आज की ताजा खबर 1 सितंबर 2024: बम की धमकी के कारण जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट 6E 7308 को नागपुर डायवर्ट, केसी त्यागी का JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा
आज की ताजा खबर, 1 सितंबर 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जद(यू) की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि त्यागी ने निजी कारणों से राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है वहीं भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। बारिश से लोगों को उमस से राहत मिल रही है लेकिन जगह-जगह जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों में बिजली गिरने की आशंका है, वहीं उत्तराखंड के 4 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG Cylinder Price) बढ़ा दिए हैं। रविवार को पहली तारीख से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है। इस बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गई है। जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है उधर दिल्ली कूच के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा की ओर 13 फरवरी से हरियाणा से सटे पटियाला के शंभू और संगरूर जिले के खनौरी बार्डर पर दिया जा रहा धरना शनिवार को 200वें दिन में प्रवेश कर गया। किसानों के इस धरने के कारण लोगों को हो रही परेशानी का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच जाने के बावजूद अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। किसानों ने शंभू और खनौरी में घोषणा की कि वे हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) का विरोध करेंगे वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को इसकी घोषणा की है। यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है उधर बांग्लादेश में आई विनाशकारी बाढ़ से देश के 11 जिलों में करीब 54 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में छह महिलाओं और 12 बच्चों सहित कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई है वहीं उधर वक्फ बिल पर चर्चा और सुधार के लिए बनाई गई जेपीसी समिति की अगली मीटिंग पांच और छह सितंबर को होने वाली है, इससे पहले वाली मीटिंग में सदस्यों के बीच जमकर हंगामा हुआ था, पढ़ें आज की बड़ी और अहम खबरें
भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। बारिश से लोगों को उमस से राहत मिल रही है लेकिन जगह-जगह जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों में बिजली गिरने की आशंका है, वहीं उत्तराखंड के 4 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG Cylinder Price) बढ़ा दिए हैं। रविवार को पहली तारीख से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है। इस बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गई है। जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है
दिल्ली कूच के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) व किसान मजदूर मोर्चा की ओर 13 फरवरी से हरियाणा से सटे पटियाला के शंभू और संगरूर जिले के खनौरी बार्डर पर दिया जा रहा धरना शनिवार को 200वें दिन में प्रवेश कर गया। किसानों के इस धरने के कारण लोगों को हो रही परेशानी का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच जाने के बावजूद अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। किसानों ने शंभू और खनौरी में घोषणा की कि वे हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) का विरोध करेंगे
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख में बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को इसकी घोषणा की है। यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है
बांग्लादेश में आई विनाशकारी बाढ़ से देश के 11 जिलों में करीब 54 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में छह महिलाओं और 12 बच्चों सहित कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई है वहीं उधर वक्फ बिल पर चर्चा और सुधार के लिए बनाई गई जेपीसी समिति की अगली मीटिंग पांच और छह सितंबर को होने वाली है, इससे पहले वाली मीटिंग में सदस्यों के बीच जमकर हंगामा हुआ था
- बम की धमकी के कारण जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट नागपुर डायवर्ट
- केसी त्यागी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया
- आज से महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर खरीदना
- भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी
लखनऊ: लोहिया विवि के हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत
लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 19 वर्षीय छात्रा का शव बरामद किया गया है। छात्रा की पहचान अनिका रस्तोगी के रूप में हुई है। उसके पिता एक आईपीएस अधिकारी हैं और NIA में आईजी रैंक पर तैनात हैं।कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज से निकली सीबीआई टीम
मथुरा की शाही ईदगाह को बम से उड़ाने की धमकी
मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के पसीने उस समय छूट गए, जब एक युवक ने मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद युवक दौड़कर एक कार में बैठ गया और खुद पर पेट्रोल डाल लिया। हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए युवक को दबोच लिया और उसे थाने ले आए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पुष्पेंद्र चौधरी बताया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।असम टीएमसी अध्यक्ष रिपुन बोरा ने दिया इस्तीफा
तृणमूल कांग्रेस को असम में बड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी अध्यक्ष रिपुर बोर ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नाम लिखा है। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके प्रयासों के बावजूद उन्हें ममता बनर्जी और खुद अभिषेक बनर्जी से मिलने का मौका नहीं दिया गया।जदयू में शामिल हुए श्याम रजक
बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री के धुर विरोधी लालू प्रसाद की पार्टी राजद छोड़ने के दो सप्ताह से भी कम समय बाद यह कदम उठाया। बता दें, रजक को 2020 में राज्य मंत्रिमंडल के साथ-साथ जद (यू) से भी निष्कासित कर दिया गया था।आज की ताजा खबर लाइव: अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री मेदी राम दोदुम का निधन
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री मेदी राम दोदुम का लंबी बीमारी के कारण रविवार सुबह निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। उनके परिजनों ने यह जानकारी दी। दोदुम के परिवार में उनके छह बच्चे और पोते-पोतियां हैं। कांग्रेस नेता को मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान बागवानी और मत्स्य पालन क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए जाना जाता था। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने दोदुम के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा उनके प्रभावशाली नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम पूर्व कैबिनेट मंत्री मेदी राम दोदुम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं। वह एक समर्पित लोकसेवक थे।’’आज की ताजा खबर लाइव: युद्ध प्रभावित गाजा में बड़े पैमाने पर पोलियो रोधी टीकाकरण शुरू
इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध से सबसे अधिक तबाह हुई गाजा पट्टी में फलस्तीन के स्वास्थ्य प्राधिकारियों और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने पोलियो रोधी टीकाकरण के लिए बड़े पैमाने पर रविवार को अभियान शुरू किया। अधिकारी मध्य गाजा में बुधवार तक बच्चों को टीका लगाएंगे और फिर वे उत्तरी तथा दक्षिणी हिस्सों में टीकाकरण अभियान संचालित करेंगे। स्वास्थ्यकर्मियों ने शनिवार को कुछ बच्चों को पोलियो रोधी टीका लगाकर यह अभियान शुरू किया था। उन्होंने लगभग 6,40,000 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।आज की ताजा खबर लाइव: बम की धमकी के कारण जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट 6E 7308 को नागपुर डायवर्ट
बम की धमकी के कारण जबलपुर से हैदराबाद जा रही फ्लाइट 6E 7308 को नागपुर डायवर्ट किया गया। लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई..."आज की ताजा खबर लाइव: केसी त्यागी का JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा
जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह राजीव रंजन प्रसाद को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जद(यू) की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि त्यागी ने निजी कारणों से राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है।आज की ताजा खबर लाइव: नासिक में बीफ रखने के शक में ट्रेन में बुजुर्ग से मारपीट
महाराष्ट्र के नासिक जिले में गोमांस (Beef) ले जाने के संदेह में ट्रेन में यात्रियों द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना का वीडियो एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने शेयर किया है। उन्होंने सरकार और पुलिस पर 'इन ताकतों' के खिलाफ आंखें मूंदने का आरोप लगाया है।आज की ताजा खबर लाइव: 200 दिन पूरे होने पर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर जुटे हजारों किसान
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए 3 अक्टूबर को किसान देश भर में दो घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन करेंगे। बता दें, लखीमपुर खीरी में किसानों के धरना प्रदर्शन के दौरान एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से कुछ किसानों की मौत हो गई थी। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच जाने के बावजूद अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है।आज की ताजा खबर लाइव: राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में मेगा रैलियों के साथ कांग्रेस अभियान का करेंगे नेतृत्व, प्रियंका भी होंगी शामिल
आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए, पार्टी सांसद राहुल गांधी 4 सितंबर को केंद्र शासित प्रदेश में मेगा रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। पार्टी बनिहाल में एक रैली करेगी, जबकि दक्षिण कश्मीर के डूरू में भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है।आज की ताजा खबर लाइव: आज से महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर खरीदना, जानें दिल्ली से मुंबई तक कितनी बढ़ी कीमतें
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG Cylinder Price) बढ़ा दिए हैं। रविवार को पहली तारीख से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है। इस बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Delhi LPG Cylinder Price) 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गई है। जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।आज की ताजा खबर लाइव: छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना, उत्तराखंड और बिहार में भी बरसेंगे झमाझम मेघ
भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। बारिश से लोगों को उमस से राहत मिल रही है लेकिन जगह-जगह जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों में बिजली गिरने की आशंका है, वहीं उत्तराखंड के 4 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इस बीच छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।आज की ताजा खबर लाइव: अजित पवार ने आरएसएस संस्थापक के स्मारक से बनाई दूरी
महाराष्ट्र में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे यहां की सियासी हवा भी बदल रही है। भाजपा सरकार में सहयोगी अजित पवार के रुख को लेकर सियासी अटकलें जारी हैं। इस बीच एनसीपी नेता पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) संस्थापक के स्मारक पर नहीं जाकर अटकलों को और तेज कर दिया है।आज की ताजा खबर लाइव: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश, जनता दरबार के दौरान युवक ने चलाया मुक्का
बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर शनिवार को जनता दरबार कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने हमला करने की कोशिश की। आरोपी युवक ने गिरिराज सिंह पर मुक्का चला दिया। हालांकि, वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री को बचा लिया।आज की ताजा खबर लाइव: अब बाढ़ में डूबा बांग्लादेश, 59 की मौत, 50 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
बांग्लादेश में फिलहाल कुछ अच्छा होता नहीं दिख रहा है। पहले सत्ता के लिए हुए विद्रोह में बांग्लादेश जला और अब वहां बाढ़ के कारण तबाही मची है। बाढ़ के कारण दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं लाखों लोग घरबार छोड़ने को मजबूर हैं।आज की ताजा खबर लाइव: वक्फ विधेयक पर अगली मीटिंग में किस बात पर होगी चर्चा, जान लीजिए
वक्फ बिल पर चर्चा और सुधार के लिए बनाई गई जेपीसी समिति की अगली मीटिंग पांच और छह सितंबर को होने वाली है। इससे पहले वाली मीटिंग में सदस्यों के बीच जमकर हंगामा हुआ था। सत्ता और विपक्ष पक्ष के बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली थी। अब खबर आई है कि रेलवे, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग व आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय वक्फ विधेयक पर रखेंगे।आज की ताजा खबर लाइव: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख में बदलाव, अब 1 की जगह 5 अक्टूबर को होगी वोटिंग
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख बदलाव किया गया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को इसकी घोषणा की है। यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान के अधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है, जिन्होंने अपने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited