हिंदी समाचार, 07 अप्रैल 2024: नीतीश कुमार ने छुए पीएम मोदी के पैर तो तेजस्वी यादव ने पूछे तीखे सवाल, मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
हिंदी न्यूज़ 07 अप्रैल 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 07 अप्रैल (रविवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
नीतीश कुमार ने छुए पीएम मोदी के पैर तो तेजस्वी यादव ने पूछे तीखे सवाल
राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की पीएम मोदी के पैर छुने के मामले पर जमकर आलोचना की है। नीतीश कुमार ने बिहार में एक रैली के दौरान पीएम मोदी के पैर छुकर प्रणाम किया था, जिसके बाद उनकी आलोचना हो रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत बुरा लगा है। नीतीश कुमार के क्या हालात हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबरझारखंड में चूहे खा गए 19 किलो. भांग-गांजा, अदालत में पहुंचा मामला
झारखंड के धनबाद जिले के एक थाने में जब्त कर रखे गये 10 किलोग्राम भांग और नौ किलोग्राम गांजा को नष्ट करने का आरोप चूहों पर लगा है। संबंधित मामले से जुड़े एक वकील ने रविवार को बताया कि पुलिस ने मामले की जानकारी जिले की एक अदालत को दी। पढ़ें पूरी खबरपीडीपी ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की, महबूबा अनंतनाग-राजौरी सीट से लड़ेंगी चुनाव
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कश्मीर में तीन सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की रविवार को घोषणा की। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद के खिलाफ अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। जम्मू कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट से मुफ्ती और आजाद के चुनावी मुकाबले में उतरने से इस नवगठित निर्वाचन क्षेत्र में लड़ाई रोचक हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रभावशाली गुर्जर नेता मियां अल्ताफ अहमद को अनंतनाग-राजौरी से मैदान में उतारा है और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने जफर इकबाल मन्हास को उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस सीट के लिए अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। पीडीपी संसदीय बोर्ड के प्रमुख सरताज मदनी ने रविवार को कश्मीर में तीन सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष वहीद पारा श्रीनगर से और पूर्व राज्यसभा सदस्य मीर फयाज बारामूला से चुनाव लड़ेंगे। मुफ्ती और मदनी ने संवाददाता सम्मेलन में पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पीडीपी जम्मू क्षेत्र की दो सीटों उधमपुर और जम्मू में कांग्रेस का समर्थन करेगी।अग्निकुल ने तीसरी बार अपने अग्निबाण उप-कक्षीय रॉकेट का प्रक्षेपण रोका
चेन्नई स्थित अंतरिक्ष स्टार्ट-अप अग्निकुल कॉसमॉस ने रविवार को कुछ तकनीकी वजहों का हवाला देते हुए उड़ान भरने से लगभग 92 सेकंड पहले अपने अग्निबाण उप-कक्षीय रॉकेट के प्रक्षेपण को रोक दिया। इस रॉकेट को अपनी पहली उड़ान भरनी थी। मार्च 2022 के बाद से यह रविवार को अग्निबाण ‘सब-ऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर’ की परीक्षण उड़ान का तीसरा प्रयास था। इस रॉकेट की परीक्षण उड़ान पहली बार श्रीहरिकोटा में इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में ‘अग्निकुल लॉन्च पैड’ पर आयोजित होने वाली थी। शनिवार सुबह 7:45 बजे परीक्षण उड़ान का दूसरा प्रयास भी सफल नहीं हो सका। अग्निकुल ने कहा कि अग्निबाण रॉकेट को रविवार सुबह 5:30 बजे प्रक्षेपित किया जाना था, लेकिन इसे साढ़े सात बजे तक के लिए टाल दिया गया। इसने कहा कि बाद में निर्धारित समय से 92 सेकंड पहले रॉकेट की प्रक्षेपण उड़ान रोक दी गई। नवंबर 2022 में स्टार्टअप स्काईरूट एरोस्पेस के विक्रम-एस उपकक्षीय रॉकेट के प्रक्षेपण के बाद अग्निकुल भारत का दूसरा निजी रॉकेट प्रक्षेपित करना चाहता है। कंपनी के अनुसार, अग्निबाण दो चरणों वाला एक प्रक्षेपण यान है जो 300 किलोग्राम तक का पेलोड कक्षा में लगभग 700 किलोमीटर तक ले जा सकता है।पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत
पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक हुगली जिले के तारकेश्वर में आकशीय बिजली गिरने से 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब मृतक लक्ष्मण मलिक बारिश के बीच खेत में काम कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले के गायघाट में हुई एक अन्य घटना में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे 38 वर्षीय नेपाल हलदर की मौत हो गई। राज्य के कई इलाकों में हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।भाजपा ने केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर रविवार को मध्य दिल्ली के कनॉट प्लेस में विरोध-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के मरम्मत किए गए सरकारी बंगले की एक कथित प्रतिकृति भी रखी थी। उन्होंने इसे ‘शीशमहल’ करार देते हुए मरम्मत कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया। भाजपा ने प्रदर्शन स्थल पर ‘शराब से शीशमहल तक’ नाम से एक सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित की जहां पर कथित आबकारी घोटाले में आरोपी ‘आप’ नेताओं की शराब की बोतल के आकार के कटआउट लगाए गए थे। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय राजधानी से लोकसभा चुनाव के लिए घोषित किए पार्टी उम्मीदवार, विधायक और पार्षद इस विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए उनके इस्तीफे की मांग की। ईडी ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था। वह 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के बड़े नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिन का अनशन करने के लिए एकत्रित हुए।राहुल गांधी ने लोगों से कांग्रेस के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया देने का किया आग्रह
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी के घोषणापत्र को कई लोगों ने ‘क्रांतिकारी’ बताया है और उन्होंने लोगों से घोषणापत्र को लेकर सोशल मीडिया के जरिये अपनी प्रतिक्रिया साझा करने का आग्रह किया। गांधी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने यह अपील की। राहुल गांधी ने सुबह करीब 10 बजे वीडियो साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘मैंने यह वीडियो कल रात 12:30 बजे बनाया था, लेकिन मेरी टीम ने सोचा कि देर रात होने की वजह से इसे अभी साझा नहीं किया जाए । इसलिए यह वीडियो मैं अब साझा कर रहा हूं क्योंकि संदेश अभी भी प्रासंगिक है।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का घोषणापत्र हर भारतीय की आवाज है, अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा करें।’ गांधी ने कहा कि उन्होंने तेलंगाना में रैली से वापस आने के बाद यह वीडियो बनाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि कई लोगों ने उन्हें बताया कि यह एक ‘क्रांतिकारी’ घोषणापत्र है।जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तीन भगोड़े अपराधियों की संपत्ति कुर्क की गई
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रविवार को अधिकारियों ने तीन भगोड़े अपराधियों की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। अधिकारियों ने कहा, 'उरी में अदालत से कुर्की आदेश प्राप्त करने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर/पाकिस्तान भाग गये अपराधियों मोहम्मद लतीफ, सदर दीन और अजीज दीन की करोड़ों रुपये मूल्य की 39 कनाल और 15 मरला जमीन कुर्क की गई है।' यह कार्रवाई उरी थाने की एफआईआर संख्या 88/1984 और एफआईआर संख्या 116/1996 से संबंधित सीआरपीसी की धाराओं के तहत की गई है। "पुलिस द्वारा की गई जांच/पूछताछ के दौरान इन संपत्तियों की पहचान घोषित अपराधियों से संबंधित पाई गई थी।"हैदराबाद में बंदूक मिसफायर होने से पुलिस कांस्टेबल की मौत
हैदराबाद में रविवार को बंदूक मिसफायर होने के बाद एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। हुसैनी आलम पुलिस स्टेशन की सीमा में कबूतर खाना के पास ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल बालेश्वर (52) मृत पाए गए। सिपाही की बंदूक से दो राउंड गोली चली। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह मिसफायर का मामला है या उसकी मौत आत्महत्या से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उस्मानिया जनरल अस्पताल भेज दिया है। 1995 बैच का यह पुलिस कर्मचारी तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले के अचम्पेट का रहने वाला था। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।बीजेपी यूपी में जीतेगी सभी 80 सीटें: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूपी के सहारनपुर यात्रा के एक दिन बाद, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लोगों को उनकी जाति, पंथ, धर्म के बावजूद पीएम मोदी को समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया। एएनआई से बात करते हुए, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि कल, सहारनपुर में पीएम मोदी की एक बड़ी रैली थी। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने अपनी जाति, पंथ, धर्म या समुदाय के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद दिया है। राज्य की सभी 80 सीटों पर जीत का भरोसा जताते हुए उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से लोग सहारनपुर में एकत्र हुए और पीएम मोदी को अपना समर्थन दिया, हमें पूरा विश्वास है कि बीजेपी यूपी में सभी 80 सीटें जीतेगी और एनडीए 400 सीटों को पार कर जाएगा।विपक्ष में पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं: अजित पवार
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी लेने में सक्षम विपक्ष में कोई विकल्प नहीं है। अजित पवार ने रविवार को पिंपरी-चिंचवड़ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह चुनाव केवल कुछ गांवों के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। इस चुनाव में मतदाता तय करते हैं कि देश के 140 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी कौन लेगा... हमें विश्वास है कि देश केवल इसके तहत ही आगे बढ़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व...हमें विपक्ष में पीएम मोदी का कोई विकल्प नहीं दिखता।ओडिशा में BJP को झटका, पार्टी उपाध्यक्ष लेखाश्री ने दिया इस्तीफा
लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। लेखाश्री सामंतसिंघर बीजेडी में शामिल हो गई हैं। यहां पढ़ें पूरी खबरकांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग के विचारों की छाप- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। कांग्रेस ने जो अपना घोषणापत्र जारी किया है, उसमें भी मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है। यहां पढ़ें पूरी खबरआप नेताओं की भूख हड़ताल जारी
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप नेताओं ने जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल की। यहां पढ़ें पूरी खबरगोवा में दोनों लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा: CM सांवत ने किया दावा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस तटीय राज्य की उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा दोनों सीट जीतेगी। भाजपा ने मौजूदा सांसद श्रीपद नाइक को उत्तरी गोवा सीट से और पल्लवी डेम्पो को दक्षिणी गोवा से अपना उम्मीदवार बनाया है। विपक्षी कांग्रेस ने उत्तर और दक्षिण गोवा सीट से क्रमशः पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप और विरियाटो फर्नांडीस को अपना प्रत्याशी बनाया है। दक्षिण गोवा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के फ्रांसिस्को सरदिन्हा सांसद हैं।यूपी में आवारा कुत्तों ने महिला को नोच-नोचकर मार डाला
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नन्हू मुंडेरा गांव के पास आवारा कुत्तों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त 35 साल की एक महिला को नोच-नोचकर मार डाला। पुलिस चौकी प्रभारी विक्रम अजीत राय के मुताबिक, शनिवार को नान्हू मुंडेरा गांव में नहर के पास स्थानीय लोगों ने आंशिक रूप से खाया हुआ एक शव देखा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मृतक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने पुष्टि की कि उसके पूरे शरीर, विशेषकर उसकी आंखों और गर्दन पर गहरे घाव थे।पीएम मोदी आज जबलपुर में करेंगे रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करने आ रहे हैं। वे जबलपुर में रोड शो कर जनता से सीधे संवाद करने वाले हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत की जोरदार तैयारियां हैं। राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं और यहां चार चरणों में मतदान होना है। प्रचार अभियान धीरे-धीरे गति पकड़ रहा है। भाजपा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जबलपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान यहां रोड शो में शामिल होंगे।ब्रिटेन में तूफ़ान कैथलीन के चलते दर्जनों उड़ानें रद्द
तूफान कैथलीन यूनाइटेड किंगडम में कहर बरपा रहा है। इसके चलते ब्रिटेन की दर्जनों उड़ानें रद्द कर दी गईं। एडिनबर्ग, बेलफास्ट, मैनचेस्टर और बर्मिंघम में हज़ारों यात्री फंस गए। मौसम कार्यालय ने इंग्लैंड के अलावा आयरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स के कुछ हिस्सों के लिए चेतावनी जारी की है। बताया गया है कि ख़राब मौसम के चलते ब्रिटेन के हवाई अड्डों पर प्रस्थान करने वाली और पहुंचने वाली 130 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं।BJP का दावा, TMC के गुंडों ने लॉकेट चटर्जी की कार पर किया हमला
बंगाल के हुगली बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी पर हमला किया गया है। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने मुझे मारा। मेरी कार पर हमला किया। इस बीच भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि पार्टी के हुगली लोकसभा सीट की उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर बांसबेरिया नगर पालिका के नेतृत्व में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने हमला किया। यहां पढ़ें पूरी खबरफ्लोरिडा के बार में गोलीबारी की घटना में दो की मौत
अमेरिका के मियामी में एक बार में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य जख्मी हो गए। जांचकर्ताओं ने बताया कि फ्लोरिडा के डोराल के मार्टिनी बार में तड़के करीब साढ़े तीन बजे कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया। ‘मियामी-डाडे पुलिस डिटेक्टिव’ अल्वारो ज़बलेटा ने कहा कि जब एक सुरक्षाकर्मी ने दखल दिया तो एक व्यक्ति ने पिस्तौल निकाली और सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।कांग्रेस का घोषणापत्र बदल सकता है भारत का चेहरा : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को 'क्रांतिकारी' करार दिया और कहा कि यह देश का चेहरा बदल सकता है। उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र देश के गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन में बदलाव ला सकता है।कर्नाटक में बस पलटने से चार लोगों की मौत
कर्नाटक में बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही एक निजी बस के होलालकेरे शहर के पास रविवार तड़के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना होलालकेरे शहर के बाहरी इलाके में अंजनेय मंदिर के पास हुई। हादसे में करीब 30 लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से आठ की हालत नाज़ुक है।भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला
पश्चिम बंगाल के हुगली से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला किया गया है। उन्होंने TMC कार्यकर्ताओं के ऊपर हमले का आरोप लगाया है।आज BJP में शामिल हो सकते हैं एकनाथ खड़से
एकनाथ खड़से आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। एकनाथ खड़से की गिनती महाराष्ट्र के बड़े ओबीसी नेताओं में होती है। खड़से अभी एनसीपी शरद पवार गुट में हैं।PM मोदी ने मतुआ पंथ के संस्थापक हरिचंद ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतुआ पंथ के संस्थापक हरिचंद ठाकुर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और समुदाय की समृद्ध संस्कृति व योगदानों की प्रशंसा की। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘मैं श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी को उनकी जयंती के विशेष अवसर पर नमन करता हूं। मैं उनके आदर्शों पर खरा उतरने के लिए काम करते रहने की हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराता हूं। मैं ‘मतुआ धर्म महामेला 2024’ के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं।’स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने चेन्नई में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस समेत राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। ईरानी ने राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप जैसे कई लोग आए और चले गए, लेकिन 'हिंदुस्तान है, था और रहेगा। यहां पढ़ें पूरी खबरउद्धव ठाकरे को झटका, पूर्व मंत्री बबनराव घोलप ने भी छोड़ा साथ
लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट को झटका देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं शिवसेना (UBT) के उपनेता बबनराव घोलप शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। शिंदे ने कहा कि अगले दो दिन में राजस्थान के दो और विधायक पार्टी में शामिल होंगे। हालांकि, उन्होंने इसके बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताया। यहां पढ़ें पूरी खबरबिहार में आज जनसभा करेंगे PM मोदी
पीएम मोदी जमुई के बाद अब आज नवादा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह बीजेपी उम्मीदवार विवेक ठाकुर के लिए वोट मांगेंगे। नवादा जनसभआ में भाजपा नेताओं के साथ-साथ एनडीए के अन्य घटक दलों के सदस्य भी शामिल होंगे। बता दें, बिहार में एक सप्ताह के अंदर पीएम मोदी की यह दूसरी चुनावी रैली है। यहां पढ़ें पूरी खबरसिक्किम में कार खाई में गिरने से दो की मौत
उत्तरी सिक्किम में एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए।पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात को बोप इलाके के समीप हुआ जब कार में असम के छह पर्यटक लाचुंग से चुंगथांग जा रहे थे।उन्होंने बताया कि चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी 250 फुट नीचे खाई में गिर गई।आईपीएल 2024 : राजस्थान ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया
आईपीएल) 2024 मैच में सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने 100वें आईपीएल मैच में 58 गेंदों में शानदार शतक के साथ फॉर्म में वापसी की। उन्होंने विराट कोहली के शतक को पीछे छोड़ दिया, जिससे राजस्थान रॉयल्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराने में मदद मिली।इसके साथ राजस्थान रॉयल्स ने चार मैचों में से चार में जीत हासिल करने का रिकार्ड बनाया।आम आदमी पार्टी का आज सामूहिक उपवास
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी आज जंतर-मंतर पर सामूहिक उपवास करेगी।पाकिस्तान: 2 अलग-अलग ऑपरेशन में 10 आतंकवादी ढेर
पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग ऑपरेशनों में कम से कम 10 आतंकवादियों को मार गिराया। मीडिया ने शनिवार को अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी।पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया।मध्यप्रदेश: कार की टक्कर से हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, अफगानिस्तान में आज सुबह 02.26 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited