आज की ताजा खबर, 10 दिसंबर 2024 LIVE: कुर्ला बस हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 6, 50 के लगभग घायल; हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ लाइव 10 दिसंबर 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं: भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की ‘खेदजनक घटनाओं’ का मुद्दा विदेश सचिव स्तर की बैठक के दौरान सोमवार को उठाया, लेकिन ढाका ने इसे ‘भ्रामक और गलत जानकारी’ करार देते हुए कहा कि किसी भी देश को उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ यह बैठक की। सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने सोमवार को कहा कि विद्रोहियों द्वारा सप्ताहांत में राजधानी में प्रवेश करने और राष्ट्रपति बशर अल-असद की सत्ता को उखाड़ फेंकने के बाद अधिकतर कैबिनेट मंत्री अब भी दमिश्क के कार्यालयों से काम कर रहे हैं। दमिश्क में सोमवार को शांति रही। जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, हालांकि अधिकतर दुकानें और सार्वजनिक संस्थान बंद रहे। सड़कों पर कुछ लोग अब भी जश्न मना रहे हैं। यातायात फिर से शुरू हो गया, लेकिन कोई सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध नहीं है। बेकरी और अन्य खाद्य दुकानों के सामने लंबी लाइनें लग गईं। सुरक्षा बलों की मौजूदगी का कोई संकेत नहीं है। आगे पढ़ें देश-दुनिया की खबरों के ताजा अपडेट्स...
- भारत बांग्लादेश के बीच विदेश सचिव स्तरीय बैठक, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर इंडिया ने चिंता जताई
- मुंबई में बस ने पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मारी, 4 लोगों की मौत, 30 घायल
- सीरिया में जन जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा, घरेलू समेत विभिन्न मोर्चे पर चुनौतियां बरकरार
- दिल्ली में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, तीन व्यक्तियों की मौत
लालू यादव के बयान ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल
Lalu Prasad Yadav Backs Mamata Banerjee: राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करने की अनुमति दी जानी चाहिए। उनकी यह टिप्पणी ममता बनर्जी द्वारा भाजपा विरोधी गठबंधन की कमान संभालने की मंशा जताने के कुछ दिनों बाद आई है। लालू प्रसाद ने यह भी कहा कि अगर इंडिया ब्लॉक की एक प्रमुख सहयोगी कांग्रेस को बनर्जी को विपक्षी मोर्चे के नेता के रूप में स्वीकार करने में कोई आपत्ति है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।मुरैना में रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मारकर खुदकुशी की
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली। इस घटना की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, देवेंद्र सिंह गुर्जर नाम का रिटायर्ड फौजी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के करीब विक्रम नगर में रहता है। वह कुछ साल पहले ही सेना से रिटायर्ड हुआ था। देवेंद्र सिंह गुर्जर वर्तमान में एक वेयर हाउस में सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत था। देवेंद्र के दो बेटे हैं। रात लगभग तीन बजे जब वह अपने घर लौटा और उसका पत्नी माधुरी से विवाद हो गया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी।कुर्ला हादसे में 7 की मौत
कुर्ला में सोमवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 49 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने कुर्ला में बेस्ट बस दुर्घटना में कुछ लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।मुंबई बेस्ट बस दुर्घटना : चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
मुंबई पुलिस ने यहां हुई एक दुर्घटना के सिलसिले में ‘बेस्ट’ बस के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हुए हैं।मणिपुर के उखरुल में अफीम की 55 एकड़ अवैध खेती नष्ट की गई
मणिपुर पुलिस और वन विभाग ने उखरूल जिले के शिहाई खुल्लेन के पहाड़ी क्षेत्र में लगभग 55 एकड़ में अफीम की अवैध खेती को नष्ट कर दिया है। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। पुलिस के बयान में कहा गया है कि सोमवार को अभियान के दौरान अफीम के खेतों में मिली पांच झोपड़ियों को भी जला दिया गया तथा अवैध खेती में शामिल अपराधियों को चिह्नित करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।पीएम मोदी ने एस.एम. कृष्णा के निधन पर जताया दुख
पूर्व विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में कहा वो एक पाठक और विचारक थे।पोस्ट में उन्होंने लिखा, " एस.एम. कृष्णा एक असाधारण नेता थे, जिनकी प्रशंसा हर वर्ग के लोग करते थे। उन्होंने हमेशा दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अथक प्रयास किया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल खासकर बुनियादी ढांचे के विकास पर उनके ध्यान के लिए उन्हें याद किया जाता है। वह एक पाठक और विचारक भी थे।"
प्रधानमंत्री आज ‘स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024' के प्रतिभागियों के साथ बातचीत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को ‘स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024’ के ग्रैंड फिनाले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से युवाओं से संवाद करेंगे और फिर उन्हें संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा सोमवार को जारी बयान के अनुसार, मोदी बुधवार को शाम करीब साढ़े चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रैंड फिनाले में युवा नवप्रवर्तकों से बातचीत करेंगे।चित्तौड़गढ़ में कांस्टेबल ने साथी पुलिसकर्मी को गोली मारी
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सोमवार शाम एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर एक महिला कांस्टेबल को गोली मार दी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है और उनका उपचार किया जा रहा है।र्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा का निधन
भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा का निधन हो गया है। वो 92 साल के थे। एसएम कृष्णा पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ थे। कई बार अस्पताल में भर्ती भी हो चुके थे। जिसके बाद मंगलवार तड़के लगभग 2.30-2.45 बजे उनकी मृत्यु हो गई।अजमेर जेल में खुली जगह से ड्रोन बरामद
राजस्थान के अजमेर जिले में एक उच्च सुरक्षा वाली जेल में सोमवार को एक ड्रोन बरामद किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जेल अधिकारी के अनुसार ड्रोन संभवत: कल रात परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।मुंबई में बस ने पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मारी
मुंबई की सार्वजनिक परिवहन सेवा ‘बेस्ट’ की एक बस ने सोमवार रात पैदल यात्रियों और कुछ वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए।पटोले ने अजित पवार पर निशाना साधा
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि लाडकी बहिन योजना के कारण सत्ता में आने के बाद महायुति अब ‘‘लाडका भाऊ’’ के लिए काम कर रही हैभारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले को लेकर चिंता जताई
भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की ‘खेदजनक घटनाओं’ का मुद्दा विदेश सचिव स्तर की बैठक के दौरान सोमवार को उठाया, लेकिन ढाका ने इसे ‘भ्रामक और गलत जानकारी’ करार देते हुए कहा कि किसी भी देश को उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ यह बैठक की।दिल्ली में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिसमें दो महिलाओं सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हो गया।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited