आज की ताजा खबर, 11 अगस्त 2023: अमित शाह ने IPC-CRPC को बदलने के लिए पेश किया विधेयक; सत्येंद्र जैन पर हुआ बड़ा खुलासा
आज की ताजा खबर (Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 11 अगस्त 2023 और बड़ी खबरें: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आप देश-दुनिया की प्रमुख घटनाओं से वाकिफ नहीं हो पाते होंगे। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ताजा खबर का यह खास सेगमेंट, जहां हम आपको देश और दुनिया की प्रमुख और बड़ी खबरों से रूबरू करवाएंगे। यहां आपको मिलेंगे हर छोटी-बड़ी खबर के ताजा अपडेट्स... बने रहिए अपने प्रिय हिंदी समाचार चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत के डिजिटल संस्करण के साथ...
आज की ताजा खबर, 11 अगस्त 2023: अमित शाह ने IPC-CRPC को बदलने के लिए पेश किया विधेयक; सत्येंद्र जैन पर हुआ बड़ा खुलासा
आज की ताजा खबर (Aaj ki Taza Khabar), हिंदी न्यूज़ 11 अगस्त 2023 और बड़ी खबरें: यहां पढ़िए हिंदी समाचार, देश-दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 1860 की भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) को बदलने के लिए लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) विधेयक पेश किया और कहा कि इसमें महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित प्रावधानों पर विशेष ध्यान दिया गया है। शाह ने कहा, 'इस विधेयक में महिलाओं के खिलाफ अपराध और उनके सामने आने वाली कई सामाजिक समस्याओं का समाधान किया गया है। शादी, रोजगार, पदोन्नति का वादा और झूठी पहचान की आड़ में महिलाओं के साथ संबंध बनाना पहली बार अपराध की श्रेणी में आएगा।'
पहचान छिपाकर शादी करना अब होगा अपराध!
शुक्रवार को लोकसभा में एक विधेयक पेश किया गया, जिसमें कई अपराधों से निपटने के लिए पहली बार एक विशिष्ट प्रावधान का प्रस्ताव किया गया है। जिसके तहत पहचान छिपाकर किसी महिला से शादी करने या विवाह, पदोन्नति और रोजगार के झूठे वादे की आड़ में यौन संबंध बनाने पर 10 साल तक की कैद हो सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 1860 की भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) को बदलने के लिए लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) विधेयक पेश किया और कहा कि इसमें महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित प्रावधानों पर विशेष ध्यान दिया गया है। शाह ने कहा, 'इस विधेयक में महिलाओं के खिलाफ अपराध और उनके सामने आने वाली कई सामाजिक समस्याओं का समाधान किया गया है। शादी, रोजगार, पदोन्नति का वादा और झूठी पहचान की आड़ में महिलाओं के साथ संबंध बनाना पहली बार अपराध की श्रेणी में आएगा।'मुख्तार अंसारी की बहू निकहत बानो को जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को शुक्रवार को जमानत दे दी, जिन्हें जेल में अपने पति से कथित तौर पर गैरकानूनी मुलाकात के लिए गिरफ्तार किया गया था। न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की पीठ ने निकहत को यह कहते हुए राहत दी कि याचिकाकर्ता एक महिला है और एक साल के बच्चे की मां है। अदालत ने कहा, 'इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि याचिकाकर्ता एक महिला है और उसका एक साल का बच्चा है, इस पृष्ठभूमि में याचिकाकर्ता के खिलाफ लगाए गए आरोपों की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए, हम यह उचित मानते हैं कि याचिकाकर्ता को उचित शर्तों के अधीन जमानत पर रिहा किया जाए, लेकिन यह निचली अदालत द्वारा लगाई गई उचित शर्तों के अधीन होगा।'सत्येंद्र जैन को लेकर आरटीआई में बड़ा खुलासा
केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को लेकर आरटीआई में बड़ा खुलासा हुआ है। एक आरटीआई के जरिए ये पता चला है कि सत्येंद्र जैन जेल में रहते हुए भी 9 महीने तक हर महीने मंत्री की तनख्वाह ली। चंडीगढ़ के एक आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट एच सी अरोड़ा (H C Arora) ने आरटीआई के माध्यम से जानकारी हासिल की है। पढ़ें पूरी खबरपीएम मोदी के समर्थन में उतरीं अमेरिकी सिंगर
अफ्रीकी-अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन ने मणिपुर के मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि वो (पीएम मोदी) भारत के लोगों के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे। अमेरिकी सिंगर का ये बयान भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में संसद में पीएम मोदी के संबोधन के बाद आया है। मैरी मिलबेन ने अपने ट्विटर पर लिखा कि भारत को अपने नेता पर भरोसा है। पढ़ें पूरी खबरनवाब मलिक को दो महीने की अंतरिम जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने धनशोधन मामले में शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को चिकित्सा आधार पर दो महीने की अंतरिम जमानत दे दी। धनशोधन मामले में बंबई उच्च न्यायालय ने 13 जुलाई को नवाब मलिक को चिकित्सा आधार पर जमानत देने से इनकार कर दिया था। उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उन्होंने शीर्ष अदालत का रुख किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) धनशोधन मामले की जांच कर रहा है। न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कहा कि मलिक गुर्दे की बीमारी और अन्य बीमारियों के कारण अस्पताल में हैं, इसलिए उन्हें चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत दी जाती है। न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस और बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कहा, 'हम मामले में सख्ती से चिकित्सा आधार पर मलिक को जमानत देने का आदेश पारित कर रहे हैं। ' ईडी ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों की गतिविधियों से कथित तौर पर संबद्ध मामले में नवाब मलिक को फरवरी 2022 में गिरफ्तार किया था।शहबाज शरीफ का कबूलनामा!
पाकिस्तान के निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वीकार किया है कि उनकी सरकार भी शक्तिशाली सेना के समर्थन के बिना नहीं चल सकती, जो तख्तापलट की आशंका वाले देश की राजनीति में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। शहबाज शरीफ जब विपक्ष के नेता थे, तो वह शासन चलाने के लिए सेना के दखल को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना करते थे। लेकिन, सत्ता में आने के बाद उन्होंने वही ढर्रा अपना लिया। बृहस्पतिवार को प्रसारित ‘जियो न्यूज’ के साथ एक साक्षात्कार में जब एंकर ने कहा कि पाकिस्तान आज दुनिया में ‘हाइब्रिड शासन’ के सबसे प्रमुख उदाहरणों में से एक है, तो शरीफ ने कहा कि खान ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पर बहुत भरोसा किया था। शहबाज ने कहा, 'खान को भी अपने कार्यकाल के दौरान सैन्य समर्थन मिला। भले उन्होंने दूसरों पर आरोप लगाए लेकिन उनकी सरकार विभिन्न घटकों का मिश्रण थी। हर सरकार को सेना सहित प्रमुख क्षेत्रों से समर्थन की आवश्यकता होती है।'राहुल गांधी ने पुराने पीएम का दिया उदाहरण
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी इस बात को समझ नहीं पाते कि भारत का प्रधानमंत्री होना क्या है। उन्होंने दावा किया, 'वह यह नहीं समझ पाते कि वह हमारे प्रतिनिधि हैं... प्रधानमंत्री को एक मामूली नेता या किसी दल के नेता की तरह नहीं बोलना चाहिए...मैंने कांग्रेस और भाजपा से संबंधित रखने वाले प्रधानमंत्रियों को देखा... वाजपेयी जी को देखा, देवगौड़ा जी को देखा। किसी ने ऐसा नहीं किया था।' कांग्रेस नेता ने यह दावा भी किया, 'मैंने जो मणिपुर में देखा और सुना, ऐसा मैंने पहले कभी न देखा था और न सुना था। मैंने संसद में कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी है। ये मेरे खोखले शब्द नहीं थे। जब हम मणिपुर पहुंचे और मेइती क्षेत्र में गए तो हमें कहा गया कि अगर आपकी सुरक्षा में कोई कुकी सदस्य शामिल होगा तो हम उसे मार देंगे । उसी तरह जब हम कुकी क्षेत्र में गए तो हमें कहा गया कि अगर कोई मेइती आपकी सुरक्षा में होगा, हम उसे मार देंगे।''हंसी-मजाक करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता'
राहुल गांधी ने कहा, 'कल (बृहस्पतिवार) प्रधानमंत्री ने लोकसभा में दो घंटे 13 मिनट का भाषण दिया, लेकिन इसमें मणिपुर पर सिर्फ दो मिनट बात की। मणिपुर में महीनों से आग लगी है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं, बच्चों को मारा जा रहा है और प्रधानमंत्री हंस-हंसकर बात कर रहे थे। मजाक कर रहे थे। ये हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।' उन्होंने कहा, 'संसद के बीच में बैठे प्रधानमंत्री बेशर्मी से हंस रहे थे... मुद्दा कांग्रेस या मैं नहीं थे, मुद्दा यह था कि मणिपुर में क्या हो रहा है? और इसे क्यों नहीं रोका जा रहा है।'मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है- राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि जब मणिपुर में आग लगी है, हत्याएं और बलात्कार हो रहे हैं, तो ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के भीतर जिस प्रकार से ‘हंसी-मजाक’ किया, वह उन्हें शोभा नहीं देता। राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा भी किया कि मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है और वहां भारत की अवधारणा (आइडिया ऑफ इंडिया) और हिंदुस्तान की हत्या कर दी गई है तथा प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में लगी आग बुझे।दिल्ली के नारायणा इलाके में नगर निगम स्कूल के 24 छात्र बीमार
दिल्ली के नारायणा इलाके में स्थित एक नगर निगम स्कूल के 24 छात्र शुक्रवार को कथित तौर पर स्कूल के पास हुई गैस रिसाव की एक घटना के कारण बीमार हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली नगर निगम अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 19 छात्रों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी नौ छात्रों को आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल भेजा गया।आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से सस्पेंड
Fake Signature Case: फर्जी हस्ताक्षर मामले में आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने घोषणा की कि मैं राघव चड्ढा को परिषद की सेवा से तब तक निलंबित करता हूं जब तक परिषद को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट का लाभ नहीं मिल जाता। पढ़ें पूरी खबरआपराधिक कानूनों में बड़े पैमाने पर बदलाव के लिए बिल लोकसभा में पेश
लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023 (Bharatiya Nyaya Sanhita Bill 2023), भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 (Bharatiya Sakshya Bill 2023) और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बिल ( Bharatiya Nagrik Suraksha Sanhita Bill) पेश किया गया। इस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 1860 से 2023 तक देश की आपराधिक न्याय प्रणाली अंग्रेजों द्वारा बनाए गए कानूनों के अनुसार कार्य करती रही। तीन कानून बदल जाएंगे और देश में आपराधिक न्याय प्रणाली में बड़ा बदलाव होगा। पढ़ें पूरी खबरलोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
लोकसभा की बैठक शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। मणिपुर मुद्दे सहित कुछ अन्य विषयों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण मानसून सत्र के दौरान कामकाज बाधित रहा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा से पहले बताया कि सत्र के दौरान 17 बैठक हुईं जिनमें 44 घंटे 15 मिनट कामकाज हुआ।सीरियाई सैनिकों को ले जा रही बस पर घात लगाकर किया गया हमला
सीरिया के पूर्वी हिस्से में बंदूकधारियों ने सैनिकों को ले जा रही एक बस पर शुक्रवार तड़के घात लगाकर हमला किया जिसमें कम से कम 20 सैनिकों की मौत हो गई तथा कई अन्य जख्मी हो गए। विपक्षी कार्यकर्ताओं ने यह जानकारी दी।राहुल गांधी की सजा पर रोक नहीं लगाने वाले जज का ट्रांसफर
गुजरात हाईकोर्ट के उस जज को कॉलेजियम ने ट्रांसफर करने की सिफारिश की है, जिन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। राहुल गांधी को मोदी सरनमे मानहानि मामले में ट्रायल कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी, जिस पर रोक लगवाने के लिए राहुल गांधी हाईकोर्ट पहुंचे थे, जहां इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति हेमंत एम प्रच्छक ने की थी। उन्होंने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। पढ़ें पूरी खबरउत्तर प्रदेश के कौशांबी में गोकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में गोकशी करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी को यहां पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा गांव में कई दिनों से पुलिस को गोकशी की सूचना मिल रही थी। बृहस्पतिवार की रात करीब दो बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम समदा गांव पहुंची।आबकारी नीति ‘घोटाला': उच्च न्यायालय ने धन शोधन मामले में राघव मगुंटा को जमानत दी
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित धन शोधन के मामले में युवजन श्रमिक रायथू (वाईएसआर) कांग्रेस पार्टी के एक सांसद के बेटे राघव मगुंटा को जमानत दे दी है। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि मगुंटा को राहत दी गई क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी जमानत याचिका का विरोध नहीं किया था। न्यायमूर्ति शर्मा ने इससे पहले, सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे को अंतरिम जमानत दी थी।उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में शुक्रवार के लिए बारिश का ‘आरेंज’ अलर्ट तथा अगले तीन दिनों के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों खासकर पर्यटकों को इस दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने एक टवीट में कहा, ‘‘मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में ‘रेड’ एवं ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। आप सभी प्रदेशवासियों एवं पर्यटकों से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा से बचें।’’नवाज शरीफ अगले महीने पाकिस्तान लौटेंगे: शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनके भाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने लंबित अदालती मामलों का सामना करने और आम चुनाव को लेकर पार्टी के अभियान का नेतृत्व करने के लिए अगले महीने पाकिस्तान लौटेंगे। नवाज शरीफ (73) नवंबर 2019 से ब्रिटेन में स्व-निर्वासन में रह रहे हैं। उन्हें 2018 में अल-अजीजिया मिल्स और एवेनफील्ड भ्रष्टाचार मामलों में दोषी ठहराया गया था।40 करोड़ की ओपनिंग करेगी सनी पाजी की गदर 2
Gadar 2 Box Office Collection Prediction Day 1: गदर 2 आज 11 अगस्त 2023 को देशभर के सिनेमाघरों ने रिलीज कर दी गई है। फिल्म गदर एक प्रेम कथा की रिलीज के 22 साल बाद इसका दूसरा पार्ट आखिरकार रिलीज हो गया है। फिल्म में तारा सिंह और सकीना की वही पुरानी जोड़ी नजर आ रही है। सनी देओल और अमीषा पटेल की कैमिस्ट्री एक बार फिर लोगों को पसंद आ रही है। फिल्म को सोशल मीडिया पर दर्शकों के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। गदर 2 देखकर लौट रहे दर्शकों का मानना है कि फिल्म पैसा वसूल है। पढ़ें पूरी खबरमुरादाबाद में बीच सड़क BJP नेता की हत्या
यूपी में सरेआम बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है। यूपी पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के संभल के रहने वाले भाजपा नेता अनुज चौधरी की गुरुवार शाम उनके मुरादाबाद स्थित आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे अनुज चौधरी को तब तक गोली मारते रहे, जब तक वो मर नहीं गए। पढ़ें पूरी खबरहवाई के माउ में जंगल में लगी आग में मृतक संख्या बढ़कर 53 हुई : गवर्नर
अमेरिकी राज्य हवाई के माउ में जंगल में आग लगने की घटना में मृतकों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 53 हो गई। हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने यह जानकारी दी। ग्रीन ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) से कहा, ‘‘हम हवाई में इस पीढ़ी की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा के बारे में बात कर रहे हैं” और यह बहुत दुख की बात है इस घटना में 53 लोग अपनी जान गंवा चुके हैंआज खत्म हो रहा संसद सत्र
Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र आज समाप्त हो रहा है। इस सत्र के दौरान विपक्ष के विरोध का केंद्र मणिपुर में हिंसा रही, जिसके कारण कई व्यवधान हुए और अविश्वास मत भी असफल रहा। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी के भाषण में रहे। गुरुवार को कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी को उनके बर्ताव के चलते लोकसभा से निलंबित भी किया गया। इस दौरान क्या-क्या हुआ 10 प्वाइंट में समझें। पढ़ें पूरी खबरकांग्रेस विधायक ने स्मृति ईरानी पर कसा तंज
Rahul Gandhi Flying Kiss Case: लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर एक नया विवाद शुरू हो गया है क्योंकि बिहार से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने पूछा कि राहुल गांधी 50 साल की महिला को फ्लाइंग किस क्यों देंगे? हमारे राहुल गांधी के पास लड़कियों की कोई कमी नहीं है। अगर उन्हें फ्लाइंग किस देना होता तो कम उम्र की महिला को देते। वह 50 साल की बूढ़ी महिला को फ्लाइंग किस क्यों देंगे? ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। ये भी पढ़ेंआज का मौसम
Today Weather Report: दिल्ली यूपी समेत कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। दिल्ली में गुरुवार को भी हल्की बारिश हुई थी। वहां गाजियाबाद और नोएडा में जमकर बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। पढ़ें पूरी खबरनूंह में आज से खुलेंगे स्कूल
Nuh News: नूंह में धीरे-धीरे जन जीवन सामान्य होता दिख रहा है। नूंह में आज से स्कूल सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान खुल रहे हैं। साथ ही परिवहन व्यवस्था को भी पूरी तरह से आज शुरू कर दिया जाएगा। नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा के कारण एक सप्ताह तक बंद रहने के बाद, नूंह में स्कूल और शैक्षणिक संस्थान शुक्रवार को खुलेंगे। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबरकोर्ट में पेशी के लिए भैंस हुई हाजिर
Jaipur News: एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था 'मिस टनकपुर हाजिर हो', फिल्म की कहानी थी कि एक भैंस को कोर्ट में पेश किया जाता है, ये फिल्मी कहानी राजस्थान में सच साबित हुई है। यहां जयपुर की एक अदालत में चोरी के केस में एक भैंस की पेशी हुई है। पिछले 11 साल से ये मामला चल रहा है और आगे भी चलते रहेगा। भविष्य में जरूरत पड़ने पर फिर से भैंस की पेशी हो सकती है। पढ़ें पूरी खबरडमान निकोबार में 4.3 तीव्रता का भूकंप
Earthquake: एक फिर भूकंप ने धरती को झकझोर दिया। भारत के अंडमान गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि 4.3 तीव्रता भूकंप आया जबकि तुर्की में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को पोर्टब्लेयर अंडमान और निकोबार द्वीप के 112 किमी एसएसई में 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप की गहराई 10 किमी दर्ज की गई। जबकि तुर्की के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को दक्षिणी तुर्की में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और 23 लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबररूस का मून मिशन
Russia Moon Mission: रूस ने अपना मून मिशन शुक्रवार को लॉन्च कर दिया। रूस ने करीब 47 साल बाद अपना मून पर अपना यान भेजा है। रूसी समय के अनुसार लूना-25 मिशन को 10 अगस्त शाम 7:10 बजे लॉन्च किया गया। एपी के अनुसार लूना-25 को रूस के सुदूर पूर्व में वोस्तोचन कोस्मोड्रोम से लॉन्च किया गया। पढ़ें पूरी खबरभारत और इटली रक्षा क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर जल्द हस्ताक्षर करेंगे : राजदूत विंसेंजो लूका
भारत में इटली के राजदूत विंसेंजो डि लूका ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत और इटली द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को बढ़ावा देने के लिए रक्षा क्षेत्र में जल्द ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि रोम ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।कृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद विवाद में मथुरा की अदालत में नया वाद दायर
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद ईदगाह विवाद के एक दर्जन से अधिक मुकदमों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने के बाद यहां एक अदालत में यह घोषित करने के लिए एक याचिका दायर की गई है कि संपूर्ण श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर याचिकाकर्ता देवताओं का है। जिले के सरकारी वकील (सिविल) संजय गौड़ ने कहा, ‘‘यह आदेश पारित करने की प्रार्थना की गई है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा का पूरा परिसर याचिकाकर्ता देवताओं का है।’’तर्की में भूकंप
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार पूर्वी तुर्की में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया है।सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर में लैंगिक हिंसा पर नाराजगी जताई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मणिपुर में सांप्रदायिक हिंसा और संघर्ष के दौरान जिस तरह से महिलाओं को यौन हिंसा के गंभीर कृत्यों का सामना करना पड़ा है, उस पर उसे अपनी नाराजगी जतानी चाहिए। सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़, जस्टिस जे.बी. पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने अपने फैसले में कहा, "महिलाओं को यौन अपराधों और हिंसा के अधीन करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है और यह गरिमा, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और स्वायत्तता के संवैधानिक मूल्यों का गंभीर उल्लंघन है, ये सभी संविधान के भाग-III के तहत मूल मौलिक अधिकारों के रूप में संरक्षित हैं।" फैसला गुरुवार देर रात अपलोड किया गया।पंजाब में ऑनर किलिंग
गुस्से में आकर एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को अपनी मोटरसाइकिल से बांधकर रेलवे लाइनों की ओर खींचकर मार डाला। लड़की उसका शव अमृतसर के मुच्छल गांव में मिला। पुलिस के अनुसार, लड़की अपने कथित प्रेमी के साथ भागने के एक दिन बाद घर लौट आई। गुस्से में आकर पिता ने कथित तौर पर इस अपराध को अंजाम दिया। एक सीसीटीवी फुटेज, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, उसमें यह घटना कैद है, जिसमें आदमी अपनी बेटी को अपनी बाइक से बांधकर घसीटता हुआ दिख रहा है।'गगनयान' कब होगा लॉन्च? केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी; अंतरिक्ष संबंधी गतिविधि विधेयक पर भी कही बड़ी बात
भारत-नेपाल पर्यटन मीट 2024 की पहली बैठक आयोजित, टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल
'पप्पू फेल हो गया...' ममता बनर्जी के इंडिया ब्लॉक में नेतृत्व के प्रयास पर BJP नेता अनिल विज ने साधा निशाना
'संसद में मेरे खिलाफ की गईं अपमानजनक टिप्पणियां हटाई जाएं', स्पीकर से मिले राहुल, कहा- चलना चाहिए सदन
महाराष्ट्र: परभणी में संविधान के अपमान को लेकर भड़की हिंसा, कई जगह आगजनी, फूंकी दुकान-गाड़ियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited