यूपी में 17 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, माकपा नेता सीताराम येचुरी की हालत गंभीर
आज की ताजा खबर
- हिंदी न्यूज़ लाइव, 10 सितंबर 2024 आज की ताजा खबर और मुख्य समाचार।
- आज से रूस दौरे पर NSA अजीत डोभाल, पुतिन से कर सकते हैं मुलाकात।
- एप्पल ने मेगा इवेंट में लॉन्च की आईफोन 16 सीरीज।
- जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची।
- आप ने हरियाणा चुनाव के लिए जारी की दूसरी सूची।
- बहराइच में पकड़ा गया पांचवां भेड़िया।
यूपी में 17 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। योगी सरकार ने मंगलवार को 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें कई बड़े आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। शलभ माथुर आईजी स्थापना लखनऊ बनाए गए। प्रभाकर चौधरी आईजी अलीगढ़ रेंज बनाए गए। वहीं, राजेश एस एसपी शाहजहांपुर बनाए गए हैं। पढ़ें पूरी खबरमंबई में बस के मेट्रो ट्रेन निर्माण स्थल पर खंभे से टकराने से आठ लोग घायल
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मंगलवार तड़के राज्य परिवहन निगम के एक बस के मेट्रो ट्रेन निर्माण स्थल पर खंभे से टकरा जाने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बरेली में बस पेड़ से टकराने से एक यात्री की मौत और 13 घायल
दिल्ली से लखीमपुर खीरी जा रही एक निजी बस के यहां पेड़ से टकरा जाने के कारण हुए हादसे में 32 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह फतेहगंज पश्चिम के पास निजी डबल डेकर बस के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस एक पेड़ से टकरा गई।शशि थरूर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
कांग्रेस नेता व सांसद शशि थरूर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने पीएम मादी के खिलाफ टिप्पणी मामले में निचली अदालत में उनके खिलाफ चल रही कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने शिकायतकर्ता बीजेपी नेता राजीव बब्बर को नोटिस जारी किया है और चार सप्ताह में जवाब मांगा है।सीताराम येचुरी की हालत गंभीर
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर है और उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। सीताराम येचुरी को कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर रखा गया है। यह जानकारी उनकी पार्टी की ओर से दी गई है। बयान में कहा गया है कि 72 वर्षीय येचुरी का एम्स की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में तीव्र श्वसन नली संक्रमण का उपचार किया जा रहा है।आम आदमी पार्टी ने जारी की हरियाणा के उम्मीदवारों की दूसरी सूची
आम आदमी पार्टी में हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। इससे पहले सोमवार को पार्टी ने 20 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था।अधिवक्ता मोहिनी हत्याकांड के सभी छह आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक महिला वकील को कथित तौर पर अगवा करने और उसकी हत्या करने के मामले में दो और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में अब तक सभी छह आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।इमरान की पार्टी के कई नेता गिरफ्तार
पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के शीर्ष नेताओं को पुलिस ने नेशनल असेंबली के सत्र के बाद संसद भवन के बाहर से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी दी गयी है। ‘डॉन’ अखबार ने पुलिस प्रवक्ता जावेद ताकी के हवाले से बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेता बैरिस्टर गौहर अली खान, शेर अफजल खान मारवात और एडवोकेट शोएब शाहीन को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।अजमेर में ट्रेन पलटाने की साजिश
अजमेर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आई है। यहां रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का एक क्विंटल किलो वजनी ब्लॉक मिला। यह घटना अजमेर में सराधना-बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच की की है। आरपीएफ ने जांच शुरू कर दी है।दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में झुग्गी में लगी भीषण आग
दिल्ली में मदनपुर खादर इलाके के कंचन कुंज में कल देर रात एक झुग्गियों में आग लगने की घटना सामने आई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया गया।गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में 40 की मौत
गाजा में इजरायली हवाई हमले में 40 लोगों की मौत हो गई। करीब 60 लोगों के घायल होने की भी खबर हैं। यह जानकारी गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने साझा की।हरियाणा चुनाव में उतरा नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी
हरियाणा में नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी ने भी चुनाव में ताल ठोक दी है। जानकारी के मुताबिक, गौरक्षक बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार पांचाल ने सोमवार को फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है।
भाजपा यह नहीं समझती कि देश सबका है- राहुल गांधी
अमेरिका के वर्जीनिया में राहुल गांधी ने कहा, भाजपा यह नहीं समझती कि यह देश सबका है, भारत एक संघ है। संविधान में यह स्पष्ट रूप से लिखा है कि भारत एक संघ राज्य है, इतिहास, परंपरा संगीत और नृत्य यहां सबकुछ है। वे (भाजपा) कहते हैं कि यह एक संघ नहीं है, यह अलग है।पंजाब के खन्ना में ‘आप' नेता की गोली मारकर हत्या
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता तरलोचन सिंह की सोमवार शाम लुधियाना जिले के खन्ना में कुछ अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। इकोलाहा गांव के निवासी सिंह (60) पर उस समय हमला हुआ जब वह अपने खेत से घर लौट रहे थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।एप्पल के सबसे बड़े इवेंट में iPhone 16 सीरीज लॉन्च
एप्पल ने अपने मेगा इवेंट it's glowtime" में आईफोन 16 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च किया। इस सीरीज के तहत कंपनी ने आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स फोन को लॉन्च किया। कंपनी ने एप्पल वॉच 10 (Apple Watch Series 10) और नए एयरपॉड्स को भी लॉन्च किया।आज से रूस दौरे पर NSA अजीत डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आज से रूस दौरे पर हैं। इस दौरान वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे।जम्मू कश्मीर चुनाव: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने अब तक कुल 34 नामों की घोषणा की है।आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, 'चिकन नेक' को निशाना बनाने की थी योजना; 8 गिरफ्तार
अहमदाबाद के साबरमती में विस्फोट से मचा हड़कंप, पार्सल खोलते ही हुआ धमाका; 4 लोग घायल
Kargil War से पहले भारतीय सैनिकों को पाकिस्तानी घुसपैठ की सूचना देने वाले ताशी नामग्याल नहीं रहे
पंजाब में नहीं थम रही पुलिस स्टेशनों में विस्फोट की घटनाएं, अब गुरदासपुर पुलिस चौकी के बाहर फिर हुआ धमाका
Ambedkar Row: मायावती का बड़ा ऐलान, आंबेडकर पर अमित शाह के बयान को लेकर पूरे देश में आंदोलन करेगी BSP
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited