1 अक्टूबर 2024 हिंदी न्यूज़: बॉलीवुड स्टार गोविंदा के पैर में लगी गोली; इजराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ शुरू किया ग्राउंड ऑपरेशन
1 अक्टूबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए आज तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग होगी। इस चरण में 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान होना है, जिसमें 415 उम्मीदवार भाग्य अजमा रहे हैं। वहीं, दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, तेज पेट दर्द में शिकायत के बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो ग्रीम्स रोड अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की पैरोल पर विचार कर सकती है, उसने 20 दिन की पैरोल मांगी है। वहीं, जलवायु कार्यकरृता सोनम वांगचुक समेत 120 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसके बाद राहुल गांधी ने इसका विरोध किया है। वहीं खबर यह भी है कि इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
आज की ताजा खबर
- हिंदी न्यूज़ लाइव, 1 अक्टूबर 2024 आज की ताजा खबर और मुख्य समाचार।
- जम्मू कश्मीर में तीसरे चरण की 40 सीटों पर वोटिंग आज।
- अभिनेता रजनीकांत देर रात अस्पताल में भर्ती।
- हरियाणा चुनाव से पहले पैरोल पर बाहर आ सकता है राम रहीम।
- सोनम वांगचुक को पुलिस ने हिरासत में लिया।
- इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ शुरू किया ग्राउंड ऑपरेशन।
हिजबुल्ला ने इजराइली सैनिकों के लेबनान में घुसने की खबरों को खारिज किया
हिजबुल्ला ने इजराइल की सेना के लेबनान में घुसने की खबरों को खारिज किया है। साथ ही इसने कहा कि यदि वे सीमा पार करते हैं तो उसके (हिजबुल्ला) लड़ाके ‘‘आमने-सामने की लड़ाई’’ के लिए तैयार हैं। इजराइल द्वारा जमीनी स्तर पर अपना अभियान शुरू करने की घोषणा के बाद अपने पहले बयान में हिजबुल्ला के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफी ने कहा कि इजराइल की सेना के लेबनान में घुसने की खबरें “झूठे दावे” हैं। उन्होंने कहा कि हिजबुल्ला के लड़ाके उन दुश्मन ताकतों के साथ आमने-सामने की लड़ाई के लिए तैयार हैं जो लेबनान में घुसने की हिम्मत करते हैं या ऐसा करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार को हिजबुल्ला द्वारा मध्य इजराइल की ओर मध्यम दूरी की मिसाइलें दागना ‘‘केवल शुरुआत है’’।इजरायल ने 24 समुदायों को लेबनान छोड़ने का दिया आदेश
इजराइल की सेना ने सीमा के निकट लेबनान के लगभग 24 समुदायों को वहां से चले जाने का आदेश दिया है। इजराइल द्वारा दक्षिणी लेबनान में सेना भेजने के कुछ घंटों बाद मंगलवार को यह आदेश दिया गया। इजराइल की सेना के अरबी प्रवक्ता द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किये गये आदेश में दक्षिणी लेबनान के लगभग 24 समुदायों का जिक्र किया गया है और लोगों को सीमा से लगभग 60 किलोमीटर (36 मील) दूर, अवाली नदी के उत्तर में चले जाने को कहा गया है। इजराइल ने एक बड़े अभियान की योजना के तहत लेबनान की सीमा पर छोटे और सटीक हमले किए हैं। पिछले 10 दिन में इजराइली हमलों में हिजबुल्ला के शीर्ष सदस्य हसन नसरल्ला और छह शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। वहीं सेना का कहना है कि लेबनान के बड़े हिस्से में हजारों आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है।आतिशी को कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से मिलने से रोका गया
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को मंगलवार को बवाना पुलिस थाने के बाहर उस समय रोक दिया गया, जब वह जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक से मिलने के लिए जा रही थीं। वांगचुक को कल रात हिरासत में लिया गया था। वह अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। आम आदमी पार्टी ने एक बयान में कहा कि आतिशी अपराह्न करीब एक बजे पुलिस थाने पहुंचीं, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित बवाना पुलिस थाने के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है। वांगचुक के समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है, जिन्हें दिल्ली की सीमाओं पर विभिन्न पुलिस थानों में रखा गया है। लद्दाख के लिए छठी अनुसूची का दर्जा मांगने को लेकर वांगचुक सहित केंद्र शासित प्रदेश के लगभग 120 लोग राष्ट्रीय राजधानी की ओर मार्च कर रहे थे और उसी समय उन्हें हिरासत में ले लिया गया। वांगचुक, एक महीने पहले लेह से शुरू हुई ‘दिल्ली चलो पदयात्रा’ का नेतृत्व कर रहे हैं।महाराष्ट्र अदालत ने बदलापुर मामला पर क्या कहा?
बदलापुर यौन उत्पीड़न मामला: बम्बई उच्च न्यायालय ने स्कूल के आरोपी न्यासियों को नहीं पकड़ पाने के लिए पुलिस को फटकार लगाई।विक्रम सोलर ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए
सौर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं। कोलकाता स्थित कंपनी ने कहा कि आईपीओ के तहत 1,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें प्रवर्तक समूह द्वारा 1.74 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल होगी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य वाले इस निर्गम में पात्र कर्मचारियों के लिए एक निश्चित आरक्षित होगा। इसके अलावा, कंपनी आईपीओ पूर्व नियोजन के जरिये 300 करोड़ रुपये तक जुटाने पर भी विचार कर सकती है। कंपनी की योजना आईपीओ से प्राप्त राशि में से 793.36 करोड़ रुपये का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय के लिए करने की है। इसके तहत कंपनी अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी वीएसएल ग्रीन पावर प्राइवेट लि. के जरिये 3,000 मेगावाट का सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र लगाएगी। साथ ही 602.95 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल मौजूदा सौर मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा को 3,000 मेगावाट से 6,000 मेगावाट करने के लिए किया जाएगा। शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए होगा।संपत्तियों के ध्वस्तीकरण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
संपत्तियों के ध्वस्तीकरण के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह संपत्तियों को गिराने के मुद्दे पर सभी नागरिकों के लिए दिशानिर्देश तय करेगा। अदालत ने उन याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया जिनमें आरोप लगाया गया है कि अपराध के आरोपियों की संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है।दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद के वाहन पर पथराव
हरियाणा के जींद जिले के उचाना विधानसभा क्षेत्र में बीती रात को चुनाव प्रचार के दौरान हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और उनके साथ मौजूद उत्तर प्रदेश से सांसद चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर अज्ञात युवकों ने कथित रूप से पथराव कर दिया। पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त नेताओं का काफिला रुका हुआ था और सोमवार शाम को जब कथित घटना हुई, तब वाहन में कोई नहीं था।बैंकॉक में स्कूल बस में लगी भीषण आग
थाईलैंक के बैंकॉक में एक भीषण बस हादसा हुआ है। यहां युवा छात्रों को उनके शिक्षकों के साथ ले जा रही एक बस में आग लग गई और इसमें सवार 25 लोगों के मरने की आशंका है।जापानी संसद में शिगेरू इशिबा चुने गए प्रधानमंत्री
जापान की संसद ने सत्तारूढ़ पार्टी के नवनिर्वाचित नेता शिगेरु इशिबा को देश का प्रधानमंत्री चुना।भाजपा नेता को गैंगस्टर गोगी मान से धमकी भरा पत्र मिला
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के एक सदस्य को गैंगस्टर गोगी मान से धमकी भरा पत्र मिला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, द्वारका के बिंदापुर इलाके में पंखा रोड पर स्थित जेजे कॉलोनी में गुरुद्वारे के सेवादार ने रमन जोत सिंह (30) को सूचित किया कि पास में खड़ी उनकी एसयूवी पर एक धमकी भरा पत्र मिला है।जम्मू-कश्मीर में नौ बजे तक 11 प्रतिशत से अधिक मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण के तहत मंगलवार को शुरुआती दो घंटे में 11.60 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा जारी आंकड़े से यह जानकारी मिली।बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा को लगी गोली
बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा के साथ आज एक बड़ा हादसा हो गया है। एक्टर के पैर पर गोली लग गई है। जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, डॉक्टर्स ने गोली भी निकाल दी है।हिजबुल्लाह की सुरंगों में घुसी इजराइली सेना
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार की सुबह आईडीएफ द्वारा ज़मीनी आक्रमण की घोषणा करने से पहले ही इजराइली सैनिक लेबनान के साथ देश की सीमा के पास हिज़्बुल्लाह सुरंगों में घुस चुके थे।पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने फिर शुरू की हड़ताल
पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन कर रहे कनिष्ठ चिकित्सकों ने सभी चिकित्सा प्रतिष्ठानों में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार को फिर से अनिश्चितकाल के लिए काम पूरी तरह बंद कर दिया।रोहतांग दर्रा के ऊपर मिले 4 और शवों के अवशेष
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रा में 56 साल पहले भारतीय वायु सेना का AN-12 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस हादसे में शिकार चार और लोगों के शव अब जाकर मिले हैं।दिल्ली में 5 अक्टूबर तक रैली-धरना पर रोक
दिल्ली में 5 अक्टूबर से भारतीय न्याय संहित की धारा 163 लागू कर दी गई है। इस दौरान राजधानी में रैली निकालने और धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। यह गांधी जयंती, हरियाणा चुनाव के चलते किया गया है।
जम्मू कश्मीर में वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने किया ट्वीट
जम्मू कश्मीर में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।उप्र: भदोही में मंदिर के पुजारी की गला रेतकर हत्या
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।एक बार फिर पैरोल पर बाहर आ सकता है राम रहीम
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा सरकार सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की पैरोल पर विचार कर सकती है, उसने 20 दिन की पैरोल मांगी है।इजराइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ शुरू किया ग्राउंड ऑपरेशन
इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है।सोनम वांगचुक समेत 120 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
लद्दाख को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी तक मार्च करने वाले जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक सहित लद्दाख के करीब 120 लोगों को दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमा पर हिरासत में ले लिया है।जम्मू कश्मीर में तीसरे चरण की वोटिंग आज
जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए आज तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग होगी। इस चरण में 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान होना है, जिसमें 415 उम्मीदवार भाग्य अजमा रहे हैं।SPADEX Mission: स्पैडेक्स मिशन के लिए इसरो तैयार, लॉन्चिंग पैड पर पहुंचा प्रक्षेपण यान; जानें पूरी डिटेल
Ayodhya: राम मंदिर के नाम दर्ज हुआ नया कीर्तिमान, मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता
महाराष्ट्र में हो गया मंत्रालयों का बंटवारा, एकनाथ शिंदे को शहरी विकास तो वित्त अजित पवार के हिस्से; गृह मंत्रालय सीएम फडणवीस ने रखा अपने पास
भारत और कुवैत का रिश्ता सभ्यताओं का है... सागर का है... स्नेह का है- Kuwait में बोले पीएम मोदी
Pushpa 2 Stampede Row: 'मेरा चरित्र हनन किया जा रहा...', भगदड़ मामले में पहली बार खुलकर बोले अल्लू अर्जुन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited