Aaj Ki Taza Khabar, 1 फरवरी, 2023: आम बजट 2023 पेश , जानिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या-क्या निकला

Aaj Ki Taza Khabar, Today's Breaking News, Hindi News, Hindi Samachar Today, Budget 2023- आज की ताजा खबर 1 फरवरी, 2023 बुधवार: बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण केंद्रीय बजट 2023 को संसद में पेश किया। देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिनका आप सबसे सीधा सरोकार है।

aaj ki taza khabar

आज की ताजा खबर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी संसद में बजट

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Aaj Ki Taza Khabar, Budget 2023, आज की ताजा खबर, 1 फरवरी, 2023, बजट 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 2023-24 का बजट पेश कर दिया है। यह बजट मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट है। वहीं झारखंड के धनबाद में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी है और कई अन्य घायल हो गये हैं। मरने वालों में 10 महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और टीम इंडिया की कोशिश होगी कि तीसरा मैच जीतकर एक और सीरीज अपने पक्ष में किया जाए।

01 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने देश का केंद्रीय बजट (Union Budget) 2023-24 पेश किया। इस बार के बजट में गरीब तबकों, आदिवासी समुदाय, मछलीपालकों, किसानों पर खास फोकस रहा। इसके साथ ही बजट के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने सप्तऋषि का भी जिक्र किया। दरअसल इस बजट की 7 प्राथमिकताएं हैं। जिन्हें सप्तऋषि कहकर संबोधित किया गया है। ये सप्तऋषि हैं- समावेशी विकास, अंतिम छोर तक पहुँचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, ग्रीन ग्रोथ, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनातन धर्म में भी सप्तर्षियों का विशेष स्थान माना गया है। जानिए इन सप्तर्षि के बारे में।

Budget 2023 में वित्त मंत्री Sitharaman ने जिन 'सप्तऋषि' का किया जिक्र, सनातन धर्म में है उनका विशेष स्थान

Budget 2023 for youths: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023-24 संसद में पेश किया। उनके बजट में बुनियादी ढांचा, हरित विकास, वित्तीय क्षेत्र और युवा शक्ति शामिल हैं। बजट की अन्य प्राथमिकताएं समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच और अपनी क्षमता को विकसित करना हैं। इस बजट में युवाओं को ध्यान में रख तैयार किया गया है।

बजट 2023 में युवाओं के लिए है बहुत कुछ, 47 लाख को मिलेगा स्टाइपेंड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से श्रेयस अय्यर बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अय्यर अपनी बैक इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए हैं जिसके कारण वह नागपुर टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनके अनुपस्थिति में पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किए गए सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।

श्रेयस अय्यर के खेलने पर सस्पेंस, सूर्या को मिलेगा मौका या गिल मार लेंगे बाजी

बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5.93 लाख करोड़ आवंटित किए। इन पैसों को सेना को और मजबूत करने के लिए किया जाएगा। रक्षा क्षेत्र के लिए बजट आवंटन में अग्निवीरों के संबंध में बड़ी घोषणा की गई है। अग्निवीर कॉर्पस फंड से मिलने वाली पेमेंट टैक्स के दायरे में नहीं होगी। इसका अर्थ यह है कि सेवा में रहते हुए अग्निवीरों को जो तन्ख्वाह मिलेगी वो टैक्स के दायरे से मुक्त होगी।

अग्निवीरों के लिए बजट 2023 में बड़ी घोषणा, नहीं देना होगा टैक्स

Budget 2023 Smart Abbreviations by Finance Minister Nirmala Sitharaman in Hindi: बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (एक फरवरी, 2023) को कुछ खास शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने इस दौरान पीएम प्रणाम, मिष्टी और सप्तर्षि का जिक्र किया। आइए, जानते हैं कि इन शब्दों क्या मायने हैं:

Budget 2023 के लिए मोदी सरकार ने दिया 'Saptrishi' सूत्र, जानें- क्या हैं 'PM Pranam' से लेकर 'Mishti' के मायने

Income Tax rebate limit, What is rebate in income tax:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में आयकर दाता को बड़ी राहत दे दी है। उन्होंने कहा है कि अब 7 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। यह सुविधा नई कर व्यवस्था के तहत मिलेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे आपको 7 लाख रुपये की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

जानें 7 लाख रुपये की इनकम पर आपको कैसे नहीं देना होगा टैक्स, ये है फॉर्मूला

Sickle Cell Anemia: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 (Budget 2023) में कहा कि 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए मिशन शुरू किया जाएगा। इसके लिए जागरूकता निर्माण, प्रभावित जनजातीय क्षेत्रों में 0-40 वर्षों में 7 करोड़ लोगों की सार्वभौमिक जांच और परामर्श की आवश्यकता होगी। ऐसे में सवाल ये है कि ये कैसी बीमारी है जिसका जिक्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट भाषण में किया। दरअसल, सिकेल सेल एनीमिया एक प्रकार का रक्‍त विकार है जिसमें लाल रक्‍त कोशिकाएं सी शेप, अर्धचंद्राकार या सिकेल शेप में बदल जाती हैं। यह बीमारी मां बाप से बच्चों को मिलती है।

Sickle Cell Anemia: मोदी सरकार ने रखा सिकल सेल एनीमिया को 2047 तक मिटाने का लक्ष्य, जानें किनको होती है ये बीमारी, लक्षण और इलाज

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकारी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रही हैं। लोकसभा चुनाव से पहले इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में सभी की निगाहें उनपर टिकी हुई हैं। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतरमण ने इस दौरान शिक्षा जगत, रोजगार और कौशल विकास के लिए कुछ अहम घोषणाएं की हैं।

Budget 2023: वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में 38,800 पदों पर बंपर भर्ती

Budget 2023: केंद्र सरकार ने बजट 2023-24 में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा।

Budget 2023: महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान, महिला सम्मान बचत पत्र योजना होगी शुरू; ज्यादा मिलेगा ब्याज

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (एक फरवरी, 2023) को देश का बजट 2023 पेश किया। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि क्या चीजें महंगी होंगी और किन चीजों के दाम घटेंगे। नई दिल्ली स्थित संसद भवन में अपने भाषण के दौरान वह बोलीं- सरकार ने मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए विभिन्न इनपुट्स के इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव किया है। टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 फीसदी किया गया है। किचन इलेक्ट्रिसिटी चिमनी पर कस्टम ड्यूटी साढ़े सात फीसदी से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी गई है।

Budget 2023: ये चीजें अब और ढीली कराएंगी आपकी जेब, जानें- क्या हुआ सस्ता और महंगा

Budget 2023 New Income Tax Slabs and Rates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने आखिरी पूर्ण बजट में इनकम टैक्स पर मिडिल क्लास से लेकर उच्च आय वर्ग सभी को लुभाया है। वित्त मंत्री ने न केवल नए टैक्स रिजीम के तहत इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर दिया है। साथ ही पुरानी टैक्स रिजीम के तहत भी इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर दिया। इन बदलवाों के बाद आपको कम टैक्स देना होगा

Budget 2023 New Income Tax Slabs and Rates: 7 लाख रुपये इनकम तक कोई इनकम टैक्स नहीं, नए रिजीम में मिलेगा फायदा

वित्त मंत्री के पांच बजे बड़े ऐलान- ईज-ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए 3400 प्रावधान हटाए। संस्थाओं के लिए कॉमन ID PAN होगा। MSME की जब्त की गई 95% राशि वापस करेंगे। कोरोना महामारी में जब्त की गई राशि वापस करेंगे। ई-कॉमर्स का तीसरा फेज लागू करेंगे।

वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- संस्थाओं के लिए PAN Card होगा कॉमन ID

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर रहीं हैं। जानिए बजट 2023 से जुड़ी 10 बड़ी बातें।

Budget 2023: बजट 2023 से जुड़ी 10 बड़ी बातें

budget 2023 highlights railway sector: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के संपूर्ण विकास के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। 2013 2014 की तुलना में 9 गुणा बढ़ोतरी की गई है।

Budget 2023 Railawy highlights : रेलवे के कायाकल्प के लिए खुला खजाना, 2.4 लाख करोड़ आवंटित

वित्त मंत्री ने कहा कि देश में 175 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा, 'पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान - पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए सहायता के पैकेज की परिकल्पना की गई है, जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम करेगा। योजना के घटकों में वित्तीय सहायता, पहुंच शामिल होगी कुशल हरित प्रौद्योगिकियां, उन्नत कौशल प्रशिक्षण, सामाजिक सुरक्षा, आधुनिक डिजिटल तकनीकें, ब्रांड प्रचार, बाजार से जुड़ाव; कमजोर वर्गों के लोगों को बहुत लाभ पहुंचेगा।

केंद्रीय बजट 2023 Speech LIVE Updates: अमृतकाल के पहले बजट में वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- देश में खोले जाएंगे 175 नए नर्सिंग कॉलेज

केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज (इलाहाबाद विश्वविद्यालय) ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर आयोजित की गई भर्ती परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी किया है। उम्मीदवार जो एमटीएस, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), प्रयोगशाला परिचारक, प्रयोगशाला सहायक, लाइब्रेरी अटेंडेंट, स्टेनोग्राफर और अन्य नॉन टीचिंग परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक साइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

घोषित हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एयू नॉन टीचिंग वैरियस पोस्ट परीक्षा के रिजल्ट, यहां से करें चेक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने कहा, 'ये अमृत काल का पहला बजट है। हमारी अर्थव्यवस्था को दुनिया ने चमकता सितारा माना है। समृद्ध औऱ समावेशी भारत की कल्पना की गई है।'

Budget 2023 Speech LIVE Updates: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर रही हैं वित्त मंत्री, जानिए हर ताजा अपडेट्स

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल गर्मियों में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। पीटीआई को मिली जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि बाइडन ने मोदी को देश की राजकीय यात्रा के लिये आमंत्रित किया है।

PM Modi USA Visit: गर्मियों में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी, बाइडन ने भेजा न्योता

Maharashtra: महाराष्ट्र के नासिक जिले में हैवानियत भरी एक घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने जब अपने पति की मौत पर सवाल उठाया तो उसके ससुराल वालों ने ही उसका जुलूस निकाल दिया। वो भी मुंह काला करके।

पति की मौत पर उठाया सवाल तो ननद ने करवा दिया मुंह काला, जूते की माला पहना कराई परेड

Tripura Election: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) और राज्य पुलिस सहित 43,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किए जाएंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय (एमएचए) निष्पक्ष और हिंसा मुक्त विधानसभा चुनाव के लिए सीएपीएफ की 400 कंपनियां (30,000 सुरक्षाकर्मी) प्रदान करने पर सहमत हो गया है।

Tripura Election: त्रिपुरा चुनाव सुरक्षा व्यवस्था में लगाए जाएंगे 43 हजार से ज्यादा फोर्स, 16 को है वोटिंग

Union Budget 2023-24 Income Tax Slabs and Rates Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करने जा रही हैं। बजट में आम आदमी को सबसे ज्यादा जिस चीज का इंतजार रहता है, वह इनकम टैक्स पर वित्त मंत्री का ऐलान होता है। पिछले 5 साल से देखा जाय तो टैक्स रिजीम चेंज करने के अलावा करदाता को इनकम टैक्स में कोई बड़ी राहत नहीं मिली है। आखिरी बार साल 2017-18 में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया था। ऐसे में इस बार वित्त मंत्री से बड़ी राहत की उम्मीद करदाता कर रहा है। वहीं नए टैक्स रिजीम में 10 फीसदी का स्लैब साल 2020 में जोड़ा गया। लेकिन ज्यादातर करदाता को नया रिजीम रास नहीं आया। ऐसे में उसे टैक्स रेट पर राहत नहीं मिली।

Budget 2023 Income Tax Expectations: इनकम टैक्स पर 5 साल का खत्म होगा सूखा, वित्त मंत्री करेंगी ये बड़े ऐलान !

Budget 2023 FM Nirmala Sitharaman Speech And Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम चुनाव के पहले आखिरी पूर्ण बजट पेश करने जा रही हैं। चुनाव की आहट, आर्थिक मंदी और अनिश्चितता के साये में साल 2023-24 का बजट पेश होगा। अहम बात यह है कि पिछले तीन साल से कोविड-19 और रूस-यूक्रेन युद्ध से उपजी चुनौतियों में निकल गए। और इसका असर यह हुआ है कि वित्त मंत्री ने जो भी बजट अनुमान पेश किए, वह इन चुनौतियों के आगे ठहर नहीं पाए। लेकिन उम्मीद की बात यह है कि मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने कहा है 'भारत कोरोना से उबर चुका है।' इसका मतलब यह है कि कोरोना से इकोनॉमी को जो ब्रेक लग गया था, उससे वह रिकवर कर चुकी है। और इसके संकेत भी मिलने लगे हैं।

Budget 2023: आज खुलेगा बजट का पिटारा,बचेगा टैक्स-मिलेगी नौकरी-भरेगी जेब या होगी मायूसी !

Union Budget 2023 Date, Time, Expectations, Income Tax Slabs and Rates, FM Nirmala Sitharaman Speech Time Live Updates: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार आज (एक फरवरी, 2023) आर्थिक मोर्चे पर अपना पिटारा खोलेगी। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के सामने केंद्रीय बजट, 2023 पेश करेंगी। उनका बजट भाषण सुबह 11 बजे के आसपास चालू होगा। महंगाई से प्रभावित आम आदमी से लेकर सभी को इस बजट से खासा उम्मीदें हैं। लोग यह उम्मीद कर रहे हैं कि बजट उनकी उम्मीदों के अनुरूप होगा। वैसे, सीतारमण का यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट है।

Budget 2023 Live Updates: मोदी सरकार पार्ट-2 का आखिरी पूर्ण बजट आज, सबकी नजर वित्त मंत्री के भाषण पर

केंद्र सरकार के बजट इस बजट से हर तबके को बड़ी उम्मीदें है, आर्थिक चुनौतियों के दवाब के बीच सरकार को सबका ध्यान रखते हुए आगे बढ़ना है। मुश्किलें है और चुनाव की चिंता भी और इन दोनो में सामंजस्य भी बिठाना है। अब केंद्र सरकार इस काम को कितनी होशियारी से करती है ये देखना होगा। सरल भाषा में समझे तो बजट का मलतब कितना धन जेब में आएगा और उसे कहा कहा कितना खर्च किया जायेगा इसका हिसाब किताब ही बजट है इस बजट से हर घर हर तबका दो चार होता है।

Budget 2023 Exceptions: केंद्र सरकार के इस 'बजट' से हर तबके को बड़ी 'उम्मीदें', क्या सोचते हैं लोग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया में एक बार फिर तेज गेंदबाज उमरान मलिक की वापसी हो सकती है, जिन्हें दूसरे टी20 में मौका नहीं मिला था।

IND vs NZ Playing XI: इन खिलाड़ियों पर होगा टीम इंडिया को नंबर वन बनाए रखने का दारोमदार

झारखंड के धनबाद शहर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के बगल में बने आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। हादसे में 14 लोगों की जान चली गई। शहर के डिप्टी कमिश्नर ने इस बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया- मरने वाले 14 लोगों में 10 महिलाएं और तीन बच्चे भी थे।

झारखंडः अर्पाटमेंट में आग से 14 की मौत, जहां हुआ हादसा वहां होनी थी शादी; मिनटों में खुशी का माहौल मातम में बदला

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited