हिंदी समाचार, 07 जून 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को दिया सरकार बनाने का निमंत्रण; जानें कब शपथ लेंगे मोदी
हिंदी न्यूज़ 07 जून 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 07 जून (शुक्रवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
हिंदी समाचार, 07 जून 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को दिया सरकार बनाने का निमंत्रण; जानें कब शपथ लेंगे मोदी
हिंदी न्यूज़ 07 जून 2024 और बड़ी खबरें: देश के इतिहास में ऐसा दूसरी बार होने जा रहा है, जब कोई प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार गद्दी संभालने जा रहा है। इससे पहले जवाहरलाल नेहरू ने लगातार तीन बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। अब नरेंद्र मोदी उस रिकॉर्ड की बराबरी करने जा रहे हैं। मोदी रविवार 9 जून की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। सरकार गठन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। मोदी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार बनाने का निमंत्रण दे दिया। आगे पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरों को ताजा अपडेट्स...
राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को नियुक्त किया भारत का प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। यह निर्णय राष्ट्रपति ने विभिन्न समर्थन पत्रों के आधार पर लिया। विभिन्न समर्थन पत्रों के आधार पर राष्ट्रपति ने पाया कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए, जो सबसे बड़ा चुनाव पूर्व गठबंधन भी है, बहुमत का समर्थन हासिल करने की स्थिति में है। इससे पहले शुक्रवार को एनडीए के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को एक पत्र सौंपा, जिसमें कहा गया कि नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार दोपहर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की। एनडीए के घटक दलों की ओर से भी समर्थन पत्र राष्ट्रपति को सौंपें गए। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, अश्विनी वैष्णव शामिल थे। तेलुगु देशम पार्टी से चंद्रबाबू नायडू, जनता दल (यूनाइटेड) से नीतीश कुमार, राजीव रंजन सिंह और संजय झा, शिवसेना से एकनाथ शिंदे, जनता दल (सेक्युलर) से एचडी कुमारस्वामी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से चिराग पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से जीतनराम मांझी, जनसेना से पवन कल्याण, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अजित पवार, अपना दल से अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय लोकदल से जयंत चौधरी, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल से जोयंता बसुमतारी, असम गण परिषद से अतुल बोरा, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा से इंद्रा हैंग सुब्बा, आजसू से सुदेश महतो और चंद्र प्रकाश चौधरी व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से रामदास अठावले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण के लिए 9 जून की तारीख बताई है। रविवार की शाम शपथ ग्रहण समारोह होगा।दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'आप' का सूपड़ा होगा साफ: वीरेंद्र सचदेवा
संसद के पुराने भवन के सेंट्रल हॉल में हुए एनडीए सांसदों की बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद एनडीए के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह होना है। दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है। इसी दिन की प्रतीक्षा हम सब लंबे समय से कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 9 जून को वो प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगें। पूरा हिन्दुस्तान इस घड़ी की प्रतीक्षा कर रहा है और देश की जनता में इसे लेकर उत्साह है। हताशा-निराशा में डूबे हुए विपक्ष को जनता ने खारिज कर दिया है। भाजपा ने जितनी सीटें जीती है, उतनी सीटें इंडिया गठबंधन मिलकर नहीं ला सका। देश की जनता पीएम मोदी और एनडीए के साथ है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये भ्रष्टाचारी, अवसरवादी और स्वार्थी लोगों का गठबंधन है। ये एक-दूसरे की चोरी छिपाने के लिए साथ आए थे। ये बिखराव होना ही था। दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में इन्हें नकारा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।राहुल गांधी के रूप में कांग्रेस को मिल चुका है क्रेडिबल नेता: परगट सिंह
एनडीए को लेकर जालंधर से कांग्रेस विधायक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले 400 पार का नारा दे रही थी, लेकिन देश की जनता ने उनको जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इस सरकार के सबसे बड़े हिस्सेदार नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के ऊपर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। मुझे लगता है कि यह गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला पुलिसकर्मी की ओर से मंडी से सांसद और फिल्म एक्टर कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने को लेकर परगट सिंह ने प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो इसको किसी एक समुदाय से जोड़ना गलत बात है और दूसरी बात किसी कलाकार को भी एकदम से कुछ इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए, जिससे किसी को तकलीफ हो। वहां क्या हुआ, इसके बारे में उन्हें अभी पूरी जानकारी नहीं है। लोकसभा चुनाव के परिणाम पर बोलते हुए परगट सिंह ने कहा कि हमारी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं है, लेकिन हम भविष्य में अच्छा करेंगे। कांग्रेस को जो क्रेडिबल नेता की जरुरत थी, वह राहुल गांधी के रूप में मिल चुका है।चंद्रबाबू नायडू 12 जून को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू 12 जून को विजयवाड़ा में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एन. चंद्रबाबू नायडू अपने सलाहकारों द्वारा तय शुभ समय सुबह 11.27 बजे शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह विजयवाड़ा में गन्नावरम एयरपोर्ट के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, भाजपा और अन्य एनडीए सहयोगी दलों के नेता शपथ समारोह में हिस्सा लेंगे। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे या नहीं। 74 वर्षीय नायडू चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह दूसरी बार होगा जब वे आंध्र प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। वे 1995 से 2004 के बीच संयुक्त आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और राज्य के विभाजन के बाद 2014 से 2019 तक मुख्यमंत्री रहे। टीडीपी-जन सेना-बीजेपी गठबंधन ने 175 सदस्यीय विधानसभा में 164 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की। साथ ही इसने 25 लोकसभा सीटों में से 21 पर भी जीत दर्ज की। अकेले टीडीपी ने 135 विधानसभा और 16 लोकसभा सीटें जीती।दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने मोदी को दी जीत की बधाई
भारत में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए दुनियाभर के नेता और दिग्गज नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने मोदी को जीत की बधाई दी है। स्पेस-एक्स और टेस्ला के मालिक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा और मोदी की जीत पर खुशी जाहिर की है। एलन मस्क ने एक्स पर लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक चुनावों में आपकी जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई! मैं अपनी कंपनियों द्वारा भारत में रोमांचक काम करने की उम्मीद करता हूं। पढ़ें पूरी खबरमोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली में रहेगी बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ जून को शपथ ग्रहण समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) कमांडो, ड्रोन और ‘स्नाइपर’ (अचूक निशानची) को तैनात किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए दक्षेस (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के सदस्य देशों की गणमान्य हस्तियों को आमंत्रित किए जाने के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी ‘हाई अलर्ट’ पर रहेगी। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों के उनके होटल से समारोह स्थल जाने और वापस आने के लिए निर्दिष्ट मार्गों की व्यवस्था की जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। शहर के लीला, ताज, आईटीसी मौर्या, क्लेरिजेस और ओबेरॉय जैसे होटल को पहले ही सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। समारोह के दिन दिल्ली पुलिस के स्वाट और एनएसजी के कमांडो राष्ट्रपति भवन एवं विभिन्न अहम स्थानों के आसपास तैनात रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने समारोह के मद्देनजर सुरक्षा योजना बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय और नयी दिल्ली जिले में कई बैठकें कीं।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने मोदी को राजग का नेता चुने जाने पर बधाई दी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नरेन्द्र मोदी को राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी। धामी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, ' मैं उत्तराखंड के सभी लोगों की तरफ से विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी जी को राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।' उन्होंने कहा कि राजग के सभी सहयोगी दलों ने पूरे उत्साह के साथ संसदीय दल का नेता चुना और राजग के शीर्ष नेताओं ने अपने अभिभाषण के दौरान जिस प्रकार से मोदी जी के प्रति अपना समर्थन एवं विश्वास व्यक्त किया, वह राजग परिवार की एकता और प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है। धामी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि जिस प्रकार पिछले 10 वर्षों में देश अभूतपूर्व रूप से प्रगतिपथ पर आगे बढ़ा है, आगामी पांच वर्षों में भी यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इसी प्रकार आगे बढ़ते हुए विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेगा ।”जेल में बंद झारखंड के मंत्री आलमगीर से सभी विभाग वापस लिए गए
जेल में बंद झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम से सभी विभाग वापस ले लिए गए हैं। उनके अधीन ग्रामीण विकास के अलावा संसदीय कार्य विभाग था। ये सभी विभाग अब मुख्यमंत्री चंपई सोरेन खुद देखेंगे। यह निर्णय शुक्रवार की शाम लिया गया। आलमगीर आलम पिछले 24 दिनों से जेल में बंद हैं, लेकिन उन्होंने न तो इस्तीफा दिया है, न ही उन्हें उनके पद से हटाया गया। अब बीच का रास्ता निकाला गया है। आलमगीर बिना पोर्टफोलियो के मंत्री रहेंगे। बता दें कि झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के जेल में बंद रहने से राज्य में ग्रामीण विकास की हजारों करोड़ की योजनाओं पर ब्रेक लगने की आशंका पैदा हो गई थी। झारखंड में इसके पहले भी कई मंत्री गिरफ्तार हुए हैं, लेकिन जेल जाते ही उन्हें पद से हटना पड़ा था। यहां तक कि सीएम के पद पर रहते हुए जब ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार करने का फैसला किया, तो उन्होंने हिरासत में लिए जाने के पहले रात 10 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, मिला सरकार बनाने का निमंत्रण
प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए नरेंद्र मोदी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निमंत्रण दे दिया है। शुक्रवार की शाम मोदी ने मुर्मू से मुलाकात की। इससे पहले मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया। नेता चुने जाने के बाद उन्होंने आडवाणी और जोशी से घर जाकर मुलाकात की। पढ़ें पूरी खबरनौकरी के बदले जमीन घोटाले में सीबीआई ने लालू के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों की कथित संलिप्तता वाले नौकरी के बदले जमीन घोटाले के सिलसिले में अपना अंतिम आरोप पत्र शुक्रवार को दाखिल कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीबीआई द्वारा विशेष अदालत को सौंपी गई अंतिम रिपोर्ट में उन सभी रेलवे जोन को शामिल किया गया है, जहां लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर जमीन लिये जाने के एवज में नौकरी दी गई थी। अधिकारियों ने कहा कि विशेष अदालत छह जुलाई को इस रिपोर्ट पर विचार करेगी। एक अधिकारी ने कहा, 'जांच के दौरान, यह पाया गया कि आरोपियों ने रेलवे अधिकारियों के साथ साजिश रची और अपने या अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम जमीन लेने के एवज में व्यक्तियों की भर्ती की। यह भूमि तत्कालीन सर्किल दर से कम कीमत पर और बाजार दर से भी बहुत कम कीमत पर हासिल की गई थी।'दस सालों में अरविंद केजरीवाल ने लाई है शिक्षा में नई क्रांति: आतिशी
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने नीट परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद दिल्ली के बच्चों को परीक्षा परिणाम के लिए काफी सराहा और बधाई भी दी। आतिशी ने बताया कि नीट परीक्षा में इस बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और यह सब मुमकिन हो पाया है अरविंद केजरीवाल की बीते 10 सालों में नई शिक्षा क्रांति से। इस साल नीट परीक्षा पास करने वाले बच्चों की संख्या 1,414 है। हर साल संख्या बढ़ती जा रही है। 2020 की बात करें तो 569 स्टूडेंट ने नीट पास किया था। उसके बाद 21, 22, 23 और अब 2024 में लगातार बढ़ते हुए यह संख्या 1,414 पर पहुंच गई है, जो बीते पांच सालों में लगभग ढाई गुना है। आतिशी ने बताया कि दिल्ली सरकार के बीआर अंबेडकर स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल के चलते रिजल्ट इतना ज्यादा बढ़ा है। यह दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल का एक फ्लैगशिप प्रोजेक्ट है। इन स्कूलों में अलग-अलग स्ट्रीम में बच्चों की स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग होती है। इसमें एक स्ट्रीम साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स है। हमारे स्पेशलाइज्ड स्कूल में से 255 बच्चों ने नीट की परीक्षा दी थी, जिसमें से 243 बच्चों (95 प्रतिशत) ने परीक्षा पास की है।इंडी गठबंधन का साम्राज्य झूठ पर खड़ा: नायब सिंह सैनी
केंद्र में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो चुकी है। नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। एनडीए ने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है और 9 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी को एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने और सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बन रही है, इसमें कोई संशय नहीं है। पिछले दस साल में प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब, महिलाओं, किसानों और युवाओं के हित में जो काम किए हैं, उसे और गति से किया जाएगा। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर सीएम सैनी ने हमला बोलते हुए कहा कि इंडी गठबंधन का साम्राज्य झूठ के ऊपर खड़ा है। उन्होंने जिस तरह से झूठ बोलकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा की, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। आने वाले समय में यह ढ़ह जाएगा। हरियाणा में हमारी सरकार मजबूत है।नोएडा के सेक्टर-94 स्थित ग्रीन बेल्ट में लगी भीषण आग
नोएडा के सेक्टर 94 में ग्रीन बेल्ट के अंदर भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि काफी बड़े इलाके में लगी आग से कोई जनहानि नहीं हुई। सीएफओ गौतमबुद्ध नगर प्रदीप चौबे के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-94 में ग्रीन बेल्ट में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। यहां काफी ज्यादा पेड़-पौधे और सूखी घास होने के चलते आग बहुत तेजी से फैल रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर चार गाड़ियों को रवाना किया गया, जिसके बाद दो अन्य गाड़ियों को भी भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आसपास मौजूद कई इमारतों के लोगों ने घटना से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया। वीडियो में आग की भयावहता देखने को मिली। बता दें कि बीते कई दिनों से लगातार भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में एसी फटने और अन्य वजह से आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। अभी तक इन घटनाओं से कोई भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।अग्निशमन विभाग अस्पतालों में सुरक्षा व्याख्यान और प्रदर्शन आयोजित करेगा
दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग को निजी और सरकारी अस्पतालों से ‘‘अग्नि सुरक्षा व्याख्यान और प्रदर्शन’’ आयोजित करने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पिछले महीने पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित एक निजी शिशु अस्पताल में भीषण आग लगने की घटना हुई थी जिसमें सात शिशुओं की मौत हो गई थी। इस अस्पताल का संचालन अग्निशमन विभाग से मंजूरी न मिलने के बावजूद कथित रूप से अवैध तरीके से किया जा रहा था। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि आग की घटना के बाद, हमें विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों से अग्नि सुरक्षा प्रदर्शन के लिए 75 से अधिक पत्र प्राप्त हुए हैं। हमें मदद करने में हमेशा खुशी होती है।’ उन्होंने कहा कि आग लगने की स्थिति से बचने का सबसे अच्छा तरीका ज्वलनशील वस्तुओं को दूर रखना है। उन्होंने कहा कि लोगों को अग्निशामक यंत्रों पर तारीखें अवश्य देखनी चाहिए और उन्हें चलाना सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा मानदंडों का नियमित निरीक्षण करने से भी ऐसी घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।’महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव से मनसे प्रत्याशी ने नाम वापस लिया
आगामी महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उम्मीदवार अभिजीत पांसे ने अपना नाम वापस ले लिया है। पार्टी के एक नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मनसे ने 26 जून को होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए पिछले महीने पांसे को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी। पार्टी प्रवक्ता संदीप देशपांडे ने कहा, 'पांसे कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में नहीं होंगे।' इससे पहले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले सप्ताह मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की थी। इस समय इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भाजपा के विधान परिषद सदस्य निरंजन देवखारे कर रहे हैं और पार्टी ने उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाया है।नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू तो सबके हैं- संजय राउत
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर बयान देकर संजय राउत ने एक फिर सियासी पारा बढ़ा दिया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही नेता सभी के हैं। आज आपके हैं, तो कल हमारे होंगे। यहां पढ़ें पूरी खबरAAP ने पूर्व विधायक नितिन त्यागी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में किया निलंबित
आम आदमी पार्टी ने पूर्व विधायक नितिन त्यागी को हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में शुक्रवार को पार्टी से निलंबित कर दिया। वहीं त्यागी ने दावा किया कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई ‘‘सच बोलने’’ के कारण की गई है।पूर्व सांसद आनंद मोहन ने नई सरकार से की दो बड़ी मांग
दिल्ली में एक ओर जहां एनडीए सरकार बनाने की कवायद चल रही है, वहीं दूसरी ओर दबाव की रणनीति भी बनाई जा रही है। इस बीच, पूर्व सांसद और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी आनंद मोहन ने बिहार के हिस्से रेल मंत्रालय देने की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि बिहार को रेल मंत्रालय की मांग उचित है। यह मंत्रालय कई बार बिहार के हिस्से रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रेल मंत्री रह चुके हैं और स्वर्गीय दिग्विजय सिंह सहित कई नेता रेल मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं। उनके समय से जो काम अधूरे रहे हैं वो अगर पूरे करने हैं तो बिहार को रेल मंत्रालय चाहिए।प्रियंका गांधी ने नीट के रिजल्ट में अनियमितता का लगाया आरोप, जांच की मांग
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को नीट 2024 के रिजल्ट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए "जायज शिकायतों के समाधान" के लिए जांच की मांग की। एक्स पर एक पोस्ट में प्रियंका गांधी ने कहा, "पहले, नीट परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया, और अब छात्र रिजल्ट में घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। एक ही केंद्र के छह छात्रों के 720 में से पूरे 720 नंबर आने पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, और कई प्रकार की अनियमितताएं सामने आई हैं।"नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू सबके हैं, कभी आपके तो कभी हमारे : संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही नेता सभी के हैं।संजय राउत ने कहा, “नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू सबके हैं। आज आपके हैं, तो कल हमारे होंगे। मोदी सरकार जो भी फैसला लेना चाहती थी, उसका आम लोगों ने विरोध किया। पीएम मोदी कह रहे थे कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आई तो मुस्लिमों को आरक्षण देगी। मैं कहना चाहूंगा कि चंद्रबाबू नायडू तो मुस्लिमों को आरक्षण देने के पक्ष में हैं। ऐसे में आप क्या कहना चाहेंगे। अभी कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा होना बाकी है।“बगदाद में फिर हुआ अमेरीकी रेस्त्रां पर हमला
बगदाद में कुछ दिन पहले दो एसयूवी और एक सफेद पिकअप वैन में सवार होकर आए एक दर्जन नकाबपोश लोगों ने 'केएफसी' रेस्त्रां पर हमला किया और घटनास्थल से फरार गए। इससे कुछ ही दिन पहले इसी प्रकार की हिंसा 'लीज फेमस रेसिपी चिकन (रेस्त्रां)' और 'चिली हाउस' में भी हुई थी। ये सभी अमेरिकी ब्रांड इराक की राजधानी में लोकप्रिय हैं और इन पर हालिया हमले दिखाते हैं कि हमास और इजराइल के बीच युद्ध में अमेरिका द्वारा इजरायल के प्रति समर्थन से इराक में लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। हालांकि हाल की घटनाओं में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन यह हमले स्पष्ट रूप से ईरान समर्थित और इराक में अमेरिका विरोधी मीलिशिया के समर्थकों द्वारा किए गए थे।नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता नामित करने के प्रस्ताव का किया समर्थन
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Bihar CM- JD(U) chief Nitish Kumar supports the proposal of naming Narendra Modi as the leader of Lok Sabha, Leader of the BJP and NDA Parliamentary Party. pic.twitter.com/3m8dT17pd0
— ANI (@ANI) June 7, 2024
कर्नाटक के राज्यपाल ने स्वीकार किया मंत्री बी नागेंद्र का इस्तीफा
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री बी नागेंद्र का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। राजभवन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सरकारी निगम से धन के अवैध हस्तांतरण के आरोपों के बीच नागेंद्र ने बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया था। राजभवन की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंत्री का इस्तीफा स्वीकार करने की सिफारिश की थी।नीरभ कुमार प्रसाद आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव नियुक्त किए गए
आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी नीरभ कुमार प्रसाद को, के एस जवाहर रेड्डी की जगह नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है। पर्यावरण, वन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष मुख्य सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे नीरभ प्रसाद को शीर्ष सरकारी अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, "सरकार के विशेष मुख्य सचिव प्रसाद को आंध्र प्रदेश सरकार का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।" वर्ष 1987 बैच के अधिकारी प्रसाद शुक्रवार को सचिवालय में पदभार ग्रहण कर सकते हैं।बिहार में अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे भोजपुरी स्टार पवन सिंह
बिहार की राजनीति दिलचस्प होती जा रही है। अभी 2024 के जो लोकसभा चुनाव हुए थे उसके नतीजे आने के साथ भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने एक नया धमाका कर दिया है। पवन सिंह बिहार में एक राजनैतिक पार्टी बना रहे है।उत्तर प्रदेश : राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई टली, अगली तारीख 18 जून
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एमपी/एमएलए अदालत में चल रहे मुकदमे की सुनवाई शुक्रवार को टल गई। राहुल गांधी के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दीवानी के एक अधिवक्ता का निधन होने के कारण शुक्रवार को कचहरी में शोक सभा हुई और राहुल गांधी के मामले की सुनवाई टल गई। अब सुनवाई 18 जून को होगी। मानहानि मामले में राहुल गांधी फरवरी माह में अदालत में हाजिर हुए थे और उन्हें अदालत द्वारा जमानत दे दी गई थी।आरबीआई ने लगातार आठवीं बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार आठवीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। महंगाई को टिकाऊ स्तर यानी चार प्रतिशत पर लाने और वैश्विक अनिश्चितता के बीच आर्थिक वृद्धि को गति देने के मकसद से नीतिगत दर को यथावत रखा गया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बुधवार को शुरू हुई तीन दिन की बैठक में लिए गए निर्णय की शुक्रवार को जानकारी दी।इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू 24 जुलाई को अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 24 जुलाई को अमेरिकी संसद को संबोधित कर सकते हैं। इससे उन्हें इजराइल-हमास के बीच जारी युद्ध के महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख करने का मौका मिलेगा। अमेरिकी नेताओं ने पिछले सप्ताह नेतन्याहू को सांसदों को संबोधित करने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया था और बृहस्पतिवार देर रात उन्होंने संबोधन की तारीख तय की।पुणे के पीजी में लगी आग एक शख्स की मौत
#WATCH | Maharashtra: One person died and 42 others were rescued in the fire incident that occurred last night at a girl's PG accommodation in the Shanipar area of Pune City. The fire was later brought under control. pic.twitter.com/ntPaR7D5VV
— ANI (@ANI) June 7, 2024
गाजा में नुसेरात शरणार्थी शिविर के मेयर की इजरायली हमले में मौत : सूत्र
मध्य गाजा के नुसेरात शरणार्थी शिविर के फिलिस्तीनी मेयर इयाद अल-मुगारी की इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई है। फिलिस्तीनी चिकित्सा और सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि गुरुवार को शिविर में एक इमारत को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले में मेयर और उनके परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई।सूत्रों ने बताया कि अल-मुगरी के शव को मध्य गाजा के डेर अल-बलाह शहर के अल-अक्सा अस्पताल में भेज दिया गया।10 मई से अब तक 7 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथधाम
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के ज़िला मजिस्ट्रेट के अनुसार, 10 मई से अब तक सिर्फ़ 28 दिनों में कुल 710698 तीर्थयात्री विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम की यात्रा कर चुके हैं।गाजा में भीषण संघर्ष जारी
गाजा पट्टी में एक घर और युवाओं के एक समूह पर इजरायली बमबारी में कम से कम 13 फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीनी सूत्रों से ये जानकारी सामने आई है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि गुरुवार को इजरायली विमानों ने दक्षिणी गाजा में खान यूनिस शहर में एक घर पर मिसाइल से बमबारी की। हवाई हमले में बच्चों और महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिर एक ड्रोन ने उत्तरी गाजा में अल-शती शरणार्थी शिविर में युवाओं के एक समूह को निशाना बनाया। यहां ड्रोन हमले में पांच लोगों की मौत हो गई। इस बीच, इजरायली सेना ने कहा कि दक्षिणी गाजा में एक सुरंग शाफ्ट से निकले फिलिस्तीनी आतंकवादियों का इजरायली सैनिकों से सामना हुआ, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई। उसकी पहचान 34 वर्षीय ज़ीद मज़ारिब के रूप में हुई है।मानहानि मामले में बेंगलुरु कोर्ट में आज पेश होंगे राहुल गांधी
मानहानि मामले में आज बेंगलुरु की विशेष अदालत में राहुल गांंधी पेश होंगे। राहुल गांधी शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे सिटी सिवल कोर्ट में उपस्थित होंगे। इसके बाद वह क्वींस रोड पर भारत जोड़ो भवन में राज्य से कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों और हारे हुए उम्मीदवारों से बातचीत करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबरकांग्रेस-AAP गठबंधन पर BJP का निशाना
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और आप गठबंधन की कड़ी आलोचना करते हुए इसे स्वार्थ की दोस्ती बताया। पूनावाला की टिप्पणी दिल्ली सरकार के मंत्री और आप नेता गोपाल राय की घोषणा के जवाब में आई है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में दोनों दलों के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। यहां पढ़ें पूरी खबरआज होगी संसद भवन परिसर में NDA एनडीए के सभी सांसदों की बैठक
शुक्रवार को संसद भवन परिसर में सुबह 11 बजे एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी। एनडीए संसदीय दल की बैठक में सभी सांसद मिलकर नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुनेंगे। भाजपा एवं सहयोगी दलों के सांसदों के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों से जुड़े भाजपा के वे नेता जो विधानसभा में नेता विपक्ष के तौर पर काम कर रहे हैं सहित पार्टी के कई अन्य नेता भी बैठक में मौजूद रह सकते हैं।बंगाल : आदर्श आचार संहिता हटने के बाद सचिवालय पहुंची ममता, कामकाज फिर से शुरू किया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचीं और महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठकों की अध्यक्षता की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के बृहस्पतिवार को हट जाने के बाद ममता पहली बार सचिवालय पहुंचीं। चुनाव ड्यूटी से मुक्त होकर अपने पुराने पदों पर वापस आने के बाद बैठकों का सिलसिला शुरू हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों से बात की और आवश्यक निर्देश दिए।’’तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बृहस्पतिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से यहां मुलाकात की। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार गठन की प्रक्रिया के बीच ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के दोनों प्रमुख नेताओं के बीच यह बैठक हुई। यह बैठक बांद्रा स्थित ठाकरे के आवास 'मातोश्री' में एक घंटे से अधिक समय तक चली, लेकिन किसी भी पक्ष ने यह जानकारी नहीं दी कि बैठक में क्या बातचीत हुई।कुश्ती संघ से हटाए जाने के बारे में मुझे नहीं बताया गया: युगेंद्र पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के रिश्ते के पोते युगेंद्र पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि कुश्ती संस्था ‘बारामती कुश्ती परिषद’ के प्रमुख पद से हटाए जाने के बारे में उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया है कि युगेंद्र को पद से हटा दिया गया है।पुणे कार दुर्घटना: पांच लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज
महाराष्ट्र पुलिस ने 19 मई को पुणे में हुई पोर्श कार दुर्घटना में शामिल नाबालिग के पिता और दादा तथा तीन अन्य लोगों के खिलाफ शहर में एक व्यवसायी के बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित एक अलग मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, इस संबंध में पुणे के वडगांव शेरी इलाके में निर्माण व्यवसायी डी. एस. कतुरे ने विनय काले नाम के व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।यूक्रेन को अपना मिराज लड़ाकू विमान मुहैया कराएगा फ्रांस: मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि फ्रांस यूक्रेन को मिराज लड़ाकू विमान मुहैया कराएगा, ताकि वह रूसी आक्रमण से अपने देश की रक्षा कर सके। मैक्रों ने फ्रांसीसी सरकारी प्रसारणकर्ता से एक साक्षात्कार में कहा कि वह शुक्रवार को यूक्रेन के साथ ‘‘एक नए सहयोग’’ और मिराज 2005 की बिक्री की घोषणा करेंगे। मिराज फ्रांस निर्मित लड़ाकू विमान है।राहुल गांधी को जिन बच्चों ने भेंट की थी गुल्लक, उनके माता-पिता ने की खुदकुशी; कांग्रेस ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
प्रधानमंत्री बताएं कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए, उद्धव ठाकरे का तीखा सवाल
विधानसभा चुनावों में मिली हार से कांग्रेस में निराशा, संगठन में जल्द बदलाव की संभावना
आप वर्तमान की बात करिए, सारी जिम्मेदारी नेहरू की है क्या...? अपने पहले ही भाषण में प्रियंका गांधी ने दिखाए तल्ख तेवर
'कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए', RSS प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान को नितिन गडकरी ने सही ठहराया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited