लाइव अपडेट्स

हिंदी समाचार, 10 मई 2024: तिहाड़ जेल से रिहा हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली NCR में तेज आंधी

LIVE आज की ताजा खबर
हिंदी न्यूज़ 10 मई 2024 और बड़ी खबरें: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की अनुमति देते हुए अंतरिम जमानत दे दी है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट किया, 'पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम) के आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी/तूफान के साथ बारिश (बाद में बारिश) और 50-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। , छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद।' आगे पढ़ें देश-दुनिया की सभी खबरों के अपडेट्स सबसे पहले...
May 10, 2024 | 10:14 PM IST

दिल्ली NCR में आंधी, तेज रफ्तार से चल रही हवाएं

May 10, 2024 | 08:56 PM IST

आरबीआई को 15 एनबीएफसी ने पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस लौटाए

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज और रिवॉल्विंग इन्वेस्टमेंट्स सहित 15 एनबीएफसी ने विभिन्न कारणों से अपने पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस कर दिए हैं। आरबीआई ने कहा कि नौ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) एकीकरण, विलय, विघटन या स्वैच्छिक रूप से सेवाएं बंद करने की वजह से वैध इकाई नहीं रह गई हैं। इन एनबीएफसी में टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा क्लीनटेक कैपिटल, नेपरोल इन्वेस्टमेंट्स, यूएसजी फाइनेंशियल सर्विसेज, ऊर्जा कैपिटल, वंदना डीलर्स, एबीआरएन फाइनेंस, जोधानी मैनेजमेंट और जेडीएस सिक्योरिटी शामिल हैं। इनके अलावा छह एनबीएफसी ने गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफआई) कारोबार से बाहर निकलने के बाद अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र वापस कर दिया है। ये कंपनियां वियान ग्रोथ कैपिटल, ड्रैप लीजिंग एंड फाइनेंस, ज्वेल स्ट्रिप्स, रिवॉल्विंग इन्वेस्टमेंट्स, अंशु लीजिंग और ए वी बी फाइनेंस हैं। इन कंपनियों को पंजीकरण प्रमाणपत्र आरबीआई की तरफ से गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा के लिए दिए गए थे।
May 10, 2024 | 08:49 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमले में एक व्यक्ति की मौत और बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान शुरू किए जाने के कई दिनों बाद शुक्रवार को जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि पुंछ के सिनाई टॉप इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। एक अधिकारी ने कहा, "माना जाता है कि यह आतंकवादियों का वही समूह है, जिसने 5 मई को वायुसेना के एक वाहन पर हमला किया था, जिसमें वायु योद्धा विक्की पहाड़े की मौत हो गई थी और 4 अन्य वायु योद्धा घायल हो गए थे। 5 मई से सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया है। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए पुंछ और राजौरी जिलों में छापेमारी की जा रही है।" सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकियों का यह समूह घने जंगली इलाके में सक्रिय है। पुलिस ने दो आतंकवादियों के स्केच भी जारी किए, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने वायु ना के वाहनों पर हमला किया था। सुरक्षा बलों ने सीसीटीवी कैमरे से कैद की गई वीडियो क्लिप से ली गई 3 आतंकवादियों की तस्वीरें भी जारी कीं। शीर्ष सूत्रों ने कहा कि ये तीनों आतंकवादी सुरक्षा बलों की मोस्ट वांटेड सूची में हैं।
May 10, 2024 | 08:30 PM IST

पीलीभीत में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में पुलिया से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बिलसंडा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि हरदोई जिले के थाना बेहटा गोकुल के सिरोमन नगर निवासी ईशू बाबू (24) की शादी बिलसंडा क्षेत्र के गांव नाद निवासी राजेश की बेटी खुशबू के साथ गत 25 अप्रैल को हुई थी। तीन दिन पूर्व ईशू अपनी पत्नी खुशबू को लेकर अपनी ससुराल आया हुआ था। थाना बरखेड़ा के गांव बकैनिया का निवासी राहुल (24) भी राजेश के घर पर था। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम ईशू और राहुल मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से घूमने के लिए निकले थे। देर रात तक दोनों घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एक बच्चे ने जमुनिया गांव के पास खाई में मोटरसाइकिल के पड़ी होने की सूचना ग्रामीणों की दी। मौके पर ईशू के ससुराल वाले भी पहुंच गए। पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल पुलिया से टकराकर गड्ढे में गिर गई जिससे दोनों की मौत हो गई, रातभर उनके रक्तरंजित शव वहीं पड़े रहे। शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
May 10, 2024 | 08:29 PM IST

यौन शोषण: हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ तीसरी प्राथमिकी दर्ज

सांसद और हासन से लोकसभा चुनाव में राजग उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बलात्कार का एक और मामला दर्ज किया गया है, जिससे कई महिलाओं के कथित यौन शोषण से संबंधित मामलों की संख्या तीन हो गई है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। विशेष जांच दल (एसआईटी) के सूत्रों के अनुसार, प्रज्वल के खिलाफ आठ मई को बेंगलुरु में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्रज्वल द्वारा कथित तौर पर कई महिलाओं के यौन शोषण से संबंधित कई आपत्तिजनक वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। आईपीसी की धारा 376(2)(एन), 376(2)(के), 354(ए), 354(बी), 354(सी) और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये मामले बार-बार बलात्कार, ताक-झांक, फिल्मांकन, यौन संबंधों की मांग, कपड़े खींचने, छेड़छाड़ और धमकी देने से संबंधित हैं। एसआईटी सूत्रों की ओर से पीड़िता का ब्योरा साझा नहीं किया गया है। प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) सुप्रीमो एच.डी. देवेगौड़ा के पोते हैं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के रूप में हासन में 26 अप्रैल के लोकसभा चुनाव में खड़े हुए थे। उनकी पार्टी ने 2023 में भाजपा के साथ गठबंधन किया था। चुनाव से ठीक पहले सोशल मीडिया पर यह वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हुए थे।
May 10, 2024 | 08:27 PM IST

यूपी की बलिया सीट से भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर ने किया नामांकन

बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार व राज्‍यसभा सदस्‍य नीरज शेखर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने शुक्रवार को बलिया लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने के पूर्व एक चुनावी सभा को संबोधित किया। जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत करते ही नीरज शेखर भावुक होकर सुबक पड़े। उन्होंने रुंधे गले से उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और अन्य अतिथियों का आभार प्रकट किया और कहा कि वह बोल नहीं पाएंगे। नीरज शेखर ने कहा, 'मैं इब्राहिम पट्टी से चला था तो सोचा भी नहीं था कि ऐसा होगा। पिताजी का नाम मुझे जरूर मिला है, लेकिन आप लोगों ने मुझे बनाया है। मैं आज भावुक हो गया हूं। मैं आज बोल नहीं पाऊंगा।' उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए नामांकन के पूर्व चुनावी सभा में भावुक होने के सवाल पर शेखर ने कहा, 'लोगों का अपार समर्थन, सहयोग देखकर भावुक हो गया। मैं हैरान था कि इतनी गर्मी में लोगों का जनसैलाब अपना आशीर्वाद दे रहा था। मै भी इंसान हूं। भावुक हो जाता है आदमी।' वर्ष 2007 और वर्ष 2009 में सपा से सांसद रहे राज्यसभा के सदस्य नीरज शेखर ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा है कि पहला और आखिरी लक्ष्य यही है कि इस क्षेत्र का विकास हो। बलिया में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा।
May 10, 2024 | 07:57 PM IST

फर्जी दस्‍तावेजों के सहारे नेपाल जाने की कोशिश में ईरानी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज जिले में नेपाल सीमा पर एक ईरानी नागरिक को फर्जी पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों पर नेपाल जाने की कोशिश करते समय गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ आव्रजन अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सोनौली चेक पोस्ट के आव्रजन अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि ईरानी मूल के यागौब वरदान (39) को भारत से नेपाल जाते समय बृहस्पतिवार की रात आव्रजन विभाग ने सोनौली क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उनके वीजा कागजात और पासपोर्ट नकली पाए गए थे। विदेशी नागरिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय खुफिया इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि 'खुफिया ब्यूरो को मामले को लेकर सूचित कर दिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।' महराजगंज जिले में सोनौली भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है और भारत और नेपाल के बीच एक सामान्य पारगमन बिंदु है।
May 10, 2024 | 07:56 PM IST

वोट बैंक के लिए होता रहा महाराजा सुहेलदेव का अपमान : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आजादी के बाद से महाराजा सुहेलदेव राजभर का अपमान होता रहा। मुख्‍यमंत्री योगी यहां महसी के रामपुरवा बाग में बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी डॉ. आनन्‍द कुमार गोंड के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सालार मसूद गाजी को मौत के घाट उतारकर बहराइच में उसकी कब्र बनवाने वाले महापराक्रमी महाराजा सुहेलदेव को केवल वोट बैंक के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा ने सम्मान नहीं दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि ऐसा करने पर सालार मसूद गाजी का भक्त वोट बैंक खिसक न जाए। मुख्यमंत्री ने महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम की भूमि और स्वाधीनता सेनानी राजा बलभद्र सिंह की पावन भूमि को कोटि-कोटि नमन करते हुए उपस्थित जनसमूह को अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि आज के दिन त्रेता युग और सतयुग की शुरुआत हुई थी। योगी ने कहा कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में आया था तब आपने आशीर्वाद दिया और सुरेश्वर सिंह महसी से विधायक बने और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश सरकार ने अयोध्या में न केवल रामलला का भव्य मंदिर बनवाया, बल्कि अराजकता फैलाने वाले माफिया तत्वों का राम नाम सत्य करने का काम भी किया।
May 10, 2024 | 07:56 PM IST

भारत का सबसे बड़ा बहुभाषी व किफायती जेनएआई मंच ‘हनुमान' पेश

भारत का सबसे बड़ा बहुभाषी और किफायती स्वदेशी जेनरेटिव कृत्रिम बुद्धिमत्ता (जेनएआई) मंच ‘हनुमान’ शुक्रवार को पेश किया गया। यह 12 भारतीय भाषाओं सहित 98 वैश्विक भाषाओं में उपलब्ध है। ये 12 भारतीय भाषाएं हिंदी, मराठी, गुजराती, बंगाली, कन्नड़, ओडिया, पंजाबी, असमिया, तमिल, तेलुगु, मलयालम और सिंधी हैं। इसके अलावा, ‘हनुमान’ मंच अंग्रेजी, स्पेनिश, इतालवी, जर्मन, जापानी, कोरियाई जैसी 80 अन्य भाषाओं का समर्थन करेगा। इस एआई टूल को जेनरेटिव एआई कंपनी एसएमएल इंडिया ने अबू धाबी स्थित निवेश कंपनी 3एआई होल्डिंग के साथ साझेदारी में विकसित किया है।यह ऐप अब भारत में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इसे एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए यह जल्द ही ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। एसएमएल इंडिया के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विष्णु वर्धन ने कहा, ‘भारत में एआई नवाचार के एक नए युग का ‘हनुमान’ प्रतिनिधित्व करता है। हमारा लक्ष्य एक साल में 20 लाख उपयोगकर्ताओं को इससे फायदा पहुंचाना है।’ उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत भारतीयों को अंग्रेजी ठीक से समझ नहीं आती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ‘हनुमान’ भारतीय भाषाओं का भी समर्थन करता है। इस मौके पर ‘3एआई होल्डिंग’ के प्रबंध निदेशक अर्जुन प्रसाद ने कहा कि ‘हनुमान’ मंच यह सुनिश्चित करेगा कि एआई केवल कुछ लोगों का विशेषाधिकार न रहे, बल्कि हर भारतीय के लिए सुलभ उपकरण बने।
May 10, 2024 | 07:51 PM IST

'हमें देश को तानाशाही से बचाना है, अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगा'

तिहाड़ से बाहर निकलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान हनुमान की वजह से मैं बाहर आया हूं; शनिवार को हनुमान मंदिर जाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि मुझे अंतरिम जमानत देने के लिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों और करोड़ों लोगों को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। हमें देश को तानाशाही से बचाना है, अपनी पूरी ताकत से लड़ूंगा, लेकिन 140 करोड़ लोगों का समर्थन चाहिए।
May 10, 2024 | 07:45 PM IST

आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को अंतिम दिन 25.49 गुना अभिदान मिला

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन शुक्रवार को 25.49 गुना गुना अभिदान मिला। आधार हाउसिंग फाइनेंस निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन समर्थित है। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में की गई 7,00,89,373 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 1,78,65,45,247 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 72.78 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 16.50 गुना अभिदान मिला। वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 2.46 प्रतिशत अभिदान मिला। आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के साथ ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी प्रवर्तक बीसीपी टॉप्को-7 प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 300-315 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 898 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ने भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नए निर्गम की आय का 750 करोड़ रुपये का उपयोग करने की योजना बनाई है। आईपीओ से प्राप्त राशि के एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
May 10, 2024 | 07:05 PM IST

केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने से खुश हूं: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उच्चतम न्यायालय द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि इसका मौजूदा लोकसभा चुनावों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ममता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है। यह मौजूदा चुनावों के संदर्भ में बहुत मददगार होगा।” उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केजरीवाल को मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री को 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार और धन शोधन से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
May 10, 2024 | 07:03 PM IST

दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हो गए अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है।
May 10, 2024 | 05:52 PM IST

मतदान प्रतिशत पर खड़गे की चिट्ठी पर आयोग ने लगाई लताड़

भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मतदान आंकड़ों पर विपक्षी नेताओं को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा लिखे गए पत्र पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे स्पष्टीकरण मांगने की आड़ में 'पक्षपातपूर्ण विमर्श को आगे बढ़ाने' का प्रयास बताया। अनुलग्नकों के साथ पांच पन्नों के जवाब में निर्वाचन आयोग ने मतदान आंकड़ा जारी करने में कुप्रबंधन और देरी के आरोपों को खारिज कर दिया तथा खरगे के आरोपों को 'अनुचित', 'तथ्यहीन' और 'भ्रम फैलाने के पक्षपातपूर्ण और जानबूझकर किए गए प्रयास को प्रतिबिंबित करने वाला' करार दिया। आयोग ने खरगे के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने आश्चर्य जताया था कि क्या मतदान प्रतिशत आंकड़ा जारी करने में देरी 'अंतिम परिणामों में हेरफेर करने का प्रयास' है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसे मौजूदा चुनावी प्रक्रिया के बीच में सार्वजनिक रूप से जारी किया गया खरगे का पत्र 'बेहद अवांछनीय' लगा और इसे सुचारू, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के संचालन में भ्रम, गलत दिशा और बाधा पैदा करने के लिए तैयार किया गया था। आयोग ने कहा, 'जब आपने पूछा कि 'क्या यह अंतिम परिणामों में छेड़छाड़ का प्रयास हो सकता है, तो पोस्ट की सामग्री, संकेतों और आक्षेपों के माध्यम से, चुनाव प्रबंधन की संवेदनशीलता के संबंध में असामंजस्य पैदा करती है। यह मतदाताओं और राजनीतिक दलों के मन में संदेह और संभावित रूप से अराजक स्थिति पैदा कर सकता है, यह आयोग आशा करता है कि आपका ऐसा कोई इरादा नहीं है।'
May 10, 2024 | 05:44 PM IST

केरल की अदालत ने एक महिला की हत्या के जुर्म में युवक को दोषी ठहराया

केरल की एक अदालत ने एक व्यक्ति को 21-वर्षीय महिला फार्मासिस्ट की अक्टूबर 2022 में हुई नृशंस हत्या का शुक्रवार को दोषी ठहराया। महिला की उत्तरी केरल के कन्नूर जिले के पनूर के निकट उसके घर में ही नृशंस हत्या कर दी गयी थी। थालास्सेरी अतिरिक्त जिला सत्र अदालत ने आरोपी श्यामजीत को विष्णुप्रिया की हत्या का दोषी पाया है। लोक अभियोजक के. अजित कुमार ने कहा कि अदालत 13 मई को सजा की अवधि पर आदेश सुनाएगी। कुमार ने कहा कि महिला ने श्यामजीत के साथ मित्रता खत्म कर ली थी और किसी अन्य पुरुष के संपर्क में थी, इसलिए श्यामजीत ने महिला की हत्या कर दी। लोक अभियोजक ने कहा कि जब महिला के परिजन एक अंत्येष्ठि कार्यक्रम में गये हुए थे, तभी श्यामजीत हथौड़ा और अन्य हथियार लेकर उसके (महिला के) घर आया था। उन्होंने कहा कि जब श्यामजीत घर में घुसा तो विष्णुप्रिया एक पुरुष मित्र के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। लोक अभियोजक ने कहा कि पूरी घटना वीडियो कॉल में रिकॉर्ड हो गई और 13 सेकंड लंबी फुटेज मामले में महत्वपूर्ण सबूत बनी।
May 10, 2024 | 05:43 PM IST

विपक्ष मुझे जिंदा गाड़ना चाहता है लेकिन जनता मेरा सुरक्षा कवच: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष में कुछ लोग उन्हें जिंदा गाड़ना चाहते हैं लेकिन देश के लोग उनका सुरक्षा कवच हैं और जनता उन पर कोई आंच नहीं आने देगी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) पर निशाना साधते हुए दिग्गज भाजपा नेता ने कहा कि ‘नकली शिवसेना’ उन्हें इस तरह से गाली देती है कि उससे इसका अपना ‘पसंदीदा वोट बैंक’ खुश होता है। उत्तर महाराष्ट्र के नंदूरबार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार हिना गावित के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘ये नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस है, जो कहती है - मोदी तेरी कब्र खुदेगी...दूसरी तरफ ये नकली शिवसेना है जो मुझे जिंदा गाड़ने की बात करती है। और मुझे गाली देते हुए भी ये लोग तुष्टिकरण का पूरा ध्यान रखते हैं।’ मोदी को मुगल बादशाह औरंगजेब की तरह महाराष्ट्र में ‘दफनाने’ की शिवसेना नेता संजय राउत की कथित टिप्पणी की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नकली शिवसेना वाले उन्हें जिंदा दफनाने की बात करते हैं।
May 10, 2024 | 05:42 PM IST

कविता की जमानत याचिका पर अदालत ने ईडी से अपना रुख बताने को कहा

दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता की जमानत याचिका पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से अपना रुख बताने को कहा। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा ने जांच एजेंसी को अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया और मामले में आगे की सुनवाई के लिए 24 मई की तारीख तय की। नेता की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम चौधरी ने अदालत से मामले की सुनवाई अगले सप्ताह ही करने का आग्रह किया और कहा कि इससे पहले अधीनस्थ अदालत में दायर कविता की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय का जवाब पहले ही दर्ज किया जा चुका है। दिल्ली की अधीनस्थ अदालत ने धन शोधन मामले में कविता की जमानत याचिका छह मई को खारिज कर दी थी। कविता ने अदालत के इस आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
May 10, 2024 | 02:16 PM IST

अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की अनुमति देते हुए अंतरिम जमानत दे दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
May 10, 2024 | 01:34 PM IST

जब तक मोदी जिंदा, धर्म आधारित आरक्षण नहीं होने देगा - पीएम मोदी

महाराष्ट्र के नंदुरबार रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आपका कोटा छीनकर मुसलमानों को देना कांग्रेस का छिपा हुआ एजेंडा है। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने सभी मुसलमानों को ओबीसी श्रेणी में रातों रात शामिल कर उन्हें आरक्षण दे दिया। धर्म के आधार पर आरक्षण का लाभ देना हमारे संविधान में निहित मूल्यों और सिद्धांतों के खिलाफ है। जब तक मोदी जिंदा है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देगा।
May 10, 2024 | 12:18 PM IST

गाजियाबाद : टाटा स्टील के अधिकारी की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया

गाजियाबाद जिले में टाटा स्टील के एक अधिकारी की हत्या का एक आरोपी शुक्रवार तड़के मुठभेड़ में मारा गया।
May 10, 2024 | 11:42 AM IST

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड का मास्टरमाइंड बरी, 2 को उम्रकैद

महाराष्ट्र के पुणे की एक विशेष अदालत ने डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में मास्टरमाइंड डॉ. वीरेंद्र तावड़े को सबूतों के अभाव बरी कर दिया है। इस मामले में शरद कालस्कर और सचिन एंडुरे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।
May 10, 2024 | 10:43 AM IST

NIA ने प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड के आरेापी मुस्तफा पाइचर को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु में 2022 बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुस्तफा पाइचर को गिरफ्तार कर लिया है।
May 10, 2024 | 10:26 AM IST

पाकिस्तान की इज्जत करे भारत- मणिशंकर अय्यर

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए क्योंकि पड़ोसी मुल्क के पास परमाणु बम हैं। अगर हम उन्हें इज्जत नहीं देंगे तो वे भारत पर परमाणु हमला करने की सोच सकते हैं।
May 10, 2024 | 10:16 AM IST

अमेरिका ने भारत में चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों को खारिज किया

अमेरिका ने रूस के इन आरोपों को खारिज किया कि अमेरिका भारत में हो रहे चुनावों में हस्तक्षेप कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘कतई नहीं। हम न ही भारत में जारी चुनावों में शामिल हैं और न ही दुनिया में कहीं भी होने वाले चुनाव में। भारत की जनता निर्णय करेगी।
May 10, 2024 | 09:36 AM IST

ईरान ने जब्त किए जहाज पर सवार 5 भारतीयों को छोड़ा

इजराइल से जुड़े पुर्तगाल के मालवाहक जहाज पर सवार 5 भारतीयों को ईरान ने छोड़ दिया है। यह जानकारी ईरान में भारतीय दूतावास के अधिकारियों की ओर से दी गई है। कहा गया है कि पांचों भारतीय नागिरकों ने गुरुवार शाम को ही देश छोड़ दिया था।
May 10, 2024 | 08:41 AM IST

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा

महाराष्ट्र में आज सुबह मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई व 8 घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर जा रहे एक ट्रक ने ब्रेक फेल होने के कारण नियंत्रण खो दिया और दो गाड़ियों को टक्कर मार दी। घायलों को इलाज के लिए खोपोली के अस्पताल ले जाया गया है।
May 10, 2024 | 07:49 AM IST

श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले

12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुल गए।मंदिर के कपाट खुलने के समय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए मौजूद रहें।
May 10, 2024 | 07:11 AM IST

दिल्ली-NCR में हो सकती है बारिश

दिल्ली-एनसीआर में आज से मौसम में बदलाव होने वाला है। यहां बीते कई दिनों से लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। जिसके बाद आज से अगले चार दिनों तक बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
May 10, 2024 | 06:46 AM IST

आज खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

आज केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने वाले है। इसके साथ ही आज से चारधाम भी शुरू हो जाएगी। वहीं, 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे।
May 10, 2024 | 05:39 AM IST

हरियाणा: कांग्रेस ने मांगा राज्यपाल से मिलने का समय

हरियाणा कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। कांग्रसे का कहना है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार अल्पमत में है।
May 10, 2024 | 05:35 AM IST

ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल की लीगल टीम ने जताई आपत्ति

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की कानूनी टीम ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में उनकी अंतरिम जमानत के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दाखिल हलफनामे पर आपत्ति जताई।टीम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि इस संबंध में एक औपचारिक शिकायत उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री में दर्ज कराई गई है।ईडी के हलफनामे को कानूनी प्रक्रियाओं की घोर अवहेलना बताते हुए विज्ञप्ति में कहा गया है कि हलफनामा उच्चतम न्यायालय की अनुमति के बिना दाखिल किया गया और ऐसे समय में जारी किया गया जब विषय की अंतिम सुनवाई कल (शुक्रवार को) शीर्ष अदालत में होनी है।
May 10, 2024 | 05:33 AM IST

जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची BRS नेता के.कविता

दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद बीआरएस नेता के. कविता अब जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची हैं। उन्होंने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है।
May 10, 2024 | 05:31 AM IST

दिल्ली : सराय रोहिल्ला में बस चालक की चाकू मारकर हत्या

उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में बृहस्पतिवार की दोपहर अज्ञात हमलावरों ने 37 वर्षीय एक बस चालक की चाकू मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित रवि यादव सराय रोहिल्ला में हरिजन बस्ती के पास मुख्य बाजार में घायल अवस्था में मिला, उसके सीने पर चाकू से वार के जख्म थे।
May 10, 2024 | 05:30 AM IST

अरविंद केरजीवाल की अंतरिम जमानत पर फैसला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है। वहीं, ईडी इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल करेगी।