हिंदी समाचार, 10 मार्च 2024: पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर टीएमसी ने उतारे उम्मीदवार, कांग्रेस ने दिया ये रिएक्शन
ताजा खबर (Taaja Khabar), हिंदी न्यूज़ 10 मार्च 2024 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं, पढ़ें 10 मार्च (रविवार) की ताजा खबरें और प्रमुख समाचार : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
LIVE आज की ताजा खबर, हिंदी समाचार
हिंदी न्यूज़ 10 मार्च 2024 और बड़ी खबरें: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी। इस बार पार्टी ने कुछ मौजूदा सांसदों को उम्मीदवार नहीं बनाया है और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान तथा कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने टीएमसी के इस ऐलान पर कहा कि "मुझे नहीं पता टीएमसी पर कितना दबाव था, लेकिन जहां तक हमारी बात है तो हम पश्चिम बंगाल में भारतीय गठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं, तो देखते हैं क्या होता है।" आगे पढ़ें देश-दुनिया की सभी खबरों के अपडेट्स...
LIVE क्रिकेट स्कोर, MUM vs VIDAR
झारखंड में INDIA से अलग हुई भाकपा, 8 सीट पर अकेले लड़ेगी चुनाव
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने झारखंड में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) से अलग होने का रविवार को ऐलान करते हुए कहा कि वह राज्य की 14 लोकसभा सीट में से आठ सीट पर अकेले चुनाव लड़ेगी। लोकसभा में भाकपा का झारखंड से कोई सांसद नहीं है। भाकपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने बताया, ‘हमने अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन कांग्रेस और ‘महागठबंधन’ ने अभी तक सीट बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं की है। इसलिए हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा कि यह निर्णय यहां पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया। भाकपा रांची, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गिरिडीह, दुमका और जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी। पाठक ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 16 मार्च के बाद की जाएगी। राज्य की 14 लोकसभा सीट में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 11, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के पास एक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के पास एक और कांग्रेस के पास एक सीट है। कांग्रेस की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा हाल ही में भाजपा में शामिल हो गईं।PM मोदी पोखरण में सैन्य अभ्यास ‘भारत शक्ति' का करेंगे अवलोकन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मार्च को राजस्थान के पोखरण में सेना के तीनों अंगों की भागीदारी वाले सैन्य अभ्यास ‘भारत शक्ति’ का अवलोकन करेंगे, जिसमें स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का समन्वित प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान में कहा कि मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए मंगलवार को गुजरात का भी दौरा करेंगे। बयान में कहा गया है कि ‘भारत शक्ति’ के दौरान, देश को आत्मनिर्भर बनाने की पहल के आधार पर स्वदेश विकसित हथियार प्रणालियों और प्लेटफॉर्म की एक श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। इसमें कहा गया कि यह अभ्यास भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष क्षेत्र में खतरों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित करेगा।ममता की TMC ने इन मौजूदा सांसदों का काट दिया टिकट
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में क्रिकेटर युसूफ पठान और कीर्ति आजाद का नाम के नाम शामिल हैं। टीएमसी ने अपने 22 सांसदों में से 7 का टिकट काट दिया है। जानें इसमें किस-किस के नाम शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबरटीएमसी ने कृष्णानगर सीट से महुआ मोइत्रा को दोबारा दिया टिकट
इस सूची में 12 महिलाओं का नाम शामिल है जिन्हें टिकट दिया गया है। क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि कीर्ति आजाद को बर्धमान-दुर्गापुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। बसीरहाट लोकसभा सीट से टीएमसी ने मौजूदा सांसद नुसरत जहां की जगह अपने पूर्व सांसद हाजी नुरुल इस्लाम को मैदान में उतारा है।TMC ने की पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा
तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार होंगे। टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को पश्चिम बंगाल में कृष्णानगर लोकसभा सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाया। देख लें पूरी लिस्टनिर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे पर सियासी उठापटक तेज
विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे पर सवाल खड़ा किया है। उद्धव ठाकरे और शरद पवार नीत गुटों ने केंद्र सरकार की आलोचना की है। विपक्षी नेताओं ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले गोयल का अचानक इस्तीफा देना संदिग्ध नजर आता है। पढ़ें पूरी खबरराजस्थान कांग्रेस के कई नेता BJP में शामिल
लोकसभा चुनाव-2024 से पहले कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब कांग्रेस को राजस्थान में एक बड़ा झटका लगा है। राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।आजमगढ़ पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आजमगढ़ जिले के मंदूरी हवाई अड्डा परिसर में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।इनमें आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट एवं अलीगढ़ के हवाई अड्डा तथा चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ के नवीन टर्मिनल का लोकार्पण शामिल है।हिसार से BJP सांसद ने दिया इस्तीफा
हिसार से बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान पर टीम इंडिया
पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड पर बड़ी जीत हासिल करने के बाद, भारत ने न केवल आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में अपना नंबर 1 स्थान मजबूत किया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नई विश्व नंबर 1 टेस्ट टीम भी बन गई है।लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को ED ने किया गिरफ्तार
राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी सुभाष यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी देर रात हुई है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने सुभाष यादव के ठिकानों से करीब 2.5 करोड़ कैश व कई दस्तावेज बरामद किए हैं।मुरादाबाद एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आज़मगढ़ से वर्चुअल माध्यम से मुरादाबाद एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर औंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि आज पीएम नरेंद्र मोदी आज़मगढ़ से वर्चुअली मुरादाबाद एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। एयरपोर्ट तुरंत चालू नहीं होगा। हालांकि, 1-2 दिनों में व्यावसायिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी।पाकिस्तान: इमरान खान ने किया देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद के लिए शनिवार हुए चुनाव को ‘असंवैधानिक और अस्वीकार्य’ करार देते हुए लोगों से रविवार को चुनावी डकैती के खिलाफ देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया।दिल्ली: 40 फुट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा
दिल्ली के केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड प्लांट में करीब 40 फुट गहरे बोरवेल में एक बच्चे के गिरने की जानकारी सामने आई है। देर रात कॉल के माध्यम से मिली सूचना के बाद मौके पर पुलिस, फायर सर्विस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची है। बच्चे को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।राजस्थान: पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल
राजस्थान में आज पेट्रोल पंप संचालकों ने 48 घंटे की हड़ताल शुरू की है। पेट्रोल पंप संचालक सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहे हैं। हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।गंगा नदी में घड़ियाल के 75 बच्चे छोड़े गये
घड़ियाल के 75 बच्चों को शनिवार को मेरठ के मखदूमपुर घाट से गंगा नदी में छोड़ा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने बताया कि घड़ियाल के इन बच्चों को घड़ियाल पुनर्वास केंद्र कुकरैल लखनऊ से लाया गया था।बंगाल में रामनवमी के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार ने 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।तृणमूल सरकार ने 2011 में राज्य की सत्ता में आने के बाद पहली बार रामनवमी पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।दिल्ली: सीलमपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।एक अधिकारी ने कहा कि कथित हमला रात 8:45 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि अरबाज और आबिद (उम्र 25 से 30 वर्ष) को कई गोलियां लगीं। अधिकारी ने बताया कि दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने अरबाज को मृत घोषित कर दिया।किसानों का रेल रोको आंदोलन आज
किसानों का रेल रोको आंदोलन आज होगा। देशभर में किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको आंदोलन में भाग लेंगे।मिस वर्ल्ड 2024: चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना ने जीता ताज
71वें मिस वर्ल्ड 2024 प्रतियोगिता में चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने क्राउन अपने नाम किया। लेबनाना की यास्मीन जेटून दूसरे नंबर पर रहीं।मालदीव ने तुर्किये से ड्रोन खरीदे
मालदीव ने देश के समुद्री क्षेत्र में गश्त करने के लिए तुर्किये से ड्रोन खरीदे हैं। यह जानकारी शनिवार को मीडिया की एक खबर से मिली।यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब चीन ने मालदीव के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त सैन्य सहायता प्रदान करने के वास्ते मालदीव के साथ कुछ दिन पहले ही एक रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।मालदीव सरकार द्वारा अगले सप्ताह के भीतर ड्रोन का संचालन शुरू करने की संभावना है।'गगनयान' कब होगा लॉन्च? केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी; अंतरिक्ष संबंधी गतिविधि विधेयक पर भी कही बड़ी बात
भारत-नेपाल पर्यटन मीट 2024 की पहली बैठक आयोजित, टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल
'पप्पू फेल हो गया...' ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व के प्रयास पर BJP नेता अनिल विज ने साधा निशाना
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited