LIVE

हिंदी समाचार, 07 जुलाई 2024: उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, राजौरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, 1 जवान घायल

हिंदी न्यूज़ 07 जुलाई 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 07 जुलाई (रविवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...

हिंदी समाचार, 07 जुलाई 2024: उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, राजौरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, 1 जवान घायल
हिंदी न्यूज़ 07 जुलाई 2024 और बड़ी खबरें: उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, उत्तरकाशी और हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है जबकि चमौली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में बारिश को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया गया है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को एक आर्मी कैंप पर आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें एक जवान घायल हो गया। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने कई आतंकियों को घेरे रखा है और ऑपरेशन चला रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 5 आतंकी मारे जा चुके हैं। इस ऑपरेशन के दौरान 2 सैनिक भी शहीद हो गए है। अभी भी जम्मू कश्मीर में दो स्थानों पर एनकाउंटर जारी है। सूरत में कल छह मंजिला इमारत ढह गई, जहां तलाश एवं बचाव अभियान जारी है.सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम गहलोत का कहना है कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम द्वारा बचाव अभियान जारी है। तमिलनाडु बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने मायावती आज चेन्नई जाएंगी। आर्मस्ट्रांग की शनिवार हत्या कर दी गई थी। आगे पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरों को ताजा अपडेट्स...
Jul 7, 2024 | 06:09 PM IST

कांग्रेस ने 'बेरोजगारी संकट बढ़ने' को लेकर सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने तुगलकी नोटबंदी, जल्दबाजी में लागू जीएसटी और चीन से बढ़ते आयात के कारण रोजगार सृजन करने वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को तबाह कर भारत में बेरोजगारी के संकट को बढ़ा दिया है। कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक बयान में वैश्विक बैंक सिटीग्रुप की एक नयी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जो हाल के चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस द्वारा कही गई बातों की पुष्टि करते हैं। रमेश ने कहा, 'कांग्रेस बेरोजगारी संकट पर लगातार चिंता जताती रही है। तुगलकी नोटबंदी, जल्दबाजी में लागू जीएसटी (माल एवं सेवा कर) और चीन से बढ़ते आयात के कारण रोजगार सृजन करने वाले एमएसएमई के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने से यह संकट और बढ़ गया है।' उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'नॉन बायोलॉजिकल’ प्रधानमंत्री ने केवल बड़े कारोबारी समूहों को लाभ पहुंचाने वाली आर्थिक नीतियां बनाकर बेरोजगारी दर को 45 वर्षों के उच्च स्तर पर पहुंचा दिया है, जिसमें स्नातक युवाओं के बीच बेरोजगारी दर 42 प्रतिशत है।' रमेश ने रिपोर्ट के मुख्य अंश साझा किए जिसमें कहा गया है कि भारत को अपने युवाओं को रोजगार देने के लिए अगले 10 वर्षों तक प्रति वर्ष 1.2 करोड़ नौकरियां सृजित करनी चाहिए।
Jul 7, 2024 | 04:30 PM IST

पाकिस्तान-चीन सहयोग का नया युग शुरू हुआ है: शहबाज शरीफ

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), संचार, खनन एवं ऊर्जा क्षेत्रों में पाकिस्तान-चीन सहयोग का एक नया युग शुरू हो गया है और इससे आर्थिक विकास होगा तथा समय की कसौटी पर खरे उतरे द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे। रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार शरीफ की यह टिप्पणी शनिवार को इस्लामाबाद में चीन की अपनी हालिया यात्रा के दौरान किए गए समझौतों और सहमति ज्ञापनों के क्रियान्वयन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आई। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों में पाकिस्तान-चीन सहयोग को बढ़ावा देने से आर्थिक विकास होगा, क्षेत्रीय संबंधों में मजबूती आएगी और दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ होंगे। उन्होंने पाक-चीन की मित्रता का उल्लेख करते हुए कहा कि चीन ने हमेशा मुश्किल समय में पाकिस्तान का साथ दिया है। उन्होंने कहा, "चीन सबसे मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है और पाकिस्तान उसके विकास का अनुकरण कर सकता है।" प्रधानमंत्री को हाल ही में पाकिस्तान की यात्रा पर आए चीनी जूता निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल के बारे में भी जानकारी दी गई जो नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अपनी विनिर्माण इकाइयां स्थानांतरित करने जा रही हैं। उन्होंने बताया कि चीनी कंपनियों के पास इस क्षेत्र में पांच से आठ अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की क्षमता है।
Jul 7, 2024 | 04:30 PM IST

सीआईएसएफ ने दिल्ली हवाई अड्डे पर नौकरी का झांसा देने वाला ठग पकड़ा

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों से कथित तौर पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने गिरफ्तार कर लिया है। बल के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांच जुलाई को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पवन बी. को पकड़ लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नौकरी दिलाने का वादा कर ठगी करने वाले गिरोह से संबंध रखने की बात स्वीकार करने के बाद उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अभ्यर्थियों से आनलाइन माध्यम से धन प्राप्त किया था।
Jul 7, 2024 | 02:54 PM IST

बारिश का रेड अलर्ट, चारधाम यात्रा आज के लिए की गई स्थगित

उत्तराखंड मौसम विभाग ने पहाड़ों में रविवार को बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है। जिसके चलते राज्य सरकार ने आज की यात्रा स्थगित करती है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है है, जिसको लेकर सरकार यात्रों को सुरक्षित बनाने के लिए आश्वस्त दिखाई दे रही है। लगातार सरकार कोशिश कर रही है कि यात्रा करने से यात्री बचें। वहीं मौसम युद्ध वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय चारधाम यात्रा करना खतरे से खाली नहीं। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने 24 घंटे के लिए यात्रा को बंद कर दिया है।
Jul 7, 2024 | 02:49 PM IST

देवी-देवताओं के 'पहांडी' अनुष्ठान के साथ जगन्नाथ मंदिर से रथ यात्रा शुरू

भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा का पारंपरिक ‘पहांडी’ अनुष्ठान रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे शुरू हुआ। जब भगवान सुदर्शन को सबसे पहले देवी सुभद्रा के रथ ‘दर्पदलन’ तक ले जाया गया तो पुरी मंदिर के सिंहद्वार पर घंटियों, शंखों और मंजीरों की ध्वनियों के बीच श्रद्धालुओं ने ‘जय जगन्नाथ’ के जयकारे लगाए। भगवान सुदर्शन के पीछे-पीछे भगवान बलभद्र को उनके ‘तालध्वज रथ’ पर ले जाया गया। सेवक भगवान जगन्नाथ और भगवान बलभद्र की बहन देवी सुभद्रा को विशेष शोभा यात्रा निकालकर ‘दर्पदलन’ रथ तक लाए। अंत में, भगवान जगन्नाथ को घंटियों की ध्वनि के बीच एक पारंपरिक शोभा यात्रा निकालकर ‘नंदीघोष’ रथ की ओर ले जाया जाएगा। भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा को रत्न जड़ित सिंहासन से उतारकर 22 सीढ़ियों (बैसी पहाचा) के माध्यम से सिंह द्वार से होकर एक विस्तृत शाही अनुष्ठान ‘पहांडी’ के जरिए मंदिर से बाहर लाया गया। मंदिर के गर्भगृह से मुख्य देवताओं को बाहर लाने से पहले ‘मंगला आरती’ और ‘मैलम’ जैसे कई पारंपरिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।
Jul 7, 2024 | 02:48 PM IST

ठाणे में बारिश के कारण रिसॉर्ट में फंसे 49 लोगों को बचाया गया

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश के कारण जलमग्न हुए एक रिसॉर्ट में फंसे 49 लोगों को रविवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम ने शाहपुर क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट में फंसे लोगों को बचाने के लिए नावों और 'लाइफ जैकेट' का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि मानसून के मद्देनजर एनडीआरएफ के दलों को मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में तैनात किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई, ठाणे, पालघर, सातारा, सांगली, कोल्हापुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में एनडीआरएफ के 13 दलों को तैनात किया गया है।
Jul 7, 2024 | 02:47 PM IST

छह आतंकवादियों को मारना बड़ी उपलब्धि- जम्मू-कश्मीर के डीजीपी

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरआर स्वैन ने रविवार को बताया कि कुलगाम जिले में दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि है। डीजीपी ने कहा, 'दो अलग-अलग मुठभेड़ स्थलों पर छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है।' पढ़ें पूरी खबर
Jul 7, 2024 | 02:00 PM IST

कुलगाम मुठभेड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हुई

रक्षा बलों द्वारा दो और आतंकवादियों के शव बरामद किए जाने पर, जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को हुई दो मुठभेड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।कुलगाम जिले के दो गांवों में शनिवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी।
Jul 7, 2024 | 01:02 PM IST

नीट-यूजी 2024 संबंधी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय

उच्चतम न्यायालय विवादों से घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ 2024 से संबंधित याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा। इन याचिकाओं में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) की पांच मई को हुई परीक्षा में गड़बड़ी और कदाचार का आरोप लगाने वाली और इसे फिर से आयोजित करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं। केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को न्यायालय में कहा था कि गोपनीयता भंग होने के किसी साक्ष्य के बिना इस परीक्षा को रद्द करने का बेहद प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा क्योंकि इससे लाखों ईमानदार अभ्यर्थियों पर ‘‘गंभीर असर’’ पड़ सकता है।
Jul 7, 2024 | 01:02 PM IST

कांस्टेबल की हत्या के दोषी पूर्व प्रधान समेत चार को उम्रकैद

मैनपुरी जिले की एक अदालत ने एक कांस्टेबल की हत्या के तीन साल पुराने मामले में पूर्व ग्राम प्रधान समेत चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के वकील एम. पी. सिंह चौहान ने रविवार को बताया कि करहल थाना क्षेत्र के मदापुर गांव में तीन भाइयों इकरार खां, इकबाल खां और आरिफ खां के बीच जमीन के विवाद के निबटारे के लिए गांव के प्रधान चुन्नी लाल दिवाकर ने 25 जून 2021 को पंचायत बुलायी थी।
Jul 7, 2024 | 09:47 AM IST

आर्मस्ट्रांग का पार्थिव शरीर श्रद्धांजलि के लिए पेरम्बूर के कॉर्पोरेशन स्कूल मैदान में रखा गया

Jul 7, 2024 | 09:32 AM IST

Jammu-Kashmir: राजौरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, 1 जवान घायल

जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना (Indian Army) के शिविर पर आतंकवादी हमला हुआ है। इस हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया है। आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर गोलीबारी की है। इस दौरान जवानों ने भी आतंकवादियों पर गोलीबारी की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Jul 7, 2024 | 07:32 AM IST

जम्मू और कश्मीर: कुलगाम जिले के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी

Jul 7, 2024 | 06:31 AM IST

भारत ने स्वदेशी हल्के टैंक ‘जोरावर' का प्रारंभिक परीक्षण किया

भारत ने ‘जोरावर’ नामक स्वदेशी हल्के टैंक का प्रारंभिक परीक्षण किया है, जिसे मुख्य रूप से चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सेना की समग्र युद्ध क्षमताओं को बढ़ाने के लिए विकसित किया जा रहा है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और ‘एलएंडटी डिफेंस’ विमान से ले जाए जाने योग्य 25 टन वजनी टैंक विकसित कर रहे हैं, जिसे मुख्य रूप से चीन के साथ लगी सीमा पर तेजी से तैनाती के लिए डिजाइन किया गया है।
Jul 7, 2024 | 06:31 AM IST

केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सतीशन का वाहन दुर्घटनाग्रस्त

केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीशन जिस वाहन से कन्नूर से कासरगोड जा रहे थे, वह शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सतीशन द्वारा फेसबुक पर किए गए एक पोस्ट के अनुसार, दुर्घटना उस वक्त हुई जब उनके वाहन के साथ चल रही पुलिस पायलट जीप के सामने की कारों ने सड़क किनारे पेट्रोल पंप से निकली एक अन्य कार से टकराने से बचने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिए। पुलिस जीप ने आगे चल रही कार को टक्कर मारी तथा सतीशन के वाहन ने पीछे से जीप को टक्कर मार दी।
Jul 7, 2024 | 06:30 AM IST

जयशंकर ने ब्रिटेन के नये विदेश मंत्री लैमी से बात की

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री डेविड लैमी से बात की है और दोनों पक्षों ने ‘‘हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने’’ की प्रतिबद्धता जतायी है। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘हम शीघ्र आमने-सामने की बैठक’’ को लेकर उत्सुक हैं।
Jul 7, 2024 | 06:33 AM IST

आज चेन्नई पहुंचेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती

तमिलनाडु बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि देने मायावती आज चेन्नई जाएंगी। आर्मस्ट्रांग की शनिवार हत्या कर दी गई थी।
Jul 7, 2024 | 06:28 AM IST

सूरत में 6 मंजिला इमारत ढही, 3 की मौत, रेसक्यू जारी