LIVE

11 अगस्त 2024 हिंदी न्यूज़: अब नये कार्यालय में होंगे आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम, कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग

11 अगस्त 2024 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: देश के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता नटवर सिंह का 95 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर असम पुलिस भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट पर है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न कर सके। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह ने कहा कि केंद्र ने निर्देश जारी किया है कि किसी भी व्यक्ति को बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन भारत-बांग्लादेश सीमा पर असम पुलिस हाई अलर्ट पर ओडिशा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

11 अगस्त 2024 हिंदी न्यूज़: अब नये कार्यालय में होंगे आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम, कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग
हिंदी न्यूज़, 11 अगस्त 2024 मुख्य समाचार: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ बड़ी बैठक की। यह बैठक दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर हुई। इसमें पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल हुए। वहीं पंजाब के होशियारपुर से लगभग 34 किलोमीटर दूर जैजों में पानी से लबालब छोटी बरसाती नदी में एक वाहन के बह जाने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लापता हो गए। पंजाब और अन्य इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर कोलकाता में राज्य सरकार के एक अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ बर्बर यौन उत्पीड़न और उसकी हत्या से संबंधित मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है। उत्तर कोलकाता में स्थित आरजी कर राजकीय अस्पताल के सेमिनार कक्ष के अंदर शुक्रवार को स्नातकोत्तर महिला प्रशिक्षु चिकित्सक का शव मिला था। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किया गया।
Aug 11, 2024 | 05:50 PM IST

पंजाब में उफनती नदी में वाहन के बहने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत

पंजाब के होशियारपुर से लगभग 34 किलोमीटर दूर जैजों में पानी से लबालब छोटी बरसाती नदी में एक वाहन के बह जाने से एक परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लापता हो गए। पंजाब और अन्य इलाकों में हुई भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार के दस सदस्य स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) चालक के साथ हिमाचल प्रदेश के मेहतपुर के निकट देहरा से विवाह समारोह में शामिल होने एसबीएस नगर के मेहरोवाल जा रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि मेहरोवाल के निकट वाहन उफनती नदी में बह गया। उन्होंने कहा कि कई स्थानीय व्यक्तियों ने वाहन में सवार एक व्यक्ति को किसी तरह बचा लिया और जैजों में सरकारी चिकित्सालय ले गए। पुलिस उपाधीक्षक जागीर सिंह ने कहा कि दो महिलाओं समेत सात व्यक्तियों के शव नदी से बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि तीन लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है।
Aug 11, 2024 | 05:50 PM IST

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे, नयी ‘यज्ञशाला' का उद्घाटन

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और मुख्य भवन में एक नई ‘यज्ञशाला’ का उद्घाटन भी किया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान जम्मू-कश्मीर की शांति, समृद्धि और प्रगति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि यज्ञशाला भवन का निर्माण धार्मिक रीति विवाजों को बढ़ाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित यज्ञशाला मुख्य भवन के अटका क्षेत्र के नीचे पुराने स्नान घाट के पास स्थित है जिसमें 1600 वर्ग फुट में फैले पांच हवन कुंड हैं। प्रवक्ता ने कहा कि यज्ञशाला के निर्माण से श्रद्धालुओं के 10 समूह एक साथ ‘हवन पूजन’ कर सकेंगे जबकि पहले तीन समूह ही हवन कर पाते थे।
Aug 11, 2024 | 05:49 PM IST

भाजपा ने नड्डा से महिला चिकित्सक की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग की

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर कोलकाता में राज्य सरकार के एक अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ बर्बर यौन उत्पीड़न और उसकी हत्या से संबंधित मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है। उत्तर कोलकाता में स्थित आरजी कर राजकीय अस्पताल के सेमिनार कक्ष के अंदर शुक्रवार को स्नातकोत्तर महिला प्रशिक्षु चिकित्सक का शव मिला था। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किया गया। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने नड्डा को लिखे पत्र में कहा, “निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई से जांच कराने की मांग बढ़ रही है। अपराध की गंभीरता और त्वरित न्याय की आवश्यकता को देखते हुए, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप सीबीआई जांच की पैरवी करें और सुनिश्चित करें कि मामले में तेजी से कार्रवाई हो ताकि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जा सके।”
Aug 11, 2024 | 05:43 PM IST

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग पर निजी बस पलटी, 12 यात्री घायल

राजस्थान के दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक निजी बस के पलट जाने से 12 लोग घायल हो गये। पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) गिरिराज प्रसाद ने बताया कि रविवार तड़के दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग पर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रही एक निजी बस बेकाबू होकर पलट गई जिससे गाड़ी में सवार 12 लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला कि बस का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रसाद ने बताया कि घायलों में से चार को अस्पताल से छुट्टी दे गई गई है। उन्होंने बताया कि बस में करीब 70 सवारियां सवार थी। प्रसाद ने बताया कि बस के शेष यात्री अपने अपने गंतव्य स्थान के लिये रवाना हो गये।
Aug 11, 2024 | 05:43 PM IST

दक्षिणी दिल्ली में इमारत में आग लगने से दो लोग घायल

दक्षिणी दिल्ली के असोला गांव में रविवार को एक इमारत के पार्किंग क्षेत्र में आग लगने से दो लोग घायल हो गए जबकि 12 अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें सुबह 5.01 बजे एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। सुबह 6.50 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।’’ डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि आग ने सबसे पहले 'स्टिल्ट पार्किंग' में कुछ वाहनों और एक इलेक्ट्रिक मीटर बोर्ड को अपनी चपेट में लिया और बाद में आग पूरी इमारत में फैल गई। इस बीच, पुलिस ने एक बयान में कहा कि असोला गांव में आग लगने की घटना के संबंध में मैदान गढ़ी पुलिस थाने में सूचना मिली थी। पुलिस ने कहा, ‘‘ घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि जगबीर कॉलोनी में चार मंजिला एक इमारत में आग लगी हुई थी। फ्लैटों में रहने वाले लोगों को बचाया गया और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की मदद से आग बुझाई गई। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण भूतल पर लगी थी।’’ सांस लेने में समस्या अथवा चोटों से पीड़ित कुल 14 लोगों (छह महिलाएं, चार बच्चे और चार पुरुष) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।’’
Aug 11, 2024 | 04:40 PM IST

ट्रंप के प्रचार की कमान संभाल रही टीम ने ई-मेल हैक किए जाने का दावा किया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल रही टीम ने शनिवार को कहा कि उनके ई-मेल हैक किए गए हैं। टीम ने दावा किया कि ईरान के लोग इन संवेदनशील आंतरिक दस्तावेज चुराने और उनके प्रसार में शामिल हैं। हालांकि, प्रचार अभियान की कमान संभालने वाली टीम ने ईरान की संलिप्तता को लेकर सीधे कोई सबूत नहीं दिया, लेकिन उसका यह दावा माइक्रोसॉफ्ट द्वारा एक रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद आया है। इस रिपोर्ट में 2024 में अमेरिकी अभियान में हस्तक्षेप करने के विदेशी एजेंटों के प्रयासों का विवरण दिया गया है। ट्रम्प के चुनाव प्रचार अभियान के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने हैकिंग के लिए ‘‘अमेरिका के प्रति शत्रुता रखने वाले विदेशी स्रोतों’’ को जिम्मेदार करार दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उसने (परिषद) अनुचित विदेशी हस्तक्षेप की रिपोर्ट को ‘‘बेहद गंभीरता से’’ लिया है और वह अमेरिकी लोकतांत्रिक संस्थानों में विश्वास को कम करने का प्रयास करने वाली सरकार या संस्था की निंदा करती है। लेकिन इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले को न्याय विभाग पर छोड़ दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन से जब ट्रंप के प्रचार अभियान के दावे के बारे में पूछा गया तो उसने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया । मिशन ने बताया, ‘‘हम ऐसी रिपोर्टों पर कोई भरोसा नहीं करते।’’ मिशन ने कहा, ‘‘ईरानी सरकार के पास न तो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने का कोई इरादा या मकसद है और न ही वह ऐसा करती है।’’
Aug 11, 2024 | 04:38 PM IST

आज की ताजा खबर: आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम अब नये कार्यालय में होंगे

आम आदमी पार्टी (आप) ने लुटियंस दिल्ली स्थित अपने नए कार्यालय एक, पंडित रविशंकर शुक्ला लेन में अपना बोर्ड लगा दिया और रविवार को स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू कर दी। पार्टी के एक सूत्र ने बताया, 'प्रेस कॉन्फ्रेंस और कार्यक्रम अब नए कार्यालय में होंगे। स्थानांतरण की औपचारिकताएं जल्द ही पूरी कर ली जाएंगी।' पिछले साल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने वाली आप को दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद लुटियंस क्षेत्र में एक नया कार्यालय आवंटित किया गया था। पार्टी का निवर्तमान मुख्यालय राउज एवेन्यू में है।
Aug 11, 2024 | 03:45 PM IST

मध्य प्रदेश के गुना में प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट घायल

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक हवाई पट्टी पर एक निजी विमानन अकादमी का एक प्रशिक्षण विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे दो पायलट घायल हो गए। गुना कैंट पुलिस थाने के प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि दो सीट वाला सेसना 152 विमान दोपहर करीब डेढ़ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऐसी आशंका है कि इंजन में खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना से पहले उसने करीब 40 मिनट तक उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि विमान में सवार दो पायलट को चोटें आयी हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि दोनों पायलट को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि यह विमान जांच और रखरखाव के लिए कुछ दिन पहले यहां लाया गया था।
Aug 11, 2024 | 03:43 PM IST

रेफात अहमद ने बांग्लादेश के नए प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

सैयद रेफात अहमद ने रविवार को बांग्लादेश के नए प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। इससे एक दिन पहले ओबैदुल हसन ने प्रधान न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दे दिया था। न्यायमूर्ति हसन के अलावा शीर्ष अदालत की अपीलीय डिवीजन के पांच न्यायाधीशों ने भी पद से इस्तीफा दे दिया था। प्रधान न्यायाधीश (65) ने शनिवार को अपना निर्णय दोपहर करीब एक बजे उस समय घोषित किया, जब भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के प्रदर्शनकारी अदालत परिसर में एकत्र हुए। प्रदर्शनकारी छात्रों ने हसन और अपीलीय डिवीजन के न्यायाधीशों को दोपहर एक बजे तक इस्तीफा देने का समय दिया था। ‘डेली स्टार’ समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, अहमद ने स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास के दरबार हॉल में एक समारोह के दौरान देश के नए प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने प्रधान न्यायाधीश को शपथ दिलाई। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने मोहम्मद यूनुस भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने शनिवार को न्यायमूर्ति अहमद को बांग्लादेश का 25वां प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया था।
Aug 11, 2024 | 03:37 PM IST

हरियाणा का शूटर दिल्ली से हुआ गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद

दिल्ली पुलिस ने यहां छावला इलाके से हरियाणा के 24 वर्षीय एक शूटर को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रोहतक का आरोपी अंकित (24) सात आपराधिक मामलों में कथित तौर पर संलिप्त है और उसकी गिरफ्तारी से सोनीपत में एक हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गयी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसके पास से तीन पिस्तौल, एक ‘सिंगल-शॉट’ पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (अपराध शाखा) अमित गोयल ने बताया कि जुलाई में अंकित ने अपने साथियों के साथ एक पुरानी दुश्मनी को लेकर सोनीपत में जयपाल पर कथित तौर पर 10 गोलियां चलायी थीं। गोयल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अंकित छावला इलाके में आएगा। इसके बाद एक दल गठित किया गया जिसने इलाके में छापा मारा और अंकित को पकड़ लिया। गोयल ने बताया कि उसके खिलाफ दिल्ली तथा हरियाणा के विभिन्न पुलिस थानों में हत्या के प्रयास और स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून तथा शस्त्र कानून के तहत मामलों में कम से कम सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Aug 11, 2024 | 03:35 PM IST

आम आदमी पार्टी के मुख्यालय का पता बदला, जानें आखिर क्या है माजरा

आम आदमी पार्टी (आप) का मुख्यालय नई दिल्ली स्थित लुटियंस जोन के पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन पर पहुंच गया है। पहले पार्टी का मुख्यालय आईटीओ से कुछ दूरी पर राउज एवेन्यू कोर्ट के समीप स्थित था। रविवार को पार्टी का मुख्यालय शिफ्ट किया गया है। आम आदमी पार्टी (आप) का मौजूदा मुख्यालय अदालती आदेश के बाद खाली हुआ है। आम आदमी पार्टी ने पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन स्थित अपने नए मुख्यालय पर बोर्ड भी लगा दिया है। कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को नई दिल्ली के लुटियंस जोन में पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन मार्ग स्थित बंगला नंबर-1 आवंटित किया है। रविवार को आम आदमी पार्टी ने राउज एवेन्यू से पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन में शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया। पार्टी का कहना है कि अब उनकी सभी बैठकें, प्रेस वार्ता व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन नए मुख्यालय में ही किया जाएगा। मुख्यालय शिफ्टिंग की पुष्टि और जानकारी आम आदमी पार्टी (आप) ने सोशल मीडिया पर साझा की है। गौरतलब है कि रविवार को ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हो सकती है। इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कर सकते हैं। मनीष सिसोदिया को दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। वह दिल्ली आबकारी पॉलिसी मामले में 17 महीनों तक जेल में बंद रहे। पार्टी का कहना है कि मनीष सिसोदिया के बाहर आने से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है। आम आदमी पार्टी का यह भी कहना है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में तीन बार का जो रिजल्ट रहा है, इस बार भी आम आदमी पार्टी वही दोहराने जा रही है।
Aug 11, 2024 | 03:34 PM IST

झारखंड में बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का हु तबादला

विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन की सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। झारखंड सरकार ने नौकरशाही में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो दर्जन से अधिक अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी भी शामिल हैं जिनके स्थान पर विप्र भाल को नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा शनिवार देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव पद पर तैनात 2006 बैच के आईएएस अधिकारी भाल का तबादला कर उन्हें राज्यपाल का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। कुलकर्णी को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात सुनील कुमार नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव, ज्यूको के प्रबंध निदेशक तथा ग्रेटर रांची विकास एजेंसी (जीआरडीए) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे। अधिसूचना के अनुसार खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। उनके पास झारखंड, रांची के वाणिज्यिक कर विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। भवन निर्माण विभाग के सचिव मनीष रंजन अब रांची स्थित प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक होंगे। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा को आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है।
Aug 11, 2024 | 02:30 PM IST

कोचीन हवाईअड्डे पर बैग में बम होने संबंधी टिप्पणी करने पर यात्री गिरफ्तार

केरल के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान बम संबंधी टिप्पणी करने के आरोप में मुंबई जाने वाले एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) ने रविवार को कहा कि मनोज कुमार (42) ने सामान की जांच करने वाले काउंटर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी से 'डरा देने वाली' टिप्पणी की थी। मनोज कुमार रविवार सुबह एयर इंडिया की फ्लाइट से कोचीन से मुंबई जाने वाला था। सीआईएएल ने एक बयान में कहा, 'विमान में चढ़ने से पहले सुरक्षा जांच के दौरान कुमार ने सीआईएसएफ अधिकारी से पूछा, 'क्या मेरे बैग में कोई बम है?' यात्री की इस बात से वहां लोगों में तुरंत चिंता व्याप्त हो गई जिसके बाद हवाईअड्डा सुरक्षा दल ने त्वरित कार्रवाई की।' हवाईअड्डा प्राधिकरण ने कहा कि बम खोज एवं निरोधक दस्ते ने यात्री केबिन और सामान की पुन: जांच की। सीआईएएल ने कहा कि बीडीडीएस द्वारा जांच पूरी करने के बाद वहां कोई भी गड़बड़ी या खतरा नहीं पाया गया, जिसके बाद कुमार को मामले में आगे के जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। स्थिति का आकलन करने के लिए गठित बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) ने कहा कि बम की सूचना विश्वसनीय नहीं थी, लेकिन फिर भी हमने सुरक्षा के लिए स्थिति की जांच की। सीआईएएल ने बताया कि बीटीएसी ने अपनी कार्रवाई पूरी कर ली, जिससे विमान समय पर रवाना हो गया।
Aug 11, 2024 | 02:29 PM IST

आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से दो महिलाओं समेत छह यात्री कूदे

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रविवार सुबह पंजाब से आ रही एक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर यात्री ट्रेन से कूदने लगे, जिससे दो महिलाओं समेत छह यात्री घायल हो गए। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रविवार को यह जानकारी दी। जीआरपी ने बताया कि सभी घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जीआरपी के थाना प्रभारी रेहान खान ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पंजाब से चलकर हावड़ा जाने वाली (पंजाब मेल) ट्रेन सुबह जब बरेली के बिलपुर स्टेशन पर पहुंची, तब जनरल कोच में भीड़ के चलते आग बुझाने वाले सिलेंडर का स्विच दब गया, जिससे कोच में अफवाह फैल गई की ट्रेन में आग लग गई है। खान के मुताबिक, इसी बीच किसी ने ट्रेन को रोकने के लिए जंजीर खींच दी, जिसके बाद ट्रेन रुक भी नहीं पाई और यात्री ट्रेन से कूदने लगे। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो महिलाओं समेत छह यात्री घायल हो गए। खान के अनुसार, घटना के आधे घंटे बाद ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया, जबकि घायलों को वहीं रोककर दूसरी ट्रेन से शाहजहांपुर लाया गया। उन्होंने बताया कि घटना में अनवरी (26), अख्तरी (45), कुलदीप (26), रूबी लाल (50) शिव शरण (40) और चंद्रपाल (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Aug 11, 2024 | 01:52 PM IST

लाइव हिंदी न्यूज़: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नटवर सिंह के निधन पर व्यक्त किया दुख

हिंदी न्यूज़: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया। लंबे समय से बीमार नटवर सिंह का शनिवार देर रात निधन हो गया था। वह 93 वर्ष के थे। सपा प्रमुख ने “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा, “पूर्व विदेश मंत्री, पद्म भूषण से सम्मानित कुंअर नटवर सिंह जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।”
Aug 11, 2024 | 12:43 PM IST

लाइव हिंदी न्यूज़: सोनभद्र कोयला लदी मालगाड़ी के दो डिब्बे पलटे

हिंदी न्यूज़: कृष्णशिला रेलवे स्टेशन के बांसी में uprvunl का कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार, मिट्टी धसने की वजह से पटरी दबने से मालगाड़ी के दो डिब्बे पलटे है।
Aug 11, 2024 | 12:40 PM IST

लाइव हिंदी न्यूज़: राजस्थान के करौली में भारी बारिश से मकान ढहा, पिता-पुत्र की मौत

हिंदी न्यूज़: राजस्थान के करौली जिले में रविवार तड़के भारी बारिश के कारण एक मकान ढह जाने से उसके मलबे में दबकर 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शहर के डोलीखर मोहल्ले में उस समय हुई, जब परिवार के लोग अपने घर में सो रहे थे। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण मकान ढहने उसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
Aug 11, 2024 | 09:53 AM IST

तुर्किये ने इंस्टाग्राम पर लगाया प्रतिबंध हटाया

तुर्किये ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम तक उपयोगकर्ताओं की पहुंच शनिवार को बहाल कर दी। देश के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्राधिकरण ने दो अगस्त को बिना कोई विशेष कारण बताए इंस्टाग्राम तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी थी। बाद में सरकारी अधिकारियों ने कहा था कि प्रतिबंध इसलिए लगाया गया, क्योंकि सोशल मीडिया मंच तुर्किये के कानूनों का पालन करने में विफल रहा है। तुर्किये के परिवहन एवं बुनियादी ढांचा मंत्री अब्दुलकादिर उरालोग्लू ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''इंस्टाग्राम के अधिकारियों के साथ बातचीत में हमें आश्वासन दिया गया कि हमारा अनुरोध स्वीकार किया जाएगा, खासतौर पर आपराधिक गतिविधियों से संबंधित अनुरोध। हमसे वादा किया गया कि हम उपयोगकर्ताओं को सेंसर करने के उपायों पर मिलकर काम करेंगे।''
Aug 11, 2024 | 09:53 AM IST

ब्राजील विमान दुर्घटना में सभी 62 मृतकों के अवशेष बरामद

ब्राजील के साओ पाउलो प्रांत में शुक्रवार को हुए विमान हादसे में मारे गए सभी 62 लोगों के अवशेष बरामद होने के साथ ही बचाव अभियान समाप्त कर दिया गया। मृतकों के परिजन अपने प्रियजनों की शिनाख्त करने और उन्हें दफनाने के लिए साओ पाउलो पहुंच रहे हैं। विमानन कंपनी वेपास ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ‘एटीआर72’ विमान में 58 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। उसने बताया कि विमान ग्वारूलोस में साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहा था, तभी यह विन्हेडो में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Aug 11, 2024 | 09:51 AM IST

लाइव हिंदी न्यूज़: आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान

हिंदी न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों और संयुक्त बलों के बीच गोलीबारी हुई थी। सर्च ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना ने इलाके में पैरा कमांडो को उतारा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Aug 11, 2024 | 06:21 AM IST

लाइव हिंदी न्यूज़: विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र से नफरत करने वालों के खिलाफ लड़ाई है: उद्धव ठाकरे

हिंदी न्यूज़: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर दिल्ली के सामने झुकने का आरोप लगाया और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव उन लोगों के खिलाफ लड़ाई है जो राज्य से नफरत करते हैं। शिंदे के गढ़ ठाणे शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार पर अक्टूबर में होने वाले चुनावों से महीनों पहले अपनी प्रमुख योजना ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना’ की घोषणा करके मतदाताओं को "रिश्वत" देने का आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए क्योंकि यह उनका अपना पैसा है, लेकिन उन्हें आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए।
Aug 11, 2024 | 06:20 AM IST

लाइव हिंदी न्यूज़: जर्मनी में 487 किलोग्राम कोकीन की तस्करी में शामिल मुख्य आरोपी पंजाब से गिरफ्तार

हिंदी न्यूज़: पंजाब पुलिस ने जर्मनी में 487 किलोग्राम कोकीन की तस्करी से संबंधित मामले में मुख्य आरोपी को केंद्रीय एजेंसियों के साथ चलाए गए एक संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। सिमरनजोत सिंह को 16 जून को एक किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए दो स्थानीय मादक पदार्थ तस्करों बेअंत सिंह और सुखदीप सिंह से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।
Aug 11, 2024 | 06:20 AM IST

लाइव हिंदी न्यूज़: भारतीय बनकर फर्जी वीजा पर थाईलैंड जाने की कोशिश कर रहा बांग्लादेशी पकड़ा गया

हिंदी न्यूज़: स्वयं को भारतीय नागरिक बताकर फर्जी पर्यटक वीजा पर थाईलैंड जाने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को लखनऊ हवाई अड्डे पर पकड़ा गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे पर तब सामने आई जब आव्रजन अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि शनिवार को सरोजनी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आव्रजन अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया, "शुक्रवार को लखनऊ से बैंकॉक (थाईलैंड) जा रही उड़ान(एफडी-147) के यात्रियों की टर्मिनल-3 पर जांच की जा रही थी। तभी एक यात्री आशीष राय ने अपना पासपोर्ट और आधार कार्ड दिया।’’
Aug 11, 2024 | 06:19 AM IST

लाइव हिंदी न्यूज़: भारत-बांग्लादेश सीमा पर असम पुलिस हाई अलर्ट पर: डीजीपी

हिंदी न्यूज़: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर असम पुलिस भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट पर है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से राज्य में प्रवेश न कर सके। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह ने कहा कि केंद्र ने निर्देश जारी किया है कि किसी भी व्यक्ति को बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिंह ने यहां एक पुस्तक विमोचन के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, “सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) रक्षा की पहली पंक्ति है और दूसरी पंक्ति के रूप में असम पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।” डीजीपी ने कहा, “हालांकि इसमें एक शर्त है कि भारतीय पासपोर्ट धारकों, जिनमें ज्यादातर छात्र और व्यापारी हैं को प्रवेश की अनुमति तभी दी जाएगी जब उनके दस्तावेज उचित सत्यापन के बाद वैध पाए जाएंगे।”
Aug 11, 2024 | 06:18 AM IST

लाइव हिंदी न्यूज़: ओडिशा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

हिंदी न्यूज़: ओडिशा के बालासोर जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि सोरो थानाक्षेत्र के रैपिताम्बर गांव में जब ये लोग खेत में काम कर रहे थे तब वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये। उन्होंने बताया कि ग्रामीण एवं परिवार के सदस्य पीड़ितों को सोरो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां डॉक्टरों ने उनमें से दो को मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के अनुसार तीन घायलों की स्थिति गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है।
सोरो थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रभांशु मिश्रा ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं।
Aug 11, 2024 | 06:17 AM IST

लाइव हिंदी न्यूज़: पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन

हिंदी न्यूज़: देश के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता नटवर सिंह का 95 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। यहां पढ़ें पूरी खबर