आज की ताजा खबर, 1 दिसंबर 2024 हिंदी न्यूज़ LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं करेगी आम आदमी पार्टी; राज कुंद्रा को ED का नोटिस
आज की ताजा खबर लाइव, 1 दिसंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: चक्रवाती तूफान फेंगल पुडुचेरी को पार करते हुए तमिलनाडु तट से टकरा चुका है। यह 90 किमी/घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसका असर आंध्र प्रदेश में भी देखा जा रहा है। इसके चलते कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं तो चेन्नई जाने वाली उड़ानों को रद्द किया गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने आप विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया है, उन्हें जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया है। संभल हिंसा में राज्य सरकार द्वारा गठित न्यायिक आयोग आज से काम शुरू कर सकता है। न्यायिक आयोग के सदस्य आज संभल का दौरा कर सकते हैं, वहीं कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी आज संभल हिंसा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर सकता है। महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर सस्पेंस बरकारा है। हालांकि, अजित पवार ने यह जरूर साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा। आज नए सीएम की घोषणा हो सकती है।
- आज की ताजा खबर लाइव, 1 दिसंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार:
- तमिलनाडु तट से टकराया चक्रवाती तूफान फेंगल, 90 किमी/घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा आगे।
- आप विधायक नरेश बाल्यान जबरन वसूली केस में गिरफ्तार।
- संभल हिंसा प्रभावित परिवारों से मिल सकता है कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल।
- संभल हिंसा की जांच के लिए दौरा कर सकता है न्यायिक आयोग।
- महाराष्ट्र सीएम के नाम को लेकर संशय बरकरार, आज हो सकती है घोषणा।
दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं होगा- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में किसी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी।ठाणे में नाबालिग छात्र की पिटाई करने पर शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शिक्षिका ने इस बात को लेकर सात वर्षीय एक छात्र की कथित तौर पर पिटाई कर दी कि वह अंग्रेजी का एक शब्द ठीक से नहीं पढ़ पाया। पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।एकनाथ शिंदे के स्वास्थ्य में सुधार, आज मुंबई लौटेंगे
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और रविवार शाम को सातारा से मुंबई लौटेंगे। उनके एक सहयोगी ने यह जानकारी दी।संभल हिंसा की जांच कर रही न्यायिक आयोग की टीम पहुंची जामा मस्जिद
संभल जामा मस्जिद सर्वे मामले में एएसआई ने अदालत में जवाब दाखिल किया
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने यहां शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण की अनुमति देने वाली अदालत में अपना जवाब दाखिल कर दिया है, जिसमें एएसआई ने मुगलकालीन मस्जिद को संरक्षित विरासत संरचना बताते हुए उसका नियंत्रण व प्रबंधन सौंपने का अनुरोध किया है।तेलंगाना में 7 माओवादी ढेर
तेलंगाना में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए हैं।कोच्चि में रेलवे स्टेशन के पास लगी भीषण आग
केरल में कोच्चि के एर्नाकुलम जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास एक निजी गोदाम में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्राधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।अगले तीन घंटे में कमजोर पड़ सकता है चक्रवात फेंगल
पुडुचेरी के निकट शनिवार को पहुंचा चक्रवात ‘फेंगल’ केंद्र शासित प्रदेश के पास स्थिर बना हुआ है और अगले तीन घंटे में इसके धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी।छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में 4 की मौत
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के समीप नेशनल हाईवे-130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।राज कुंद्रा को ED ने भेजा समन
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को समन भेजा है। उन्हें इस सप्ताह पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के मुंबई ऑफिस तलब किया गया है। ईडी ने यह कार्रवाई पोर्नोग्राफी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में की है।भारतवंशी काश पटेल को ट्रंप ने बनाया FBI डायरेक्टर
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारतीय मूल के काश पटेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रंप ने काश पटेल को संघीय जांच ब्यूरो (FBI) के अगले निदेशक के रूप में नामित किया है।चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन फिर से शुरू
ट्रम्प ने ट्रूडो से मुलाकात की
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिजॉर्ट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, शुल्क, सीमा सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी सहित प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।नन्द गोपाल नंदी के काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, CRPF के 3 जवान घायल
त्तर प्रदेश में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के काफिले में शामिल एक वाहन की शुक्रवार को एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई जिससे वाहन में सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) के तीन जवान और चालक घायल हो गए।संभल हिंसा की आज से जांच शुरू कर सकता है न्यायिक आयोग
उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के दो सदस्य शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे और रविवार को उनके द्वारा संभल का दौरा करने की संभावना है।AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आप विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई जबरन वसूली केस में हुई है।तमिलनाडु तट से टकराया चक्रवात फेंगल
चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ ने पुडुचेरी के निकट दस्तक देने के बाद तट को पूरी तरह पार कर गया है। तमिलनाडु तट से टकराकर पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर शिफ्ट हो गया है। इसके असर से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited