हिंदी समाचार, 08 जून 2024: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे 7 देशों के नेता; सोनिया गांधी फिर से चुनी गईं कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख
हिंदी न्यूज़ 08 जून 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 08 जून (शनिवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
सोनिया गांधी फिर से कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख चुनी गईं
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को शनिवार को एक बार फिर से पार्टी संसदीय दल का का प्रमुख चुना गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। संविधान सदन (पुरानी संसद) के केंद्रीय कक्ष में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी को सीपीसी प्रमुख नियुक्त करने का प्रस्ताव पेश किया जिसका पार्टी के सांसदों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। सोनिया गांधी को सीपीसी प्रमुख चुने जाने से पहले पार्टी की कार्य समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से आग्रह किया गया कि वह लोकसभा में नेता विपक्ष की जिम्मेदारी संभालें। इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीट जीती हैं।हमें लोगों के फैसले को विन्रमता से स्वीकार करना चाहिए: नवीन पटनायक
बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि लोगों के फैसले को विन्रमता से स्वीकार करना चाहिए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वह हर संभव तरीके से ओडिशा के लोगों की सेवा करते रहेंगे। ओडिशा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे पटनायक ने कहा कि उन्हें बीजद सरकार और पार्टी पर गर्व है। पटनायक को हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में, 24 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हाथों सत्ता गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने हमेशा कोशिश की है और बेहतरीन काम किया है। हमारे पास अपनी सरकार और पार्टी पर गर्व करने के लिए बहुत कुछ है। लोकतंत्र में या तो आप जीतते हैं या हारते हैं।' पटनायक ने कहा, 'लंबे समय बाद शिकस्त मिलने पर हमें हमेशा जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करना चाहिए। मैंने हमेशा कहा है कि ओडिशा के 4.5 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं। मैं उनकी हरसंभव सेवा करता रहूंगा।' उन्होंने ओडिशा के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने बार-बार मुझे अपना आशीर्वाद दिया है। भाजपा ने ओडिशा की 147 विधानसभा सीट में से 78 पर जीत दर्ज कर बीजद के 24 साल के शासन को समाप्त करते हुए सत्ता हासिल की। वहीं, बीजद को केवल 51 सीट पर ही जीत मिली, जबकि कांग्रेस ने 14 और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती और तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए।चुनाव में जीत के बाद जेल में बंद अमृतपाल से मिलने पहुंचे माता-पिता
जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' के कार्यकर्ता अमृतपाल सिंह के माता-पिता हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में पंजाब के खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से उनके बेटे के निर्वाचित होने के बाद उनसे मिलने शनिवार को डिब्रूगढ़ पहुंचे। उनके पिता तरसेम सिंह और मां बलविंदर कौर की अगवानी के लिए हवाई अड्डे पर अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर पहुंचीं। किरणदीप पांच जून से यहां डेरा डाली हुई हैं। अमृतपाल के माता-पिता अपने बेटे से मिलने डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारावास पहुंचे जो यहां मार्च 2023 से बंद हैं। उनके पिता ने कहा, "हम बहुत खुश हैं कि हमारा बेटा चुनाव जीत गया है। हम उससे मिलने आए हैं ताकि उसे भी खुशी हो कि लोगों ने उसे प्यार किया और इतने बड़े अंतर से उसे जीत दिलाई"। सिंह ने कहा कि वे उससे (बेटे से) चुनाव जीतने पर उसकी प्रतिक्रिया के बारे में और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए उसके संदेश के बारे में पूछेंगे'। उनकी मां जेल कर्मचारियों को मिठाई बांटती नजर आईं। कौर ने कहा कि वह अपने बेटे के लिए नए कपड़े और जूते लेकर आईं हैं, जिनकी जरूरत उसे 'सांसद के रूप में शपथ लेने के समय होगी'। अमृतपाल की पत्नी के साथ अधिवक्ता और पंजाब के पूर्व सांसद राजदेव सिंह खालसा भी थे। खालसा ने कहा कि अमृतपाल की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। अमृतपाल ने कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को हराकर खडूर साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1,97,120 मतों से जीत हासिल की है। अमृतपाल को 4,04,430 मत मिले, जबकि जीरा को 2,07,310 मत मिले।कांग्रेस ने नीट परिणामों में अनियमितताओं की जांच की मांग की
कांग्रेस की केरल इकाई ने शनिवार को नीट 2024 के परिणामों में हुयी कथित अनियमितता की व्यापक जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के नतीजों ने मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा की प्रामाणिकता पर चिंता पैदा कर दी हैं और कई छात्रों ने इसकी प्रक्रिया पर संदेह जताया है। केंद्र को भेजे एक पत्र में केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि नीट परीक्षा परिणाम पर केरल के कई छात्रों ने व्यक्तिगत रूप से चिंता जाहिर की है। केंद्र सरकार के उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिवों को भेजे अपने पत्र में कांग्रेस नेता ने कहा, 'हाल ही में प्रकाशित नीट 2024 के संदिग्ध परीक्षा परिणाम की मैं व्यापक जांच कराने की मांग के लिये यह पत्र लिख रहा हूं।' उन्होंने कहा कि यह देखने में बेहद खतरनाक दिख रहा है कि इस परीक्षा में 67 छात्रों को पूरे अंक मिले हैं उनमें से आठ एक ही केंद्र पर परीक्षा देकर आये हैं । इस बीच आम आदमी पार्टी ने नयी दिल्ली में शनिवार को नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग करते हुए कहा कि यह देश के युवाओं के भविष्य से जुड़ा गंभीर मामला है। आप नेता जैस्मीन शाह ने एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि परीक्षा में "बड़े घोटाले" की ओर इशारा करने वाले अधिकतर आरोप उन प्रदेशों से आये हैं जहां भाजपा का शासन है। उन्होंने कहा, 'हम सभी अनियमितताओं की शीर्ष अदालत की निगरानी में एसआईटी (विशेष जांच दल) जांच की मांग करते हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।'कौशांबी जिले में दुष्कर्म पीड़िता ने किया खुदकुशी का प्रयास
कौशांबी जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता ने शनिवार को ट्रेन के आगे कूद कर कथित तौर पर खुदकुशी का प्रयास किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीके मिश्रा कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका परिषद स्थित रामबली शर्मा सरस्वती बाल मंदिर स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक का आपत्तिजनक हालत में वीडियो चार दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो की जांच के बाद पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। यह प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी), सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज की गई है। मामले की जांच तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा टीम गठित की गई है। विश्वकर्मा ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता किशोरी छात्रा ने दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर एक मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। ट्रेन की टक्कर से किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि परिजनों के अनुसार आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से परेशान होकर युवती ने यह कदम उठाया।मौसम विभाग ने केरल के पांच जिलों मे ऑरेंज अलर्ट
केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के लगातार जारी रहने के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावाना जताते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया। आईएमडी के अनुसार, पथनमथिट्टा के दक्षिणी जिले और कोझिकोड वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के उत्तरी जिलों को दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। मौसम एजेंसी ने राज्य के आठ जिलों के लिए 'येलो अलर्ट' भी जारी किया है, जिसमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्णाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। रेड अलर्ट 24 घंटों में 20 सेमी से अधिक की भारी से अत्यधिक भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब 11 सेमी से 20 सेमी की बहुत भारी बारिश है, और पीले अलर्ट का मतलब 6 सेमी और 11 सेमी के बीच भारी बारिश है। भारी बारिश खतरे पैदा करती है, इसलिए केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इस बीच, जिला अधिकारियों ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में अरुविक्कारा बांध के गेट शनिवार सुबह 25 सेमी ऊपर उठा दिए गए। उन्होंने कहा कि आने वाले घंटों में गेट और ऊंचे किए जा सकते हैं तथा आसपास रहने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए।लोकसभा चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों की जीत हुई है: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में नकारात्मक राजनीति खत्म हो गई और सकारात्मक राजनीति का दौर शुरू होने के साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों की जीत हुई है। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से अखिलेश यादव ने कहा, 'एक तरफ जहां इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की जीत हुई है और पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) की रणनीति की जीत हुई है। सपा (चुनाव में) देश की तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है।' उन्होंने कहा कि पार्टी को बड़े पैमाने पर जनता का समर्थन मिला है। यादव ने कहा कि समाजवादियों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है, चाहे वह जनता से जुड़े मुद्दे उठाना हो, जनता के हितों को ध्यान में रखना हो या अपनी बात रखना हो। उन्होंने कहा, 'नकारात्मक राजनीति खत्म हो गई है और सकारात्मक राजनीति का दौर शुरू होने के साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों की जीत हुई है।' लोकसभा चुनावों में सपा ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 37 सीट जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस को 6 सीट मिलीं। भाजपा 33 सीट पर ही जीत हासिल कर पाई, जबकि उसके सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) को दो और अपना दल (सोनेलाल) को एक सीट मिली। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने एक सीट जीती, जबकि बहुजन समाज पार्टी एक भी सीट जीतने में विफल रही। आज की इस बैठक में अखिलेश यादव के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। बैठक में नवनिर्वाचित सांसद डिंपल यादव, इकरा हसन, धर्मेंद्र यादव, आदित्य यादव, अक्षय यादव और अफजाल अंसारी भी नजर आए।ब्रिटेन में निवेश करने में भारत से महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली शीर्ष पर: रिपोर्ट
ब्रिटेन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) करने वाले भारत के शीर्ष तीन राज्य- महाराष्ट्र, उसके बाद कर्नाटक और दिल्ली हैं। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग द्वारा तैयार की गई एक नई संयुक्त रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इस सप्ताह लंदन में पेश की गई रिपोर्ट से पता चला कि महाराष्ट्र में मुख्यालय वाली कंपनियों ने 2023 में ब्रिटेन में सबसे अधिक 20 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया। इसके बाद कर्नाटक (12 प्रतिशत) और दिल्ली (8.6 प्रतिशत) का स्थान है। शीर्ष 10 राज्यों में गुजरात (7.1 प्रतिशत), तमिलनाडु (6.7 प्रतिशत), तेलंगाना (6.5 प्रतिशत), उत्तर प्रदेश (5.9 प्रतिशत), हरियाणा (4.5 प्रतिशत), पश्चिम बंगाल (3.14 प्रतिशत) और केरल (3.05 प्रतिशत) शामिल हैं। यह भारत से ब्रिटेन में कुल एफडीआई का 78 प्रतिशत है। ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने लंदन में रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, "भारत-ब्रिटेन गलियारे की पुनर्कल्पना करने वाले हमारे कारोबार सुरक्षित और टिकाऊ भविष्य के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण और आकांक्षाओं को साकार करेंगे।" विश्लेषण में पाया गया कि कंपनियों और कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से भारत से एफडीआई लाने वाला अग्रणी क्षेत्र आईटी और सॉफ्टवेयर है। रिपोर्ट के अन्य निष्कर्षों में एक यह भी है कि पिछले वर्ष ब्रिटेन के छात्र वीजा में पांच प्रतिशत की वृद्धि के साथ नए भारतीय छात्रों ने कुल मिलाकर ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में अनुमानित 4.3 अरब पाउंड का योगदान दिया है।जम्मू-कश्मीर: सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी में रसोइए की मौत
गलत पहचान के एक मामले में, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक अग्रिम चौकी के पास संदिग्ध गतिविधि दिखने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की गोलीबारी में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जम्मू जिला स्थित अखनूर इलाके के निवासी वासुदेव के रूप में हुई है। वह सीमा क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगी एक कंपनी में रसोइया के रूप में काम करता था। सांबा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरिंदर चौधरी ने संवाददाताओं को बताया, "शुरुआती जांच के अनुसार शुक्रवार देर रात सीमा चौकी रीगल पर एक अप्रिय घटना घटी, जब बीएसएफ कर्मियों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी और चुनौती दिये जाने पर व्यक्ति भयभीत होकर भागने लगा, जिसके बाद जवानों ने गोलियां चला दीं।" उन्होंने कहा कि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने कहा, "पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच जारी है।"जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास गोली लगने से मजदूर की मौत
जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोली लगने से एक मजदूर की मौत हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि असैन्य श्रमिक की पहचान वासुदेव के रूप में हुई है। उसकी उम्र 28 से 30 साल के बीच थी। वह अखनूर का रहने वाला था। शुक्रवार रात 10:30 बजे साम्बा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर रीगल आउटपोस्ट के पास उसे गोली लगी थी। उसे साम्बा के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे तत्काल मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने कहा, "खेत में काम करते समय आम नागरिक को गोली लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।"केरल कांग्रेस (एम) वाम मोर्चे के साथ ही रहेगी
केरल कांग्रेस (एम) के अध्यक्ष जोस के. मणि ने शनिवार को कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष के साथ वापस जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी सत्तारूढ़ वाम मोर्चे को समर्थन देना जारी रखेगी। केरल कांग्रेस (एम) के पाला बदलने की कयासबाजी तब तेज हो गई जब यह खबर आई कि जोस के. मणि को दोबारा राज्यसभा के लिए उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा। राज्य की तीन सीटों पर 25 जून को राज्यसभा चुनाव होने हैं। तीन में से दो सीटों पर वाम मोर्चा अपने उम्मीदवार खड़े करेगी जबकि विपक्ष एक उम्मीदवार को मैदान में उतारने की तैयारी में है। माकपा के शीर्ष पदाधिकारियों ने शनिवार को भाकपा नेतृत्व और जोस के. मणि से अलग-अलग मुलाकात की। मणि ने बताया, "चर्चा अच्छी रही और माकपा नेताओं ने हमें इंतजार करने के लिए कहा है। लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) की बैठक सोमवार को होगी।" उन्होंने कहा, "इस कयासबाजी से भ्रमित न हों कि हमारी पार्टी अपनी वफादारी बदल रही है। हम सत्ता के लिए वफादारी बदलने वालों में से नहीं हैं। हम वाम मोर्चे के साथ बने रहेंगे।"मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना सम्मान की बात: मुइज्जू
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात होगी और इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत की उनकी यात्रा से परिलक्षित होगा कि द्विपक्षीय संबंध सकारात्मक दिशा में बढ़ रहे हैं। नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार करने के बाद मुइज्जू की यह टिप्पणी आई है। मोदी रविवार को पद की शपथ लेंगे और यह प्रधानमंत्री के रूप में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल होगा।भारत ने रामोजी राव के निधन से मीडिया जगत की एक बड़ी हस्ती को खो दिया: राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मीडिया जगत की जानी-मानी हस्ती रामोजी राव के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके योगदान को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''रामोजी राव के निधन से भारत ने मीडिया और मनोरंजन जगत के एक दिग्गज व्यक्ति को खो दिया।'' मीडिया और मनोरंजन की दुनिया में क्रांति लाने वाले राव का शनिवार सुबह हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया था। वह 88 वर्ष के थे। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि एक नवोन्मेषी उद्यमी के रूप में उन्होंने समाचार पत्र और चैनलों की शुरुआत की। इनमें ईनाडु समाचार पत्र, ईटीवी समाचार नेटवर्क और रामोजी फिल्म सिटी शामिल है।तमिलनाडु में कांग्रेस को जो वोट मिले हैं वे ‘द्रमुक' के हैं: तमिलिसाई सौंदरराजन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने शनिवार को कहा कि अगर कांग्रेस ने तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव अपने बल पर लड़ा होता तो किसी भी सीट पर वह अपनी जमानत नहीं बचा पाती।हवाई अड्डे पर पत्रकारों ने तमिलिसाई से तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के़ सेल्वापेरुन्थागई की इस टिप्पणी पर प्रश्न किया कि भाजपा को मिले वोट पीएमके के वोट हैं। इसपर तमिलिसाई ने कहा कि फिर तो यह भी हो सकता है कि सबसे पुरानी पार्टी के पक्ष में डाले गए सभी वोट द्रमुक के वोट हों। उन्होंने कहा,‘‘ कांग्रेस नेता सेल्वापेरुन्थागई कहते हैं कि भाजपा को मिले वोट पीएमके के वोट थे अगर ऐसा है तो फिर कांग्रेस पार्टी को मिले वोट वास्तव में द्रमुक के वोट थे। उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इस बात से इनकार करेंगे।’’घर में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
कोच्चि में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अंगदिक्कादावु इलाके में एक घर में आग लगने से दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों के अनुसार यह घटना तड़के हुई। उन्होंने बताया कि आग घर की दूसरी मंजिल पर लगी। अग्निशमन सेवा के एक कर्मी ने कहा, ''हमें सुबह 5.20 बजे फोन आया। जब हमारी टीम घर पहुंची, मकान में आग लगी हुई थी। उस समय तक चारों लोगों की जलकर मौत हो गई थी।''जनता ने तानाशाही शक्तियों को करारा जवाब दिया: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने तानाशाही शक्तियों और संविधान विरोधी लोगों को करारा जवाब दिया है तथा भारतीय जनता पार्टी के 10 साल की विभाजनकारी, नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज कर दिया। खरगे ने पार्टी की विस्तारित कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में अपने संबोधन में चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं तथा अपनी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया साथ ही कहा कि इस साल के अंत में विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में हर क़ीमत पर विरोधी दलों को परास्त कर अपनी सरकार बनानी है।खरगे ने इस बात पर जोर भी दिया कि कांग्रेस संसद के भीतर और बाहर ‘इंडिया’ गठबंधन के अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर काम करती रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘जनता ने हम में विश्वास व्यक्त कर के तानाशाही शक्तियों और संविधान विरोधी ताक़तों को कड़ा जवाब दिया है। हिंदुस्तान के मतदाताओं ने भाजपा के 10 साल की विभाजनकारी, नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति को खारिज किया है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति पार्टी के सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई देती है जिन्होंने विपरीत परस्तिथियों में चुनाव लड़कर जीत हासिल की।यात्रियों की आवाजाही के लिए सितंबर से शुरू होगा मैत्री सेतु: अधिकारी
दक्षिण त्रिपुरा जिले में भारत और बांग्लादेश को जोड़ने वाले मैत्री सेतु से यात्रियों की आवाजाही इस साल सितंबर से शुरू हो जाएगी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने नौ मार्च 2021 को मैत्री सेतु का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया था। यह पुल फेनी नदी पर बनाया गया है, मैत्री सेतु की लंबाई 1.9 किलोमीटर है और यह भारत के सबरूम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ता है।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डीपी यादव ने किया सुसाइड
सपा के वरिष्ठ नेता और निवर्तमान जिलाध्यक्ष डीपी यादव ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सपा ने मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव के दौरान जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी उनसे ले ली थी। यहां पढ़ें पूरी खबरजम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू
भारतीय निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से शुरू कर दी है। चुनाव आयोग के सचिव जयदेव लाहिड़ी ने एक प्रेस नोट में कहा, "आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा के आम चुनाव के लिए चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश 1968 के पैरा 10बी के तहत कॉमन चिह्न के आवंटन के लिए आवेदनों को तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने का फैसला किया है।"अमेरिका के 22 शहरों में नरेन्द्र मोदी की जीत का जश्न मनाएगा ओएफबीजेपी-यूएसए
अमेरिका में ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ (ओएफबीजेपी-यूएसए) के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि नरेन्द्र मोदी के समर्थक उनके तीसरे शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मनाएंगे। उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क, जर्सी सिटी, वाशिंगटन, बोस्टन, टाम्पा, अटलांटा, ह्यूस्टन, डलास, शिकागो, लॉस एंजिल्स और सैन फ्रांसिस्को जैसे शहरों में मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मनाया जाएगा।भारत से तनाव के बीच नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू
प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और सेशेल्स गणराज्य के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ के 8 जून को भारत आने की उम्मीद है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए लगभग 8000 मेहमानों के स्वागत की तैयारी कर रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबरसांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गोलीबारी में मजदूर की मौत
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 वर्षीय मजदूर वासुदेव के सीने में गोली लगी थी। अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निर्माण परियोजना पर काम कर रहा था और उसी दौराऩ उसे गोली लगी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के मामले में कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह का आया बयान
रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन
ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का आज सुबह हैदराबाद, तेलंगाना में निधन हो गया। हैदराबाद के स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान रामोजी राव का निधन हो गया। उन्होंने सुबह 3:45 बजे अंतिम सांस ली। रामोजी राव 87 वर्ष के थे।कंगना मामले की जांच हो:टिकैत
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाली केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला कर्मी का शुक्रवार को समर्थन करते हुए कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए। टिकैत ने नेताओं को प्रदर्शनकारी किसानों को खालिस्तानी या उनके समर्थक करार देने के खिलाफ भी आगाह किया। टिकैत ने अलीगढ़ में कहा, ''एयरपोर्ट पर सांसद कंगना रनौत के साथ जो कुछ भी हुआ, वह बहस के दौरान हुआ था। उस लड़की (कौर) पर (रानौत को) थप्पड़ मारने का आरोप है, लेकिन उसने नहीं मारा। दोनों के बीच बहस हुई थी।''कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने कार्यकारिणी समिति की बैठक बुलाई है। कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार की सुबह 11 बजे कांग्रेस मुख्यालय में होगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे।भारत के साथ सहयोगात्मक संबंध और बातचीत के जरिए विवादों का समाधान चाहते हैं : पाकिस्तान
पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत सहित सभी पड़ोसियों के साथ 'सहयोगात्मक संबंध' और बातचीत के माध्यम से विवादों का समाधान चाहता है। नरेन्द्र मोदी के रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाने के बाद पाकिस्तान की यह टिप्पणी आई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की ओर से आने वाली कठिनाइयों और बयानबाजी के बावजूद पाकिस्तान जिम्मेदाराना तरीके से काम कर रहा है।मोदी राजग संसदीय दल के नेता चुने गए: भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संसदीय दल के नेता चुने जाने पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने के साथ ही प्रधानमंत्री के रूप में उनका लगातार तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित हो गया है। शुक्रवार को संसद के सेंट्रल हॉल में राजग की बैठक के दौरान मोदी को राजग संसदीय दल, भाजपा संसदीय दल और लोकसभा में भाजपा के नेता के रूप में चुना गया।केरल के कन्नूर में मछली पकड़ते समय तीन छात्र नदी में डूबे
उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में पवनूर मोट्टा के पास शुक्रवार को मछली पकड़ते समय तीन छात्र नदी में डूब गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना शाम को हुई जब तीनों अपने एक अन्य दोस्त के साथ नदी के किनारे खड़े होकर मछली पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। उसने बताया कि छात्र जहां खड़े थे, वह जमीन अचानक नदी में धंस गई और अभिनव (16), जोबिन जिथ (15) और निवेद (18) डूब गए। ये तीनों छात्र रिश्तेदार थे।जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने आगामी यात्राओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने शुक्रवार रात क्षेत्र में वार्षिक अमरनाथ यात्रा सहित आगामी तीर्थयात्राओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जैन ने अमरनाथ यात्रा, माता खीरभवानी मेला, बूढ़ा अमरनाथ यात्रा और श्री मचैल यात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाने के वास्ते संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited