हिंदी समाचार, 08 मई 2024 : केजरीवाल की जमानत पर 10 मई को फैसला, सैम पित्रोदा ने ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस' के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
हिंदी समाचार, 08 मई 2024 : केजरीवाल की जमानत पर 10 मई को फैसला, सैम पित्रोदा ने ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस' के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
हिंदी न्यूज़ 08 मई 2024 और बड़ी खबरें: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगामी 10 मई को बड़ी राहत मिल सकती है। सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट इस दिन आदेश पारित करेगा। बता दें, दिल्ली की एक अदालत ने बीते मंगलवार को धनशोधन मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है। वहीं कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने बुधवार को ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। पित्रोदा की उस टिप्पणी को लेकर बुधवार को विवाद खड़ा हो गया जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘पूर्व के लोग चीनी और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी नागरिकों जैसे दिखते हैं’। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पित्रोदा की ‘‘नस्ली’’ टिप्पणियों को लेकर उन पर निशाना साधते हुए दावा किया कि इससे विपक्षी दल की ‘‘विभाजनकारी’’ राजनीति बेनकाब हो गई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने पित्रोदा के निर्णय को स्वीकार कर लिया है। रमेश ने कहा कि सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका निर्णय स्वीकार कर लिया है। आगे पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरों को ताजा अपडेट्स...
बाइक चालक के बैग से मिले 17 लाख 65 हजार रुपये कैश
उत्तर प्रदेश के बहराइच में बाइक चालक के बैग से बड़े पैमाने पर नगदी बरामद हुआ। जांच के दौरान बैग से 17 लाख 65 हजार रुपये मिला। बरामद पैसों से संबंधित कोई दस्तावेज युवक नहीं दिखा पाया। जांच में लगी FST टीम ने बरामद पैसे को सीज किया। बरामद पैसा चुनाव में वितरिण करने की आशंका जताई जा रही। नानपारा पुलिस बरामद पैसों की जांच में जुटी। ये मामला नानपारा थाना क्षेत्र के कालिकुंडा रोड का है।भीषण गर्मी की चपेट में राजस्थान के अधिकांश हिस्से, 46 डिग्री पार पहुंचा पारा
राजस्थान के अधिकतर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है जहां बुधवार को सीमावर्ती बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिन राज्य के अनेक इलाकों में लू (हीटवेव) चलने की चेतावनी दी है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को दिन में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। बाड़मेर में 46 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 45.5 डिग्री, फलोदी में 45.4 डिग्री, जैसलमेर व गंगानगर में 45.2 डिग्री, जोधपुर में 45.0 डिग्री, कोटा व बीकानेर में 44.6 डिग्री, वनस्थली में 44.1 डिग्री, संगरिया में 44.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र ने बताया कि इस दौरान माउंट आबू का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सबसे कम है। राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।सैम पित्रोदा ने ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस' के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने बुधवार को ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। पित्रोदा की उस टिप्पणी को लेकर बुधवार को विवाद खड़ा हो गया जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘पूर्व के लोग चीनी और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी नागरिकों जैसे दिखते हैं’। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पित्रोदा की ‘‘नस्ली’’ टिप्पणियों को लेकर उन पर निशाना साधते हुए दावा किया कि इससे विपक्षी दल की ‘‘विभाजनकारी’’ राजनीति बेनकाब हो गई है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने पित्रोदा के निर्णय को स्वीकार कर लिया है। रमेश ने कहा कि सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका निर्णय स्वीकार कर लिया है।त्रिपुरा के CM ने रेल मंत्री से मालगाड़ी सेवाओं की शीघ्र बहाली की अपील की
त्रिपुरा में ईंधन की भारी किल्लत के मद्देनजर मुख्यमंत्री माणिक साहा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से असम के दिमा हसाओ जिले में जतिंगा के रास्ते मालगाड़ी सेवाएं शीघ्र बहाल की अपील की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जतिंगा में 26 अप्रैल को एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद त्रिपुरा के लिए मालगाड़ी सेवाएं बंद कर दी गई थीं, जिसके कारण राज्य को ईंधन की भारी दिक्कत हो गयी। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘राज्य में ईंधन की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मालगाड़ी सेवाओं को शीघ्र फिर शुरू करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों में सेवाएं बहाल हो जाएंगी।’ राज्य परिवहन सचिव यू के चकमा ने कहा कि पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे (एनएफआर) ने जतिंगा के रास्ते मालगाड़ी सेवाओं को फिर शुरू करने के लिए 10 मई तक का समय मांगा है।गहलोत ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर बुधवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों में कानून का भय ही समाप्त हो गया है। गहलोत ने इस घटना की एक खबर साझा करते हुये 'एक्स' पर लिखा, "नहीं सहेगा राजस्थान" के नारे से जनता को गुमराह करने वाली भाजपा के राज में राजस्थान में ये क्या हो रहा है । ऐसी घटनाएं प्रदेश को कलंकित करने वाली हैं। ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों में कानून का भय ही समाप्त हो गया है।' उन्होंने लिखा, 'भाजपा सरकार को अब छुट्टी मनाने के मोड से बाहर आकर कानून व्यवस्था पर ध्यान लगाना चाहिए। इस मामले को सरकार केस ऑफिसर स्कीम के तहत ले और अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलवाना सुनिश्चित करे।' प्रदेश के बांसवाड़ा जिले में दो युवकों ने 19 साल की युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और बाद में एक ने उस पर तलवार से जानलेवा हमला किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी कालूराम भील को गिरफ्तार कर लिया है।भाजपा पर भड़कीं मायावती, EVM पर भी उठा दिया सवाल
मायावती ने पहले अपने भतीजे आकाश आनंद के खिलाफ एक्शन लिया और इसके तुरंत बाद भाजपा को खरी-खोटी सुना दी। बसपा सुप्रीमो ने दावा किया कि ईमानदारी से चुनाव हुए तो भाजपा का सत्ता में आना मुश्किल है, उन्होंने ईवीएम पर भी सवाल उठाए। पढ़ें पूरी खबरदोबारा भाजपा छोड़ने के बजाय राजनीति छोड़ दूंगा: लवली
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद से हाल में इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले अरविंदर सिंह लवली ने बुधवार को कहा कि वह भाजपा छोड़ने के बजाय राजनीति छोड़ देंगे। लवली पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, नसीब सिंह और अमित मलिक सहित प्रदेश कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पिछले सप्ताह भाजपा में शामिल हो गए थे। इससे पहले भी लवली 2017 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि, कुछ महीनों के भीतर वह 2018 में वापस कांग्रेस में लौट आये थे। तब से वह कांग्रेस में थे और हाल में दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पसंद को लेकर पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेद के चलते उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। लवली ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘पिछली बार मैंने गुस्से के कारण कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि, इस बार हमने ठंडे दिमाग और बहुत सोच-विचार के साथ फैसला किया है। अब हम यहीं (भाजपा में) राजनीति करेंगे या पार्टी छोड़ने के बजाय राजनीति छोड़ देंगे।’ लवली के साथ मौजूद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि लवली और अन्य नेता पार्टी में अपनी भूमिका तय करने के लिए स्वतंत्र होंगे। लवली ने कहा कि किसी भी पार्टी में कार्यकर्ता की भूमिका सबसे अहम होती है और पार्टी उन्हें जो निर्देश देगी, वह उस भूमिका को निभाएंगे और पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। लवली दिल्ली लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।कांग्रेस हमेशा देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटती रही है: ईरानी
केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी के नेता सैम पित्रोदा की उस टिप्पणी पर हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा कि 'पूर्व के लोग चीनी और दक्षिण के लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं। स्मृति ने कहा कि वह (कांग्रेस) हमेशा देश को धर्म एवं जाति के नाम पर बांटती रही है।' भाजपा नेता ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'आज पता चला है कि उनका एक और घिनौना सच सामने आया है, कि इस देश में कौन किस रंग का है कौन किस भू भाग का है। यह पार्टी (कांग्रेस) उस आधार पर हमारे देशवासियों को बांटने और उनका अपमान करने का दुस्साहस करती है।' स्मृति ने कहा कि आज कांग्रेस नेता के मुख से जो शब्द प्रस्तुत हुए हैं वह अपने आप न सिर्फ निंदनीय है बल्कि वह कहीं ना कहीं राहुल गांधी और गांधी परिवार की हमारे राष्ट्र के प्रति सोच को दर्शाता है। पित्रोदा ने सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित इस साक्षात्कार में कहा, 'हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकजुट रख सकते हैं। जहां पूर्व के लोग चीनी जैसे लगते हैं, पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर के लोग गोरों और दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे लगते हैं।'यूपीआई पारिस्थितिकी के विस्तार पर आरबीआई गवर्नर ने बैठक की
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूपीआई पारिस्थितिकी तंत्र के विस्तार, उत्पादों का दायरा बढ़ाने और नवीन भुगतान समाधानों को बढ़ावा देने के तरीकों पर बुधवार को बैंकों एवं अन्य हितधारकों के साथ चर्चा की। एकीकृत भुगतान प्रणाली (यूपीआई) मोबाइल फोन के जरिये एक से दूसरे बैंक में तत्काल लेनदेन की सुविधा देने वाली भुगतान व्यवस्था है। इसका विकास आरबीआई की इकाई भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने किया है। आरबीआई ने बयान में कहा कि दास ने यूपीआई पारिस्थितिकी तंत्र के प्रमुख हितधारकों- बैंकों, एनपीसीआई, मोबाइल एप्लिकेशन प्रदाताओं और प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में यूपीआई की पहुंच को और बढ़ाने के लिए संभावित रणनीतियों पर चर्चा की गई। बयान के मुताबिक, ‘यूपीआई को अपनाने और उपयोग को व्यापक बनाने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर व्यापक चर्चा हुई। हितधारकों ने अपने मूल्यवान सुझाव साझा किए।’ इस दौरान यूपीआई बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने की रणनीतियों और पारिस्थितिकी तंत्र के सामने आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान के लिए अनूठे समाधानों पर चर्चा हुई। केंद्रीय बैंक ने कहा कि बैठक में मिले तमाम सुझावों की समीक्षा की जाएगी और उनपर समुचित कदम उठाया जाएगा। इस बैठक में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबिशंकर और केंद्रीय बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।केजरीवाल की जमानत याचिका पर 10 मई को SC का फैसला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगामी 10 मई को बड़ी राहत मिल सकती है। सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट इस दिन आदेश पारित करेगा। बता दें, दिल्ली की एक अदालत ने बीते मंगलवार को धनशोधन मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है। पढ़ें पूरी खबरबंगाल: तीसरे चरण में चार लोकसभा सीटों पर 77.53 प्रतिशत मतदान हुआ
तीसरे चरण के मतदान के दौरान मंगलवार को पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीटों पर 73.37 लाख मतदाताओं में से कुल 77.53 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एक निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। बुधवार को एक संशोधित आंकड़ा जारी किया गया जिसके मुताबिक सात मई को शाम पांच बजे तक लगभग 74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 81.52 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद मालदा दक्षिण (76.69 प्रतिशत), मालदा उत्तर (76.03 प्रतिशत) और जंगीपुर (75.72 प्रतिशत) का स्थान रहा। चारों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 57 उम्मीदवार मैदान में हैं।रूपाला ने क्षत्रिय समाज पर की गई टिप्पणी को लेकर एक बार फिर मांगी माफी
केंद्रीय मंत्री और राजकोट लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला ने पूर्ववर्ती राजपूत शासकों पर अपनी कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए बुधवार को क्षत्रिय समुदाय से माफी मांगी। मामले में वह इससे पहले भी समुदाय से माफी मांग चुके हैं। उन्होंने इस विवाद को अपने सार्वजनिक जीवन का सबसे कठिन समय बताया। यह माफी गुजरात में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के एक दिन बाद आई है। रूपाला ने कहा कि वह अपनी टिप्पणी के कारण अपने सार्वजनिक जीवन के सबसे कठिन समय से गुजरे हैं और उन्होंने क्षत्रियों से उदारता दिखाने और उन्हें माफ करने का आग्रह किया। भाजपा नेता ने कहा, ‘यह मेरी गलती थी और जो कुछ भी हुआ उसके लिए मैं पूरी तरह से जिम्मेदार था, लेकिन मेरी पूरी पार्टी इस विवाद में फंस गई। यह मेरे लिए बहुत दुखद है क्योंकि पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मेरी वजह से परेशानी हुई।’ राज्य की 26 सीटों में से राजकोट सहित 25 सीटों पर सात मई को मतदान हुआ था। सूरत में भाजपा उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध जीत चुके हैं। राजपूतों ने भाजपा से राजकोट में रूपाला को उम्मीदवार के रूप में हटाने की मांग की थी।सोलहवें वित्त आयोग ने कर हस्तांतरण फॉर्मूले पर मांगी जनता से राय
सोलहवें वित्त आयोग ने बुधवार को कर हस्तांतरण फार्मूला और राज्यों की समेकित निधि बढ़ाने के उपायों जैसे बिंदुओं पर आम जनता और संगठनों से विचार आमंत्रित किए। अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में 16वें वित्त आयोग का गठन 31 दिसंबर, 2023 को किया गया था। पूर्व व्यय सचिव अजय नारायण झा, सेवानिवृत्त नौकरशाह एनी जॉर्ज मैथ्यू और अर्थशास्त्री मनोज पांडा इसके पूर्णकालिक सदस्य हैं जबकि एसबीआई समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष अंशकालिक सदस्य हैं। आयोग 31 अक्टूबर, 2025 तक अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप देगा। इसकी अनुशंसाएं एक अप्रैल, 2026 से शुरू होकर अगले पांच साल के लिए लागू होंगी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘16वां वित्त आयोग आम जनता, इच्छुक संगठनों और व्यक्तियों से आयोग के लिए निर्दिष्ट संदर्भ की शर्तों के साथ अपनाए जा सकने वाले सामान्य दृष्टिकोण पर सुझाव एवं विचार आमंत्रित करता है। इसके अलावा 16वें वित्त आयोग के कामकाज से संबंधित किसी अन्य मुद्दे पर भी विचार आमंत्रित किए जाते हैं।’ सुझाव 16वें वित्त आयोग की वेबसाइट फिनकॉमइंडिया.एनआईसी.इन के जरिये दिए जा सकते हैं। केंद्र और राज्यों के बीच कर हस्तांतरण और राजस्व वृद्धि के उपायों का सुझाव देने के अलावा आयोग आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत गठित कोष से संबंधित आपदा प्रबंधन पहल के वित्तपोषण की मौजूदा व्यवस्था की समीक्षा भी करेगा। वित्त आयोग एक संवैधानिक निकाय है जो केंद्र और राज्यों के बीच वित्तीय संबंधों पर अपनी सिफारिशें देता है। आयोग के सुझाव पांच साल की अवधि के लिए लागू होते हैं। एन के सिंह के नेतृत्व वाले 15वें वित्त आयोग ने सिफारिश की थी कि 2021-22 से 2025-26 की अवधि में राज्यों को केंद्र के विभाज्य कर पूल का 41 प्रतिशत दिया जाए। इसके पहले वाई वी रेड्डी की अगुवाई वाले 14वें वित्त आयोग ने भी इसी अनुपात की सिफारिश की थी।महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों पर 10 जून को होगा चुनाव
महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव 10 जून को होंगे। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इसकी घोषणा की। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इसकी मतगणना 13 जून को होगी। विधान परिषद के मौजूदा सदस्यों (एमएलसी) का छह साल का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो जाएगा। राज्य में जिन सीटों के लिए चुनाव होगा, उनमें मुंबई शिक्षक और मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। इनका प्रतिनिधित्व वर्तमान में कपिल पाटिल (लोक भारती)-मुंबई शिक्षक और विलास पोटनीस (शिवसेना (यूबीटी))-मुंबई स्नातक द्वारा किया जाता है। इसके अलावा कोंकण संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निरंजन डावखरे करते हैं, जबकि नासिक संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किशोर दराडे करते हैं। निर्वाचन आयोग के बयान के मुताबिक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 मई है। नामांकनपत्र की जांच 24 मई को होगी, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 मई है।जम्मू कश्मीर: सज्जाद लोन के पास 12 करोड़ रुपये की संपत्ति
अलगाववाद की राह छोड़कर मुख्यधारा की राजनीति में आए और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी ने अपने चुनावी हलफनामे में 12 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की और बताया है कि उनका खनिज और धातु व्यापार निगम के साथ 30 साल से विवाद है। अलगाववाद को छोड़कर मुख्यधारा की राजनीति में आने के बाद सज्जाद लोन ने अपने पिता अब्दुल गनी लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को पुनर्जीवित किया। उन्होंने अपने हलफनामे में 6.9 करोड़ रुपये की देनदारी बताई है। 57 वर्षीय सज्जाद लोन जम्मू कश्मीर की बारामूला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां उनका मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से है। इस सीट पर 20 मई को चुनाव होना है। हलफनामे के मुताबिक, सज्जाद लोन की पत्नी आसमा खान की चल संपत्ति की कीमत 54.80 लाख रुपये है। आसमा खान आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के संस्थापक अमानुल्लाह खान की बेटी हैं। हलफनामे में बताया गया है कि उनके बेटे एम इम्माद लोन और एम अदनान लोन की संपत्ति भी करोड़ों रुपये की है। पीडीपी नीत पिछली सरकार में मंत्री रहे सज्जाद लोन ने हलफनामे में खनिज और धातु व्यापार निगम (एमएमटीसी) के साथ मध्यस्थता के तहत विवादित राशि भी सूचीबद्ध की है, जो 1990 के दशक की शुरुआत में "सोने के बदले सोना" योजना में उनकी भागीदारी के समय की है। ब्रिटेन में वेल्स विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ कार्डिफ से स्नातक सज्जाद लोन ने हलफनामे में बताया है कि उनकी 2022-23 में आय 81.79 लाख रुपये है।कांग्रेस ने विदेश यात्रा को लेकर CM विजयन पर हमला तेज किया
कांग्रेस ने बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की विदेश यात्रा को लेकर उन पर हमला तेज करते हुए जानना चाहा कि क्या देश में जारी लोकसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति भाजपा के खिलाफ प्रचार करने से बचने के लिए जानबूझकर अपनाई गई एक रणनीति थी। कांग्रेस ने कहा कि वह मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों के विदेश दौरे के विरोध में नहीं है, लेकिन पार्टी चाहती है कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग, जो भी करें उसमें पारदर्शिता सुनिश्चित हो।कांग्रेस ने यह भी पूछा कि मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी के सदस्यों ने यात्रा का विवरण गुप्त क्यों रखा? राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री विजयन की अनुपस्थिति में नीतिगत निर्णय कौन लेता है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘उन्होंने अपना प्रभार कैबिनेट में किसी को क्यों नहीं सौंपा? क्या कैबिनेट में कोई ऐसा नहीं है जिसे वह अपनी जिम्मेदारियां सौंप सकें?’ उन्होंने दावा किया कि केरल भीषण गर्मी, कल्लाकदल (अचानक समुद्र में उफान) की घटना जैसे विभिन्न मुद्दों के कारण एक अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा है। सतीशन ने आरोप लगाया कि कैबिनेट की बैठक तब भी नहीं बुलाई जाती जब लोगों को सीधे प्रभावित करने वाले मुद्दों पर तत्काल निर्णय लेना होता है। सतीशन ने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसे समय में जब देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं तो क्या मुख्यमंत्री भाजपा से डर कर भाग गए हैं?दिल्ली से आठ साल की लड़की का अपहरण करने वाला गिरफ्तार
दक्षिण दिल्ली से आठ साल की बच्ची के अपहरण के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी की पहचान महरौली निवासी मोहम्मद उमर(28) के रूप में की है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया, ‘छह मई को दोपहर 3 बजे, कोटला मुबारकपुर पुलिस स्टेशन को आठ वर्षीय लड़की के अपहरण के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस को तुरंत मौके पर भेजा गया।’ उन्होंने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363(अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु की गई। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘लड़की के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों से गहन पूछताछ की गई। टीम ने हर कोण से जांच पड़ताल की । सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले क्योंकि संदिग्ध को इलाके में घूमते हुए देखा गया था।’ उन्होंने कहा कि बापू पार्क, उदय चंद मार्ग, कोटला मुबारकपुर, गुरुद्वारा रोड, साउथ एक्सटेंशन-1, पिलंजी गांव और अन्य स्थानों पर कई सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद आरोपी को साउथ एक्सटेंशन-1 बस स्टॉप से आते देखा गया।उन्होंने कहा, हमने आरोपी की पहचान करने के लिए डीटीसी बसों के और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिस लड़की का अपहरण किया गया था उसका विवरण जिपनेट (आसपास के राज्यों की पुलिस नेटवर्किंग प्रणाली) पर अपलोड किया गया था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को उमर को अंधेरिया मोड़ की झुग्गी बस्ती से गिरफ्तार करने के साथ ही लड़की को बचा लिया गया।सुधाकरन ने कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष का पदभार संभाला
कांग्रेस नेताओं के एक धड़े की नाराजगी की खबरों के बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता के सुधाकरन ने थोड़े अंतराल के बाद बुधवार को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। यहां पार्टी मुख्यालय में उनके समर्थकों ने शॉल ओढ़ाकर और नारे लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि, सुधाकरन की गैर मौजूदगी में केपीसीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे एम एम हसन सहित कई वरिष्ठ नेता उनके कार्यभार संभालने के समय उपस्थित नहीं थे। इससे पहले, सुधाकरन ने पदभार ग्रहण करने से पहले वरिष्ठ नेता ए के एंटनी से उनके आवास पर मुलाकात की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के निर्देश के अनुसार, लोकसभा चुनाव में कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सुधाकरन ने अस्थायी रूप से हसन को पद सौंप दिया था। ऐसी खबरें आई थीं कि राज्य के नेताओं के एक समूह द्वारा उठाई गई आपत्ति के बाद पार्टी नेतृत्व ने उन्हें केपीसीसी प्रमुख के रूप में कार्यभार फिर से शुरू करने के लिए अगले महीने चुनाव परिणाम आने तक इंतजार करने को कहा है।एचडी रेवन्ना को 14 मई तक सात दिनों की न्यायिक हिरासत
कर्नाटक के जद (एस) विधायक और पूर्व मंत्री एच.डी. रेवन्ना को बुधवार को यहां एक मजिस्ट्रेट अदालत ने 14 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक, रेवन्ना को एक महिला के अपहरण के कथित मामले में विशेष जांच दल ने हिरासत में लिया था। पढ़ें पूरी खबरगर्मियों में अयोध्या, लक्षद्वीप जाने को लेकर सर्वाधिक उत्सुकता
अयोध्या, लक्षद्वीप और नंदी हिल्स जैसे स्थलों पर इस साल की गर्मियों में घूमने-फिरने वाली जगहों के बीच खासा रुझान देखा जा रहा है जबकि ऑनलाइन सर्च में गोवा के बारे में सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाई गई है। एक रिपोर्ट में ग्रीष्मकालीन यात्रा संबंधी यह रुझान जारी किए हैं। यात्रा संबंधी ऑनलाइन सेवाएं देने वाले मंच मेकमाईट्रिप ने बुधवार को ग्रीष्मकालीन यात्रा रुझानों पर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मार्च-अप्रैल, 2024 के आंकड़ों के विश्लेषण से भारतीय सैलानियों की यात्रा संबंधी प्राथमिकताओं के संकेत मिले हैं। इन रुझानों से पता चलता है कि इस गर्मी में पुरी और वाराणसी सबसे अधिक ऑनलाइन सर्च किए जाने वाले तीर्थ स्थल हैं, जबकि अयोध्या के बारे में जानकारी जुटाने की दर तेजी से बढ़ी है। मेकमाईट्रिप के आंकड़ों के मुताबिक, ऑनलाइन सर्च में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज करने वाले अंतरराष्ट्रीय गंतव्य स्थल बाकू, अल्माटी और नागोया हैं। यहां तक कि लक्ज़मबर्ग, लैंगकावी और अंताल्या को लेकर भी यात्रियों की दिलचस्पी बढ़ रही है। इसके अलावा 2023 की गर्मियों की तुलना में इस साल पारिवारिक यात्रा खंड में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जबकि इस अवधि में अकेले यात्रा करने वालों में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा, 'यात्रा की मंशा के लिहाज से गर्मियों का समय हमेशा ही साल की सबसे बड़ी तिमाहियों में से एक होता है और इस साल भी इस क्षेत्र में उछाल जारी है। हम पिछले साल की तुलना में इससे जुड़ी सर्च में स्वस्थ वृद्धि देख रहे हैं।'सलमान खान फायरिंग मामले का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
Salman Khan case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की साजिश का पर्दाफाश किया है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में राजस्थान से मास्टरमाइंड रफीक चौधरी की गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच ने रफीक को गिरफ्तार किया है। उसे राजस्थान के नागौर से गिरफ्तार करने की सूचना है। मुंबई क्राइम ब्रांच जल्द मामले का खुलासा करेगी। पढ़ें पूरी खबरजनता की आंखों में धूल झोंककर नहीं हथिया पायेंगे सत्ता- CM योगी
लोकसभा चुनाव-2024 के बीच CM योगी ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र विभाजनकारी है। ये एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण में सेंध लगाने वाला है। सीएम योगी ने सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा। यहां पढ़ें पूरी खबरकेजरीवाल को जेल में नहीं मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को सरकार चलाने के लिए जेल में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ मीडिया में मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर सनसनीखेज खबरों पर रोक के लिए डाली गई याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 1 लाख का जुर्माना भी लगाया।रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर किए भीषण हमले
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया कि रूस ने बुधवार को देश में सात स्थानों को निशाना बनाकर 50 से अधिक मिसाइलों और ड्रोन से ऊर्जा इकाइयों पर हवाई हमले किए। अधिकारियों ने बताया कि रूस के कब्जे वाले क्षेत्र में नीपर नदी से किए गए हमलों में खेरसोन शहर में रेलवे स्टेशन और पटरियों को नुकसान हुआ है और राजधानी कीव से लगे ब्रोवेरी में दो लोग घायल हो गए। रूस यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को लगातार निशाना बनाता रहा है। 27 अप्रैल को उसने ऊर्जा इकाईयों पर बड़ा हवाई हमला किया था और उससे एक सप्ताह पहले एक और हमला किया था।अब सैम पित्रोदा ने नस्लीय टिप्पणी के जरिए छेड़ दिया एक नया सियासी विवाद
भारत के विविधतापूर्ण संस्कृति पर अपनी राय रखते हुए कांग्रेस नेता ने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के लोग सफेद गोरे जैसे दिखते हैं जबकि पूर्वी भारत के लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं। पित्रोदा के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबरबाइडन और ट्रंप ने इंडियाना प्राइमरी चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की ओर से जीत हासिल की
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले इंडियाना राज्य में हुए प्राइमरी चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी की ओर से जीत हासिल की है। बाइडन डेमोक्रेटिक पार्टी के जबकि ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के अनुसार, मंगलवार को मिली इस जीत के साथ ही ट्रंप को 58 और ‘डेलिगेट्स’ (मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी के सदस्य) के वोट मिले हैं। हालांकि वह पहले ही रिपलब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार हैं।राहुल गांधी के बारे में भाजपा की पूरी मशीनरी ने झूठ फैलाया : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बुधवार को आरोप लगाया कि उसकी पूरी मशीनरी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बारे में झूठ फैलाती रही। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा की हर योजना सिर्फ खरबपतियों के लिये है और यही वजह है कि उसके नेता अपने चुनावी भाषणों में सिर्फ धर्म, जाति और मंदिर-मस्जिद की ही बात करते हैं।भाजपा सरकार संकट में नहीं है, मजबूती से काम कर रही है : मुख्यमंत्री सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीन निर्दलीय विधायकों के राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गठबंधन वाली सरकार से समर्थन वापस लेने के एक दिन बाद बुधवार को कहा कि उनकी सरकार संकट में नहीं है और मजबूती से काम कर रही है। निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान (दादरी), रणधीर सिंह गोलन (पुंडरी) और धर्मपाल गोंदर (नीलोखेड़ी) ने मंगलवार को भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया और घोषणा की कि वे कांग्रेस का समर्थन करेंगे जिससे राज्य विधानसभा में सैनी सरकार अल्पमत में आ गयी है।'भ्रष्टाचार कांग्रेस-BRS का कॉमन कैरेक्टर'- PM मोदी
पीएम मोदी ने तेलंगाना के करीमनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और बीआरएस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस को एक साथ बांधने वाला एकमात्र चीज भ्रष्टाचार है। तुष्टिकरण की राजनीति ही उनका एजेंडा है। यहां पढ़ें पूरी खबरकांग्रेस और इंडी गठबंधन का उड़ा फ्यूज- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद कांग्रेस और उसके ‘इंडी’ गठबंधन के घटक दलों का तीसरा ‘‘फ्यूज’’ उड़ गया है। हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर वेमुलावाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मतदान के चार चरण शेष हैं और जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जीत की ओर बढ़ रहा है।ब्राजील में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 हुई
दक्षिण ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में आए तूफान ने तबाही मचाई हुई है। बुधवार को बीते 24 घंटों में तूफान से पांच और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 90 पहुंच गई। इसकी जानकारी राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने दी।गोपनीय दस्तावेज मामले में ट्रंप के खिलाफ न्यायाधीश ने सुनवाई स्थगित की
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े गोपनीय दस्तावेज मामले में सुनवाई कर रहे संघीय न्यायाधीश ने 20 मई की सुनवाई को रद्द करते हुए अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।मुंबई में चिकन शोरमा खाने के बाद युवक की मौत, दो व्यक्ति गिरफ्तार
मुंबई में चिकन शोरमा खाने से 19 वर्षीय युवक की मौत के बाद पुलिस ने उन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके स्टॉल से वह खरीदा गया था। एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मृतक की पहचान प्रथमेश भोसके के रूप में हुई है और वह तीन मई को ट्रोम्बे इलाके में स्थित आरोपियों के स्टॉल से खाद्य सामग्री खरीदकर लाया था।प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के राजराजेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर वेमुलावाड़ा में श्री राजराजेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने मोदी के मस्तक पर तिलक लगाया और वैदिक मंत्रोच्चार किया। मोदी आज वेमुलावाड़ा और वारंगल में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वह इसके बाद आंध्र प्रदेश के अन्नमाया जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे और विजयवाड़ा में एक रोडशो करेंगे। प्रधानमंत्री मंगलवार रात यहां राज भवन में ठहरे।एस्ट्राजेनेका का बड़ा फैसला, दुनियाभर से वापस मंगवायेगी कोविड वैक्सीन
एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पर उठे सवाल के बाद कंपनी ने कोविड महामारी के बाद से उपलब्ध वैक्सीन की अधिकता को देखते हुए उसे दुनियाभर से वापस लेने का फैसला किया है। यहां पढ़ें पूरी खबरहैदराबाद में बारिश के कारण दीवार गिरने से सात लोगों की मौत
हैदराबाद के बाचूपल्ली इलाके में भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से चार साल के एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।बाचूपल्ली पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार रात की है और इसमें मारे गए लोग ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ के रहने वाले प्रवासी श्रमिक थे।आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के तीनों आरोपियों की अदालत में हुई पेशी
भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी रहे हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में गिरफ्तार तीन भारतीय पहली बार जेल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को कनाडा की अदालत में पेश हुए। सैकड़ों स्थानीय खालिस्तान समर्थक अदालत में मौजूद थे। अदालत परिसर के बाहर लगभग 100 से अधिक लोगों ने खालिस्तान के झंडे लहराए। यहां पढ़ें पूरी खबरमहाराष्ट्र : व्यक्ति ने ईवीएम में आग लगाने की कोशिश की, अधिकारियों का पुनर्मतदान से इनकार
महाराष्ट्र के माधा लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान सोलापुर जिले की सांगोला तहसील में एक मतदाता ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को कथित तौर पर आग लगाने की कोशिश की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतपत्र इकाई, वीवीपैट और नियंत्रण इकाई को कोई नुकसान नहीं हुआ हालांकि ईवीएम को बदल दिया गया।अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने का काम मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरा होगा : फडणवीस
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में पूरा हो जाएगा।प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में यहां पश्चिमी महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा कि राज्य सरकार ने 18वीं सदी की महान मराठा रानी के सम्मान में अहमदनगर जिले का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने का फैसला पहले ही कर लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के तीसरे कार्यकाल में इस फैसले को अमल में लाया जाएगा।संविधान बदलने के लिए 400 से ज्यादा सीट जीतना चाहती है भाजपा : उद्धव
शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 400 से अधिक सीट जीतना चाहता है ताकि वे संविधान को बदल सके। ठाकरे ने दावा किया, ''उनके (भाजपा) लिए भारत का संविधान एक बोझ है। वे सोचते हैं कि उन्हें एक दलित द्वारा लिखे गए संविधान का पालन क्यों करना चाहिए? वे 400 से अधिक सीट इसलिए जीतना चाहते हैं ताकि वे डॉ. बीआर आंबेडकर के लिखे संविधान को बदल सकें।'जस्टिस शेखर के खिलाफ चलेगा महाभियोग? लोकसभा में नोटिस पर 100 सांसदों ने किए हस्ताक्षर
बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये
मुंबई हनुमान मंदिर विवाद पर CM देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
'प्रधानमंत्री ने बोर कर दिया, मुझे मैथ के डबल पीरियड की याद आ गई...' संसद में पीएम मोदी के भाषण पर बोलीं प्रियंका गांधी
एक भारत, श्रेष्ठ भारत से लेकर परिवारवाद और संविधान सम्मान तक… PM मोदी ने संसद में रखे 11 संकल्प
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited