने आपके दिल की आवाज सुनकर-समझकर मैनिफेस्टो बनाया है, जो आपकी जिंदगी बदल सकता है। तेलंगाना के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि कांग्रेस जो कहती है, वो करती है। पढ़ें पूरी खबरटुकड़ों में बंट जाएगा झारखंड मुक्ति मोर्चा: निशिकांत दुबे
गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। हमेशा से ही रहस्यमयी और विस्फोटक बयान देने वाले निशिकांत दुबे ने इस बार कहा है कि 2025 में झारखंड मुक्ति मोर्चा टुकड़ों में बंट जाएगा। दुमका दौरे पर पहुंचे निशिकांत दुबे ने सार्वजिनक रूप से कहा कि झामुमो कुनबा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रयास कर रहा है। इसका असर झामुमो की अंदरूनी राजनीति पर भी दिखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार सीता सोरेन ने परिवार का साथ छोड़ दिया, उसी प्रकार शिबू सोरेन के छोटे बेटे बसंत सोरेन जून-जुलाई में पार्टी छोड़ देंगे। उपचुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को धक्के मार कर जेएमएम निकाल फेंकेगी और कल्पना सोरेन अगली मुख्यमंत्री बनेगी। उन्होंने कहा की उनकी कही सारी बातें सच होती हैं और आगे भी सच साबित होगा। गोड्डा सांसद ने साथ ही यह भी कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की मौत की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी।पूर्वोत्तर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने की बड़ी तैयारी
चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी पूर्वोत्तर राज्यों में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। मिजोरम को छोड़कर, 2019 के संसदीय चुनावों में पूर्वोत्तर राज्यों में मतदान का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत 67.40 प्रतिशत से बहुत अधिक था। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, 2019 के लोकसभा चुनाव में मिजोरम में 7.92 लाख मतदाताओं में से 63.13 प्रतिशत ने वोट डाले, जबकि पिछले साल (7 नवंबर) विधानसभा चुनाव में पहाड़ी राज्य में 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 17वें लोकसभा चुनाव (2019) में, नागालैंड और मणिपुर 83 प्रतिशत मतदान के साथ पूर्वोत्तर राज्यों में शीर्ष पर रहे, इसके बाद असम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश लगभग 82 प्रतिशत और मेघालय 71.4 प्रतिशत रहे। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत हमेशा लोकसभा चुनावों की तुलना में अधिक होता है। मिजोरम में, महिलाओं, युवा और पहली बार मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए, चुनाव आयोग ने 19 अप्रैल को मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी अभियान चलाया है।कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने राज्य सभा चुनाव प्रक्रिया को दी चुनौती
कांग्रेस नेता व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने हिमाचल उच्च न्यायालय में राज्य सभा चुनाव प्रक्रिया को चुनौती दी है। शनिवार को शिमला में उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के बाद पत्रकारों से बात करते अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 'ड्रा ऑफ़ लॉट्स' के जिस नियम के तहत वे चुनाव हारे हैं, वह गलत है, उसी को उन्होंने चुनौती दी है। सिंघवी ने कहा कि टाई होने के बाद पर्ची से किसी एक के पक्ष में परिणाम घोषित करना गलत है। उन्होंने कहा कि टाई की व्याख्या या धारण ही अवैध है, अत: इसके आधार पर जो परिणाम घोषित होगा, वह भी अवैध होगा। उन्होंने कहा कि कानून में ऐसा कोई नियम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की याचिका दायर करने के लिए याचक को खुद न्यायालय में आना पड़ता है, इसलिए वह याचिका दायर करने के लिए आए हैं। गौरतलब है कि फरवरी में हुए राज्यसभा चुनाव में अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस के प्रत्याशी थे। इस चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी को 34-34 मत मिले थे। इसके बाद पर्ची से भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन को विजेता घोषित किया गया था।DRI ने तमिलनाडु के पास समुद्र से 4.9 किलोग्राम सोना बरामद किया
टरक्षक बल और सीमा शुल्क विभाग के एक संयुक्त अभियान में, राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने श्रीलंका से तस्करी करने के बाद समुद्र में फेंका गया तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया है। शनिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि एजेंसियों ने पांच अप्रैल को समुद्र से कुल 4.9 किलोग्राम सोना बरामद किया। पढ़ें पूरी खबरभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा सदस्य के रूप में ली शपथ
सीबीआई ने बाल तस्करी गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोशल मीडिया विज्ञापनों के माध्यम से निःसंतान दंपतियों को बच्चे बेचने वाले सात लोगों को गिरफ्तार करके बाल तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया और अभियान के दौरान दो शिशुओं को बचाया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीबीआई ने शुक्रवार शाम को दिल्ली और हरियाणा में सात स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू किया। एजेंसी के अधिकारियों ने डेढ़ दिन और 15 दिन के दो शिशुओं को बरामद किया, जिन्हें गिरोह बेचने की योजना बना रहा था। सीबीआई ने गिरोह के सात सदस्यों को पकड़ा, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में सोनीपत का नीरज और दिल्ली के पश्चिम विहार की इंदु पवार, पटेल नगर का असलम, कन्हैया नगर की पूजा कश्यप, मालवीय नगर की अंजलि, कविता और रितु शामिल हैं। गिरोह फेसबुक पेज और व्हाट्सएप ग्रुप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन के जरिए बच्चे गोद लेने के इच्छुक निःसंतान दंपतियों से संपर्क करता था। सीबीआई प्रवक्ता ने अभियान के बारे में बताया, ‘गिरोह के लोग वास्तविक माता-पिता के साथ-साथ ‘सरोगेट’ माताओं से भी बच्चे खरीदते थे और उसके बाद शिशुओं को चार से छह लाख रुपये प्रति बच्चे की कीमत पर बेचते थे। ये आरोपी गोद लेने से संबंधित दस्तावेज में फर्जीवाड़ा करके कई निःसंतान दंपतियों से लाखों रुपये की ठगी करने में भी शामिल थे।’हिमंत बिस्वा सरमा ने शिवसागर में पब्लिक मीटिंग के दौरान लोगों के साथ डांस किया
सिसोदिया की जमानत अर्जी पर बहस के दौरान क्या-क्या हुआ?
मनीष सिसोदिया को एक बार फिर अदालत से निराशा हाथ लगी है। दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी। पढ़ें पूरी खबरविपक्षी दलों के गठबंधन INDIA को मोदी ने सुनाई खरी-खोटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि उनका लक्ष्य सत्ता में आने के बाद ‘कमीशन’ कमाना है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) एक ‘मिशन’ पर है। पीएम मोदी ने सहारनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 से अधिक सीट जीतने से रोकने के लिए लड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबरछत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर डोलीगुट्टा गांव के जंगलों में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबल के जवान तेलंगाना के ‘ग्रे हाउंड’ के साथ दोनों राज्यों के सीमाक्षेत्र में नक्सल रोधी अभियान पर हैं। उन्होंने बताया कि आज सुबह लगभग 05:30 बजे जब सुरक्षाबल के जवान अभियान पर थे तब डोलीगुट्टा गांव के जंगलों में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि बाद में जब सुरक्षाबल के जवानों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां तीन नक्सलियों का शव, एक एलएमजी, एक एके-47 समेत कई हथियार बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।MP में दूसरे चरण के लिए 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 93 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाए गए, जबकि 16 को खारिज कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। खारिज किए गए इन 16 नामांकन पत्रों में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से खजुराहो से उम्मीदवार समाजवादी पार्टी (सपा) की मीरा यादव का नामांकन पत्र भी शामिल है। शुक्रवार को निर्वाचन अधिकारी ने यादव का नामांकन पत्र अमान्य घोषित कर दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने कहा कि उम्मीदवारों को आठ अप्रैल तक अपना नामांकन पत्र वापस लेने की अनुमति है। राजन ने कहा कि 93 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र मान्य हैं, जबकि 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र शुक्रवार को जांच के दौरान अमान्य पाए गए। सात सीटों - टीकमगढ़ (आरक्षित), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल (आरक्षित) - पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ (आरक्षित) से चुनाव लड़ रहे हैं। वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद अलग हुए इस निर्वाचन क्षेत्र में हुए सभी तीन चुनावों में खटीक ने जीत हासिल की है। कांग्रेस ने इस सीट से पंकज अहिरवार को मैदान में उतारा है। इस चरण में जिस प्रमुख सीट पर मतदान होना है उनमें खजुराहो सीट शामिल है, जहां मौजूदा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।शाहदरा में किराये के मकान में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी का शव मिला
राजधानी दिल्ली के शाहदरा स्थित एमएस पार्क इलाके में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी अपने किराये के मकान में मृत पाए गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुद पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों के बारे में पड़ोसी को पता चला। उन्होंने यह भी बताया कि कोई 'सुसाइड नोट' नहीं मिला है। अधिकारी ने कहा कि दोनों की एक साल पहले शादी हुई थी और वे उसी इलाके में अपने माता-पिता के पास किराये के मकान में रहते थे। अधिकारी के मुताबिक, शख्स अपने पिता की किराने की दुकान में काम करता था। पुलिस ने कहा कि परिवार के सदस्यों के बयान ले लिये गए हैं और जांच जारी है।BRS नेता के.कविता ने कोर्ट में दायर की याचिका
भारत राष्ट्र समिति (BRS) एमएलसी के कविता ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन दायर कर राज्य उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में तिहाड़ जेल में उनसे पूछताछ करने के लिए सीबीआई को दी गई अनुमति का विरोध किया। यहां पढ़ें पूरी खबरदेश नहीं झुकने दूंगा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहारनपुर में चुनावी शंखनाद करते हुए विपक्ष पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम शक्ति की उपासना को नकारते नहीं है। गठबंधन 'शक्ति' को चुनौती दे रहा है। विपक्षी दल 'शक्ति' के खिलाफ है। मैंने प्रण लिया है कि देश नहीं झुकने दूंगा।लोकसभा चुनावों में खलल डालने की फिराक में चीनी हैकर्स
माइक्रोसॉफ्ट ने चेतावनी दी है कि ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव के बाद चीन इस साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से भारत सहित अमेरिका और दक्षिण कोरिया में चुनावों को बाधित करने का प्रयास करेगा। अमेरिकी टेक फर्म ने कहा कि उसे आशंका है कि चीन के समर्थन वाले साइबर ग्रुप 2024 में हाई-प्रोफाइल चुनावों को निशाना बनाएंगे, जिसमें उत्तर कोरिया भी शामिल होगा।मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ी
दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले से जुड़े धनशोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत शनिवार को 18 अप्रैल तक बढ़ा दी।कांग्रेस उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी
पश्चिम बंगाल में NIA टीम पर हमला
दिल्ली: बाल तस्करी मामले में CBI की रेड
बाल तस्करी के मामले में सीबीआई ने कल दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशुओं को बचाया। सीबीआई इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और उन्हें खरीदने वाले शख्स से पूछताछ कर रही है।छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पुजारी कांकेर क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़—तेलंगाना सीमा पर कर्रीगुटा गांव के जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।कांग्रेस ने त्रिपुरा चुनाव के लिए जारी की स्टार कैंपेनरों की लिस्ट
बीजेपी का स्थापना दिवस आज
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा मैं अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को सादर नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने त्याग, समर्पण और परिश्रम से संगठन को राष्ट्रव्यापी विस्तार प्रदान किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।पीएम मोदी का आज गाजियाबाद में रोडशो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। भाजपा ने मौजूदा विधायक अतुल गर्ग को गाजियाबाद से अपना उम्मीदवार बनाया है और शुक्रवार को जांच के बाद उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया। गाजियाबाद में 2024 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।प्रयागराज का पारा 40 डिग्री पार
यूपी के प्रयागराज में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है। यहां तेज धूप के चलते तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही रात का तापमान भी सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रयागराज का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गयाआतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे- राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान को चेताया है। राजनाथ ने कहा कि अगर आतंकवादी भारत में शांति भंग करने की कोशिश करते हैं या आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते हैं तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और अगर वे पाकिस्तान भाग जाते हैं तो भारत पड़ोसी देश में घुसकर उन्हें मारेगा।उप्र में दूसरे चरण की आठ लोकसभा सीट पर 94 उम्मीदवारों के नामांकन वैध
उत्तर प्रदेश में लोकसभा-2024 के चुनाव के दूसरे चरण की आठ लोकसभा सीट पर कुल 94 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए और 81 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त कर दिये गये है। शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।कमलनाथ के करीबी दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं छिंदवाड़ा से चार बार के कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना और उनके समर्थक शुक्रवार रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ के करीबी सहयोगी सक्सेना का सत्तारूढ़ दल में स्वागत किया।अमेरिका के ओहायो राज्य में एक भारतीय छात्र की मौत
अमेरिका में भारतीय छात्रों की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और अब ओहायो राज्य में एक भारतीय छात्र की मौत हो गयी है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।आज सहारनपुर में पीएम मोदी की जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।दिल्ली की तीन सीटों पर कांग्रेस कर सकती उम्मीदवारों की घोषणा
कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को यहां बैठक की जिसमें दिल्ली की तीन संसदीय सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा की गई।सूत्रों ने बताया कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में पश्चिम बंगाल और हरियाणा राज्यों को लेकर भी चर्चा की गयी और उसके अधिकांश वरिष्ठ नेता इसमें मौजूद रहे।लालू यादव के खिलाफ ‘स्थायी गिरफ्तारी वारंट' जारी
मध्य प्रदेश के ग्वालियर की एक विशेष अदालत ने 1995-97 में शस्त्र और गोला-बारूद की कथित अवैध खरीद से संबंधित एक मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के खिलाफ शुक्रवार को ‘स्थायी गिरफ्तारी वारंट’ जारी किया।राजस्थान के पाली में भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजस्थान के पाली में रात 01.29 बजे रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited